नौकरी

MP Police Exam Pattern Syllabus 2017 in hindi

MP Police Exam Pattern Syllabus 2017 in hindi

जो भी उम्मीदवार MP Police Jobs 2017 के लिए फॉर्म भरने का इच्छुक है तो उसके लिए अभी एक सुनहरा मौका है. 8 जून को मध्य प्रदेश व्यापम ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी करते हुए एमपी पुलिस भर्ती 2017 के बारे में बताया की मध्य प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट में 14088 वैकेंसी के लिए भर्ती की जाने वाली है. यह मौका उम्मीदवारों के लिए है जो MP Police Application Form भरना चाहता है. Constable & Assistant Sub-inspector के पद के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपना आवेदन पत्र देना होगा.

इस पोस्ट में हम आपको MP Police Constable and ASI परीक्षा के लिए exam pattern बताने वाले हैं जो कि आपकी MP Police 2017 14088 Posts की परीक्षा को पास करने में मदद करेगा.जैसा कि हम सब जानते हैं किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षा का पैटर्न पता होना बहुत जरूरी है अगर हमारे पास उस परीक्षा का पैटर्न है तो उसे हम ज्यादा अच्छे से समझ कर अच्छे से हल कर सकते हैं तो नीचे आपको स्क्रीन पेटर्न के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

S.No पोस्ट  का नाम प्रश्न पत्र (लिखित परीक्षा) परीक्षा की अवधि निशान
1 सिपाही पेपर -1 2 घंटे (120 मिनट) 100
2 हेड कांस्टेबल और सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) पेपर -2 2 घंटे (120 मिनट) 100
  • MP Police में भर्ती के लिए परीक्षा Paper-I और Paper-II सेक्शन में होगी
  • Paper-I और Paper II 19 अगस्त से लेकर 18 सितंबर 2017 तक होंगे.
  • The Paper-I 100 नंबर का होगा जोकि constable posts के लिए है.
  • The Paper-II 100 नंबर का होगा जोकि Head Constable and Assistant Sub-inspector (ASI) के लिए.
  • दोनों परीक्षा में आपको 120 मिनट का समय मिलेगा
S. No Name of Subject No of Question Max Marks Time Duration
1 General Knowledge and Reasoning 40 Question 40 Marks 2 Hours or 120 Minutes
2 Science & Mathematic 30 Question 30 Marks
3 Intellectual Ability and Mental Aptitude 30 Question 30 Marks
4 Total 100 Question 100 Marks

MP Police 2017 Syllabus

ऊपर आपको मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल और एसआई परीक्षाओं के पैटर्न के बारे में बताया गया है परीक्षा के पैटर्न के बाद में आप कौ MP Police 2017 Constable exam syllabus के बारे में जानना जरूरी है. यह इस परीक्षा में प्रश्न पत्र तीन सेक्शन में आएंगे General Knowledge and Reasoning, Intellectual Ability और Mental Aptitude और Science and Simple Arithmetic.अगर आप इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो आपको इस परीक्षा की तैयारी MP Police Syllabus 2017 के आधार पर करनी होगी नीचे आपको इसके सिलेबस के बारे में और अच्छे से बताया गया है.

MP Police General Knowledge and Reasoning Syllabus

मध्य प्रदेश का मुख्य ज्ञान, प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य और राष्ट्रीय उद्यान, प्रमुख नदियों, सिंचाई योजना, प्रमुख पर्यटन (किलों, महलों, प्राचीन उल्लेखनीय और प्राकृतिक स्थान, गुफाएं, मकबरा आदि) मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व (राजनीतिक, खिलाड़ी, कलाकार) , प्रशासन, लेखक, साहित्यिक, सामाजिक कार्यकर्ता आदि

  1. Relationship concepts
  2. Non-verbal series
  3. Decision making
  4. Verbal and figure classification
  5. Analogies
  6. Statement conclusion
  7. Syllogistic reasoning
  8. Visual memory
  9. Discrimination
  10. Similarities and differences
  11. Arithmetical number series
  12. Coding and decoding
  13. Spatial orientation
  14. Analysis
  15. Problem solving
  16. Observation
  17. Arithmetic reasoning
  18. Judgment
  19. Spatial visualization

MP Police Intellectual Ability and Mental Aptitude Syllabus

  1. Emotional Intelligence
  2. Embedded Figures
  3. decoding and classification
  4. Punched hole/pattern – folding & unfolding
  5. Indexing Address matching
  6. Drawing inferences
  7. Date & city matching
  8. Figural Pattern – folding and completion
  9. Social Intelligence.
  10. Venn Diagrams
  11. Classification of centre codes/roll numbers
  12. Critical thinking
  13. Small & Capital letters/numbers coding

MP Police Science and Simple Arithmetic Syllabus

  • भौतिकी वजन, द्रव्यमान, मात्रा, रेशे, अपवर्जन, पारदर्शिता, गति के नियम और गुरुत्वाकर्षण आदि पर आधारित होंगे।
  • रसायन प्रतिक्रिया, विभिन्न एसिड, कुर्सियां और गैसों, नमक, धातुओं और गैर- धातु, रासायनिक सूत्र संतुलन और उनके तथ्यों आदि
  • जीवविज्ञान :मानव शरीर संरचना, बैक्टीरिया और रोगों और उनके लक्षण आदि जैसे

सरलता, औसत, प्रतिशतता, समय और कार्य, क्षेत्र, लाभ और हानि, सरल और चक्रवृद्धि, समय और स्पीड, निवेश, HCF LCM, समस्या पर युग, बार ग्राफ, सचित्र ग्राफ, पाई चार्ट और डाटा इंटरप्रिटेशन से प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस पोस्ट में आपको mp police syllabus 2017 hindi , mp police syllabus 2017 in hindi pdf , mp police constable syllabus 2017 in hindi , mp police syllabus in hindiMP Police Exam Pattern Syllabus 2017 के बारे में बताया गया. इस परीक्षा में किस किस विषय में से कौन कौन से टॉपिक पर आपको प्रश्न पूछे जा सकते हैं सभी जानकारी आपको यहां पर बताई गई है. अगर इसके अलावा आप का सवाल या सुझाव हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *