Mock Test

नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मॉडल पेपर इन हिंदी

नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मॉडल पेपर इन हिंदी

Navodaya Vidyalaya Class 9 Model Paper in hindi | नवोदय विद्यालय कक्षा 9 प्रश्न पत्र 2024 – जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा देश में 661 जेएनवी में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है। जो अभ्यर्थी JNVST Class 9 परीक्षा में बैठने वाले हैं, उन्हें पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र तैयार करने चाहिए। जेएनवीएसटी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र सलूशन की सहायता से, उम्मीदवार परीक्षा के स्तर और परीक्षा पैटर्न का अनुमान लगा सकते हैं। उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई स्तर के बारे में भी पता चलता है।इसलिए नीचे आपको JNVST Class 9th Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है . और अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

Jawahar Navodaya Vidyalaya Mock Test Series in Hindi
जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
JNVST class 9th Entrance Exam Paper in Hindi

अनुभाग-I हिन्दी

1. ‘वीर योद्धा रणभमि में प्राण दे देते हैं, पर हार कर भागते नहीं.’ उपर्युक्त वाक्य में काले छपे अंश के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा?
⚪पीठ नहीं दिखाते
⚪मुँह की नहीं खाते
⚪हवा नहीं हो जाते
⚪बाल भी बाँका नहीं होने देते
Answer
पीठ नहीं दिखाते

2. सबल हो या ……. . कानून सबके लिए समान है. उपर्युक्त वाक्य में रिक्त-स्थान के लिए काले छपे शब्द का उपयुक्त विलोम (शब्द) होगा?

⚪दुर्बल
⚪प्रबल
⚪निर्बल
⚪अबल
Answer
दुर्बल

3. कैसे लोग स्वस्थ और दीर्घजीवी रहते हैं?

⚪नियमित दवा लेने वाले
⚪नियमित व्यायाम करने वाले
⚪ठण्डे जल से स्नान करने वाले
⚪पहलवानी करने वाले
Answer
नियमित व्यायाम करने वाले

4. निम्नलिखित वाक्यों में से कौनसा वाक्य अशुद्ध है?

⚪आप कहाँ जाएँगे?
⚪करोल बाग जाऊँगा
⚪मैंने भी वहीं जाना है.
⚪ठीक है, चलते हैं.
Answer
मैंने भी वहीं जाना है.

5. ‘बादल’ का पर्यायवाची शब्द है?

⚪जलद
⚪जलज
⚪जलधि
⚪जलनिधि
Answer
जलद

6. कौनसा शब्द ‘मधुर’ से बनी उपयुक्त भाववाचक संज्ञा नहीं है?

⚪मधुरता
⚪माधुर्य
⚪मधुराई
⚪माधुर्यता
Answer
मधुराई

7. हमारे देश में अब भी ‘जयचन्द’ हैं, जो दुश्मनों की सहायता करते हैं, तभी तो कहा जाता है ……… उपर्युक्त वाक्य के रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त लोकोक्ति होगी?

⚪घर का भेदी लंका ढाए
⚪चोर चोर मौसेरे भाई
⚪जिसकी लाठी उसकी भैंस
⚪डूबते को तिनका सहारा
Answer
घर का भेदी लंका ढाए

8. अनुच्छेद में ‘कोरे कागज’ से तात्पर्य है?

⚪दीन-हीन
⚪दुर्बल
⚪पहलवान
⚪अनपढ़
Answer
अनपढ़

9. दिन-भर के क्रियाकलापों को कहा जाता है?

⚪दिनचर्या
⚪दिन-प्रतिदिन
⚪समय नियोजन
⚪टाइम टेबल
Answer
दिनचर्या

10. मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का सामना करो उपर्युक्त वाक्य में कठिनाइयों’ की व्याकरणिक कोटि (पद-भेद) क्या है?

⚪विशेषण
⚪क्रिया विशेषण
⚪सर्वनाम
⚪संज्ञा
Answer
संज्ञा

11. स्वास्थ्य को अनमोल सम्पत्ति क्यों कहा है?

⚪वह अमूल्य होता है
⚪वह अच्छे जीवन का आधार होता है
⚪वह ईश्वर की देन है
⚪वह हमें सुखी बनाता है
Answer
वह अच्छे जीवन का आधार होता है

 

अनुभाग-II गणित

12. 7×2 – 11x – 6 के गुणनखण्ड हैं?

⚪(7x – 3), (X + 2)
⚪(7x – 3), (X – 2)
⚪(7x + 3), (X – 2)
⚪(7x + 3), (X + 2)
Answer
(7x + 3), (X – 2)

13. एक कोण अपने पूरक कोण का पाँच गुना है. कोण की माप है?

⚪30°
⚪45°
⚪60°
⚪75°
Answer
75°

14. एक समकोण त्रिभुज की भुजाएँ 3 : 4 : 5 के अनुपात में हैं. यदि उसका परिमाप 60 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है –

⚪300
⚪150
⚪125
⚪250
Answer
150

15. 8×3 – 27y3 के गुणनखंडन से प्राप्त होता है?

⚪(2x – 3y) (4×2 + 9y2 + 6ry)
⚪(2x – 3y) (4×2 + 9y2 – 6xy)
⚪(2x – 3y) (4×2 + 9y2 + 12ry)
⚪(2x + 3y) (4×2 + 9y2 + 6xy)
Answer
(2x – 3y) (4×2 + 9y2 + 6ry)

16. एक समचतुर्भुज की एक भुजा तथा एक विकर्ण की लम्बाइयाँ क्रमशः 10 सेमी तथा 16 सेमी हैं. उसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है?

⚪48
⚪64
⚪96
⚪192
Answer
96

17. एक बेलन जिसकी ऊँचाई 15 सेमी तथा वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 660 सेमी है, की त्रिज्या है तो (???? = 22/7 लीजिए )

⚪14 सेमी
⚪12 सेमी
⚪8 सेमी
⚪7 सेमी
Answer
7 सेमी

18. एक 7 सेमी भुजा वाला वर्ग एक वृत्त के अन्तर्गत बनाया गया है. वृत्त का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है – ???? = 22/7 लीजिए

⚪77
⚪154
⚪308
⚪38.5
Answer
77

19. यदि X – Α/B = X – B/Α,Α ≠ B, है, तो X का मान है?

⚪Α – B
⚪Α + B
⚪B – Α
⚪Α2 – B2
Answer
α + B

20. 77175 को किस छोटी-से-छोटी संख्या से गुणा किया जाए कि परिणामी संख्या एक पूर्ण घन संख्या हो?

⚪5
⚪15
⚪9
⚪45
Answer
15

21. 3×3 + 2y2 + 4xy2 का मान जब X = – 2 तथा Y = 2 हों, है?

⚪16
⚪44
⚪52
⚪- 48
Answer
– 48

22. 4×2 + Y2 – Z2 – 4xy का एक गुणनखण्ड है?

⚪X + Y – Z
⚪2x + Y – Z
⚪2x – Y – Z
⚪X + 2y – Z
Answer
2x – Y – Z

23. एक समलम्ब की समान्तर भुजाओं की लम्बाइयाँ 12 मी तथा 8 मीटर हैं तथा उनके बीच की दूरी 6 मी है. समलम्ब का क्षेत्रफल है –

⚪48 मी2
⚪60 मी2
⚪72 मी2
⚪120 मी2
Answer
60 मी2

24. यदि (1 – X2) को (X-1 + 1) से भाग दिया जाए, तो परिणाम है?

⚪X + 1/X
⚪X – 1/X
⚪X/X – 1
⚪X / X + 1
Answer
x – 1/X

25. यदि Α2 + 1/Α2 = 62 है, तो 3(Α + 1/Α) का धनात्मक मान है?

⚪8
⚪16
⚪24
⚪-8
Answer
24

1 2Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *