Solved Paper

PGT समाजशास्त्र मॉडल पेपर इन हिंदी

PGT समाजशास्त्र मॉडल पेपर इन हिंदी

PGT Sociology Model Paper in Hindi – हर राज्य में लेक्चरर की भर्ती के लिए टेस्ट करवाया जाता है जिसमें PGT टेस्ट सभी लेक्चरर बनने वाले उम्मीदवारों को देना पड़ता है तो जो उम्मीदवार समाजशास्त्र विषय में लेक्चरर बनना चाहता है उसे समाजशास्त्र से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए और पीजीटी समाजशास्त्र की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए जो उम्मीदवार PGT समाजशास्त्र परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में pgt sociology question paper hssc pgt sociology question paper haryana pgt sociology previous year question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले PGT समाजशास्त्र की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें

“जहाँ जीवन है, वहाँ समाज है’, यह किसने कहा है ?

उत्तर . मैकाइवर और पेज

समाज में क्या समाहित नहीं है ?

उत्तर . समय का बंधन

“समाज, सामाजिक संबंध का एक तानाबाना है” ऐसा कहा था.

उत्तर . मैकाइवर ने

समाज का जैविक सिद्धांत यह स्थापित करने का प्रयास करता है कि :

उत्तर . समाज एक जीवित प्राणी के समान होता है।

हर्बर्ट स्पेन्सर ने समाज का वर्गीकरण किया है –

उत्तर . चार वर्गों में

एक सामाजिक संरचना में कार्य का वर्गीकरण जॉनसन द्वारा निम्न प्रकार किया गया है :

उत्तर . अव्यक्त और गुप्त

वस्तु-विनिमय एक विनिमय है।
(a) सेवा के लिए सेवा का
(b) सामान के लिये सामान का
(c) सेवा के लिए सामान का

उत्तर . सभी

किसने कहा है कि उत्पादन की प्रणाली, संस्कृति को निर्धारित करती है ?

उत्तर . कार्ल मार्क्स

किस समाजशास्त्री ने आत्महत्या का संबंध विभिन्न श्रेणी के लोगों में सामाजिक एकबद्धता की कोटि के साथ जोड़ा ?

उत्तर . इमाईल दुर्खिम

निम्न में से कौन सा सैद्धांतिक दृष्टिकोण, मेक्रो स्तरीय पूर्वाभिमुखीकरण का उपयोग कर विश्लेषण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?

उत्तर . सामाजिक संघर्ष सिद्धांत

उस समाजशास्त्री का नामोल्लेख कीजिए, जो प्राथमिक तौर पर सामाजिक-संघर्ष प्रतिमान की उत्पत्ति से संबंधित रहा है।

उत्तर . कार्ल मार्क्स

निम्न में से कौन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण का एक मुख्य तत्व नहीं है ?

उत्तर . साधारण में सुन्दरता देखना

किसने समाजशास्त्र को सामाजिक क्रिया के अध्ययन के रूप में परिभाषित किया ?

उत्तर . मैक्स वेबर

किसने समाज को समझने के लिये प्रकार्यवाद को निरस्त किया है ?

उत्तर . राल्फ डेहरेनहोर्फ

हिन्दूओं में विवाह का वैधानिक प्रभाव हो जाता है, जैसे ही

उत्तर .सप्तपदी” पूर्ण हो जाती है।

एक संस्कृति अन्य से विभेदित की जाती है।

उत्तर . भौतिक तथा अभौतिक विशेषताओं द्वारा

क्षेत्रीय समुदायों का लक्ष्य

उत्तर . ये सभी

किसी शहर में सामाजिक संबंध परोक्ष तथा गौण होते हैं, क्योंकि :

उत्तर . शहर एक विषमांगी समूह होता है।

किसने धर्म को पवित्र तथा अपवित्र के बीच विभेद के अर्थों में परिभाषित किया ?

उत्तर . ई. दुर्खिम

क्रमविकास की अवधारणा को विकलन-सह-समाकलन की प्रक्रिया के रूप में सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया था ?

उत्तर . वोन बेयर

“कुछ दुर्लभ सामानों के संबंध में, सम्पत्ति में समाहित है, एक व्यक्ति या समूह के, अन्य सभी व्यक्ति और समूहों के विरुद्ध अधिकार तथा दायित्व” – यह कथन निम्न का है :

उत्तर . के. डेविस

निम्न में से क्या आधुनिक जटिल समाज में श्रम विभाजन का एक सकारात्मक गुण नहीं है ?

उत्तर . एकरसता

अखिल भारतीय महिला संगठन की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर .1945

‘मुण्डा’ बोलते हैं।

उत्तर . ऑस्ट्रिक भाषा

समाज में पुरुष का व्यवहार निम्न दो प्रतिबलों के द्वारा निर्धारित होता है :

उत्तर . औपचारिक व अनौपचारिक

सामाजीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें समाहित है।

उत्तर . समाज को अपनाने का प्रशिक्षण

जब कोई देश एक तानाशाह की पार्टी के द्वारा एक कट्टर नेता द्वारा शासित होता है, वह एक :

उत्तर . फासिस्ट है।

सामाजिक परिवेश का आशय है।

उत्तर . ये सभी

वर्ष 2015 के पूर्वार्ध में कौन सा देश विश्व में एफ.डी.आई.के लिए सर्वोच्च लक्ष्य के रूप में उभरा है ?

उत्तर .भारत

खुले बाजार की क्रियाएँ का अर्थ है

उत्तर . सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय

भारत में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा इस अनुच्छेद के आधार पर होती है :

उत्तर . अनुच्छेद 352

कौन सा मूलभूत अधिकार भारतीय भूमि पर एक विदेशी को भी उपलब्ध है ?

उत्तर . कानून की सत्ता के बगैर किसी भी कार्यवाही के विरुद्ध जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा ।

भारत में प्रथम रेलवे लाइन कब डाली गयी ?

उत्तर .1853 ।

बरमा (बेधनी) जिस प्रकार बढ़ई से संबंधित उसी प्रकार सुतारी (सूआ) संबंधित है :

उत्तर . चर्मकार

नीचे दिए गए चार शब्दों में से तीन किसी प्रकार से समान हैं और चौथा भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।

उत्तर . ब्रिगेडिअर

नीचे संख्याओं का एक अनुक्रम दिया है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम के रिक्त स्थान को पैटर्न में भरे : । 563, 647, 479, 815 (…..)

उत्तर .143

किसी विशेष भाषा में, 943 को कूट किया गया है BED के रूप में और 12448 को कूट किया गया है SWEET के रूप में। बताइए कि उस भाषा में 492311 को कूट करने पर इनमें से क्या मिलेगा ?

उत्तर .EBWDSS

6 किलोमीटर चलने के बाद मैं दायीं ओर मुड़ा और 20 किलोमीटर की दूरी तय की। इसके बाद मैं बायीं ओर मुड़ा तथा 10 किलोमीटर की दूरी तय की। अन्त में, में उत्तर की ओर जा रहा था। मैंने अपनी यात्रा किस दिशा से प्रारंभ की थी ?

उत्तर .दक्षिण ।

A किसी निश्चित कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकता है। B, A की तुलना में 60% अधिक दक्ष है। दिनों की संख्या जिसके अन्तर्गत B उसी कार्य को पूरा कर सकता है, होगी

उत्तर . 7.5

वर्तमान में पिता और पुत्र की उम्र का अनुपात 6:1 हे। पाँच वर्ष बाद यह अनुपात 7:2 हो जाएगा। पुत्र की वर्तमान उम्र है।

उत्तर . 5 वर्ष

10 वर्ष के पश्चात् किसी धनराशि पर साधारण ब्याज Rs. 600हो जाएगा। यदि पाँच वर्ष के बाद यह धन तीन गुना होता है, तो 10वें वर्ष के अंत में कुल ब्याज की राशि कितनी होगी?

उत्तर . Rs.1200

एक वृत्ताकार तार की त्रिज्या 42 cm है। उसे काटकर एक आयत के आकार में मोड़ा गया जिसकी भुजाओं का अनुपात 6 : 5 है। आयत की छोटी भुजा का माप है।

उत्तर . 60 cm

चार अंकों की वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से विभाजित करने पर प्रत्येक में शेष आता है।

उत्तर . 9661

‘क्रॉस लिंकूड पोलिमर’ का एक उदाहरण है।

उत्तर . बैकलाइट

अभिकथन (A) : सुक्रोज स्वाद में मीठा होता है।तर्क (R) : जीवन प्रणाली में मौजूद किण्वक इनवर्टेज द्वारा सुक्रोज का परिवर्तन ग्लुकोज तथा फ्रक्टोस में होता है।

उत्तर . (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

बफर विलयन

उत्तर . PH में परिवर्तन में प्रतिरोध करता है।

बाजार में उपलब्ध गर्भरोधक गोलियों में रहता है।

उत्तर . स्टीरॉयड हार्मोनूस

ENGLISH

Select from the alternatives the word which conveys the same meaning as the word given in the capital letters.
IMPOSTER

Answer. Cheat

Select from the alternatives the word which conveys the opposite meaning of the word given in the capital letters. PUNGENT

Answer. Harmless

In the following question, out of the four alternatives choose the one which can be substituted for the given words/phrase. Rainfall at irregular intervals or occasionally

Answer. Sporadic

Fill in the blanks with most appropriate alternative. Somebody is knocking at the door. I think it __ _be Radha.

Answer. could

In the following question, find out which part of the sentence has an error. If there is no mistake, the answer is ‘No error’. I am not wealthy, so I cannot afford to buy a expensive car.

Answer. to buy a expensive car

हिन्दी

सोहत ओढ़े पीत पट, स्याम सलोने गात ।।
|मनहै नील मनि सैल पर आतप परयो प्रभात ।।
उक्त पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?

उत्तर. उत्प्रेक्षा

निम्न शब्द में कौन सा समास है ?
‘यथोचित ।

उत्तर. अव्ययीभाव

‘दुश्शासन’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है।

उत्तर. दुः + शासन

‘चुल्लू भर पानी में डूबना’ मुहावरे का अर्थ है।

उत्तर. बहुत अधिक लज्जित होना

‘सीपिज’ का पर्यायवाची शब्द है।

उत्तर. मोती

किस स्थान पर राजा नाहर सिंह का किला मौजूद है ?

उत्तर. बल्लभगढ़ में

भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता के उपदेश कुरुक्षेत्र में किस तीर्थ स्थान पर प्रवचित किए ?

उत्तर. ज्योतिसार कुण्ड

हरियाणा राज्य का निर्माण 1 नवंबर, 1966 को निम्न की अनुशंसा पर हुआ था ?

उत्तर. सरदार हुकम सिंह

हरियाणा के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं ?

उत्तर. कप्तान सिंह सोलंकी

निम्न में से कौन हरियाणा राज्य का प्राचीन कवि माना गया है?

उत्तर. वीरभान

हरियाणा का कुल क्षेत्रफल है ?

उत्तर. 44212km

निष्कर्ष (A) : हरियाणा एक मैदानी राज्य है।
कारण (R): इसकी तुंगता 700-900 फीट है।
कूट

उत्तर. (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं।

विभाजन के पश्चात् पंजाब का पूर्वी न्यायालय स्थापित किया गया था

उत्तर. शिमला में

हरियाणा राज्य में विविध प्रवासी पक्षियों के दर्शन हेतु निम्न में से कौन सी झील प्रसिद्ध है ?

उत्तर.सुल्तानपुर

पेहोवा मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित होता है ?

उत्तर. कुरुक्षेत्र

निम्न में से हरियाणा का कौन सा लोक नृत्य प्राचीनतम है?

उत्तर. धमाल

श्री छोटू राम एक

उत्तर.किसान नेता थे।

1 जुलाई, 1996 को शराबबंदी पर अध्यादेश पारित किया गया था। बाद में इस तिथि को इसे वापस ले लिया गया

उत्तर. 1 अप्रैल, 1998

हरियाणा शतरंज संघ का गठन इस वर्ष हुआ था :

उत्तर. 2008

खेलों के क्षेत्र में बहादुर सिंह का नाम संबंधित है।

उत्तर. शोट-पुट

मृदुभाण्ड के लिए कौन सा जिला प्रसिद्ध है ?

उत्तर. रोहतक

जाट-गजट समाचार पत्र प्रकाशित किया था :

उत्तर. छोटू राम

जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा जनसंख्या की दशकीय वृद्धि पर कितनी है ?

उत्तर. 9.90%

इस पोस्ट में आपको PGT समाजशास्त्र परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर PGT SamajShastra Model Paper ,haryana PGT समाजशास्त्र Model Paper हिंदी में पीजीटी समाजशास्त्र पाठ्यक्रम सामाजिक विज्ञान के प्रश्न सामाजिक विज्ञान का पेपर हरियाणा पीजीटी समाजशास्त्र प्रश्न पत्र hssc pgt sociology solved paper pgt sociology notes in hindi PGT Sociology Model Paper in Hindi up pgt sociology question paper up pgt samajshastra practice set से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

4 Comments

  1. Mujhe bhi chahiye pgt ke liye sociology ka solve question paper chahiye.
    Mai bhihar se hun
    9060151270 is my whatsap number.kinhi k pass ho to bhej dijiye.its request

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *