नौकरी

RSMSSB Stenographer Exam Pattern, Syllabus 2018 In Hindi

RSMSSB Stenographer Exam Pattern, Syllabus 2018 In Hindi

RSMSSB Stenographer Recruitment 2018 के लिए 1085 पदों पर अधिसूचना जारी की है .इसलिए जो उम्मीदवार  RSMSSB Stenographer की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .यहाँ हमने RSMSSB Stenographer Exam Pattern Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार RSMSSB Stenographer Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में RSMSSB Stenographer Exam Pattern Syllabus 2018 के बारे बताएँगे .

अगर आप पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको RSMSSB Stenographer सिलेबस को बड़े ध्यान से जांचना होगा.RSMSSB Stenographer की भर्ती के लिए 1085 Vacancies जारी की है .यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए है .इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की परीक्षा के लिए अच्छे तैयारी हो जाती .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा .

Rajasthan SMSSB Stenographer Syllabus ,Exam pattern 2018

Name of the Recruitment Board Rajasthan Subordinate and ministerial services selection board {RSMSSB}, Jaipur
Website of RSMSSB www.rsmssb.rajasthan.gov.in
Post name Stenographer
Total Posts 1085 (TSP / Non TSP)
Application Form Mode Online
Start Date 12th July 2018
Closing Date 10th August 2018
Age Limit Minimum 18 Years
Educational Qualification 12th Passed
Job Location Rajasthan
Selection Process Written Exam, Skill Test

RSMSSB Stenographer Exam Pattern 2018

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न का हमें पता होना बहुत जरूरी है . जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी .आज हम आपको यहाँ RSMSSB Stenographer Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे .Rajasthan Staff Selection Board ऑनलाइन मोड में Stenographer परीक्षा आयोजित की है.इसलिए लिखित चरण की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा को clear करना होगा .इसके बाद Document Verification होगा .इसके बाद अतिम परिणाम मेरिट लिस्ट और Interview पर होगा . नीचे उम्मीदवार को तालिका में Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बतया गया है .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डालिए .

Exam Type Parts Name of the Subjects Total Marks Exam Duration
Phase I
Objective Type Part 1 General Knowledge 100 3 Hours
Everyday Science
Part 2 General Hindi 100 3 Hours
General English
Phase II
Typing Test Part 1 English Typing Test (Shorthand) 100 10
Computer Typing Test in English 60
Part 2 Hindi Typing Test (Shorthand) 100 10
Computer Typing Test in Hindi 70
  • परीक्षा में 2 भाग में होगी
  • चरण 1 में Objective प्रश्न होते हैं
  • चरण II में टाइपिंग टेस्ट है
  • नकारात्मक अंकन है.
  • सभी प्रश्न बराबर अंक लेते हैं.

RSMSSB Stenographer 2018 Syllabus

RSMSSB Stenographer 2018 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएँ. हम यंहा पर RSMSSB Stenographer 2018 के परीक्षा एग्जाम के बारे में आपको जानकारी देंगे. जो आपकी RSMSSB Stenographer 2018 एग्जाम में हेल्प करेगा .उम्मीवार को सलाह दी जाती है एग्जाम से पहले उम्मीदवार को इसका सिलेबस देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार को एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .इसलिए हमने यहाँ आपको एग्जाम के सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे बताई गई है .इसलिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले .

 General Knowledge

  • कृषक एवं जनजाति आंदोलन, प्रजामण्डल आंदोलन
  • राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलियाँ
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • पशुधन
  • सिंचाई परियोजनाएं
  • जल संरक्षण
  • मुग़ल-राजपूत सम्बन्ध
  • राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां
  • राजस्थान का एकीकरण
  • परिवहन
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • मरुस्थलीकरण
  • कृषि- जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसलें
  • राजस्थान की प्रमुख चित्रकलाएं, शैलियां एवं हस्तशिल्प
  • राजस्थान की प्रमुख चित्रकलाएं, शैलियां एवं हस्तशिल्प
  • मुख्य भौतिक विभाग- मरुस्थलीय प्रदेश, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश, पठारी प्रदेश
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र एवं आभूषण
  • स्थिति एवं विस्तार
  • राजस्थानी संस्कृति, विरासत एवं परम्परा
  • बहुउद्देशीय परियोजनाएं
  • कृषक एवं जनजाति आंदोलन, प्रजामण्डल आंदोलन
  • वन एवं वन्य जीव संरक्षण
  • राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियां, 1857 का जन-आंदोलन
  • अपवाह तंत्र
  • खनिज सम्पदाएँ
  • जलवायु
  • राजस्थानी संस्कृति, विरासत एवं परम्परा
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
  • राजस्थान का एकीकरण
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय मुद्दे
  • राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यताएं
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवतायें
  • मृदा
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवतायें

RSMSSB Exam Syllabus 2018 – Hindi

  • Comprehension passage
  • Vocabulary
  • Antonyms
  • Muhavare
  • Samas
  • Sandy
  • Grammer
  • Synonyms
  • Fill in the blanks
  • Idioms and Phrases
  • One word substitutions

Everyday Science

  • Heating effect of electric current
  • Electric motor
  • Ecosystem
  • Harmones
  • Electric current
  • Sources of energy
  • Mendel’s law of inheritance
  • Reflection of light and its laws
  • Elements, compounds and mixtures
  • Physical and chemical changes
  • Electric potential
  • Metals and non-metals
  • Bio-mass
  • Acid, base and salts
  • Human brain
  • Bleaching powder
  • Ohm’s law
  • Baking soda
  • Chromosomes
  • Human disease – Causes and Cures
  • Plaster of Paris
  • Soaps and detergents
  • Economic importance of animals and plants
  • Types of lenses
  • Human eye

Rajasthan Stenographer Exam Syllabus 2018 – General English

  • Use of Articles and Determiners
  • Glossary of official, Technical terms (with their Hindi version)
  • Tense/sequence of Tenses
  • Translation of Ordinary/Common English sentences into Hindi and vice-versa
  • Use of Prepositions
  • Comprehension of a given passage
  • Voice: Active and Passive
  • Synonyms and Antonyms
  • Narration: Direct and Indirect
  • Letter writing: Official, Demi-official, Circulars and Notices

Download RSMSSB Stenographer Exam Syllabus Pdf

RSMSSB Stenographer Exam Pattern Syllabus 2018

हमने इस पोस्ट में RSMSSB Stenographer Exam Pattern Syllabus 2018 की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके के  लिए RSMSSB Stenographer Exam Pattern Syllabus 2018 बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले RSMSSB Stenographer Exam Pattern Syllabus 2018 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस इस पोस्ट में आपको rsmssb clerk syllabus rajasthan stenographer syllabus 2018 rsmssb syllabus in hindi rsmssb syllabus stenographer rsmssb syllabus 2018 rsmssb syllabus stenographer rsmssb stenographer syllabus 2018 rsmssb stenographer syllabus rsmssb stenographer syllabus के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *