नौकरी

SSC CGL 2017 भर्ती की पूरी जानकारी

SSC CGL 2017 भर्ती की पूरी जानकारी

SSC CGL 2017की परीक्षा के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.SC CGL Tier II परीक्षा 21 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक होने वाली है और CGL Tier-I परीक्षा 5 अगस्त से 24 अगस्त तक हुई थी.SSC CGL के Application Form 19 जुलाई 2017 को बंद हो गए थे. SSC CGL द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि यह भर्तियां Assistant, Inspector, Sub Inspector, Auditor, Tax Assistant पदों के लिए होने वाली है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है.

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CGL की 4284 भर्तियों को बढ़ा दिया है. अब भर्तियां 8089 पदों के लिए होगी. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन पत्र देना चाहता है वह पहले इसके पात्रता मानदंड को जरुर देखें.

SSC CGL Admit Card 2017 Download करे

SSC CGL 2017 भर्ती की पूरी जानकारी

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने पहले 3805 भर्तियों की घोषणा की थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाते हुए इनकी संख्या 8089 कर दी गई.

  • परीक्षा का नाम: एसएससी सीजीएल 2017
  • एसएससी सीजीएल पूर्ण फॉर्म: कर्मचारी चयन आयोग / संयुक्त स्नातक स्तर
  • संगठन : कर्मचारी चयन आयोग
  • परीक्षा स्तरः अखिल भारतीय
  • परीक्षा विधि: ऑनलाइन परीक्षा
  • पदों की कुल संख्या – 80 9 8
  • पदों का नाम – समूह ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’, ‘डी’
Category UR SC ST OBC Total
पुरानी भर्तिया 1852 545 321 1087 3805
नयी भर्तियाँ  4167 1212 642 2068 8089

इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें

S.No. Name of Post Code Name Post Vacancies
SSC CGL 2017 Grade A Vacancy
1 F Assistant Audit Officer 600
2 $ Assistant Accounts Officer 100
SSC CGL 2017 Grade B Vacancy
3 A Assistant Section Officer (CSS) 371
4 C Assistant Section Officer (IB) 51
5 D Assistant Section Officer (Railway) 27
6 E Assistant Section Officer (MEA) 120
7 G Assistant Section Officer (AFHQ) 146
8 H Assistant (Other Min.) 23
9 > Assistant (SFIO) 0
10 < Assistant Section Officer (Others) 0
11 I Assistant (SFIO and Mines) 55
12 & Assistant/ Superintendent

(Min. Corporate Affairs)

52
13 J Inspector of Income Tax (CBDT) 401
14 K Inspector (Central Excise) 1311
15 L Inspector (Preventive Officer) 150
16 M Inspector (Examiner) 182
17 N Assistant Enforcement Officer

(Dept. of Revenue)

64
18 O Sub Inspector (CBI) 54
19 P Inspector Posts 101
20 Q Divisional Accountant (CAG) 300
21 S Inspector (Narcotics) 0
22 % Sub Inspector (NIA) 0
SSC CGL 2017 Grade C Vacancy
23 R Junior Statistical Officer 50
SSC CGL 2017 Grade D Vacancy
24 T Auditor (C & AG) 200
25 U Auditor (CGDA) 0
26 V Auditor (Other Ministries)
27 W Accountant/ Junior Accountant

(CAG)

0
28 X Accountant/ Junior Accountant

(CGA)

881
29 Y Senior Secretariat Assistant/ Upper Division 232
30 Z Tax Assistant (CBDT) 1714
31 @ Tax Assistant (CBEC) 963
32 # Central Bureau of Narcotics 1
Total Number of Vacancy 8089

SSC CGL 2017 Salary

1. पे बैंड -II  9300-34800 रुपये
2. पे बैंड- I 5200-20200 रुपये

SSC CGL 2017 Important Dates

Events Date of Events
SSC CGL 2017 Notification Release Date 16th May 2017
SSC CGL 2017 Online Application From Release Date 16th May 2017
Last date of SSC CGL Application form Online Registration 19th June 2017
SSC CGL 2017 E-Admit card Tier-I Release Date Last week of July 2017
SSC CGL 2017 Tier-I Examination Date 5th August to 24th August 2017
SSC CGL 2017 Tier-I Result Declaration Date 30th October 2017
SSC CGL Tier-II & Tier-III Exam Date 21st Dec to 24th Dec 2017
SSC CGL Tier-II 2017 Result Declaration Date January 2018
Computer Skill Test (Tier-IV) Feb / March 2018
SSC CGL Final Result 2017 जल्दी अपडेट करेंगे

SSC CGL 2017 Eligibility Criteria

SSC CGL 2017 Exam के लिए पात्रता मानदंड पदों के आधार पर बनाया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम यहां पर आपको देने वाले हैं.

S.No Post’s Name शैक्षणिक योग्यता
1 Assistant Audit Officer Chartered Accountant / Management Accountant / Company Secretary / Masters in Commerce / Masters in Business Studies / Masters in Business Administration (Finance) / Masters in Business Economics.
2 Statistical Investigator Grade – II Mathematics with statistics / Bachelor Degree in Economics with statistics / Bachelor Degree in Commerce with Statistics से किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / समकक्ष से कोई स्नातक की डिग्री
3 Compiler Economics / Statistics / Mathematics as compulsory / Elective Subject से किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / समकक्ष से कोई स्नातक की डिग्री
4 All Other Posts किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई स्नातक की डिग्री

SSC CGL की परीक्षा के लिए education qualification  के आधार पर जो उम्मीदवार इस परीक्षा के पात्र होगा वही अपना एप्लीकेशन फॉर्म दे. अगर आप शिक्षा के आधार पर  इस भर्ती के पात्र नहीं है तो अपना आवेदन पत्र बना दें इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें.

SSC CGL 2017 Age Limit

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और आवेदकों की उम्र एसएससी सीजीएल पदों के अनुसार मानदंडों के तहत होनी चाहिए।

आयोग ने कश्मीर, एल, एम और पी के पदों के लिए आयु सीमा को 30 वर्ष तक बदल दिया है। आयु सीमा को निरीक्षक (केंद्रीय उत्पाद शुल्क), निरीक्षक (निवारक अधिकारी) के लिए “30 साल से अधिक न हो ” , सीबीईसी के तहत इंस्पेक्टर (परीक्षक) और इंस्पेक्टर पद (पोस्ट ऑफ डिपार्टमेंट) के लिए आयु सीमा  “18 से 30 वर्ष” तक होनी चाहिए.

S.No पोस्ट नाम आयु सीमा
1। सीएसएस में सहायक 20 से 30 साल
2। सांख्यिकी अन्वेषक
ग्रेड II
अधिकतम 32 वर्ष
3। आईबी में सहायक 21 से 30 साल
4। केंद्रीय ब्यूरो में एसआई
नारकोटिक्स का
20 से 30 साल
5। सहायक प्रवर्तन
अधिकारी / एसआई में सीबीआई / एसआई
एनआईए में
30 साल तक
6। सभी अन्य पद 18 से 27 साल

आयु में छूट सिर्फ आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों को दी जाएगी.

  • OBC-3 years
  • SC/ST- 5 years
  • PH – 10 years
  • PH + OBC – 13 years
  • PH + SC/ST – 15 years

SSC CGL Application Form 2017

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार SSC CGL परीक्षा के लिए अपना SSC CGL 2017 Application form ऑनलाइन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से 19 जून 2017 से पहले जमा करवा सकता है. SSC CGL एप्लीकेशन फॉर्म कैसे अप्लाई करेंगे इसके बारे में नहीं बताया गया है.

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए link पर क्लिक करना है.
  • यह लिंक SSC CGL Online Application from 2017 का है जहां से आप पर इसका आवेदन पत्र जमा करवाएंगे.
  • SSC CGL 2017 Online from दो भागों में बांटा गया है
  • Part I Registration – सबसे पहले उम्मीदवार को अपने बारे में पूरी जानकारी भरनी होगी
  • Part II Registration – फिर उम्मीदवार को अपना एक फोटोग्राफ और एक सिग्नेचर किया हुआ फोटो अपलोड करना है और
  • अपनी फीस की पेमेंट करके अपने आवेदन पत्र को जमा करवाना है.
  • उम्मीदवार जो भी फोटो अपलोड करेगा उसका साइज़ 12kb से ज्यादा और 4kb से कम ना हो और इस फोटो का resolution 100*120 pixels होना चाहिए.
  • उम्मीदवार जो भी Signatureफोटो अपलोड करेगा उसका साइज़ 12kb से ज्यादा और 4kb से कम ना हो और इस फोटो का resolution 140*60 pixels होना चाहिए.
  • अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद में इसका प्रिंट आउट ले लेनी है आपके भविष्य में काम आएगा

 SSC CGL Application Form – Click Here (Closed Now)

SSC CGL 2017 Application Fee – Rs. 100/-

ST, SC, Physically Handicappedऔर Ex-Servicemen उम्मीदवार को फीस देने की जरूरत नहीं है.और उम्मीदवार को अपनी फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड का ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से करना होगा जब है SBI के चालान फॉर्म का इस्तेमाल भी कर सकता है. जो भी उम्मीदवार ऑफलाइन इसकी फीस का भुगतान करना चाहता है उसे SBI ब्रांच में जाकर इसका भुगतान करना होगा.

तो इस पोस्ट में आपको ssc cgl admit card ssc cgl admit card ssc cgl 2017 ssc cgl syllabus ssc cgl 2017 exam date ssc cgl question paper 2017 ssc cgl exam pattern ssc cgl question paper ssc cgl salary ssc cgl cut off 2017 ssc cgl 2017 notification के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. Preventive Officer(inspector) के लिए किस तरह अध्ययन करना चाहिए, कितना पढ़ना चाहिए,इसकी तैयारी करने के लिए किसका सहारा लेना चाहिए और हर वर्ष इस पोस्ट के लिए कितने आवेदन पत्र भरे जाते हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *