Mock Test

RRB ALP Online Test In Hindi

RRB ALP Online Test In Hindi

RRB ALP की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. RRB ALP की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Loco Pilot Online Test In Hindi Railway Alp Online Test Series Rrb Alp Free Online Test Railway Loco Pilot Free Online Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.

1. आलू किसका संशोधित रूप (उत्पादन) हैं ?
◉ जड़
◉ पत्ती
◉ फूल
◉ तना
Answer
तना

2. वनों के विकास का वर्णन वनस्पति विज्ञान की किस शाखा में होता है ?

◉ एक्वाकल्चर
◉ सिल्वकल्चर
◉ फ्लोरीकल्चर
◉ एग्रीकल्चर
Answer
सिल्वकल्चर

3. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा?

◉ 6000 N
◉ 60 N
◉ 1000 N
◉ 100 N
Answer
100 N

4. चीनी के भाव में 25 प्रतिशत वृद्धि हो जाने से कोई गृहणी अपनी खपत में कितने प्रतिशत कमी कर दे ताकि खर्च पर कोई प्रभाव न पड़े

◉ 20 प्रतिशत
◉ 25 प्रतिशत
◉ 30 प्रतिशत
◉ 35 प्रतिशत
Answer
20 प्रतिशत

5. पायरोमीटर मापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?

◉ वायुदाब
◉ आर्द्रता
◉ उच्च तापमान
◉ भूकम्प की तीव्रता
Answer
उच्च तापमान

6. 1200 रू पर एक साल के लिए 10 प्रतिशत की दर से अर्द्धवार्षिक गणना करने पर सरल ब्याज व चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अन्तर है –

◉ 8.80 रू
◉ 3 रू
◉ शून्य
◉ 13.20 रू
Answer
3 रू

7. ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है

◉ क्रोनोमीटर
◉ एनिमोमीटर
◉ ऑडियोफोन
◉ ऑडियोमीटर
Answer
ऑडियोमीटर

8. एक युवा पुरुष की आवाज की तुलना में छोटे बच्चे की आवाज अधिक प्रिय क्यों लगती है?

◉ बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में कम होता है
◉ बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है
◉ बच्चे में अधिक ताकत होती है
◉ उपर्युक्त में से काई नहीं
Answer
बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है

9. एक काम 10 पुरूषों के एक दल द्वारा 12 दिनों में सम्पन्न किया जाता है वही काम 10 स्त्रियों के दल द्वारा 6 दिनों में पूरा कर लिया जाता है। यदि दोनों मिलकर कार्य करें तो वही काम कितने दिनों में पूरा किया जा सकता है-

◉ 4
◉ 6
◉ 9
◉ 18
Answer
4

10. ताप का SI मात्रक है?

◉ केल्विन
◉ सेल्सियस
◉ सेन्टीग्रेड
◉ फारेनहाइट
Answer
केल्विन

11. अमोनिया क्लोराइड का जलीय विलयन होता है ?

◉ अम्लीय
◉ क्षारीय
◉ उदासीन
◉ रंगीन
Answer
क्षारीय

12. फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है?

◉ सिल्वर नाइट्रेट
◉ सिल्वर ब्रोमाइड
◉ सल्फ्यूरिक अम्ल
◉ साइट्रिक अम्ल
Answer
सिल्वर ब्रोमाइड

13. कार बैटरी में प्रयुक्त एसिड है ?

◉ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
◉ बोरिक अम्ल
◉ सल्फ्यूरिक अम्ल
◉ कार्बोनिक अम्ल
Answer
सल्फ्यूरिक अम्ल

14. पेनसिलीन की खोज किसने की ?

◉ एडवर्ड जेनर
◉ बेन्टिंग
◉ ल्यूवेनहॉक
◉ एलेक्टजेंडर फ्लेमिंग
Answer
एलेक्टजेंडर फ्लेमिंग

15. आनुवंशिकता के नियम के जन्मदाता हैं ?

◉ मेंडल
◉ वैलेस
◉ मेंडल
◉ लैमार्क
Answer
मेंडल

16. मैक अंकों का प्रयोग वेग के सम्बन्ध में किया जाता है ?

◉ ध्वनि के
◉ जलयान के
◉ वायुयान के
◉ अन्तरिक्ष यान के
Answer
वायुयान के

17. वेस्ट्रान का रासायनिक नाम है

◉ सोडियम ऐसीटेट
◉ ऐसीटिलीन टेट्राक्लोराइड
◉ क्लोराप्रीन
◉ सोडियम बाइकार्बोनेट
Answer
ऐसीटिलीन टेट्राक्लोराइड

18. एक तैराक की चाल 6 किमी/घंटा है तथा नदी की चाल 4 किमी/घंटा है तो नदी की दिशा में नाविक की चाल बताओ।

◉ 4 किमी/घंटा
◉ 5 किमी/घंटा
◉ 10 किमी/घंटा
◉ 7 किमी/घंटा
Answer
5 किमी/घंटा

19. A की कार्य क्षमता B से 20 प्रतिशत कम है यदि B उसे 16 दिन में कर सकता है तो बताओ A उसे कितने दिनों में कर सकता है

◉ 5 दिन
◉ 20 दिन
◉ 25 दिन
◉ 30 दिन
Answer
20 दिन

20. यदि A,B से 40 प्रतिशत अधिक हैं, B,C से 20 प्रतिशत कम है तब A : C होगा

◉ 28 : 25
◉ 3 : 2
◉ 26 : 25
◉ 3 : 1
Answer
28 : 25

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *