Answer Keys

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 16th September 2018 कैसे देखे Part -3

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 16th September 2018 कैसे देखे Part -3

RSMSSB LDC exam 2018 with Answer Key (first shift) Part -1: RSMSSB LDC (Alphabet S to Z Candidates) – राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड 16 सितम्बर 2018 को एलडीसी पदों के लिए परीक्षा आयोजित की है. कई उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बने और अब वे सभी Rajasthan LDC Answer Key 2018 इंतजार कर रहे हैं .यहाँ हमने RSMSSB LDC exam 2018 का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित दिया गया है .जिस भी उम्मीदवार ने RSMSSB LDC First Shift  16th September 2018 का पेपर दिया है ,वे सभी उम्मीदवार एलडीसी आंसर की देख सकते है .यहाँ राजस्थान एलडीसी आंसर की हिंदी और इंग्लिश दोनों में दी गई है .

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 16th September 2018 Part -3

101.सौरमण्डल के बाहर भेजा गया प्रथम अन्तरिक्ष यान था

(A) पायोनियर – 1
(B) मंगलयान
(C) चन्द्रयान – 2
(D) पायोनियर – 10
उत्तर – A

102.सुपरकंप्यूटिंग के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?

(A) एलेन ट्यूरिंग
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) सेमूर क्रे
(D) विंट सर्फ
उत्तर – C

103.मेनका (MENCA), एक उपकरण जो पहले भारतीय मंगल ऑर्बिटर मिशन में उड़ा था, मुल रूप से एक ______ स्पेक्ट्रोमीटर है।

(A) एक्स रे
(B) ऑप्टिकल
(C) इमेजिंग
(D) मास (द्रव्यमान)
उत्तर – D

104.वायुमण्डल में CO2 की मात्रा कितनी होती है?

(A) 0.03%
(B) 2%
(C) 7%
(D) शून्य
उत्तर – A

105.गुणसूत्र की संरचना में निम्नलिखित सम्मिलित होते है:

(A) डी. एन. ए.एवं आर. एन. ए.
(B) आर. एन. ए. एवं हिस्टोन
(C) डी. एन. ए. एवं हिस्टोन
(D) डी. एन. ए., आर. एन. ए. एवं हिस्टोन
उत्तर – D

106.मोलम्का की किस प्रजाति से व्यावसायिक मोती प्राप्त किया जाता है ।

(A) पिनेक्टिडा
(B) हेलिक्स
(C) डोरिस
(D) अाॅक्टोपस
उत्तर – A

107.पादप विज्ञान की कौनसी शाखा, उन्नत पादप किमों के विकास से संबंधित है ?

(A) पादप जीवरसायन
(B) पादप प्रजनन
(C) पादप भ्रूणविज्ञान
(D) पादप शरीर रचना विज्ञान
उत्तर – B

8.किस जीव को किसान का ‘सच्चा मित्र एवं सहायक’ कहते है?

(A) मधु मक्खी
(B) केंचुआ
(C) काॅकरोच
(D) मक्खी
उत्तर – B

109.निम्नलिखित में से कौनसा ‘फ्लेवर सेवर’ टमाटर का विशिष्ट लक्षण है।

(A) बेहतर शैल्फ (shelf) जीवन
(B) कीट प्रतिरोधिता
(C) गहरा लाल रंग
(D) मीठा स्वाद
उत्तर – A

110.डी. एन. ए. की पैकेजिंग में शामिल हिस्टोन प्रोटीन का आवेश ___ होता है।

(A) उदासीन
(B) धनात्मक
(C) ऋणात्मक
(D) कभी ऋणात्मक कभी धनात्मक
उत्तर – B

111.‘आनुवंशिकी के जनक’ किसे कहा जाता है।

(A) कौरोलस लिमियस
(B) जी . जे. मेण्डल
(C) एफ. एच. सी क्रिक
(D) बीरबल साहनी
उत्तर – B

112.सेन्ट्रल डोग्मा ____ से ____ को आनुवंशिक जानकारी के हस्तांतरण को संदर्भित करता है ऑ

(A) डी. एन. ए. से प्रोटीन
(B) आर. एन. ए. से. डी. एन. ए.
(C) डी. एन. ए. से आर. एन. ए.
(D) आर. एन. ए. से प्रोटीन
उत्तर – A

113.विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है।

(A) 5 जून
(B) 5 मई
(C) 5 अप्रैल
(D) 5 जुलाई
उत्तर – A

114.ऊर्जा के प्रत्येक हस्तांतरण पर, एक स्तर से दूसरे तक, लगातार ऊर्जा में –

(A) कमी होती है
(B) समान रहती है
(C) वृद्धी होती है
(D) उतार चढ़ाव रहता है
उत्तर – A

115.निम्न में से कौनसा प्रथम पुनर्पोसी टीका है ?

(A) हेपेटाइटिस ‘B’
(B) एड्स
(C) पोलियो
(D) चेचक
उत्तर – A

116.एक वृत के व्यास के अंतिम बिन्दुओं के निर्देशांक (7-1), (5,3) हैं, तो इसका केन्द्र तया त्रिज्या है –

(A) (1-2), 5
(B) (6, 1), √2
(C) (6, 1), √5
(D) (1, -2), √5
उत्तर – C

117.दिये गये चित्र में यदि ㄥAOC + ㄥBOD = 85°, तब ㄥCOD का मान है-

(A) 115°
(B) 105°
(C) 95°
(D) 125°
उत्तर – C

118.एक वस्तु का विक्रय मूल्य ₹ 1,840 तथा बट्टा 8% देय है, तो वस्तु का अंकित मूल्य है-

(A) ₹ 1,600
(B) ₹ 2,400
(C) ₹ 2,000
(D) ₹ 1,200
उत्तर – C

119.₹1,650 पर 4% वार्षिक दर से साधारण ब्याज, समान दर से ₹ 1,800 पर संगणित व्याज से ₹ 30 कम है। उधार दिये गये धन की समयावधि है।

(A) 5 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 6 वर्ष
उत्तर – A

120.यदि x का 48%, y के 80% के बराबर है, तब x:y है –

(A) 3 : 5
(B) 5 : 2
(C) 5 : 4
(D) 5 : 3
उत्तर – D

121.बेटे और पिता की आयु का अनुपात 1: 13 है। यदि 10 वर्षों के बाद अनुपात 1: 3 हो जाता है, तो बेटे की चर्तमान आयु है –

(A) 6 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 8 वर्ष
उत्तर – C

122.(1-3×2 + 3×4 – x6) के गुणनखण्ड है।

(A) (1 – x)4 (1 + x)2
(B) (1 – x)3 (1 + x)3
(C) (1 – x)2 (1 + x)4
(D) (x – 1)3 (x + 1)3
उत्तर – B

123.एक समकोण त्रिभुज की तीन भुजाएँ यदि समान श्रेढी में हो तो, भुजाएँ हैं

(A) 3, 4, 5
(B) 2, 3, 4
(C) 1, 2, 3
(D) 4, 5, 6
उत्तर – A

124. समीकरण x+5/2 + x+5/3 = 25/6 का हल-

(A) x=3
(B) x =2
(C) x = 1
(D) x = 4
उत्तर – D

125. 5005 के अभाज्य गुणनखण्ड हैं-

(A) 5, 7, 13, 17
(B) 5, 11, 13, 17
(C) 3, 5, 7, 11
(D) 5, 7, 11, 13
उत्तर – D

126. 704969 का घनमूल है –

(A) 89
(B) 79
(C) 69
(D) 99
उत्तर – A

127.संख्या 3589 का वर्ग है-

(A) 12880921
(B) 12088921
(C) 12800921
(D) 12889021
उत्तर – A

128. 2.2 घन डेसीमीटर ताँबे को 0.5 सेमी व्यास के एक बेलनाकार तार में खींचा जाता है तब तार की लम्बाई है –

(A) 110.5 मी
(B) 110 मी
(C) 100 मी
(D) 112 मी
उत्तर – D

129. एक शंकुकार टेंट का आयतन 1232 मी2 तथा इसके आधार को क्षेत्रफल 154 मी2 है तो इसका वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल है –

(A) 600 मी2
(B) 550 मी2
(C) 500 मी2
(D) 625 मी2
उत्तर – B

130. एक ढक्कन वाली घनाकार पानी की टंकी का प्रत्येक बाहरी किनारा 180 सेमी लम्बा है । टंकी की बाहरी सतह को, तली को छोड़ते हुये ढकने के लिए 30 सैमी भुजा वाली वर्गाकार टाइलों की संख्या है –

(A) 180
(B) 160
(C) 150
(D) 200
उत्तर – A

131.यदि किसी वृत की त्रिज्या में 6% की वृद्धि होती है तो वृत के क्षत्रफल में वृद्धि होगी –

(A) 12%
(B) 12.36%
(C) 12.64%
(D) 36%
उत्तर – B

132. यदि एक आयत की प्रयेक भुजा में 20% की वृद्धि हो, तब आयत के क्षेत्रफल में वृद्धि होगी –

(A) 20%
(B) 34%
(C) 40%
(D) 44%
उत्तर – D

133. A, B एवं C ने 7/2 : 4/3 :6/5 के अनुपात में कुछ धन लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया । 4 माह पश्चात् A ने अपने अंश में 50% की वृद्धि की । यदि एक वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹ 18,900 है। तो लाभ में C का भाग हैं

(A) ₹ 6,300
(B) ₹ 3,500
(C) ₹ 3,150
(D) ₹ 12,250
उत्तर – C

134.एक नगर में टैक्सी के निश्चित भाड़े के अतिरिक्त चली गई दूरी पर भाड़ा सम्मिलित किया जाता है । 7 किमी दूरी के लिए भाड़ा ₹ 27 तथा 5 किमी दूरी के लिए भाड़ा के ₹ 21 हैं । प्रति किमी भाड़ा क्या है ?

(A) ₹ 3
(B) ₹ 2
(C) ₹ 1
(D) ₹ 4
उत्तर – A

135. 105 × 105 ×105 का मान है –

(A) 1,157,625
(B) 1,158,625
(C) 1,517,625
(D) 1,156,625
उत्तर – A

136. 90 मी ऊँची चट्टान के शीर्ष से एक टाँवर के शीर्ष एवं तल के अवनमन कोण क्रमश: 30° एवं 60° हैं, तो टाँवर की ऊँचाई है-

(A) (90-30√3) मी
(B) 30 √3 मी
(C) 30 मी
(D) 60 मी
उत्तर – D

137.ABC त्रिभुज में यदि 2ㄥA = 3ㄥB = 6ㄥC तब ㄥA का मान है-

(A) л/4
(B) л/3
(C) л/2
(D) л/5

उत्तर – C

138. सेमी व्यास की एक रजत गेंद को सोने से ढका जाता है। यदि सोने और रजत का आयतन समान है तो सोने की मोटाई है – (21/3 = 1.2595)

(A) 1.038 सेमी
(B) 0.519 सेमी
(C) 0.5038 सेमी
(D) 2 सेमी
उत्तर – B

139.एक घन तथा घनाभ का आयतन समान है। घनाभ के आयामों का अनुपात 1 : 2 : 4 है। यदि ₹ 5 प्रति वर्ग मी की दर से घन तथा घनाभ की पाॅलिस की लागत का अंतर ₹ 80 है, तो उनका आयतन है –

(A) 256 मी3
(B) 128 मी3
(C) 64 मी3
(D) 512 मी3
उत्तर – C

140. एक बेलनाकार कैलिडोस्कोप की लम्बाई 15 सेमी तथा त्रिज्या 3.5 सेमी है। कैलिडोस्कोप के वक भाग का क्षेत्रफल है।

(A) 525 सेमी2
(B) 500 सेमी2
(C) 450 सेमी2
(D) 550 सेमी2
उत्तर – D

141. 9 मीटर ऊँचे शंकु के आकार के टैंट के आधार की परिधि 44 मीटर है । इसके अन्दर की वायु का आयतन क्या है ? (л = 22/7)

(A) 446 मी3
(B) 447 मी3
(C) 642 मी3
(D) 462 मी3
उत्तर – D

142.समीकरण 40/x+y + 3/x-y = 5 तथा 25/x+y – 3/x-y =1 को सन्तुष्ट करने वाले x तथा y के मान हैं-

(A) x = 6, y = 2
(B) x = 4, y = 5
(C) x = 6, y = 4
(D) x = 4, y = 6
उत्तर – C

143.10329796 का वर्गमूल है

(A) 2314
(B) 3214
(C) 3124
(D) 2134
उत्तर – B

144. 8 एवं 12 के तृतीयानुपात तथा 4 एवं 9 के माध्यानुपात का अनुपात है-

(A) 1 : 2
(B) 3 : 1
(C) 1 : 3
(D) 2 : 1
उत्तर – B

145. निम्नलिखित तालिका में एक देश की आबादी के दशकगत आँकड़े दिये हैं: आबादी की औसत दशक वृद्धि दर (%) है-

(A) ~9.82%
(B) ~5%
(C) ~6.73%
(D) ~12.21%
उत्तर – A

146. दिये गये दण्ड – आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर निम्न प्रश्न का उत्तर दें:-किसी संस्था के लिए, उपस्थित उम्मीदवार तथा उत्तीर्ण उम्मीदवार की संख्याओं में अन्तर अधिकतम है?

(A) E
(B) C
(C) D
(D) A
उत्तर – A

147. PQRS एक समलम्ब चतुर्भुज है, जहाँ PQ||RS.U तथा V असमानंतर भुजाओं PS तथा QR पर दो बिन्दु इस प्रकार है कि UV समानंतर है PQ के, तब

(A) SU/RV=UP/VQ
(B) SU/VU=UP/RV
(C) SU.RV/UP.VQ
(D) SU.UP=RV.VQ
उत्तर – A

148.यदि पिता Rh-सहित व माता Rh-हीन हो तो माता को पहले प्रसव के तुरंत बाद _______ दिया जाता है।

(A) दिये गये सभी का मिश्रण
(B) Rh प्रतिरक्षी
(C) रहोगाम प्रतिरक्षी
(D) प्रोटिएस
उत्तर – C

149.निम्न में से कौनसा शैक्षणिक उद्देश्य के लिये प्रक्षेपित एक भारतीय विश्वविद्यालय उपग्रह नहीं है?

(A) सरल
(B) प्रथम
(C) पीसेट
(D) स्वयम
उत्तर – A

150.ह्रदय घात के कारण है

(A) हृदय में रक्त की अपर्याप्त मात्रा का पहुंचना
(B) धमनियों में रक्त के थक्के का पहुचना
(C) शरीर में कोलेस्ट्राल का स्तर बढ़ जाना
(D) ये सभी
उत्तर – D

इस पोस्ट में आपको RSMSSB LDC Answer Key 16 September Exam LDC Clerk 9 Sep Answer Key Download राजस्थान एलडीसी उत्तर कुंजी 2018 एलडीसी आंसर की RSMSSB 16 Sept LDC Answer key 2018 राजस्थान एलडीसी 16 सितंबर उत्तर कुंजी पीडीएफ 2018 Rajasthan LDC /Clerk Exam Paper Solution Set Wise 16 sep 2018 ldc answer key के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *