Course

एम बी ए कोर्स की जानकारी Course details in hindi

एम बी ए कोर्स की जानकारी Course details in hindi

हम सभी जानते हैं. कि ग्रेजुएशन के एग्जाम चल रहे हैं. और कुछ दिन बाद ग्रेजुएशन का रिजल्ट आ जाएगा तो इस समय में बहुत से स्टूडेंट ऐसे हैं. जिनका ग्रेजुएशन का फाइनल ईयर है. और उसके बाद उनकी ग्रेजुएशन पूरी हो जाएगी तो बहुत से स्टूडेंट ऐसे होते हैं. जो कि ग्रेजुएशन करने के बाद आगे पढ़ना चाहते हैं. यदि आप भी अभी ग्रेजुएशन के एग्जाम दे रहे हैं या आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं और आगे पढ़ना चाहते हैं और उसके लिए आप के पास कोई विकल्प नहीं है.

कि आपको आगे कौन सा कोर्स करना चाहिए.आप MBA कोर्स ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कर सकते हैं. क्योंकि हम सभी जानते हैं किसी भी तरह की सरकारी या प्राइवेट जॉब पाने के लिए बहुत पढ़ाई और मेहनत की जरूरत होती है. तो यदि आपको ग्रेजुएशन के बाद कहीं पर जॉब नहीं मिल पाती है. तो उसके बाद आपको आगे पढ़ना शुरू कर देना चाहिए. तो MBA आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है. तो आज हम आपको इस पोस्ट में MBA क्या होता है. MBA करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा. MBA कितने साल का होता है. इस तरह की कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे. तो यदि आप भी MBA करना चाहते है. तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से देखें तो देखिए

MBA क्या होता है

सबसे पहले हम आपको बता देती हैं कि आखिरकार MBA कोर्स होता क्या है. MBA का पूरा नाम मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है. और MBA कोर्स आज के समय का सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय कोर्स बन चुका है. इस कोर्स को बहुत से स्टूडेंट करने के लिए उत्सुक रहते हैं. अगर आप भी MBA कोर्स करना चाहते हैं. तो हम आपको बता देते हैं. कि MBA कोर्स 2 साल का होता है.और इस कोर्स में आपको बिजनेस व्यापार से संबंधित जानकारी दी जाती हैं. और जब आप MBA कोर्स को पूरा कर लेते हैं. तो उसके बाद आप अपने खुद का बिजनेस या व्यापार कर सकते हैं. MBA कोर्स कई तरह से किया जाता है. जैसे कि बैंकिंग, रिटेल ,मार्केटिंग, फाइनेंस फॉरेन, कल्चर आदि. इनमें से आप किसी भी तरह से MBA कोर्स कर सकते हैं. लेकिन MBA कोर्स को करने से पहले आपको कुछ प्रवेश परीक्षाओं को देना होता है. उन परीक्षाओं में पास होने के बाद ही आपका MBA कोर्स में दाखिला हो पाता है. और इसके सभी कोर्स की अलग-अलग प्रवेश परीक्षा होती है. जिनको आप को पास करना होता है. और यह मुश्किल परीक्षा होती है. इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी.

 MBA कोर्स कौन से स्टूडेंट कर सकते हैं.

हम आपको बताते हैं की MBA कोर्स को कौन-कौन से स्टूडेंट्स कर सकते हैं. क्योंकि कुछ लोगों का मानना है. कि MBA कोर्स को वही स्टूडेंट करते हैं. जो आगे जाकर अपना खुद का बिजनेस या व्यापार करना चाहते हैं. लेकिन ऐसा कोई जरूरी नहीं है. कि आप अपना खुद का बिजनेस या व्यापार शुरू करना चाहते हैं. तभी MBA कोर्स को करें. कोई भी स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकता है. इस कोर्स को करने के लिए पहले आपको ग्रेजुएशन करनी होगी. और उसके बाद आपको इसकी प्रवेश परीक्षा देनी होगी लेकिन यह बात बहुत ही मायने रखती है. कि आपकी रुचि बिजनेस और व्यापार में है या नहीं है. यदि आपकी व्यापार और बिजनेस में रूचि है. तो आप इसको बहुत ही जल्द और आसानी से समझ सकते हैं. और MBA कोर्स को करके आप किसी भी कंपनी में मैनेजर की पोस्ट या उससे बड़ी पोस्ट के ऊपर आसानी से काम कर सकते हैं. और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. और आप अपने खुद का बिजनेस कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

यदि आप MBA करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको 12वीं क्लास पास करनी होगी और 12वीं क्लास पास करते ही आपको 3 साल कि ग्रेजुएशन कर ली होगी ग्रेजुएशन में आपके पास कम से कम 50% अंक होना बहुत ही जरूरी है और ग्रेजुएशन पास करने के बाद आपको MBA में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी. इसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया भी है यदि आप प्रवेश परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आप का MB में दाखिला हो जाएगा सभी MBA की प्रवेश परीक्षा अलग-अलग होती हैं. जैसे की हमारे देश में CAT प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है.

इसके अलावा और भी प्रवेश परीक्षा है. जैसे CMAT, XAT, MAT, GMAT, NMAT आदि. तो आप को इनमें से किसी एक प्रवेश परीक्षा को देना होता है. फिर आप का दाखिला होता है. लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं. जो MBA में प्रवेश देने से पहले कुछ शर्तें व नियम के अलावा 1 या 2 साल का किसी कंपनी में कार्य का एक्सपीरियंस मांगते हैं. लेकिन कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी होता है. कि क्या हम 12वीं क्लास पास करते ही सीधा MBA कोर्स कर सकते हैं. तो हम आपको बताते हैं. कि आप 12वीं क्लास पास करते ही MBA कोर्स को कर सकते हैं. लेकिन इसमें आपका पाठ्यक्रम 5 वर्ष का होगा जिसमें BBA + MBA होता है. लेकिन यह कोर्स सिर्फ आपको किसी यूनिवर्सिटी में ही करवाया जाता है ना कि आप किसी कॉलेज से कर सकते हैं.

MBA के क्षेत्र

यदि आप MBA कोर्स करना चाहते हैं. तो हमारे देश में कई प्रकार से अलग-अलग क्षेत्रों में MBA कोर्स करवाए जाते हैं. जिसको करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल सकती है.तो नीचे हम आप को MBA के कुछ बढ़िया कोर्स बता रहे हैं. उनको आप ध्यान से देखें.

Finance – जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के समय में बहुत ज्यादा फाइनेंस का काम चलता है. और पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र में MBA करना बहुत ही बढ़िया और अच्छा साबित हुआ है और इस कोर्स को करने के बाद आपको बड़ी और अच्छी फाइनेंस कंपनी में जॉब मिलने के चांस होते हैं.

Banking – यदि आपका सपना बैंक में जॉब करने का है. तो उसके लिए भी MBA एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. यदि आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो उसके बाद आप किसी भी अच्छे बैंक में PN मैनेजर आदि की पोस्ट पर कार्य कर सकते हैं.

Information Technology (IT) – इस क्षेत्र में आप आईटी जगत के बारे में पढ़ेंगे.

Marketing – यदि आपका सपना है. कि मैं मार्केटिंग कर सकता हूं तो इस कोर्स को करने के बाद आपको मार्केटिंग क्षेत्र में बहुत ज्यादा योगदान मिल जाते हैं. लेकिन इसके लिए आपको दूसरों को प्रभावित करने की क्षमता होना बहुत ही जरूरी है. उसके बाद आप इस क्षेत्र को चुन सकते हैं इसमें जॉब की अपार संभावनाएं होती हैं.

Human Resource (HR) – यदि आप MBA कोर्स इस क्षेत्र से करते हैं. तो भी आपको इसका बहुत फायदा मिलता है. इस क्षेत्र में भी आपको जॉब मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं. human resource यानि मानव संसाधन यहाँ आप कंपनियों में कर्मचारी अधिकारी की भर्ती, स्टाफ से काम कराना, सैलरी, लीव आदि का प्रबंध रखना सिखाते हैं. यह एक बहुत ही बढ़िया कोर्स है.

MBA कोर्स कहां से करें

हमारे देश में MBA कोर्स बहुत सी जगहों में करवाया जाता है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट हमारे देश में मौजूद है.हमारे देश में ऐसी बहुत सी यूनिवर्सिटी मौजूद है. जहां पर आप आसानी से MBA कोर्स को कर सकते हैं. और अपनी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. तो नीचे हम आपको कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी के नाम बता रहे हैं. जहां पर आप इस कोर्स को कर सकते हैं. इसमें से आपके आसपास की भी यूनिवर्सिटी हो सकती हैं. जैसे

  1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ
  2. S. P. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मुंबई
  3. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इंदौर
  4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड IIFT
  5. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बेंगलुरु
  6. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद
  7. XLRI जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
  8. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कलकता
  9. FMS फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज दिल्ली
  10. मैनेजमेंट डेवलपमेंट स्कूल Gorgon

यह सभी हमारे देश की टॉप MBA कोर्स करवाने वाली यूनिवर्सिटी है. इसके अलावा और भी बहुत सी ऐसी यूनिवर्सिटी है. जो MBA कोर्स को करवाते हैं. जैसे

  • मसीह विश्वविद्यालय, बंगलौर
  • प्रबंध अध्ययन संकाय – (एफएमएस), नई दिल्ली
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी – (एलपीयू), जालंधर
  • टेक्नोलॉजी, कर्नाटक राष्ट्रीय संस्थान – (में एनआईटीके), सूरतकल
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – (आईआईटी), खड़गपुर
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास – (आईआईटीएम), चेन्नई
  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान – (एनआईटी), वारंगल
  • एलायंस विश्वविद्यालय – (एयू), बेंगलूर
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – (आईआईटी), कानपुर
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – (आईआईटी), रुड़की

हमने आपको ऊपर कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी के नाम बताएं जो आप को MBA कोर्स करवा सकती है. इसके अलावा आपको ऐसे बहुत से कॉलेज भी मिल जाएंगे जो MBA कोर्स करवाते हैं. लेकिन यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना आपके लिए कठिन होता. क्योंकि इसकी प्रवेश परीक्षा ली जाती है. और वह प्रवेश परीक्षा बहुत ही कठिन होती है. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है. यदि आप एक बार प्रवेश परीक्षा पास कर लेते हैं. तो आपका आसानी से दाखिला हो जाता है.

MBA प्रवेश परीक्षा की फीस

जैसा कि हम सभी जानते हैं. आजकल सारा काम ऑनलाइन कर दिया गया है. इसलिए आप को MBA कोर्स की प्रवेश परीक्षा की फीस आप जिस भी यूनिवर्सिटी से MBA करना चाहते हैं. उसकी वेबसाइट के ऊपर देख सकते हैं. वहां पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी लेकिन कुछ प्रवेश परीक्षा की शीश वेबसाइट की पर नहीं बताई गई होती है तो उनके बारे में हम आपको बता रहे हैं. जैसे

  • CAT की फीस 1600/- हैं
  • AIMA-MAT की फीस 1200/- हैं
  • CMAT की फीस 1400/- हो सकती हैं.

MBA पाठ्यक्रम की फीस

वैसे तो सभी यूनिवर्सिटी और सभी कॉलेज में  अलग अलग फीस होती है. और उनकी फीस अलग-अलग विषयों के आधार पर निर्धारित की जाती है. लेकिन जिस भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से आप MBA कोर्स को करना चाहते हैं. उस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उस यूनिवर्सिटी के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं. और उसके ऊपर ही आपको इसकी फीस के बारे में भी इसके पाठ्यक्रम के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी.

MBA कोर्स करने के बाद जॉब

जब आप MBA कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद आपको बिजनेस और व्यापार से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है. उसके बाद आप अपनी खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं. या आप दूसरी किसी कंपनी में भी कंपनी में भी मैनेजर या उससे बड़ी पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं. इसके अलावा IT Manager,Financial Manager,Financial Advisor,HR Manager,Management Analyst आदि में भी जॉब मिल सकती है.

तो अब आप को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा MBA कोर्स क्या होता है और इसको उसको आप कैसे कर सकते हैं. तो यदि आपका मन हुई MBA कोर्स करने का है.तो आप इसको कर सकते हैं.

तो आज हमने आपको इस पोस्ट में mba ke liye best subject in hindi MBA Kaise Kare? mba ki fees kitni hai एम बी ए क्या है एम बी ए कोर्स की जानकारी एमबीए की तैयारी mba in hindi medium म्ब की फीस कितनी है m.b.a course details in hindi एम बी ए कैसे करे से संबंधित  जानकारी बताई है. तो यदि हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करना ना भूलें. और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव है. तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. Sir , मुझे पता है कि MBA में 4 semester होता है क्या इसमें back या yearbacks भी लगती है ?

  2. Jaise koi up bord se pdai ki h usko jyada english nhi aati to wah is cours ko nhi kar sakta. Sir ho ya Maim ho mujhe nhi pta uske liye sorry .but exam dene ke liye kaun kaun se sabject padhne hongen jo admition ke pahle exam hota h

    1. Neeche apko MBA entrance exams Ki List di gayi jin me se kisi test ko clear karke aap MBA me admission le sakti hai .

      MAT (Management Aptitude Test)
      CAT (Common Admission Test)
      CMAT (Common Management Admission Test)
      XAT (Xavier Aptitude Test)
      GMAT (Graduate Management Aptitude Test –Abroad)
      SNAP (Symbiosis National Aptitude Test)
      N-MAT (Narsee Monjee Aptitude test)
      MH-CET (Maharshtra Common Entrance test
      IBSAT (ICFAI Business School Admission Test)
      IIFT (Indian Institute of Foreign Trade)
      ATMA (AIMS Test for Management Admissions)
      TANCET (Tamil Nadu Common Entrance Test)
      AMUCAT (Aligarh Muslim University AMU CAT)
      AMRITA (Amrita Vishwa Vidyapeetham)
      BMAT (Bharati Vidyapeeth Management Aptitude Test)
      FMS (Faculty of management Studies)
      AP-ICET (AP ICET 2015 – Integrated Common Entrance Test)
      KIITEE (KIIT Entrance Examination<)/a>
      KMAT (Karnataka Management Aptitude Test)
      MICA (Mudra Institute of Communications, Ahmedabad Admission test)
      IGNOU OPENMAT (IGNOU OPENMAT MBA Entrance Exam)
      RMAT (Rajasthan Management Aptitute Test)
      SRMCAT (SRM Common Admission Test)
      HPCAT (Himachal Pradesh Combined Aptitute Test)
      UPSEE (UP State Entrance Examination)
      TS-Icet 2018- Telangana State – Integrated Common Entrance Test
      SRMJEEM 2018 – Srm Joint Entrance Test-Management
      TISSNET 2018

  3. iska corse pass mey jasey varansi ya mirzapur
    mey nahi hota hai isks khrch kitna hota hoga ba mey ager 50% sey cam hai to abmisan ho payga ya nahi iska exm kab hota hai

    1. sorry but Apko cat/ mat/cmat koi bhi exam clear karna hi padega top university/colleges me mba karne ke liye
      Note: job se experience milega admission nahi

  4. Sir क्या operation management shi option h MBA specialization का, ya Finance से MBA kru, plz tell me sir

  5. sir hun itna kharcha kar ke MBA course kar ke bhi job na mile to , college job ke gurenty leti h kya

  6. धन्यवाद सर,
    इतनी जानकारियां आपने उपलब्ध कराए है स्टूडेंट्स के लिए
    मुझे मार्गदर्शीत करने के लिए
    एक बार पुनः धन्यवाद sir

  7. Mujhe foreign trade management course karna h, Iske liye 12th k baad kya karna hoga or kis University m admission hoga.

  8. Sir mai hr se mba karna chahta hu to mujhe pehle kya karna hoga maine 12th kiya hua hai please sir answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *