Mock Test

Online Gk Test In Hindi For Railway

Online Gk Test In Hindi For Railway

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको उस परीक्षा के पैटर्न का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपको बहुत ज्यादा पता चल जाएगा कि किस प्रकार की परीक्षा होने वाली है और अगर आप उसी पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी करेंगे तो आपको परीक्षा देने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. इसीलिए आज इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान का मॉक टेस्ट दे रहे हैं जो की परीक्षाओं में भी ऐसे ही पूछा जाता है. यहां पर आपको हर एक प्रश्न के साथ में चार विकल्प दिए जाएंगे जिनमें से एक सही विकल्प आपको सिलेक्ट करना है. और अगर आपने गलत उत्तर सेलेक्ट किया तो उसके नीचे आपको उसका सही उत्तर दिखाया जाएगा अगर आप यह टेक्स्ट बार-बार देना चाहते हैं तो आपको सिर्फ इस पेज को रिफ्रेश करना है और यह टेक्स्ट दोबारा लोड हो जाएगा.

1. किसकी खोज के कारणों वॉक्स्मैंन को नोबेल पुरस्कार दिया गया.
⚪क्लोरोमइसिटिन
⚪ स्ट्रैप्टोमाइसिन
⚪पेनसिलीन
⚪लुई पाश्चर
Answer
स्ट्रैप्टोमाइसिन

2. होम्योपैथी के संस्थापक कौन है.

⚪लैनेक
⚪बॉक्समैन
⚪डोमेक
⚪हाइनमैन
Answer
हाइनमैन

3. किसने लाइक क्युर्स और लाइक होम्योपैथिक सिद्धांत प्रस्तुत किया था .

⚪हिप्पोक्रेट्स
⚪सैमुएल
⚪सैमुएल कॉकबर्न
⚪बॉक्समैन
Answer
सैमुएल

4. भोजन के संबंध में इनमें से कौन सा कथन गलत है.

⚪यह रासायनिक प्रतिक्रियाओं से होकर गुजरता है.
⚪यह एक कार्बनिक पदार्थ है
⚪ ऊर्जा प्रदान करता है
⚪यह एक अकार्बनिक पदार्थ है
Answer
यह एक अकार्बनिक पदार्थ है

5. प्रक्रिया के द्वारा आहार नली में किस तरह भोजन जाता है.

⚪अंतर्ग्रहण
⚪ निष्कासन
⚪आत्म्सत्करण
⚪पाचन
Answer
अंतर्ग्रहण

6. कौन सा अवयव जलने में सहायता प्रदान करता है.

⚪नाइट्रोजन
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪कार्बन
⚪ऑक्सीजन
Answer
ऑक्सीजन
7. ओजोन मनुष्य की रक्षा करता है
⚪अल्फा किरणों के
⚪पराबैंगनी किरणों से
⚪बीटा किरणों से
⚪नमें से कोई नहीं
Answer
पराबैंगनी किरणों से
8. विश्व के कुल भू-भगीय क्षेत्रफल में भारत की भागीदारी कितने प्रतिशत है.
⚪1.4%
⚪16.4%
⚪2.4%
⚪ 19.2%
Answer
2.4%
9. वाष्प भट्टी में किससे आयरन ऑक्साइड उपचयित होता है.
⚪सिलिका
⚪कार्बन
⚪चुना
⚪कार्बन मोनोऑक्साइड
Answer
कार्बन
10. पेट्रोलियम की गुणवत्ता प्रदर्शित की जाती है.
⚪सिनेट नंबर से
⚪एडिटिबस से
⚪ऑक्टेन नंबर से
⚪नॉक कंपाउंड से
Answer
ऑक्टेन नंबर से
11. उष्मा गति का प्रथम नियम अवधारणा की पुष्टि करता है.
⚪ऊर्जा संरक्षण
⚪ताप सरक्षण
⚪कार्य संरक्षण
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
ऊर्जा संरक्षण
12. कुकिंग गैस (भोजन पकाने वाली) क्या है .
⚪मेथेन तथा ब्यूटेन
⚪प्रोपेन तथा मेथेन
⚪एथेन तथा प्रोपेन
⚪प्रोपेन तथा ब्यूटेन
Answer
प्रोपेन तथा ब्यूटेन
13. स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है किससे संबंधित है.
⚪महात्मा गांधी
⚪बाल गंगाधर तिलक
⚪लाला लाजपत राय
⚪रवींद्रनाथ टैगोर
Answer
बाल गंगाधर तिलक
14. मनुष्य के लिए वह बहुमूल्य तत्व जो सौरमंडल में नहीं पाया जाता है.
⚪जल
⚪सोडियम क्लोराइड
⚪ऑक्सीजन
⚪नाइट्रोजन
Answer
सोडियम क्लोराइड
15. निम्नलिखित में से कौन दूषित जल जनित रोग नहीं है.
⚪टाइफाइड
⚪हैजा
⚪पीलीया
⚪फ्लोराइसिस
Answer
टाइफाइड
16. पुरापाषाण युग नवपाषाण युग में संक्रमण किसके कारण संभव हुआ.
⚪आग का जलाना
⚪पहिए बनाना
⚪लिपि लिखना
⚪अन्न का उत्पादन
Answer
अन्न का उत्पादन
17. रक्तचाप नापने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण प्रयोग होता है
⚪पाइरोमीटर
⚪मैनोमीटर
⚪स्फिग्मोमैनोमीटर
⚪हाइग्रोमीटर
Answer
स्फिग्मोमैनोमीटर
18. निम्नलिखित में से किस हड़प्पा स्थल में चावल की खेती होती थी.
⚪हड़प्पा
⚪लोथल
⚪कालीबंगा
⚪कोटदीजी
Answer
लोथल
19. इंदिरा प्रियदर्शनी वृक्षमित्र पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान से संबंधित है.
⚪वनारोपण
⚪ पर्यावरण
⚪सामाजिक
⚪नारी उत्थान
Answer
वनारोपण
20. पृथ्वी का एकमात्र स्वभाविक उपग्रह कौन सा है.
⚪ सूर्य
⚪कन्हर
⚪सोन
⚪चंबल
Answer
कन्हर
21. निम्नलिखित में से किस देश में राज्य का प्रमुख वंशानुगत होता है.
⚪पाकिस्तान
⚪कनाडा
⚪जापान
⚪ बांग्लादेश
Answer
जापान
22. जब दूध को मथा जाता है तो किसके कारण क्रीम अलग हो जाती है.
⚪अपकेंद्र बल
⚪ससंजक बल
⚪गुरुत्वाकर्षण बल
⚪घर्षण बल
Answer
अपकेंद्र बल
23. भारत के चारों कोनों में चार मठ किसने स्थापित किए.
⚪भास्कराचार्य
⚪शंकराचार्य
⚪माधवाचार्य
⚪रामानुजाचार्य
Answer
शंकराचार्य
24. पेंसिल लेड निम्नलिखित से बना होता है.
⚪कोष्ठ कोयला
⚪काजल
⚪लेड ऑक्साइड
⚪ग्रेफाइट
Answer
ग्रेफाइट
25. राष्ट्रपति शासन में राज्य का प्रमुख शासन संचालक कौन होता है.
⚪राष्ट्रपति
⚪प्रधानमंत्री
⚪राज्यपाल
⚪कार्यवाहक मुख्यमंत्री
Answer
राज्यपाल
26. शेक्सपियर की रचना दी मिड समर नाइट्स ड्रीम क्या है.
⚪ उपन्यास
⚪ काव्य
⚪लघु कथा
⚪ नाटक
Answer
नाटक
27. हाइड्रोजन के रेडियोधर्मी समस्थानिक को क्या कहते है.
⚪ड्यूटेरियम
⚪ट्राइटीयम
⚪ प्रोटियम
⚪रेडियम
Answer
ट्राइटीयम
28. बढ़ते हुए पौधों को निम्न में से किस की जरूरत ज्यादा से ज्यादा होती है.
⚪अमोनिया
⚪कैल्शियम
⚪ नाइट्रोजन
⚪फास्फोरस
Answer
कैल्शियम
29. चित्रगुप्त स्वामी मंदिर जो चित्रगुप्त का एकमात्र मंदिर है कहां स्थित है.
⚪कांची
⚪ मथुरा
⚪ पूरी
⚪उज्जैन
Answer
उज्जैन
30. अनवर-ए-सुहेली नामक ग्रंथ किसका अनुवाद है.
⚪पंचतंत्र
⚪ महाभारत
⚪ रमायण
⚪सूरसागर
Answer
पंचतंत्र

इस पोस्ट में आपको Online Gk Test In Hindi Objective Gk In Hindi Quiz Online Mock Test In Hindi Language Online Gk Test With Answers Gk Online Test Gk Quiz In Hindi With Answers Online Test In Hindi For Ssc Online Political Science Test In Hindi रेलवे ग्रुप डी में हिंदी पीडीएफ के लिए जीके, रेलवे टेस्ट जीके, हिंदी में रेलवे ग्रुप डी जीके प्रश्न, GK के ऑनलाइन नकली परीक्षण, रेलवे जीके ग्रुप डी जीके हिंदी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले ही रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे होने वाली रेलवे की परीक्षा में भी पूछे जाने की संभावना है कोई नहीं अच्छे से याद करें और अगर यह आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *