Answer Keys

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 16th September 2018 कैसे देखे Part -1

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 16th September 2018 कैसे देखे Part -1

RSMSSB LDC exam 2018 with Answer Key (first shift) Part -1: RSMSSB LDC (Alphabet S to Z Candidates) – राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड 16 सितम्बर 2018 को एलडीसी पदों के लिए परीक्षा आयोजित की है. कई उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बने और अब वे सभी Rajasthan LDC Answer Key 2018 इंतजार कर रहे हैं .यहाँ हमने RSMSSB LDC exam 2018 का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित दिया गया है .जिस भी उम्मीदवार ने RSMSSB LDC First Shift  16th September 2018 का पेपर दिया है ,वे सभी उम्मीदवार एलडीसी आंसर की देख सकते है .यहाँ राजस्थान एलडीसी आंसर की हिंदी और इंग्लिश दोनों में दी गई है .

परीक्षा :— RSMSSB LDC Paper 1 (Alphabet S – Z Candidates)
पद का नाम :— LDC Grade-II (Lower Division Clerk), Junior Assistant
परीक्षा तिथि :— 16/09/2018
परीक्षा समय :— प्रथम पाली (सुबह 08 बजे से 11 बजे)
प्रश्न पत्र :— प्रथम (First)
विषय :— सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित
परीक्षा आयोजक :— RSMSSB
कुल प्रश्न :— 150

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 16th September 2018 Part -1

1. निम्न में से राजस्थान के किस जिला औद्योगिक केन्द्र में 31 मार्च 2017 को सर्वाधिक बड़े पैमाने के उद्योग कार्यरत थे ?

(A) उदयपुर
(B) भावाड़ी
(C) भीलवाड़ा
(D) जयपुर (शहरी)
उत्तर– D

2. सीमेन्ट के उत्पादन में प्रयुक्त सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल क्या है ?

(A) दोनों (B) और (C)
(B) जिप्सम
(C) चूने का पत्थर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– A

3. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का जिंक स्मेल्टर उदयपुर में कहाँ स्थित है ?

(A) देबारी
(B) नीमराना
(C) खेतड़ी
(D) निम्बाहेड़ा
उत्तर– A

4. राजस्थान में कुल आबाद गाँवों का कितना प्रतिशत विद्युतीकृत है ?

(A) 100
(B) 98
(C) 90
(D) 92
उत्तर– B

5. राजस्थान में गैर परम्परागत स्रोतों से ऊर्जा के उत्पादन हेतु भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय की नोडल एजेंसी कौन-सी है?

(A) राजस्थान अक्षय ऊर्जा फाउंडेशन
(B) राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड
(C) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लि.
(D) जयपुर विद्युत वितरण निगम लि.
उत्तर– A

6. राजस्थान का “तेजाजी पशु मेला” निम्नांकित नस्लों में से किस एक के लिए प्रसिद्ध है?

(A) चोखला भेड़
(B) मुर्रा भैंस
(C) नाचना ऊट
(D) नागौरी गाय
उत्तर– D

7. निम्नांकित में से कौनसी राजस्थान की एक नदी अन्तःप्रवाह प्रणाली के अन्तर्गत नहीं है?

(A) काकनी
(B) कांतली
(C) पार्वती
(D) घग्गर
उत्तर–C

8. भारत में सबसे अधिक विस्तृत क्षेत्र में कौन-सा ‘वन’ प्रकार है ?

(A) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
(B) उष्णकटिबंधीय अर्द्ध सदाबहार वन
(C) उष्णकटिबंधीय शुष्क सदाबहार वन
(D) हिमालयी नम समशीतोष्ण वन
उत्तर– A

9. कौनसे वृक्ष ‘चारकौल’ बनाया जाता है।

(A) धोकड़ा
(B) पीपल
(C) बबूल
(D) पलाश
उत्तर–A

10. ‘वुड फॉसिल्स पार्क’ कहाँ पर स्थित है?

(A) मुकन्दरा नेशनल पार्क
(B) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(C) राष्ट्रीय मरु उद्यान
(D) सरिस्का नेशनल पार्क
उत्तर–C

11. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में से कौनसा न्यूनतम प्रतिशत वन क्षेत्र वाला है ?

(A) चुरु
(B) बारो
(C) जैसलमेर
(D) नागौर
उत्तर– A

12. राजस्थान के नागौर, पाली, अजमेर और जयपुर जिलों में मुख्य रूप से कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?

(A) मूरी मिट्टी
(B) सिरोजेम्स
(C) लाल लोम
(D) रेतीली मिट्टी
उत्तर–B

13. राजस्थान में ‘सौ टापुओं का क्षेत्र’ किसे कहते हैं ?

(A) उदयपुर
(B) जालौर
(C) डूंगरपुर
(D) बाँसवाड़ा
उत्तर– D

14. राजस्थान में ‘मालपुरा करौली का मैदान’ किस नदी बेसिन का भाग है?

(A) बनास बेसिन
(B) लूनी बेसिन
(C) चम्बल बेसिन
(D) यमुना बेसिन
उत्तर– A

15. राजस्थान में 2011 की जनगणना अनुसार ग्रामीण लिंगानुपात है –

(A) 927
(B) 914
(C) 933
(D) 953
उत्तर–C

16. मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निम्न में से किन जिलों को शामिल किया गया है?

(A) अलवर और भरतपुर
(B) झालावाड़ और पाली
(C) अलवर और टोंक
(D) अलवर और धौलपुर
उत्तर– A

17. वित्त आयोग से पंचायती राज संस्थाओं के लिए प्राप्त अनुदान किसे दिया जाता है ?

(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) कलेक्टर
उत्तर–B

18. पंचायती राज व्यवस्था में प्रथम स्तर पर निर्वाचित निकाय और लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है-

(A) जिला परिषद
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) संसद
उत्तर–B

19. काजरी (CAZRI) का पूरा नाम क्या है?

(A) सेन्ट्रल एरिड जोन रिसर्च इन्स्टीट्यूट
(B) सेन्ट्रल ओटो जोनल रिसर्च इन्स्टीट्यूट
(C) सेन्ट्रल एग्रीकल्चरल जोन रिसर्च इन्स्टीट्यूट
(D) सेन्ट्रल एरिड जोनल रिसर्च इन्स्टीट्यूट
उत्तर- A

20. राजस्थान के कोटा और बाराँ जिले में बनाई जाने वाली ‘चूंदडी’ का कार्य _______ प्रकार का है।

(A) हाथ की कढ़ाई
(B) पॉटरी का निर्माण
(C) टाई एवं डाई
(D) पेन्टिंग
उत्तर– A

21. राजस्थान में रोजगार सर्जन हेतु पिछली तीन वार्षिक योजनाओं में बल दिया गया है :

(A) IT क्षेत्र पर
(B) कौशल विकास पर
(C) प्राथमिक क्षेत्र पर
(D) सड़कों के निर्माण पर
उत्तर–B

22. 2015-16 में राजस्थान का सर्वाधिक बाजरा उत्पादक जिला कौनसा था ?

(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) नागौर
उत्तर–B

23. ‘नमदा’ का उत्पादन ______ में होता है।

(A) जयपुर
(B) बूंदी
(C) टोंक
(D) अजमेर
उत्तर–B

24. राजस्थान में प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना कब से क्रियान्वित की गई थी ?

(A) 2001-02
(B) 2010-11
(C) 2015-16
(D) 2005-06
उत्तर–B

25. “पश्चिमी राजस्थान में निर्धनता दूर करने का प्रोजेक्ट’ (MPOWER) किसके सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है ?

(A) जापान
(B) विश्व बैंक
(C) एशियन विकास बैंक (ADB)
(D) आई.एफ.ए.डी.
उत्तर– D

26. जोधपुर में महामन्दिर राजस्थान के किस संप्रदाय की प्रमुख गद्दी है ?

(A) दादू पंथ
(B) कथोर पंथ
(C) रामानुज संप्रदाय
(D) नाथ पंथ
उत्तर– D

27. शीशफूल नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है ?

(A) गर्दन
(B) नाक
(C) सिर
(D) कान
उत्तर–B

28. राजस्थान में निम्न में से कौनसा त्यौहार श्रावण मास में नहीं आता है ?

(A) रक्षाबन्धन
(B) तीज
(C) नाग पंचमी
(D) जन्माष्टमी
उत्तर– D

29. निम्न शहरों को राजस्थान के एकीकरण के समय स्थापित सरकारी कार्यालयों के साथ सुम्मेलित कीजिए :

(a) भरतपुर (1) हाईकोर्ट
(b) जोधपुर (2) शिक्षा विभाग
(c) बीकानेर (3) खनिज विभाग
(d) उदयपुर (4) कृषि विभाग
(A) (a)(1), (b)(4), (c)(3), (d)(2)
(B) (a)(2), (b)(1), (c)(4), (d)(3)
(C) (a)(4), (b)(2), (c)(3) (d)(1)
(D) (a)(4), (b)(1) (c)(2), (d)(3)
उत्तर– D

30. निम्नलिखित में से किस बोली पर मालवी का शक्तिशाली प्रभाव है ?

(A) वागड़ी
(B) अहोरवाटी
(C) ढूंढाड़ी
(D) मेवाती
उत्तर–B

31. निम्नलिखित में से कौनसी गायकी लोकगायकी की श्रेणी में सम्मिलित नहीं है ?

(A) ध्रुपद
(B) आल्हा
(C) ढोला
(D) बारहमाषा
उत्तर– D

32. किस सूफी संत ने नागौर के पास ‘सुचाल’ गाँव में अपना केन्द्र बनाकर शांतिपूर्वक प्रचार किया ?

(A) रजीउद्दीन हसन
(B) अल्लाह बक्ष
(C) मुइनुद्दीन चिश्ती
(D) शेख हमीदउद्दीन
उत्तर– D

33. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रमुख शिल्पी कौन था ?

(A) नापा
(B) गोविन्द
(C) मण्डन
(D) पूंजा
उत्तर–C

34. राजस्थान में 1857 में पहला विद्रोह कब और कहाँ हुआ है।

(A) 21 अगस्त 1857, माउण्ट आबू
(B) 3 जून 1857, नीमच
(C) 28 मई 1857, नसीराबाद
(D) 9 सितंबर 1857, आहुवा
उत्तर–C

35. स्वामी दयानंद सरस्वती ने उदयपुर में किस संस्था की स्थापना की ?

(A) परोपकारिणी सभा
(B) इजलास सभा
(C) आर्य समाज
(D) महान्द्राज सभा
उत्तर– A

36. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन कब हुआ ?

(A) 16 अगस्त 2018
(B) 15 अगस्त 2018
(C) 14 अगस्त 2018
(D) 17 अगस्त 2018
उत्तर– A

37. राजस्थान के किस शहर में ‘द सरदार पटेल ग्लोबल सेंटर फॉर सिक्योरिटी, काउँटर टेररिज्म एण्ड एन्टी-इनसरजेन्सी” स्थापित किया जाएगा ?

(A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) जयपुर
उत्तर– D

38. दिसंबर 2017 के प्रथम सप्ताह के दौरान राजस्थान डिजिफेस्ट 2017 का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया गया

(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर–B

39. राजस्थान के किस शहर में विश्व संगीत उत्सव का आयोजन 2018 में किया गया ?

(A) उदयपुर
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) कोटा
उत्तर– A

40. 16 मई 2018 को वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा बौद्धिक सम्पदा का प्रतीक चिन्ह लन्च किया गया। इस प्रतीक चिन्ह का नाम क्या है ?

(A) IP Mr. Who
(B) IP Right
(C) IP Nani
(D) IP Jogi
उत्तर–B

41. निम्न में से उत्तर प्रदेश का कौनसा शहर रामायण सर्किट योजना का भाग नहीं है ?

(A) चित्रकूट
(B) नन्दीग्राम
(C) अयोध्या
(D) वाराणसी
उत्तर– D

42. निम्न में से किस वर्ष चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे हुए ?

(A) 2018
(B) 2017
(C) 2016
(D) 2015
उत्तर–B

43. निम्न में से किस दिन भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है ?

(A) 12 जुलाई
(B) 30 जुलाई
(C) 25 जनवरी
(D) 30 जनवरी
उत्तर–B

44. अपूर्वी चन्देला निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) बॉक्सिंग
(C) कुश्ती
(B) एथलेटिक्स
(D) राइफल शूटिंग
उत्तर– D

45. निम्न में से किस खिलाड़ी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा तेन्जींग नोर्गे नेशनल एडवेन्चर अवार्ड-2017 दिया गया ?

(A) प्रेमलता अग्रवाल
(B) ओइनम बेमबेम देवी
(C) सुमराई तेते
(D) हरमनप्रीत कौर
उत्तर– A

46. निम्न में से कौनसा रोगी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभों के लिए पात्र है ?

(A) एड्स
(B) तपेदिक
(C) कुष्ठरोग
(D) कैंसर
उत्तर–B

47. ‘मासिक धर्म स्वास्थ्य योजना’ राजस्थान में किस आयुवर्ग के लिए है ?

(A) 15 से 30 वर्ष
(B) 13 से 40 वर्ष
(C) 15 से 45 वर्ष
(D) 13 से 45 वर्ष
उत्तर–B

48. बजट 2018-19 के अनुसार 80 वर्ष के व्यक्ति के साथ यात्रा करने वाले सहायक को राजस्थान रोड़वेज की बसों में की छूट मिलेगी

(A) 50%
(B) 40%
(C) 10%
(D) 80%
उत्तर– A

49. 2018 में थुम्बा भूमध्यरेखीय रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन, भारत ने U.N. को समर्पित करने के पश्चात् _____ वर्ष पूरे किए हैं।

(A) 50
(B) 30
(C) 40
(D) 20
उत्तर– A

50. भारत का पहला ‘फ्लोटिंग ट्रीटमेंट वेटलेण्ड’, भारत के किस शहर में शुरू किया गया ?

(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) नागपुर
(D) जयपुर
उत्तर–B

इस पोस्ट में आपको RSMSSB LDC Answer Key in English RSMSSB LDC exam paper S to Z – 2018  First Shift RSMSSB LDC Question Paper 16th September 2018 Rajasthan LDC 16 September 2018 Exam Analysis All Shift RSMSSB LDC Answer key 16th September 2018  घोषित ldc 2nd paper 16th September 2018 pdf  Rajasthan LDC & Junior Assistant 2018 Answer Key RSMSSB LDC 16 Sept Question Paper I and II Answer key राजस्थान एलडीसी उत्तर कुंजी 16 सितंबर ldc answar key 16/8/2018 के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *