Samanya GyanSolved Paper

Rajasthan GK In Hindi

Rajasthan GK In Hindi

राजस्थान में अगर किसी भी सरकारी नौकरी की भर्ती होती है तो उसमें राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं. तो जो उम्मीदवार राजस्थान में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहा है उसे राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान की पूरी जानकारी होनी चाहिए. हमारी वेबसाइट पर आपको Rajasthan gk hindi, Rajasthan gk in hindi, Rj gk in hindi pdf, Rajasthan gk in hindi pdf download, Rj gk question, Rajasthan gk question and answer in hindi, Rajasthan gk question answer से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है और आज इस पोस्ट में आपको राजस्थान के जर्नल नॉलेज की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षा में पूछे जा चुके हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

1857 के स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में आरम्भ कहाँ से हुआ था ?
(1) नसीराबाद
(2) अजमेर
(3) एरिनपुरा
(4) आऊवा

Answer
नसीराबाद
राणा कुम्भा द्वारा निर्मित अचलगढ़ का किला किस स्थान पर स्थित है ?
(1) पाली
(2) आहोर
(3) सिवाणा
(4) माउण्ट आबू

Answer
माउण्ट आबू
निम्न में से कौन-सी भू-राजस्व व्यवस्था राजा टोडरमल से सम्बन्धित है ?
(1) बटाई
(2) जरीब
(3) जब्ती
(4) कनकट

Answer
जब्ती
सागरमल गोपा का सम्बन्ध किस रियासत है?
(1) बीकानेर
(3) जैसलमेर
(2) उदयपुर
(4) किशनगढ़

Answer
जैसलमेर
मकराना में मिलने वाले विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की किस्म क्या है ?
(1) केल्साइट
(2) डोलोमाइट
(3) सिलिसियम
(4) मार्बोनाइट

Answer
केल्साइट
निम्न में से किस राजा को अभिनव भरताचार्य, हिन्दू सुरताण, छाप गुरु, राय रायन एवं दान गुरु की उपाधियों से जाना जाता है ?
(1) राणा सांगा
(2) राणा रतन सिंह
(3) राणा कुम्भा
(4) महाराणा प्रताप

Answer
राणा कुम्भा
‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है ?
(1) गरासिया
(2) भील-मीणा
(3) सहरिया
(4) कालबेलिया

Answer
सहरिया
निम्न में से किस स्थान पर राजस्थान में सबसे प्राचीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं
(1) तिलवाड़ा
(2) बालोतरा
(3) आहोर
(4) कालीबंगा

Answer
कालीबंगा
रॉक फॉस्फेट की खान कहाँ पर स्थित है ?
(1) दरीबा
(2) अगूचा
(3) नाथों की पाल एवं जावर
(4) झामर कोटड़ा

Answer
नाथों की पाल एवं जावर
जिप्सम एवं लिग्नाइट के प्रचुर भण्डार वाले जिलों का क्रमशः सही सुमेलित युग्म कौन-सा है ?
(1) दूंगरपुर और भीलवाड़ा
(2) बीकानेर और पाली
(3) बीकानेर और बाड़मेर
(4) बाड़मेर और नागौर

Answer
बाड़मेर और नागौर
जोधपुर के निकट ओसियां में स्थित मन्दिर समूह किस राजवंश की देन है ?
(1) राठौड़
(2) प्रतिहार
(3) गुहिलोत
(4) चौहान

Answer
प्रतिहार
राजस्थान के नवगठित 33वें जिले प्रतापगढ़ का गठन किन-किन जिलों के क्षेत्रों को मिलाकर किया गया है?
(1) डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा
(2) बाँसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
(3) चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा
(4) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर

Answer
बाँसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
वैशाख शुक्ल तृतीया और श्रावण कृष्ण पंचमी को कौन से त्योहार पड़ते हैं ?
(1) बड़ी तीज और ऋषि पंचमी
(2) आखा तीज और नाग पंचमी
(3) छोटी तीज और बसंत पंचमी
(4) गणगौर और रक्षाबन्धन

Answer
आखा तीज और नाग पंचमी
राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है ?
(1) कोटा
(2) सवाईमाधोपुर
(3) डूंगरपुर
(4) उदयपुर

Answer
उदयपुर
निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं?
(1) कांटली
(2) लूणी
(3) चम्बल
(4) बनास

Answer
कांटली
राजस्थान के लोक वाद्य यंत्रों के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(1) भपंग एवं रावणहत्था दोनों तंत वाद्य यंत्र हैं।
(2) अलगोजा एवं मोरचंग दोनों फॅक वाद्य यन्त्र हैं।
(3) ढोलक, नौबत, नगाड़ा एवं चंग थाप वाद्य यन्त्र हैं।
(4) फॅक वाद्य यन्त्र बांकिया एवं करणा को मांगलिक अवसरों पर नहीं बजाया जाता है।

Answer
फॅक वाद्य यन्त्र बांकिया एवं करणा को मांगलिक अवसरों पर नहीं बजाया जाता है।
निम्न में से कौन राजस्थान के लोक देवता नहीं है ?
(1) गोगा जी
(2) पाबू जी
(3) रामदेव जी
(4) नामदेव जी

Answer
नामदेव जी
शिल्प शास्त्री मण्डन द्वारा रचित ग्रन्थ ‘रूप मण्डन’ का सम्बन्ध किस विषय है ?
(1) राज प्रासाद
(2) मूर्तिकला
(3) वास्तुकला
(4) चित्रकला

Answer
मूर्तिकला
अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है ?
(1) बाँडी
(2) बेड़च
(3) साबी
(4) कांकनी

Answer
बाँडी
ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता है ?
(1) मेवाड़ शैली
(2) मारवाड़ शैली
(3) किशनगढ़ शैली
(4) बीकानेर शैली

Answer
बीकानेर शैली
भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहाँ पर स्थित है ?
(1) शाहपुरा
(2) डेगाना
(3) मांडलगढ़
(4) चौपासनी

Answer
डेगाना
पूरा उत्खनन स्थल ‘बागोर’ एवं ‘नाडोल’ क्रमशः किन जिलों में स्थित हैं ?
(1) पाली एवं जालौर
(2) बीकानेर एवं पाली
(3) भीलवाड़ा एवं पाली
(4) अलवर एवं भीलवाड़ा

Answer
भीलवाड़ा एवं पाली
थाल मरूस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है?
(1) राजस्थान
(2) राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश
(3) राजस्थान, पंजाब
(4) राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा

Answer
राजस्थान, पंजाब
बैराठ में जो पुरातात्विक अवशेष मिले हैं, वे किस काल से सम्बन्धित हैं ?
(1) मौर्य काल
(2) गुप्त काल
(3) मध्य काल
(4) उत्तर-गुप्त काल

Answer
मौर्य काल
राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है?
(1) 4
(2) 6
(3) 7
(4) 5

Answer
5
बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन सी है ?
(1) घग्घर
(2) कंकाती
(3) खारी
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहाँ पर स्थित है ?
(1) धौलपुर
(2) सीकर
(3) भीलवाड़ा
(4) नागौर

Answer
धौलपुर
निम्न में कौनसा युग्म असंगत है?
(1) थूथौ-छोटे कानों वाला बकरा
(2) थेगल-फटे वस्त्र पर लगाया जाने वाला पैबंद
(3) थेपड़ी- एक प्रकार का वस्त्र
(4) थूली-गेहूँ का गाढ़ा दलिया

Answer
थेपड़ी- एक प्रकार का वस्त्र
हवेली संगीत शैली निम्न में से किसकी विशेष देन है?
(1) जैसलमेर
(2) पुष्कर
(3) नाथद्वारा
(4) जयपुर

Answer
नाथद्वारा
राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में सम्पन्न हुआ?
(1) 4
(2) 5
(3) 7
(4) 6
Answer
7

राजस्थान में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में राजस्थान जीके हिंदी, हिंदी में राजस्थान जीके, हिंदी में राज जीके पीडीएफ, हिंदी में राजस्थान जीके पीडीएफ डाउनलोड, आरजे जीके सवाल, राजस्थान जीके प्रश्न और हिंदी में जवाब, राजस्थान जीके प्रश्न का उत्तर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *