Course

UP NEET Counselling Online Form 2019

UP NEET Counselling Online Form 2019

UP NEET Online Form, Counselling 2019 – चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान महानिदेशालय (DGMER), उत्तर प्रदेश  जिन उम्मीदवारों ने NEET परीक्षा को मंजूरी दे दी थी .वह Counselling प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं .उत्तर प्रदेश एनईईटी Counselling 2019 ,21 जून 2019 से शुरू हो रहा है. यह राज्य सरकार के तहत चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा आयोजित किया जाएगा.अधिकार राज्य चिकित्सा और दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में 85% कोटा सीटों के लिए Counselling आयोजित करता है.उम्मीदवार MBBS/BDS courses में विभिन्न सरकारी और निजी चिकित्सा / दंत कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए Counselling के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जिस उम्मीदवार ने यूपी एनईईटी की परीक्षा दी है वह UP NEET Counselling Online Form 2019 इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते है .UP NEET Counselling Online Form की लास्ट तारीख 24 जून 2019 है .और इसकी मेरिट सूची 25 जून, 2019 को घोषित की जाएगी.जो छात्र राज्य भर में चिकित्सा और दंत संस्थानों में राज्य कोटा सीटों पर आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, उनके पास यूपी Domicile certificate होना चाहिए.आरक्षण कोटा में आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी हाईस्कूल मार्कशीट और मूल प्रमाणपत्र, इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट और मार्कशीट और सर्टिफिकेट, मूल जाति प्रमाणपत्र और घरेलू प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता होगी .उम्मीदवार यूपी एनईईटी Counselling 2019 के लिए कैसे आवेदन करना है इसके बारे में नीचे पूरी डिटेल में बताया गया है.

UP NEET Counselling Online Form 2019 Important Dates

  • Online Application Start : 21 June 2019
  • Registration Last Date : 24 June 2019
  • Merit List Issued : 25 June 2019
  • Document Verification : 26-30 June 2019
  • First Round Choice Filling : 02-04 July 2019
  • Allotment Result : 05 July 2019

UP NEET Counselling How To Apply

जिस उम्मीदवार ने यूपी एनईईटी की परीक्षा दी है वह UP NEET Counselling Online Form 2019 इसकी आखरी तारीख से पहले पहले भर सकता है.अंतिम दिनांक के बाद उम्मीदवार का फॉर्म अप्लाई नहीं किया जाएगा.इसलिए  उम्मीदवार इसके लिए आवेदन इसकी आखरी तारीख तक ऑनलाइन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है .उम्मीदवार को अपना फॉर्म बड़े ध्यानपूर्वक भरना है. क्योंकि अगर फार्म में गलती हो गई तो उसका फॉर्म रिजक्ट कर दिया जाएगा.फॉर्म को कैसे अप्लाई करना इसके लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए है .इन टिप्स को फ़ॉलो करके आप अपना फॉर्म आसानी भर सकते है .

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट –  https://cbseneet.nic.in/पर जाना होगा
  • और फिर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे
  • और फिर आपको कोर्स का चयन करें
  •  इसके बाद रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर और कैप्चा कोड में फ़ीड करें
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म लॉगऑन करें.
  • इसके बाद आवेदन पत्र की  प्रिंट आउट ले ,यह भविष्य में आपके काम आएगा

उम्मीदवार को UP NEET Counselling फॉर्म अप्लाई करने के लिए नीचे लिंक भी दिया गया है ,लिंक के जरिए भी उम्मीदवार अपना फॉर्म सीधे अप्लाई कर सकते है

Apply Online

Click Here

Download Schedule

Click Here

Official Website

Click Here

Vacancy Seats for Admission

प्रत्येक मेडिकल और दंत कॉलेज में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुछ सीटें आरक्षित की जाएंगी.कुल सीट 1724 है जिसमे MBBS के लिए 1673 और  BDS के लिए  51 सीट है .आरक्षित सीटों का प्रतिशत इस प्रकार है

Category % age
Schedule Caste (SC) 21%
Schedule Tribe (ST) 02%
OBC 27%
Wards of Freedom Fighters 02%
Son/Daughter of Ex-Serviceman 02%
PH candidates 03%
Female Candidates 20%
NCC Certificate Holders 01%

UP NEET Counselling 2019

हमने इस पोस्ट में आपको UP NEET Counselling Online Form 2019 के बारे में सभी आवश्यक विवरणों के बारे में बताने की कोशिश की है .ताकि विद्यार्थी अपना फॉर्म आसानी भर ले.जिस भी उम्मीदवार ने की UP NEET की परीक्षा दी थी ,उसे बताया जाता है कि UP NEET Counselling Online Form 2019,   20 जून से 24 तक भरे जाएँगे . विद्यार्थी अपना आवेदन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते है .

इस पोस्ट में आपको up neet ug counselling 2019 up mbbs registration 2019 up neet merit list 2019 pdf   up neet pg counselling 2019 upneet 2018 up state quota neet counselling updgme counselling 2019 यूपी एनईईटी मेरिट सूची neet 2019 पात्रता नीट परीक्षा 2019 neet 2018 नीट सिलेबस इन हिंदी 2019 up neet ug counselling 2019 NEET 2019: UP DMET (MBBS/BDS) Counselling to start today, Register by June 24 UP MBBS/BDS Application Form 2019 UP NEET Online Counselling | Registration Online Form 2019 के बारे में बताया गया और आपको बताया गया है . अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. very nice article ! for visit a latest Government job vacancy updates ! click here
    latestgovtinfo.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *