Mock Test

RSCIT Previous Year Papers Pdf in Hindi

RSCIT Previous Year Papers Pdf In Hindi

RSCIT की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाती और उन्हें मालूम हो जाता है की इसमें कैसे प्रश्न आते है .इसलिए RPMT की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में RSCIT सॉल्वड पेपर इन हिंदी RSCIT Question Papers RSCIT Model Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं .इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए बहुत उपयोगी होंगे .

1. विंडोज में उपलब्ध एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है जो चित्र को बनाने या संपादन करने में उपयोग आता है ?
⚪पेंट
⚪अडोब रीडर
⚪वी एल सी प्लेयर
⚪ याहू ब्रुश
Answer
पेंट

2. आई. पी. पते का मान्य उदाहरण है ?

⚪C:/Vmou/Rscit/File.Doc
⚪Rscit@Vmou.Ac.In
⚪ Www.Vmou.Ac.In
⚪ 192.168.0.8
Answer
192.168.0.8

3. ____ डिस्क पर एक नामित स्थान है जहाँ फ़ाइल संग्रहीत कर सकते है ?

⚪वर्जन (Version)
⚪पॉड (Pod)
⚪ फ़ोल्डर (Folder)
⚪ फ़ाइल ग्रुप (File Group)
Answer
फ़ोल्डर (Folder)

4. Cortana क्या है ?

⚪ विंडोज 10 में अंतनिर्मित (Inbuilt) डिजिटल निजी सहायक (Digital Personal Assistant)
⚪विंडोज 10 में अंतनिर्मित (Inbuilt) गेम (Game)
⚪विंडोज 10 में अंतनिर्मित (Inbuilt) एंटिवाइरस (Antivirus)
⚪उपरोक्त में से कोई भी नही
Answer
विंडोज 10 में अंतनिर्मित (Inbuilt) डिजिटल निजी सहायक (Digital Personal Assistant)

5. उपयोगकर्ता को नजर समायोजित करने और कम्प्युटर के महसूस (जैसे डेस्कटॉप बैकग्राउंड ,थीम इत्यादि ) करने के लिए कौन सा विकल्प अनुमति देता है ?

⚪अपीयरेंस और पेरसोनलाइजेशन (Appearance And Personalization )
⚪ प्रोग्राम्स और फीचर्स (Programs And Features)
⚪क्लॉक, लैग्वेज, रीजन (Clock, Language, Region)
⚪कंट्रोल और प्रोग्राम्स (Control And Programs )
Answer
अपीयरेंस और पेरसोनलाइजेशन (Appearance And Personalization )

6. वाइमैक्स (WiMAX) का पूर्ण नाम है ?

⚪वाईफाई मैक्सिमम (WiFi Maximum)
⚪वर्ल्ड वाइड इंटेरोपेरबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सैस (World Wide Interoperability For Microwave Access)
⚪वर्ल्ड वाइड मैक्सिमम (World Wide Maximum)
⚪वर्ल्ड इन्फॉर्मेशन इन मैक्सिमम (World Information In Maximum)
Answer
वर्ल्ड वाइड इंटेरोपेरबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सैस (World Wide Interoperability For Microwave Access)

7. वेब पेज देखने के लिए, उपयोगकर्ता को वैबसाइट पता दर्ज करना होता है जिसे कहते है ?

⚪यूनिफ़ोर्म रिसोर्स लोकटर
⚪मैक (MAC) पता
⚪डाक पता
⚪ईमेल पता
Answer
यूनिफ़ोर्म रिसोर्स लोकटर

8. आप अपने विंडोज 10 डिवाइस को ___ पर क्लिक करके स्लीप मोड (Sleep Mode) या शटडाउन (Shutdown) या रिस्टार्ट (Restart) कर सकते है ?

⚪एंटर बटन (Enter Button)
⚪कंट्रोल पैनल (Control Panel )
⚪पावर बटन (Power Button)
⚪ बैकस्पेस कि (Backspace Key)
Answer
पावर बटन (Power Button)

9. कच्चे तथ्यों जैसे की अक्षर, शब्दों और ध्वनियों को कहा जाता है ?

⚪स्कैनर
⚪ प्रोग्राम (Program)
⚪डाटा
⚪प्रोसैस (Process)
Answer
डाटा

10. Ms Power Point में Slide Show के लिए शोर्टकट कुंजी क्या है

⚪F8
⚪F1
⚪F12
⚪F5
Answer
F5

11. अनडू (Undo) ऑपरेशन के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट है ?

⚪Ctrl + Z
⚪Shift + Z
⚪Alt + U
⚪Ctrl + U
Answer
Ctrl + Z

12. _____ एक नेटवर्क टोपोलोजी है जिसमें प्रत्येक नेटवर्क होस्ट (Host) बिंदु से बिंदु कनैक्शन के साथ एक केंद्रीय हब (Hub) से जुड़ा होता है ?

⚪ स्टार (Star) टोपोलोजी
⚪ बस (Bus) टोपोलोजी
⚪मेष (Mesh) टोपोलोजी
⚪उपरोक्त में से कोई भी नही
Answer
स्टार (Star) टोपोलोजी

13. एमएस-पावरपॉइंट 2010 में, SmartArt ग्राफिक्स __________ में उपलब्ध है ?

⚪ इन्सर्ट टैब (Insert Tab)
⚪एनिमेशन (Animations)
⚪डिज़ाइन टैब (Design Tab)
⚪ग्राफिक्स टैब (Graphics Tab)
Answer
इन्सर्ट टैब (Insert Tab)

14. सही विकल्प चुनें – वक्तव्य 1: इंट्रानेट वैश्विक वर्ल्ड वाइड वेब है वक्तव्य 2: इन्टरनेट एक निजी नेटवर्क है

⚪वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं।
⚪ वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत हैं।
⚪वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं।
⚪वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही हैं।
Answer
वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं।

15. निम्न से एक नई प्रस्तुति (Presentation) को बनाया जा सकता है ?

⚪डिज़ाइन टेम्पलेट (Design Template)
⚪मौजूदा प्रस्तुति से (From Existing Presentation) को बनाया जा सकता है
⚪रिक्त प्रस्तुति से
⚪उपरोक्त सभी से
Answer
उपरोक्त सभी से

16. जब आप अधुरा ईमेल बंद करते है, तो ईमेल आमतौर पर ———– मैं सेव होता है ?

⚪Spam
⚪Junk
⚪Trash
⚪ Draft
Answer
Draft

17. एम.एस.-वर्ड में ___विकल्प पेज की सामग्री के पीछे फीकी पाठ (Ghosted Text) सम्मिलित करने लिए प्रयोग किया जाता है ?

⚪ वॉटर मार्क (Watermark)
⚪पेज कलर (Page Color)
⚪मार्जिन (Margin)
⚪हायफ़नेशन (Hyphenation)
Answer
वॉटर मार्क (Watermark)

18. एमएस – पावरपॉइंट 2010 में यदि उपयोगकर्ता स्लाइड शो के दौरान स्लाइड संख्या 4 पर सीधे जाना चाहता है । निम्नलिखित शॉर्टकट में से कौन सा प्रयोग किया जा सकता है ?

⚪4 + Tab
⚪ 4 + Ctrl
⚪4 + Shift
⚪4 + Enter
Answer
4 + Enter

19. ——- को आमतौर पर इन्टरनेट पर ”यातायात निर्देशन में ”कार्य करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?

⚪राऊटर
⚪स्विच
⚪ब्रिज
⚪हब
Answer
राऊटर

20. Web Browser के बारे में सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें –

⚪WWW पर सामग्री (Content) के पता लगाने, निकालने एवं प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
⚪एक क्लाईंट (Client) है जो की वेब सर्वर से संपर्क तथा जानकारी का अनुरोध करता है।
⚪दोनों विकल्प (A) Our (B) सही हैं।
⚪उपरोक्त में से कोई भी सही नही है
Answer
दोनों विकल्प (A) Our (B) सही हैं।

21. MS Excel Chart में डेटा बिंदु के वास्तविक मूल्य को कहा जाता है ?

⚪Legend
⚪Data Labels
⚪Gridlines
⚪Data Series
Answer
Data Labels

22. निम्न में से कौनसा उपकरण है जो कि एक स्थायी पठनीय प्रारूप में जानकारी प्रदान करता है जिसे हार्ड कॉपी भी कहा जाता है ?

⚪मोडेम
⚪कीबोर्ड
⚪मॉनिटर
⚪उपरोक्त में से कोई नही
Answer
उपरोक्त में से कोई नही

23. स्मृति स्थान से डेटा कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?

⚪ रीडिंग (Reading)
⚪बर्निंग (Burning)
⚪बूटिंग (Booting)
⚪राइटिंग (Writing)
Answer
रीडिंग (Reading)

24. यदि आपने गलती से किसी Slide को Delete कर दिया है तो आप ___ को दबा कर Undo बटन पर क्लिक का डिलीट हुई स्लाइड को वापस ला सकते हैं ?

⚪Ctrl+Y
⚪Ctrl+U
⚪Ctrl+Z
⚪Ctrl+P
Answer
Ctrl+Z

25. फ्लो चार्ट्स (Flow Charts) योजना बनाने का एक उपकरण है , आम तौर पर निम्न का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस्तेमाल किए जाते है ?

⚪एल्गॉरिथ्म (Algorithm) का
⚪किसी भी तर्क का
⚪कदम दर कदम प्रक्रिया का
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

26. वर्कशीट में एक क्षेत्र से प्रारूपण (Formatting) कॉपी कर अन्य क्षेत्र पर इसे लागू करने के लिए हम निम्न का उपयोग करेगे ?

⚪एक्सेल में प्रारूपण लागू करने का कोई तरीका उपलब्ध नही है ।
⚪Ctrl+ C और Ctrl+ V विकल्प का उपयोग करेगे ।
⚪Home -> Copy और -> Paste कमांड्स (Commands) का उपयोग करेगे ।
⚪होम टैब में उपलब्ध फ़ारमैट पेंटर (Format Painter) बटन के द्वारा ।
Answer
होम टैब में उपलब्ध फ़ारमैट पेंटर (Format Painter) बटन के द्वारा ।

27. निम्न में से कौनसा एमएस – एक्सेल 2010 में कंडीशनल फोर्मेटिंग (Conditional Formatting) के बारे मे सच नहीं है ?

⚪अगर आवश्यक नही है तो हम कंडीशनल फोर्मेटिंग
⚪हम बोल्ड देख कर और उन पर इटालिक लागू करने के लिए कंडीशन निर्धारित कर सकते हैं
⚪हम. फॉन्ट, बार्डर और पैटर्न स्वरूपो को उल्लिखित शर्तो के अनुसार लागू कर सकते है
⚪हम जांच करने के लिए एक से अधिक कंडीशन (Condition) जोड़ सकते है।
Answer
हम बोल्ड देख कर और उन पर इटालिक लागू करने के लिए कंडीशन निर्धारित कर सकते हैं

28. _____एक Application प्रोग्राम है जिससे शिक्षक सीधे शब्दों में व्याख्यान देने और Black Board पर लिखने की तुलना में अधिक गतिशील तरीके से अपने व्याख्यान को पेश कर सकते हैं ?

⚪एमएस – वर्ड (MS-Word)
⚪एमएस – एक्सेल (MS-Excel)
⚪एमएस – एक्सैस (MS-Access)
⚪एमएस – पावरपोईंट (MS-Powerpoint)
Answer
एमएस – पावरपोईंट (MS-Powerpoint)

29. कंट्रोल पैनल (Control Panel) में विकल्प है जिसके द्वारा हम डिवाइस की ऊर्जा खपत का प्रबन्ध कर सकते है ?

⚪पावर विकल्प (Power Option )
⚪एनर्जि विकल्प (Energy Option)
⚪इलेक्ट्रिसिटी विकल्प (Electricity Option)
⚪इंटरनेट विकल्प (Internet Option)
Answer
पावर विकल्प (Power Option )

30. एम. एस .पावरपोईंट मे ,हम _______ टैब का उपयोग करके स्लाइड शो के दोरान एक स्लाइड से दूसरी पर स्थानांतरित करने की गति को नियंत्रितकर सकते है ?

⚪एंड (End)
⚪एनिमेशन (Animation)
⚪ट्रांजीशन (Transition)
⚪पोजीशन (Position)
Answer
ट्रांजीशन (Transition)

31. ____ आमतौर पर एक चर्चा या सूचनात्मक वैबसाइट होती है जोकि असतत प्रविष्टिया (Discrete Entries) जिन्हें पोस्ट कहते है, से मिल कर बनी होती है ?

⚪ ब्लोगस
⚪एंटिवाइरस
⚪फ़ेसबूक मैसेंजर
⚪फाइरवाल
Answer
ब्लोगस

32. एम . एस. – वर्ड में ___ बार पर दस्तावेज़ का नाम दिखाता है ?

⚪टाइमलाइन
⚪स्टेटस
⚪ टाइटल
⚪नेम
Answer
टाइटल

33. एम.एस.-Excel, मे छोटे चार्ट्स एक सेल मैं एम्बेडेड होते है जोकि दृश्य प्रवर्ति सारांश देने के साथ – साथ डेटा को भी दर्शाते है ?

⚪एम्बेडेड चार्ट्स (Embedded Charts)
⚪चार्ट स्टाइल्स (Chart Styles)
⚪स्पार्क लाइन्स (Spark Lines)
⚪बार्डरलाइन (Border Line)
Answer
स्पार्क लाइन्स (Spark Lines)

34. मोबाइल वाई – फ़ाई हॉटस्पॉट( Hotspot) है ?

⚪एक भौतिक स्थान है जोकि वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) का उपयोग कर इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक से जुड़े रूटर के माध्यम से इंटरनेट प्रदान करता है।
⚪कम्प्युटर नेटवर्क की एक टोपोलॉजी
⚪एक ऑनलाइन मोबाइल एप्प (App) की स्टोर (Store)
⚪ वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality)
Answer
एक भौतिक स्थान है जोकि वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) का उपयोग कर इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक से जुड़े रूटर के माध्यम से इंटरनेट प्रदान करता है।

35. एमएस – डॉस / विंडोज _____कमांड और यूनिक्स / लिनक्स ___ कमांड का उपयोग फ़ाइलों के निर्देशिका (Directory) की सूची या फ़ाइल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए करता है ?

⚪Ls, Dir
⚪Type, Cat
⚪Rmdir, Mkdir
⚪ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं

36. इनमे से पेन ड्राइव की विशेषता नही है ?

⚪यह ऑप्टिकल ड्राइव का एक उदाहरण है
⚪ यह यू. एस. बी. पोर्ट के माध्यम से जुड़ता है
⚪ यह पोर्टबल डिवाइस है
⚪इसे Disconnect करना बहुत आसान है तथा सुरक्षित रूप से कहीं भी ले जाया जा सकता है
Answer
यह ऑप्टिकल ड्राइव का एक उदाहरण है

37. गूगल ड्राइव _____ का एक उदाहरण है ?

⚪क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage)
⚪हार्ड डिस्क (Hard Disk)
⚪प्रोटोकॉल (Protocol)
⚪ऑनलाइन शॉपिंग साइट (Online Shopping Site)
Answer
क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage)

38. Windows 10 _____ पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है , जबकि एमएस-डॉस _____ पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

⚪ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (Graphical User Interface), कमांड लाइन इंटरफ़ेस (Command Line Interface)
⚪इनपुट, आउटपुट
⚪सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software), एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (Graphical User Interface), कमांड लाइन इंटरफ़ेस (Command Line Interface)

39. ______ एमएस-एक्सैस 2010 विंडो के शीर्ष पर दिखाई देता है और डेटाबस फ़ाइल और फ़ाइल पथ (File Path) का नाम प्रदर्शित करता है।

⚪स्टेटस बार (Status Bar)
⚪नैविगेशन फ़लक (Navigation Pane)
⚪टाइटल बार (Title Bar)
⚪बेकस्टेज व्यू (Backstage View)
Answer
टाइटल बार (Title Bar)

40. निम्न में से कौनसा एमएस – एक्सैस 2010 में डेटा प्रकार का मान्य सेट नही है ?

⚪ओ. एल. ई. ऑब्जेक्ट (OLE Object),इंटिजर (Integer) मनी (Money)
⚪हाइयपरलिंक (Hyperlink), कैलकुलेटेड (Calculated), यस /नो (Yes )
⚪टेक्स्ट (Text) नंबर (Number), मेमो (Memo)
⚪टेक्स्ट (Text), ऑटोनम्बर (Auto Number), अटेचमेंट(Attachment)
Answer
ओ. एल. ई. ऑब्जेक्ट (OLE Object),इंटिजर (Integer) मनी (Money)

41. सबसे उपयुक्त सही विकल्प चुने –

⚪Ctrl और Alt कुंजी का संयोजन (Combination) कुंजी है
⚪कैप्स लॉक, नम लॉक और स्क्रोल लॉक टॉगल (Toggle) कुंजी है
⚪दोनों विकल्प (A) और (B) सही है
⚪उपरोक्त विकल्पों मैं से कोई शी नही है
Answer
दोनों विकल्प (A) और (B) सही है

42. गूगल द्वारा एंड्रॉयड उपकरणो के लिए विकसित _____ एक अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है ?

⚪गूगल ऐप (Google App) स्टोर
⚪एप्पल ऐप (Apple App) स्टोर
⚪गूगल प्ले (Google Play) स्टोर
⚪एप्पल प्ले (Apple Play) स्टोर
Answer
गूगल प्ले (Google Play) स्टोर

43. डाटा जिस गति से नेटवर्क में स्थानांतरित करता है उसे ____ के रूप में जानते है ?

⚪(प्रॉसेसर) Processor
⚪कम्प्रेशन (Compression)
⚪ बेंड्विड्थ (Bandwidth)
⚪किमी/घंटा (Km/Hr)
Answer
बेंड्विड्थ (Bandwidth)

44. निम्न में से कौन सा कैशलेस लेनदेन का समर्थन करता है ? सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें ।

⚪नेट बेंकिंग से भुगतान
⚪क्रेडिट कार्ड से भुगतान
⚪डेबिट कार्ड से भुगतान
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

45. निम्नलिखित में से कौन सा DBMS का लाभ नही है ?

⚪डाटा सुरक्षा और अखंडता
⚪कुशल डेटा अभिगम
⚪डेटा निर्भरता
⚪कम विकास समय
Answer
डेटा निर्भरता

46. कौनसी कीबोर्ड शोर्ट्कट को चयनित आइटम का नाम बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

⚪ F3
⚪ F2
⚪F4
⚪F5
Answer
F2

47. किस प्रकार का दुर्भावनापूर्ण अटैक (Malicious Attack) किसी तरीके से मूल संदेश को संशोधित करता है ?

⚪डायनामिक अटैक
⚪पैसिव अटैक
⚪एक्टिव अटैक
⚪उपरोक्त से कोई भी नही
Answer
एक्टिव अटैक

48. निम्न में से सर्वाधित वास्तविक (Augmented Reality) का उदाहरण है ?

⚪एम. एस. – पावर पॉइंट
⚪गूगल ग्लास
⚪एम. एस. – एक्सेल
⚪एम. एस. – वर्ड
Answer
गूगल ग्लास

49. कौनसे प्रकार का चार्ट Microsoft Excel 2010 में उपलब्ध नही है ?

⚪बबल (Bubble)
⚪लाइन (Line)
⚪राडार (Radar)
⚪डेटा पॉइंट्स (Data Points)
Answer
डेटा पॉइंट्स (Data Points)

50. पैराग्राफ को दाऐ , बाऐ या दोनों मार्जिन्स (Margins) से दूर ले जाने को _____ से संदर्भित करते है ?

⚪इंडेंटिंग (Indenting)
⚪एलाइनमेंट (Alignment)
⚪लाइन स्पेसिंग ( Line Spacing)
⚪बुलेटेड और नंबरड लिस्ट (Bulleted And Numbered List )
Answer
इंडेंटिंग (Indenting)

51. 8 बाइट्स का संगह कहा जाता है ?

⚪निबल (Nibble)
⚪रिकॉर्ड (Record)
⚪बिट (Bit)
⚪ इनमें से कोई भी नही
Answer
इनमें से कोई भी नही

52. किस एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को आमतौर पर पी डी एफ फाइल देखने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

⚪माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
⚪माइक्रोसॉफ्ट फ़ायरवॉल
⚪अडोब रीडर
⚪ फ़ायरवॉल
Answer
अडोब रीडर

53. विंडोज 10 में विंडोज डिफेंडर क्या है ?

⚪Real Time Anti Virus
⚪Real Time Firewall
⚪Computer Game
⚪ Recovery Software
Answer
Real Time Anti Virus

54. निम्नलिखित में से कौनसा प्रोटोकॉल HTTP का उपयोग कर कम्प्युटर नेटवर्क पर सुरक्षित संचार के लिए प्रयोग किया जाता है ?

⚪उसी वेब (UC Web)
⚪ HTTPS
⚪JDBC
⚪यूआरएल (URL)
Answer
HTTPS

55. अगर सिस्टम का तारीख और समय गलत है, आप इसे किसके उपयोग से सही कर सकते है ?

⚪कलेंडर (Calendar)
⚪राइट फ़ाइल (Write File)
⚪रीड फ़ाइल (Read File)
⚪उपरोक्त से कोई भी नही
Answer
उपरोक्त से कोई भी नही

56. वक्तव्य 1 : वोलेटाइल स्मृति में बिजली बंद होने के पश्चात भी डेटा स्थायी रूप से संग्रहीत रहता है । वक्तव्य 2 : सीडी – आर ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है । उचित विकल्प का चयन करें :-

⚪वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही है ।
⚪वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत है ।
⚪वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है ।
⚪ वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है ।
Answer
वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है ।

57. ईमेल से तात्पर्य है –

⚪एक्सस मेल
⚪इलेक्ट्रॉनिक मेल
⚪ एजुकेशन मेल
⚪ एक्सप्रेस मेल
Answer
इलेक्ट्रॉनिक मेल

58. ‘C:VMOURSCITIle.Bmp’ फ़ाइल पथ (Path) में ‘ ’______ का प्रतिनिधित्व करते हैं ?

⚪सेपरेट (Seprate)
⚪ड्राइव (Drive) के नाम
⚪सबफ़ोल्डर (Subfolder)
⚪उच्च – स्तरीय फोंल्डर
Answer
सेपरेट (Seprate)

59. विंडोज 10 में टास्कबार का मूलभूत स्थान कहाँ होता है ?

⚪नीचे (Bottom)
⚪दायें (Right)
⚪बायें (Left)
⚪शीर्ष (Top)
Answer
नीचे (Bottom)

60. एमएस – एक्सैस 2010 में नव निर्मित डेटाबेस का डिफ़ाल्ट फ़ाइल फ़ारमैट (File Format) क्या होता है ?

⚪Sqldb
⚪Odcdb
⚪Accdb
⚪Dbms
Answer
accdb

61. टॉगल कीज Toggle Keys है ?

⚪केप्स लॉक (Caps Lock)
⚪नम लॉक (Num Lock)
⚪स्क्रोल लॉक (Scroll Lock)
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

62. छोटे चित्र है जो कि फ़ाइल , फ़ोल्डर और कार्यक्रमो का प्रतिनिधित्व करते है ?

⚪आइकॉन (Icon)
⚪कंट्रोल (Control)
⚪यूजर (User)
⚪डिस्प्ले (Display)
Answer
आइकॉन (Icon)

63. उच्चतम विश्वसनीय (टोपोलोजी) Topology है ?

⚪मेष टोपोलोजी
⚪स्टार टोपोलोजी
⚪रिंग टोपोलोजी
⚪बस टोपोलोजी
Answer
मेष टोपोलोजी

64. निम्नलिखित डिवाइस में से कौन प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) का उदाहरण है ?

⚪मोडेम (Modem)
⚪गूगल ग्लास (Google Glass)
⚪रेम (RAM)
⚪लाई – फ़ाई (Li-Fi)
Answer
रेम (RAM)

65. Email भेजते वक्त, अगर ईमेल पते को _______ फील्ड में डाले तो प्राप्तकर्ता व्यक्ति को ईमेल मिल जाएगा, लेकिन वह कोई अन्य प्राप्तकर्ता का ईमेल पता नही देख पाएगा जोकि उपरोक्त फील्ड में है ?

⚪बीसीसी (BCC)
⚪सीसी (CC)
⚪जंक (Junk)
⚪ सब्जेक्ट (Subject)
Answer
बीसीसी (BCC)

66. एक लाइट सेंसिंग डिवाइस जो कि प्रिंटेड टेक्स्ट तथा ग्राफ़िक्स को पढकर उसे ऐसे रूप मैं बदलता है जिसे कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किया जा सके, उसे कहते है ?

⚪Optical Scanner
⚪Bar Code Scanner
⚪Plotter
⚪Optical Reader
Answer
Optical Scanner

67. प्रिंटर के उत्पादन की गुणवत्ता _____ में मापी जाती है ?

⚪ डोट्स प्रति इंच (Dots Per Inches)
⚪हर्ट्ज (Hertz)
⚪बिट प्रति सेकंड (Bit Per Second)
⚪वाट्स (Watts)
Answer
डोट्स प्रति इंच (Dots Per Inches)

68. निम्नलिखित में से कौन सबसे मजबूत पासवर्ड माना जा सकता है ?

⚪ Strongpassword
⚪Rscit
⚪Vmou@2017
⚪ Vmou
Answer
Vmou@2017

69. डेटाबेस में संबन्धित डेटा के सेट को ______ कहा जाता है ?

⚪फील्ड (Field)
⚪रिकॉर्ड (Record)
⚪एंट्री (Entry)
⚪फ़ाइल (File)
Answer
रिकॉर्ड (Record)

70. जी-मेल में, निम्नलिखित लेबल आने वाली ईमेल को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

⚪ ड्राफ्ट (Draft)
⚪सेंड मेल (Send Mail)
⚪इनबॉक्स (Inbox)
⚪स्पेम (Spam)
Answer
इनबॉक्स (Inbox)

इस पोस्ट में आपको RSCIT Previous Years Paper Solved Pdf In Hindi Rscit Old Paper Pdf With Answer Key Rscit Question Paper 2018 Rscit Model Paper 2018 Pdf Download Rscit Important Question 2018 RSCIT Old Paper PDF RSCIT पिछले वर्ष के पेपर Pdf Rscit के नोट्स Rscit Exam Paper Pdf Download RSCIT Previous Solved Paper Pdf से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *