Mock Test

RPF कांस्टेबल मॉडल टेस्ट पेपर इन हिंदी

RPF कांस्टेबल मॉडल टेस्ट पेपर इन हिंदी

RPF Constable Model Test Paper in Hindi – RPF विभाग हर साल अलग अलग पदों पर नौकरियां निकलता रहता है. अब रेलवे डिपार्टमेंट ने हाल ही में RPF Constable के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है .इसलिए जो उम्मीदवार RPF Constable की परीक्षा तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी परीक्षा की तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाएगी .इस पोस्ट में आपको Rpf Constable Online Test In Hindi Rpf Free Mock Test Rpf Mock Test In Hindi Rpf Online Test In Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर मॉडल टेस्ट में दिए गए .इन्हें आप ध्यान से करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होगा .

1. बजट 2017-18 में किस वर्ष गाँवों के 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है?
⚪ 2022
⚪ 2019
⚪ 2018
⚪ 2020
Answer
2018

2. उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायधीश (मुख्य न्यायधीश को छोड़कर) हैं?

⚪ 26
⚪ 30
⚪ 25
⚪ 31
Answer
30

3. कब भारत ने अपना पहला आम चुनाव् किया था?

⚪ 1951
⚪ 1947
⚪ 1949
⚪ 1950
Answer
1951

4. दो संख्याओं का महत्त्व समापवर्तक (एच.सी.एफ) और लघुत्तम समापर्वतक (एल.सी.एम.) क्रमशः 44 और 264 है। यदि पहली संख्या को 2 से भाग दिया जाए, तो भागफल 44 होता है। दूसरी संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी ?

⚪ 147
⚪ 528
⚪ 132
⚪ 264
Answer
132

5. कोंकण रेलवे जोड़ती है-

⚪ गोवा – मंगलूरु को
⚪ रोहा – मंगलूरु को
⚪ कन्याकुमारी – मुम्बई को
⚪ कन्याकुमारी – मंगलूरु को
Answer
रोहा – मंगलूरु को

6. विश्व में सबसे लम्बी महाद्वीप रेलवे कौन-सी है ?

⚪ ट्रांस अटलांटिक रेलवे
⚪ कनाड़ियन नेशनल रेलवे
⚪ कनाडियन पैसेफिक रेलवे
⚪ ट्रांस साइबेरियन रेलवे
Answer
ट्रांस साइबेरियन रेलवे

7. ‘भूरी क्रांति’ किसे कहते है ?

⚪ चार उघोग का विकास
⚪ कॉफ़ी उत्पादों का विकास
⚪ दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विकास
⚪ भारत में खाद प्रसंस्करण एवं शीतल पेयों के उघोगों का विकास
Answer
कॉफ़ी उत्पादों का विकास

8. एक संख्या को जब 49 से विभाजित किया जाता है, तो उसका शेषफल 32 आता है। तदनुसार, यदि उसे 7 से विभाजित किया जाए, तो शेषफल कितना होगा?

⚪ 2
⚪ 4
⚪ 6
⚪ 8
Answer
4

9. एक परिवार में श्री प्रकाश के साथ उनकी पत्नी और उनके दो विवाहित भाई हैं जिनमे से एक के दो बच्चे हे और दूसरे के कोई संतान नहीं है। परिवार में कुल कितने सदस्य हैं ?

⚪ 12 सदस्य
⚪ 6 सदस्य
⚪ 8 सदस्य
⚪ 10 सदस्य
Answer
8 सदस्य

10. लोधी वंश का संस्थापक कौन था ?

⚪ सिकंदर लोदी
⚪ बहलोल लोदी
⚪ इब्राहिम लोदी
⚪ दौलत खान लोदी
Answer
बहलोल लोदी

11. तीन अलग-अलग चौराहों पर यातायात से सम्बन्धित बत्तियाँ क्रमशः 24 सेकण्ड, 36 सेकण्ड तथा 54 सेकंड बाद रंग बदलती हैं। यदि वे तीनों 10 : 15 : 00 प्रातः के समय एकसाथ रंग बदलती रहती हैं, तो अगली बार वे दोनों एकसाथ की समय रंग बदलेंगी?

⚪ 10 : 18 : 36 प्रातः
⚪ 10 : 22 : 12 प्रातः
⚪ 10 : 17 : 02 प्रातः
⚪ 10 : 16 : 54 प्रातः
Answer
10 : 18 : 36 प्रातः

12. 5² + 6² + 7² + ……..+ 10² का मान क्या है ?

⚪ 2925
⚪ 385
⚪ 355
⚪ 3025
Answer
355

13. किस देश को ‘यूरोप का कॉकपिट’ कहा जाता है?

⚪ बेल्जियम
⚪ स्विट्ज़रलैण्ड
⚪ नीदरलैण्ड्स
⚪ लक्जमबर्ग
Answer
बेल्जियम

14. कुकी किस राज्य से संबंधित है ?

⚪ नगालैंड
⚪ मेघालय
⚪ मणिपुर
⚪ त्रिपुरा
Answer
मणिपुर

15. 2018 दादासाहेब फाल्के पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार किसने जीता है?

⚪ सलमान खान
⚪ शाहरुख खान
⚪ सलमान खान
⚪ अक्षय कुमार
Answer
अक्षय कुमार

16. एक व्यक्ति दो वस्तुओं में से प्रत्येक को 99 रु में बेचता है। एक पर उसे 10% का लाभ होता है और दूसरी पर 10% की हानि होती है पूरे सौदे में उनका लाभ या हानि प्रतिशत कितना है।

⚪ हानि 1%
⚪ हानि 1.5%
⚪ लाभ 1%
⚪ लाभ 1.5%
Answer
हानि 1%

17. आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है उन लैम्पों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

⚪ नाइट्रोजन
⚪ सोडियम
⚪ नियॉन
⚪ हाइड्रोजन
Answer
सोडियम

18. 220 वोल्ट पर चलना वाला एक हीटर पानी के कुछ मात्रा को 5 मिनट में उबाल देता है। यदि हीटर को 220 वोल्ट के बजाय 110 वोल्ट पर चलाया जाए, तो उतने ही पानी को उबालने में कितना समय लगेगा?

⚪ 25 मिनट
⚪ 15 मिनट
⚪ 20 मिनट
⚪ 10 मिनट
Answer
20 मिनट

19. विवेक एक्सप्रेस रेलगाड़ी असम के डिब्रूगढ़ से शुरू होती है। इसका अंतिम पड़ाव क्या है?

⚪ मुंबई
⚪ मदुरई
⚪ कन्याकुमारी
⚪ उधमपुर
Answer
कन्याकुमारी

20. किसी व्यक्ति की वर्तमान आयु उसके पुत्र की आयु से 4 गुनी है। 20 वर्ष पश्चात् अपने पुत्र की आयु से केवल दोगुनी आयु का होगा, तो पुत्र की वर्तमान आयु कितनी है ?

⚪ 10 वर्ष
⚪ 12 वर्ष
⚪ 14 वर्ष
⚪ 20 वर्ष
Answer
10 वर्ष

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *