Mock Test

UP Police SI Online Model Paper In Hindi

UP Police SI Online Model Paper In Hindi

भारत में यूपी पुलिस SI डिपार्टमेंट अलग-अलग विभागों में नौकरी निकालता है जिसमें बहुत से उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं यूपी पुलिस SI की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Up Police Constable Online Test Raj Si Online Test In Hindi Up Si Online Test Series Free Up Police Constable Mock Test In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न पहले यूपी पुलिस SI की परीक्षा में पूछे जा सकती है इसलिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. लुप्त संख्या ज्ञात करो 16 32 48 64 17 34 51 68 18 36 54 ?
⚪77
⚪63
⚪72
⚪99
Answer
72

2. कोई व्यापारी अपनी खाद्य वस्तु की कीमत को 10% कम करता है, तो खाद्य वस्तु के मूल्य में कितने प्रतिशत वृद्धि करेगा कि उसके खाद्य मूल्य में कोई परिवर्तन न हो?

⚪9 1/11
⚪ 11 1/9
⚪10
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
11 1/9

3. निम्नलिखित मे सही जोड़ कौन-सा है ?

⚪असम-इटानगर
⚪अरुणाचल प्रदेश-गुवाहटी
⚪ त्रिपुरा-अगरतला
⚪ नागालैंण्ड-शिलांग
Answer
त्रिपुरा-अगरतला

4. निम्नांकित प्रश्नों में अशुद्ध वर्तनी का विकल्प कौन-सा है ?

⚪ आगामी
⚪ कवियित्री
⚪ कार्यक्रम
⚪ कोई नहीं
Answer
कवियित्री

5. निम्न में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।

⚪ अनी
⚪ अनि
⚪ अनुत्थ
⚪ आत्मनः
Answer
अनी

6. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी है ?

⚪ सीधा
⚪ मधुर
⚪पतनाला
⚪ बुराई
Answer
मधुर

7. निम्नलिखित में से कौन जम्मू कश्मीर के मामले में आतंकवादी नहीं रहा ?

⚪ एम० एम० अंसारी
⚪ राधा कुमार
⚪ शुजात बुखारी
⚪ दिलीप पडगोंनकर
Answer
शुजात बुखारी

8. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 10 वीं कक्षा पास करने वाली हर लड़की के लिए नकद इनाम योजना की घोषणा की है

⚪ 12000
⚪ 16000
⚪ 10000
⚪15000
Answer
10000

9. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय कृषि निम्न उत्पादकता का कारण नहीं है ?

⚪ सहकारी खेती
⚪ अपर्याप्त निवेश की उपलब्धता
⚪ जोत उपविभाजित और विखंडन
⚪ वित्त और विपणन की अलप सुविधाएँ
Answer
सहकारी खेती

10. यदि एक निश्चित कूट भाषा में, 15789 को EGKPT और 2436 को ALUR लिखा जाता है, तो उस भाषा में 24539 को किस प्रकार लिखा जाएगा?

⚪ALGUT
⚪ALGTU
⚪ ALGRT
⚪ ALEUT
Answer
ALGUT

11. बस स्टॉप पर एक पंक्ति में, अमित बायें से 7 वें स्थान पर है और प्रकाश दायें से 9 वें स्थान पर है। दोनों अपने स्थान में परिवर्तन करते है तो अमित बायें से 11 वें स्थान पर आ जाता है। उस पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं?

⚪18
⚪19
⚪21
⚪20
Answer
19

12. महानिरीक्षक को नियम बनाने की शक्ति का प्रावधान है

⚪धारा 71
⚪ धारा 12
⚪ धारा 22
⚪धारा 92
Answer
धारा 12

13. संविधान में मंत्रिमंडल (कैबिनेट) शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है, और वह है –

⚪ अनुच्छेद 352
⚪ अनुच्छेद 74
⚪ अनुच्छेद 76
⚪ अनुच्छेद 356
Answer
अनुच्छेद 74

14. ‘मैंने यह कुर्सी सो रूपये की खरीदी है’ इस वाक्य में दोष हैं

⚪ विशेषण का
⚪ क्रिया का
⚪ परसर्ग का
⚪ क्रिया-विशेषण का
Answer
परसर्ग का

15. ‘आहा’ किस प्रकार के अव्यय भेद का संकेतक है ?

⚪ सम्बन्धबोधक
⚪भावादिबोधक
⚪रीतिवाचक
⚪ क्रिया-विशेषण
Answer
भावादिबोधक

16. एक कार 108 किमी./ घण्टा की चाल से जा रही है, 15 सैकण्ड़ में यह कितनी दूरी तय करेगी ?

⚪ 600 मीटर
⚪ 450 मीटर
⚪ 550 मीटर
⚪ 250 मीटर
Answer
450 मीटर

17. एक व्यक्ति 9/20 दुरी बस से और शेष 10 किमी पैदल तय करता है. उसकी यात्रा की कुल दुरी ज्ञात कीजिये? (किमी में)

⚪24
⚪12.8
⚪18.18
⚪10.50
Answer
18.18

18. जहाँ पूर्व पद प्रधान होता है वहाँ कौन-सा समास होता है ?

⚪द्वन्द्व
⚪ अव्ययीभाव
⚪ बहुब्राहि
⚪ द्विगु
Answer
अव्ययीभाव

19. लुप्त संख्या कीजिये 12 16 18 16 16 20 5 7 ? 197 263 356

⚪8
⚪- 8
⚪- 4
⚪4
Answer
4

20. छह लड़कियाँ इस प्रकार खड़ी हुई है की वे अंदर केंद्र की और देखते हुए (वृत) बनाती है सुब्बू पप्पू के बायीं ओर है , रेबती सुब्बू और निशा के बीच मैं है , अरुणा , पप्पू और कीर्तन के बीच मैं है पप्पू के बायीं और कोन है

⚪ कीर्तन
⚪ अरुणा
⚪ रेबती
⚪ सुब्बु
Answer
सुब्बु

21. कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

⚪ रागिनी अपने आप चली गई
⚪ रागिनी खुद से चली गई
⚪ रागिनी अपने से ही चली गई
⚪ रागिनी आपके आप चली गई
Answer
रागिनी अपने आप चली गई

22. किए हुए उपकार के फल न माने वाले को कहते हैं

⚪ कृतज्ञ
⚪ कृतघ्न
⚪ दुर्जन
⚪ दुराचरी
Answer
कृतघ्न

23. निम्नलिखित में से कौन-सा शुद्ध वर्तनी का विकल्प है ?

⚪ ज्येष्ठ
⚪ब्रजभाषा
⚪परिस्थिति
⚪ प्रसंशा
Answer
ज्येष्ठ

24. पुलिस अधिनियम, 1861 की धारा 7 निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

⚪ न्यायिक कार्यवाही
⚪ विभागीय कार्यवाही
⚪ 1 और 2 दोनों
⚪ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
विभागीय कार्यवाही

25. राष्ट्रीय महिला आयोग के निम्नलिखित में से कौन-से कार्य है ?

⚪ महिलाओं के आवश्यक सुधारों में संबध में सर्कार को अपनी सिफारिस देना
⚪ महिलाओं की सांविधानिक एवं विधिक आदिकारों की रक्षा करना
⚪महिलाओं के सवैधानिक एवं विविध अधिकारों की निगरानी करना
⚪ उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

26. साधारण पुलिस जिलों में सर्वत्र पुलिस का प्रशासन निहित होगा

⚪ पुलिस महानिरीक्षक में
⚪ पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक में
⚪ पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक और सहायक महानिरीक्षक में जिन्हें राज्य सरकार ठीक समझे
⚪ सहायक महानिरीक्षक में
Answer
पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक और सहायक महानिरीक्षक में जिन्हें राज्य सरकार ठीक समझे

27. लाभों के अभिनव सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?

⚪ पी० ए० सैमुएलसन
⚪ जे० ए० शुम्पीटर
⚪ एल्फ्रेड मार्शल
⚪ डेविड रिकार्ड
Answer
जे० ए० शुम्पीटर

28. डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सवार्धिक आलोकिक भाग कहा है

⚪भाग – I
⚪ भाग – II
⚪भाग – III
⚪भाग – IV
Answer
भाग – III

29. धर्मिक स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्ग्रत सम्मिलित है ?

⚪अनुच्छेद 25-28
⚪अनुच्छेद 14-18
⚪ अनुच्छेद 19-22
⚪अनुच्छेद 29-3
Answer
अनुच्छेद 25-28

30. AEHN : BGKR :: DFGN : ?

⚪ HJER
⚪ EHJR
⚪ EJRH
⚪ HJRE
Answer
EHJR

31. ‘जली-कटी सुनाना’ मुहावरे का अर्थ है

⚪ बुरा- भला कहना
⚪ सत्य बोलना
⚪आप्त बचन बोलना
⚪शास्त्र सम्मत कहना
Answer
बुरा- भला कहना

32. नीचे दिए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द से बन सकता है PERMANENT

⚪TRAAMP
⚪ REEMNANI
⚪ MENTOR
⚪AMPERE
Answer
AMPERE

33. पंजाब की नवगठित राज्य सरकार ने आटा-दाल योजना के लिए ब्लू राशन कार्ड को नए _______के साथ बदलने का निर्णय लिया है

⚪ रेड कार्ड
⚪ डिनर कार्ड
⚪दैनिक कार्ड
⚪स्मार्ट कार्ड
Answer
स्मार्ट कार्ड

34. भारत के अंतरिक्ष संस्थान इसरो ने _____का सफलतापूर्वक प्रमोचन जीएसएलवी मार्क 3 की पहली विकसात्माक उडान मे किया।

⚪ जीसैट-20
⚪ जीसैट-23
⚪ जीसैट-19
⚪ जीसैट-12
Answer
जीसैट-19

35. निम्नलिखित स्थान पर क्या आएगा Scissors : Cloth : : ?

⚪ Pen : Ink
⚪ Razor : Beard
⚪ Furnace : Smoke
⚪ Nail : Hammer
Answer
Razor : Beard

36. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी कौन-सी है ?

⚪ अनजलि
⚪अंजलि
⚪ अंजली
⚪ अजलि
Answer
अंजलि

37. हाल ही में मलाला युसुफ़ज़ई निम्न में से किस देश में संसद को संबोधित करने वाली सबसे कम आयु की नोबेल पुरस्कार विजेता बनी?

⚪स्पेन
⚪ऑस्ट्रेलिया
⚪जर्मनी
⚪कनाडा
Answer
कनाडा

38. गोद में सोने वाला होता है

⚪ बालक
⚪ पुत्र
⚪ अंकशायी
⚪ अंकस्थ
Answer
अंकशायी

39. 20% तथा 5%के दो क्रमवार बट्टों के समतुल्य एकमात्र बट्टा है

⚪ 25%
⚪ 24%
⚪ 22%
⚪ 23%
Answer
24%

40. अतिरिक्त पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति किस धारा के अंतर्गत की जाती है ?

⚪धारा 12
⚪धारा 12
⚪ धारा 14
⚪धारा 10
Answer
धारा 14

1 2Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *