Answer Keys

 Rajasthan Police Constable Answer Key 14 July, 2018 (2nd Shift)

Rajasthan Police Constable Answer Key 14 July, 2018 (2nd Shift)

Rajasthan Police डिपार्टमेंट हर साल अलग अलग पदों पर नौकरी निकलता है .पीछे राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के लिए नौकरियां निकाली थी जिसकी परीक्षा हो चुकी है .इसकी परीक्षा बहुत से उम्मीदवारों ने दी थी और अब वह Rajasthan Police Constable Answer Key की तलाश कर रहे है .इसलिए जिस उम्मीदवार ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 14 जुलाई 2018 (2nd Shift) में दी थी ,उन्हें इस पोस्ट में Rajasthan Police Constable Answer Key 14 July, 2018 (2nd Shift) एक टेस्ट के रूप में दी है .इस पेपर में पूछे गए प्रश्न हर बार परीक्षा में आते रहते है ,इन्हें आप अच्छे से याद करे ,ताकि आगे आने वाली परीक्षा में आप इन्हें अच्छे से कर सके .इससे आपकी परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से हो जाएगी .इसलिए यह प्रश्न आपके लिए फायदेमंद हो सकते है .

1. कथनों को पढ़े और दी गई जानकारी से तर्कसंगत सही निष्कर्ष की पहचान करें।
कथनः सरकार को सीमाओं पर कार्य करने वाले सैनिकों को ‘दुर्गम क्षेत्र भत्ता’ देना चाहिए।
तर्कः 1: हाँ, यह देश के लिए अत्यधिक कठिन काम करने वाले सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा में बढ़ोत्तरी करेगा।
2: नहीं, यह सार्वजनिक धन का अपव्यय है।
⚪केवल तर्क (1) सशक्त है।
⚪केवल तर्क (2) सशक्त है।
⚪न तो (1) और न ही (2) सशक्त है।
⚪ (1) और (2) दोनों ही सशक्त हैं।
Answer
केवल तर्क (1) सशक्त है।
2. कथनों को पढ़े और दी गई जानकारी से तर्कसंगत और सही निष्कर्ष की पहचान करें कथनः दुकानदार ने संजय से कहा, “इनमें से यह 3 दरवाजों वाला फ्रिज आपकी जरूरतों के हिसाब से सबसे उपयुक्त रहेगा।
पूर्वधारणाः
1: संजय को एक फ्रिज की आवश्यकता है।
2: फ्रिज में 3 दरवाजे हैं।
⚪केवल (1) अंतर्निहित है।
⚪केवल (2) अंतर्निहित है।
⚪(1) और (2) दोनों अंतर्निहित हैं।
⚪या तो (1) या (2) अंतर्निहित है।
Answer
(1) और (2) दोनों अंतर्निहित हैं।
3. शृंखला में अनुपस्थित अक्षर के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। A, D, J, 0, S, ?, X
⚪V
⚪Z
⚪T
⚪G
Answer
V
4. शृंखला में अनुपस्थित अक्षरांकीय समूह के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
10P, 13M, 16J, 19G ?
⚪20D
⚪25K
⚪28P
⚪20T
Answer
20D
5. शृंखला में अनुपस्थित संख्या के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
3, 5, 9, 11, 15, 17, 21, ?
⚪20
⚪23
⚪32
⚪40
Answer
23
6. यदि Q का अर्थ +, J का अर्थ ×, T का अर्थ -, K का अर्थ ÷ है तो 35K5Q4J8T2 का मान क्या होगा?
⚪39
⚪37
⚪42
⚪40
Answer
37
7. प्रथम 10 प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का योग ज्ञात करें, यदि 1: N प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का योग Sn=N(N+1)(2N+1)/6 2: N एक धनात्मक पूर्णांक है।
⚪केवल (1) पर्याप्त है।
⚪केवल (2) पर्याप्त है।
⚪या तो (1) या (2) पर्याप्त है।
⚪(1) और (2) दोनों आवश्यक (पर्याप्त) हैं।
Answer
(1) और (2) दोनों आवश्यक (पर्याप्त) हैं।
8. शकुंतला की आयु ज्ञात करें, यदि 1: शकुंतला की आयु अपने पोते शशि की आयु से 60 वर्ष अधिक है। 2: शशि की वर्तमान आयु 3 वर्ष है।
⚪केवल (1) पर्याप्त है।
⚪केवल (2) पर्याप्त है।
⚪या तो (1) या (2) पर्याप्त है।
⚪(1) और (2) दोनों आवश्यक (पर्याप्त) हैं।
Answer
(1) और (2) दोनों आवश्यक (पर्याप्त) हैं।
9. प्रणीता उत्तर दिशा की ओर चल रही है। वह बाएं मुड़ती है और फिर से बाएं मुड़ती है, अंत में वह दाएं जाती है। अभी वह किस दिशा में चल रही है?
⚪उत्तर
⚪पूर्व
⚪पश्चिम
⚪दक्षिण
Answer
पश्चिम
10. किसी विशिष्ट कोड में CUP को FXS लिखा जाता है। तो उसी कोड में TEA को क्या लिखा जाएगा?
⚪WHO
⚪HOM
⚪ TND
⚪WHD
Answer
WHD
11. राधिका की बहन ज्योति है। ज्योति के पिता की बहन राधिका से किस प्रकार संबंधित हैं?
⚪बुआ
⚪बहन
⚪दादी
⚪भतीजी
Answer
बुआ
12. दिये गए कथनों को सही मानते हुए यह निर्धारित कीजिए कि इनके आधार पर दोनों निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष अनुसरण करता हैं? कथन: कुछ अंगूर नीले हैं। कुछ काजू मटर हैं। निष्कर्षः1: कुछ अंगूर लाल हैं।2: कुछ काजू नीले हैं।
⚪ केवल निष्कर्ष (1) अनुसरण करता है।
⚪केवल निष्कर्ष (2) अनुसरण करता है।
⚪ (1) और (2) दोनों अनुसरण करते हैं।
⚪न तो (1) और न ही (2) अनुसरण करता है।
Answer
न तो (1) और न ही (2) अनुसरण करता है।
13. कथनों को पढ़े और दी गई जानकारी से तर्कसंगत और सही निष्कर्ष की पहचान करें।कथन:1: एक त्रिभुज में 3 भुजाएं होती हैं।2: एक षट्कोण में 6 भुजाएं होती हैं।निष्कर्षः एक बहुभुज में कई भुजाएं होती हैं।
⚪निश्चित रूप से गलत
⚪निश्चित रूप से सही
⚪असंगत
⚪ कुछ कहा नहीं जा सकता
Answer
निश्चित रूप से सही
14. कथनों को पढ़े और दी गई जानकारी से तर्कसंगत और सही पूर्वधारणा की पहचान करें।कथनः।आजकल राहुल के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से उनसे मिलना कठिन हो गया है।पूर्वधारणाः1: राहुल आजकल व्यस्त हैं2: राहुल एक राजनेता हैं।
⚪केवल (1) अंतर्निहित है।
⚪केवल (2) अंतर्निहित है।
⚪ (1) और (2) दोनों अंतर्निहित हैं।
⚪या तो (1) या (2) अंतर्निहित है।
Answer
केवल (1) अंतर्निहित है।
15. उपयुक्त विकल्प का चयन करें।A, B, E, J, ?, ?, V
⚪N, T
⚪N, R
⚪R, X
⚪W, P
Answer
N, R
16. शृंखला में अनुपस्थित अक्षरांकीय युग्म के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। 6F, 8G, 12I, 18L, ?
⚪25K
⚪20G
⚪26Z
⚪26P
Answer
26P
17. शृंखला 5, 9, 13, 17 ____ में पद क्या होगा?
⚪61
⚪60
⚪72
⚪92
Answer
61
18. निम्नलिखित धातुओं में से कौन सी धातु तांबे की तुलना में अधिक अभिक्रियाशील है?
⚪प्लैटिनम
⚪चांदी
⚪सोना
⚪लोहा
Answer
लोहा
19. कैल्शियम क्लोराइड का रासायनिक सूत्र क्या है?
⚪ CaCI2
⚪CaCl
⚪CaCI3
⚪CaCl4
Answer
CaCI2
20. निम्नलिखित यौगिकों में से किसे ‘कास्टिक सोडा’ के रूप में भी जाना जाता है?
⚪NaNO3
⚪NaCl
⚪NaOH
⚪NaNO4
Answer
NaOH

1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. कृपया प्रश्न संख्या 13 त्रिभुज संबंधी का उत्तर सही साबित करने का कोई सोर्स आपके पास हे तो अवश्य उपलब्ध करावे क्योकी विभाग की उत्तर कुंजी मे इसका जवाब असंगत दिया हे आपत्ति लगाने हेतु चाहिए इसके अलावा संख्या 48 मालवा वाले प्रश्न का उत्तर भी जयपुर दिया है जो की गलत हे उसका भी उपलब्ध करावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *