नौकरी

UPSSSC ASO Syllabus 2020 Exam Pattern In Hindi

UPSSSC ASO Syllabus 2020 Exam Pattern In Hindi

UPSSSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2020 के लिए अधिसूचना जारी की है .इसलिए जो उम्मीदवार UPSSSC Assistant Statistical Officer , की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .यहाँ हमने UPSSSC ASO Exam Pattern Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार UPSSSC ASO Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में UPSSSC Assistant Statistical Officer Exam Pattern Syllabus 2020 के बारे बताएँगे .

अगर आप UPSSSC ASO भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको UPSSSC ASO सिलेबस को बड़े ध्यान से जांचना होगा.Uttar Pradesh ने ASO की भर्ती जारी की है . इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की परीक्षा के लिए अच्छे तैयारी हो जाती .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा .

UPPSC UPSSSC Assistant Statistical Officer Syllabus 2020 Details:

Name of the Organisation Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Post Name Assistant Statistical Officer and Assistant Research Officer
Last Date to Download UPPSC Syllabus 2020 8th February 2020
Category Syllabus
Official Link UPPSC Syllabus 2020
Official Website upsssc.gov.in

UPSSSC ASO ARO Exam Pattern 2020

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न का हमें पता होना बहुत जरूरी है .जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी .आज हम आपको यहाँ Uttar Pradesh ASO Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे. Uttar Pradesh ने ASO परीक्षा आयोजित की है.इसलिए लिखित चरण की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा को clear करना होगा .इसके बाद Document Verification होगा .इसके बाद अतिम परिणाम मेरिट लिस्ट और Interview पर होगा . नीचे उम्मीदवार को तालिका में Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बतया गया है .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डालिए .

Subjects No. of Questions No. of Marks Compulsory/ optional
Part 1 General Hindi 30 30 Compulsory
General Studies 30 30
Techniques of Statistical Analysis 30 30
Part 2 Commerce 30 30 Optional (based on Subject in PG Degree
Economics 30 30
Mathematics 30 30
Statistics/ Mathematical Statistics 30 30
TOTAL 120 120
  • Written Exam will consists of Objective Multiple Choice Type Questions.
  • Written Exam can be conducted under Offline Mode.
  • There can be 120 Questions in Exam comprises of 120 Marks.
  • Time Duration for Written Test is 02 Hours (120 Minutes).
  • There will be Negative Marking of 1/4 Marks in UP ASO ARO Exam 2019.

UPSSSC Assistant Statistical Officer Syllabus 2020

UPSSSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2020 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएँ. हम यंहा पर  UPSSSC ASO 2020 के परीक्षा एग्जाम के बारे में आपको जानकारी देंगे. जो आपकी UPSSSC ASO ARO 2020 एग्जाम में हेल्प करेगा .उम्मीवार को सलाह दी जाती है एग्जाम से पहले उम्मीदवार को इसका सिलेबस देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार को एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .इसलिए हमने यहाँ आपको एग्जाम के सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे बताई गई है .इसलिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले .

General Hindi (सामान्य हिंदी)

इस भाग में अभ्यर्थियों से हिंदी भाषा के ज्ञान, समझ तथा लेखन योग्यता संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। यह भाग उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा के स्तर का होगा।

अलंकार, रस, समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तदभव, सन्धियां, वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण, लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे, वाक्य संशोधन – लिंग, वचन, कारक, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द।

Current events of national and international importance – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाओं पर, उम्मीदवारों को उनके बारे में ज्ञान प्राप्त  होना चाहिए । चाहिए

History of India and Indian National Movement: – इतिहास में भारतीय इतिहास के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पहलुओं को समझने पर जोर दिया जाना चाहिए। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में, उम्मीदवारों से प्रकृति और स्वतंत्रता आंदोलन के चरित्र, राष्ट्रीयता के विकास और स्वतंत्रता की प्राप्ति के बारे में  ज्ञान होना   चाहिए

Indian and world Geography- भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल: – विश्व भूगोल में केवल विषय की सामान्य समझ की उम्मीद की जाएगी। भारत के भूगोल पर प्रश्न भारत के भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल से संबंधित होंगे।

Indian Polity and Governance – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि: – भारतीय राजनीति, आर्थिक और संस्कृति में, प्रश्न देश की राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान का परीक्षण करेंगे, जिसमें पंचायती राज और सामुदायिक विकास, आर्थिक नीति की व्यापक विशेषताएं शामिल हैं। भारत और भारतीय संस्कृति में।

Economic and Social Development – सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदि: – उम्मीदवारों को जनसंख्या, पर्यावरण और शहरीकरण के बीच समस्याओं और संबंधों के संबंध में परीक्षण किया जाएगा। पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे – जिन्हें विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है। विषय की सामान्य जागरूकता उम्मीदवारों से अपेक्षित है।

Download UPSSSC ASO Syllabus 2020 pdf 

UPSSSC ASO के एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

यदि किसी उमीदवार ने UPSSSC ASO 2020 के लिए आवेदन किया है और एग्जाम की तैयारी करना चाहता है तो हम आपको कुछ टिप्स देते है जो आपको काम आ सकती है तो नीचे देखिये

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आप नियमित रूप से महत्वपूर्ण विषयों के पाठ्यक्रमों, समाचार पत्रों आदि को पढना शुरु करना चाहिए |
  • और एक study plan बनाये और तैयारी GK  सेक्शन से शुरु करनी चाहिए .
  • एक टाइम पे एक ही सब्जेक्ट पे ध्यान से पढ़ाई करनी चाहिए .
  • और उमीदवार की daily Current Affairs को पढना चाहिए .
  • syllabus पूरा होने के बाद अच्छे से  सभी टॉपिक को revise  करना चाहिए.
  • आपको पिछले प्रश्न पत्र से अभ्यास करना चाहिए वो निकाल के देखने चाहिए .
  • बेहतर स्कोर करने के लिए अधिक से अधिक नकली परीक्षण और ऑनलाइन परीक्षण श्रृंखला को हल करने का प्रयास करें.

इस प्रकार से आप इस एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

UPSSSC ASO एग्जाम पैटर्न सिलेबस 2020

हमने इस पोस्ट में UPSSSC ASO Exam Pattern Syllabus 2020 की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके के  लिए UPSSSC ASO Exam Pattern Syllabus 2020 बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले UPSSSC ASO ARO Syllabus 2020 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस इस पोस्ट में आपको UPSSSC Assistant Statistical Officer Exam Patten & Syllabus PDF UPSSSC ASO Syllabus 2019 – 2020 UPSSSC Statistical Officer Syllabus 2020 In Hindi, UPSSSC सांख्यिकी अधिकारी पाठ्यक्रम 2020 upsssc aso syllabus in hindi upsssc assistant statistical officer exam date UPSSSC ASO ARO Syllabus, Exam Pattern के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *