Solved Paper

UP Polytechnic Question Paper In Hindi

UP Polytechnic Question Paper In Hindi

अगर आप दसवीं कक्षा के बाद में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो पॉलिटेक्निक आपके लिए सबसे अच्छा मौका है पॉलिटेक्निक से आप डिप्लोमा करके इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं. इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने के लिए सबसे पहले आपको पॉलिटेक्निक संस्थान में एडमिशन करवाना होता है इसके लिए एक टेस्ट होता है जिसे डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट कहते हैं. इसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र देते हैं और इस DET टेस्ट को देते हैं .

इसकी परीक्षा में 10 वीं तक का सिलेबस आता है और सभी राज्यों में एक ही तरह के पेपर लिए जाते हैं तो अगर आप किसी भी राज्य से तैयारी कर रहे हैं तो उस राज्य के पुराने पॉलिटेक्निक के प्रश्न पत्र को पढ़कर अपनी तैयारी करें आज इस पोस्ट में हम आपको उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक के पुराने प्रश्न पत्र में से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं.

UP Polytechnic Question Paper In Hindi

1. रेखा 2x – 3y = 6 और 3x – 2y + 1 = 0 होगें –
उत्तर. एक दूसरे पर लंब
2. अपचायक पदार्थ वह है जो-.
उत्तर. इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है
3. एक परमाणु की मुख्य क्वांटम संख्या क्या निरूपित करती हैं.
उत्तर. कक्षक का आकार
4. हवा में ध्वनि का वेग 330 मी./से है और एक स्रोत से उत्सर्जित ध्वनि तरंगों का तरंग दैर्ध्य 1.1 मी. हो तो स्रोत का मान क्या होगा.
उत्तर. 300 हर्ट्ज
5. सौर सेल सौर ऊर्जा को क्या करताहै.
उत्तर विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित
6. किसी गोले की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो नए गोले का आयतन कितना रह जाएगा.
उत्तर. आठवां भाग
7. किस इंजन की क्षमता अधिक होती है.
उत्तर. पेट्रोल इंजन
8. पृथ्वी पर पलायन वेग कितना होता है.
उत्तर. 11.2 किमी./से.
9. यंग के गुणांक का मात्रक क्या है.
उत्तर. न्यूटन/मी.2
10. आंकड़े और संगत संचयी बारंबारता के आलेख का नाम होता है.
उत्तर. तोरण

12. कैल्शियम कार्बोनेट का अणु सूत्र क्या है.
उत्तर. CaCO3
13. अर्ग किसका मात्रक है.
उत्तर. कार्य
14. ब्राउनी गति का क्या कारण है.
उत्तर. परिक्षेपण माध्यम में अणुओं का टकराना
15. सहसंयोजक यौगिकों के द्रवणांक एवं क्वथनांक भिन्न होते हैं क्योंकि.
उत्तर. इनमे अंतराणिविक बल कमजोर होता है
16. उस सरल लोलक की लंबाई क्या है जिसका आवर्तकाल 7 सेकंड है.
उत्तर. 12.15 मी.
17. 10% की दर से 4 वर्ष के लिए रू. 800 का चक्रवर्ती ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर है.
उत्तर. रू. 8
18. अल्फा (α ) किरणें कैसी होती है.
उत्तर. धनावेशित
19. एक तार की श्रेणी में जुड़े एमीटर का पठन 2A है, उसके समांतर क्रम में जुड़े वोल्टमीटर का पठन 6v है तार का प्रतिरोध क्या है.
उत्तर. 3 ओम
20. कोई वस्तु किसी वृत्त पथ पर 20 रेडियन प्रति सेकंड के कोणीय वेग से गतिशील है, वृत्त की त्रिज्या 10 मी. है तो वस्तु का रेखीय वेग क्या होगा.
उत्तर. 200 मी./से.

UP Polytechnic ओल्ड क्वेश्चन पेपर इन हिंदी
UP Polytechnic Previous Year Paper in Hindi Pdf
UP Polytechnic Online Test Series in Hindi
UP Polytechnic की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न
UP Polytechnic Online Practice Test in Hindi

21. कोई आदमी 20 किग्रा. के पत्थर को 10 मी. की सीढ़ी के ऊपर से गिर आता है जब वह जमीन पर पहुंचेगा तो उसकी गतिज ऊर्जा क्या होगी.
उत्तर. 1980 जूल
22. सोडियम का परमाणु द्रव्यमान कितना है.
उत्तर. 23
23. किसी वस्तु पर 16 न्यूटन का कोई बल 5 सेकंड के लिए कार्य करता है तो आवेग क्या होगा.
उत्तर 80 न्यूटन से.
24. दो प्रतिच्छेदी वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाओं की संख्या क्या है-
उत्तर. 2
25. इलेक्ट्रॉन के आविष्कारक कौन थे.
उत्तर. थॉमसन
26. घर्षण हमेशा गति का क्या करता है.
उत्तर. विरोध
27. किसी न्यून कोण का संपूरक कोण किस प्रकार का कोण होता है.
उत्तर. अधिक कोण
28. दो क्रमागत सम संख्याओं के वर्गों का योग 224 है वह संख्या है –
उत्तर. 10 और 12
29. वर्ग अंतराल 20-26 का वर्ग चिह्न है.
उत्तर. 23
30. सदिशो में परिमाण के साथ साथ क्या होता है.
उत्तर. दिशा और मात्रक

31. 60 किग्रा. भार का एक आदमी 10 मी. ऊंचे पेड़ पर 1 मिनट में चढ़ जाता था आदमी की शक्ति है.
उत्तर. 98 वाट
32. समस्थानिक भिन्न किसमे होते हैं.
उत्तर न्यूट्रॉन की संख्या में
33. कौन सह संयोजक बंधन द्वारा बना है.
उत्तर. CH4
34. कौन हाइड्रोजन से कम क्रियाशील है
उत्तर. तांबा
35. किसी सरल लोलक की लंबाई 3.92 मी.है इसका आवर्तकाल क्या होगा.
उत्तर. 3.96
36. 1.8 ग्राम जल में अणुओं की संख्या क्या होगी.
उत्तर. 6.022 x 10 22
37. कौन रेडियो सक्रिय है.
उत्तर. यूरेनियम
38. एक तापमापी का हिमांक 20 डिग्री सेल्सियस तथा क्वथनांक 150 डिग्री सेल्सियस है तापमापी पर 60 डिग्री सेल्सियस का तापमान क्या होगा.
उत्तर. 98 डिग्री
39. जैसे-जैसे हेलोजनों की परमाणु संख्या बढ़ती है तो वे क्या हो जाते है.
उत्तर. कम अभिक्रियाशील हो जाते हैं
40. 8 सेमी. तथा 6 सेमी. व्याकरण वाला समुचतुर्भुज का परिमाप क्या होगा –
उत्तर. 20 सेमी.

41. कौन सी किरणें उदासीन होती है.
उत्तर. γ-किरणें
42. CO और CO2 का बनना पालन करता है.
उत्तर. स्थिर अनुपात के नियम का
43. डायनेमो का प्रयोग कहां किया जाता है.
उत्तर. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने में
44. एक धन के कोर को तिगुना कर दिया जाए तो उसका आयतन क्या होगा.
उत्तर. 27 गुना
45. एक ओम का प्रतिरोध 10 वोल्ट की बैटरी से जुड़ा है प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाली धारा क्या होगी.
उत्तर. 5 A
46. एलुमिनियम का आपेक्षिक घनत्व कितना है.
उत्तर. 2.3
47. गुरुत्वाकर्षण नियतांक G का मात्रक है.
उत्तर. न्यूटन मी.2/ किग्रा.2
48. ऑक्सीजन, ब्रोमीन, कार्बन और लोहा में ऊष्मा का सुचालक कौन सा है.
उत्तर. लोहा
49. 2,4,6,8,10 का समांतर माध्य क्या होगा –
उत्तर. 6
50. अक्रिय गैसों की संख्या कितनी होती है.
उत्तर. 6

51. किसी गैस का आयतन सा.ता.दा. पर 44.8 लीटर है मोलो की संख्या कितनी है.
उत्तर. 2
52. 8 सेमी. भुजा वाले घन से 2 सेमी. भुजा वाले कितने घन काटे जा सकते हैं.
उत्तर. 64
53. द्रव अवस्था में पाए जाने वाला तत्व कौन सा है.
उत्तर. ब्रोमीन
54. यदि A,B,C तीन असंरेख बिंदु हो तो इन तीनों बिंदुओं से कितने वृत्त खींचा जा सकता है.
उत्तर. एक
55. किसी चक्रीय चतुर्भुज के सम्मुख कोणों का योग कितना होता है.
उत्तर. 180 डिग्री
56. तूतिया पर ऊष्मा का प्रभाव किस अभिक्रिया पर है .
उत्तर. वियोजन
57. यदि सड़कों पर घर्षण ना हो तो पहिए क्य होते हैं.
उत्तर. पिसलने लगते हैं
58. सा.ता.दा. पर किसी गैस का आयतन 11.2 लीटर है इसमें अणुओं की संख्या कितनी है.
उत्तर. 3.011 x 10 23
59. मेंडलीव की आवर्त सारणी किस पर आधारित होती है.
उत्तर. तत्व के परमाणु भार पर
60. किसी गोले की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो गोले का आयतन क्या होगा-
उत्तर. 8वां भाग

UP Polytechnic Solved Paper in Hindi Pdf
UP Polytechnic Sample Paper in Hindi Pdf
UP Polytechnic Model Paper in Hindi Pdf
UP Polytechnic Entrance Exam Model Paper In Hindi

इस पोस्ट में आपको polytechnic model paper 2019 polytechnic solved question papers polytechnic ka paper kaisa hota hai उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक मॉडल पेपर हिंदी में पीडीएफ डाउनलोड पॉलीटेक्निक प्रश्न पत्र 2020 पीडीएफ हिंदी पॉलीटेक्निक में हल पीडीएफ हिंदी पीडीएफ 2017, polytechnic model paper in hindi pdf download polytechnic question paper 2016 pdf in hindi polytechnic solved paper in hindi pdf 2017 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

8 Comments

  1. Your Comment Sir kya polytechnic group i se karne ke liye kya lucknow me government college hai aur uski fees kitni hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *