Solved Paper

Navodaya Vidyalaya Class 9 Solved Question Paper in Hindi

Navodaya Vidyalaya Class 9 Solved Question Paper In Hindi

नवोदय विद्यालय कक्षा 9 पिछले साल प्रश्न पत्र – जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा देश में 661 जेएनवी में कक्षा 9th में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है। जो अभ्यर्थी JNVST Class 9 परीक्षा में बैठने वाले हैं, उन्हें पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र तैयार करने चाहिए। जेएनवीएसटी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र सलूशन की सहायता से, उम्मीदवार परीक्षा के स्तर और परीक्षा पैटर्न का अनुमान लगा सकते हैं। उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई स्तर के बारे में भी पता चलता है। छात्र नीचे से JNVST Class 9 Previous Year Solved Question Paper से पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अनुभाग – I हिन्दी

1. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘रात’ का पर्यायवाची नहीं है?
⚪निशाचर
⚪रजनी
⚪रात्रि
⚪विभावरी
Answer
निशाचर

2. हे अर्जुन, जय हो या …….”, तुम्हें केवल युद्ध करना है. उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए सबसे उपयुक्त शब्द होगा?

⚪विजय
⚪पराजय
⚪हार
⚪नहीं
Answer
पराजय

3. ‘मुँह में राम बगल में छुरी’ उपर्युक्त लोकोक्ति का आशय है.

⚪मुँह से राम-राम बोलना और अन्दर कुछ और सोचना
⚪दिखावा कर शेखी बघारना
⚪धोखा देना और विश्वासघात करना
⚪व्यवहार में अच्छा, भीतर से कपटी
Answer
व्यवहार में अच्छा, भीतर से कपटी

4. चारों ओर हिंसक पशुओं की आवाज गूंज रही थी. उपर्युक्त वाक्य में हिंसक’ की व्याकरणिक कोटि (पदभेद) क्या है?

⚪संज्ञा
⚪सर्वनाम
⚪विशेषण
⚪क्रिया विशेषण
Answer
विशेषण

5. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘मधु’ से बनने वाली भाववाचक संज्ञा नहीं है?

⚪मधुर
⚪माधुर्य
⚪मधुरता
⚪मधुरिमा
Answer
मधुरिमा

6. निम्नलिखित वाक्यों में कौनसा वाक्य अशुद्ध है?

⚪मेरी पुस्तक आपने देखी?
⚪अभी यहीं पर थी.
⚪किसने उठाई होगी?
⚪अपन को नहीं मालूम
Answer
अपन को नहीं मालूम

7. यदि शत्रु ने हम पर आक्रमण करने की भल की तो हम उसे उसी की भाषा में उत्तर देंगे. उपर्युक्त वाक्य में काले भाग के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा.

⚪ईंट से ईंट बजाकर उत्तर देंगे
⚪ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
⚪उसकी नींद हराम करके रहेंगे
⚪उसके नाक में दम कर देंगे
Answer
ईंट का जवाब Xपत्थर से देंगे

निर्देश-निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर अन्त में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर लगाइए

उस पुरानी पुलिया के सड़े-गले फट्टे पर पैर पड़ जाने से मैं लगभग 30 फुट नीचे पहाडी नदी में गिर पड़ा. कुछ तैरना जानता था, किनारे की ओर तैरने लगा. पर लहरें मुझे बहाने पर तुली थीं. मुझे लगा थोड़ी ही दूर में भँवर है और फिर प्रपात और यदि मैं न सँभला तो इस उभरते लेखक का अन्त एकदम निकट है. किसी तरह अपनी दाईं ओर की एक चट्टान को पकड़ना चाहा, परन्तु हाथ फिसल गए. तभी धारा में गिरे एक पेड़ की टहनी दिखाई पड़ी. मैंने उसे मजबूती से पकड़ कर किनारे की तरफ जोर लगाया. लहरें भी जोर मार रही थीं. मेरे भीतर आतंक पसर गया. तभी तट की हरी घास पर मुझे अपने पिता प्यार से मुसकराते दिखाई दिए. उस प्यार भरी मुसकराहट तक पहुँचने के लिए मैंने एक बार पेड़ की शाखा को जोर से जकड़ा और उसके तने पर चढ़ गया पानी से बाहर ! उसी तने पर चलता हुआ मैं नरममुलायम घास तक आ पहुँचा. वहाँ पिताजी नहीं थे. उनका निधन कई वर्ष पहले हो चुका था. वहाँ तो बस जंगली गुलाब और मैग्नोलिया की गन्ध थी.
8. आपके विचार से नदी के तट पर कौन था?

⚪लेखक का पिता
⚪पिता का भूत
⚪पिता की याद
⚪लेखक के मन में जीवित बचने की प्रेरणा
Answer
पिता की याद

9. लेखक के नदी में गिरने का कारण था?

⚪पुलिया का पुराना होना
⚪मौज मस्ती के लिए तैरना
⚪सड़े-गले तख्त पर पैर पड़ जाना
⚪पिता से मिलने की चाह होना
Answer
सड़े-गले तख्त पर पैर पड़ जाना

10. ‘कस कर पकड़ना’ के लिए गद्यांश में प्रयुक्त शब्द है?

⚪अकड़ना
⚪पकड़ना
⚪जकड़ना
⚪पसरना
Answer
जकड़ना

11. गद्यांश में प्रयुक्त ‘आतंक’ शब्द का सबसे उपयुक्त अर्थ है?

⚪दहशत
⚪डर
⚪भय
⚪आफत
Answer
दहशत

1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *