Solved Paper

MP जेल प्रहरी की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न उत्तर

MP जेल प्रहरी की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न उत्तर

MP Vyapam Jail Prahari Question Paper 2020 – मध्य प्रदेश ने अब हाल में जेल प्रहरी के लिए नौकरियां निकाली है .इसके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार MP जेल प्रहरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सूचित किया जाता है उम्मीदवार को अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट और प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए है .इससे उम्मीदवार तैयारी भी अछे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की इसमें किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए इस पोस्ट में हमने मध्य प्रदेश जेल प्रहरी एग्जाम पेपर जेल प्रहरी ऑनलाइन पेपर mp जेल प्रहरी मॉडल पेपर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .इन्हें आप अछे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1. भारत की उत्‍तरी सीमा किससे घिरी है
उत्तर – हिमालय
2. दि कंपनी ऑफ वूमेंन के लेखक कौन है
उत्तर – खुशवंत सिंह
3. स्‍वतंत्र भारत का पहला विदेश मंत्री कौन था
उत्तर – पं जवाहर लाल नेहरू
4. अर्थशास्‍त्र में नोबल पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला पहला भारतीय व्‍यक्ति कौन था
उत्तर – अमर्त्‍य सेन
5. तमिलनाडु में निम्‍न में से कौन सा परमाणु संयंत्र स्थित है
उत्तर – कुंदन कुलम
6. भारत के किस गवर्नर जनरल ने इलाबाद और कारा को अवध के नवाब के हाथो बेच दिया था
उत्तर – रॉबर्ट क्‍लाइव
7. लाईफ ऑफ पाई पुस्‍तक के लेखक कौन है
उत्तर – यान मार्टल
8. स्‍वामी दयानंद सरस्‍वती का मूल नाम क्‍या था
उत्तर – मूला शंकर
9. विश्‍व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर – 5 जून को
10. माधव राष्‍ट्रीय उद्यान उपस्थित है
उत्तर – शिवपुरी में

11. ऑरेंज राष्‍ट्रीय उद्यान कहा स्थित है
उत्तर – आसाम
12. राष्ट्रीय युवा दिवस बम बनाया जाता है
उत्तर – 12 जनवरी को
13. ज्‍योतिषशास्‍त्र की प्रसिद्ध भारतीय पुस्‍तक पंचसिंद्धांतिका के रचियता कौन है
उत्तर – वराहमिर
14. सीमांत गांधी किसका उपनाम था
उत्तर – खान अब्‍दुल गफफार खान
15. दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार किस छेत्र में प्रदान किया जाता है
उत्तर – सिनेमा के
16. कांग्रेस का सातवां अधिवेशन कहा आयोजित हुआ था
उत्तर – नागपुर में 1891 में
17. भारतीय तटरक्षक बल का मुख्‍यालय कहॉं स्थित है
उत्तर – नई दिल्‍ली में
18. स्‍वतंत्र भारत के राष्‍ट्रीयध्‍वज की डिजाईन किसने तैयार की थी
उत्तर – पिंगले वैकैया
19. भारत की यात्रा करने वाला पहला चीनी यात्री कौन था
उत्तर – फाहियान
20. दीनदयाल रोजगार योजना का उद्देश्‍य क्‍या है
उत्तर – शिक्षित बेरोजगारों को राजगार प्रदान कराना

21. खनिज संपदा में मध्‍यप्रदेश का कौन सा स्‍थान है
उत्तर – तीसरा
22. भारतीय गणराज्‍य के पहले राष्‍ट्रपति कौन थे
उत्तर – राजेंद्र प्रसाद जी
23. भारतीय भू-भाग का दक्षिण में अंतिम बिंदु क्‍या हे
उत्तर – इंदिरा पॉइंट
24. वायु सेना अकादमी कहा पर स्थित है
उत्तर – तेलंगाना
25. मध्‍यप्रदेश में 1857 की क्रांति की पहली चिंगारी कहा पर भडकी थी
उत्तर – नीमच छावनी
26. बिजनेस स्‍पीड ऑफ थॉट के लेखक कौन है
उत्तर – बिल गेट्स
27. भारत के कितने प्राकृतिक स्‍थल यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर सूंची में है
उत्तर – 6
28. भारत का समपूर्ण विश्‍व में कौन सा स्‍थान है
उत्तर – सातवां
29. भारत की प्रथम पेपर मिल कहा स्‍थापित की गई है
उत्तर – नेपानगर में
30. भारत की सबसे तेज ट्रेन कौनसी है
उत्तर – शताब्‍दी एक्‍सप्रेस नई दिल्‍ली से भोपाल के बीच

31. वर्तमान में मध्‍यप्रदेश में कितने राष्‍ट्रीय अभ्‍यारण है
उत्तर – 25
32. 26 जनवरी 1950 से जब संविधान लागू किया गया तब भारतीय गणराज्‍य की वास्‍तविक संवैधानिक स्थिति क्‍या थी
उत्तर – एक स्‍वतंत्र लोकतांत्रिक गणराज्‍य
33. चंदोली राष्‍ट्रीय पार्क कहा पर स्थित है
उत्तर – महाराष्‍ट्र
34. स्‍ट्रेट फ्रॉम द हार्ट पुस्‍तक के रचियता कौन है
उत्तर – कपिल देव
35. दीनदयाल अंत्‍योदय योजना किसके लिए है
उत्तर – गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले के लिए
36. कन्‍याकुमारी को और किस नाम से जाना जाता है
उत्तर – कैप कमोरिन
37. भारतीय संग्रहालय किस शहर में स्थित है
उत्तर – कोलकाता
38. मध्‍यप्रदेश में डीजल इंधन संयंप्‍ कहां स्थित है
उत्तर – इंदौर में
39. मोदी एक्‍सप्रेस बस की शुरूआत किस देश ने की है
उत्तर – ब्रिटन ने
40. रैमन मैग्‍सेस अवार्ड प्राप्‍त करने वाला पहला भारतीय व्‍यक्ति कौन था
उत्तर – आचार्य विनोभा भावे

इस पोस्ट में आपको MP जेल प्रहरी मॉडल पेपर 2020 MP जेल प्रहरी ओल्ड पेपर mp जेल प्रहरी प्रश्न मध्य प्रदेश जेल प्रहरी प्रश्न पेपर 2017 जेल प्रहरी मॉडल पेपर पीडीऍफ़ MP जेल प्रहरी क्वेश्चन पेपर MP Vyapam Jail Prahari Previous Paper jail prahari solved paper 2019 mp jail prahari old paper pdf MP Jail Prahari Model papers MP व्यापम जेल प्रहरी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर Jail Guard Exam Solved Question papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं . यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *