Mock Test

JNVST class 9th Entrance Exam Paper in Hindi

JNVST Class 9th Entrance Exam Paper In Hindi

जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं प्रवेश परीक्षा का पेपर ,Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2020 Class 9 – Navodaya Vidyalaya Class 9 Entrance Exam की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी दी गई है. अगर आप JNVST Class 9th की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसकी पुराने प्रश्न पत्र को पढ़ना चाहिए और इसके प्रैक्टिस सेट या मॉक टेस्ट से इस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. ताकि आपको एग्जाम के समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. आज इस पोस्ट में आपको JNVST Class 9th Entrance Exam की परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं. इसे हल करके आप अपनी झारखंड पुलिस की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं.
अनुभाग – I हिन्दी

1. इस कविता को ‘चुपचाप’ पढ़ जाइए. उपर्युक्त वाक्य में ‘चुपचाप’ की व्याकरणिक कोटि (पदभेद) है?
⚪संज्ञा
⚪विशेषण
⚪क्रिया-विशेषण
⚪क्रिया
Answer
विशेषण

2. कौनसा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है?

⚪मिठास
⚪चतुरता
⚪बचपन
⚪युवा
Answer
युवा

3. ‘हे अर्जुन, हानि लाभ, जीवन ‘… . . . . . . . की चिंता न करो.’ उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा?

⚪मृत्यु
⚪मौत
⚪मरण
⚪देहांत
Answer
मरण

4. उधार माँगने पर दुकानदार ने ……. रिक्त स्थान के लिए उपर्युक्त मुहावरा होगा.

⚪आसमान सिर पर उठा दिया
⚪हाय तौबा मचा दी
⚪धूल फाँक ली
⚪अँगूठा दिखा दिया
Answer
अँगूठा दिखा दिया

5. ‘हाथी के दाँत खाने के और, दिखाने के और’ उपर्युक्त लोकोक्ति का आशय है?

⚪हाथी के दाँत दो प्रकार के होते हैं
⚪हाथी अपने असली दाँत नहीं दिखाता
⚪बाहर से कुछ और भीतर से कुछ और
⚪अपने और पराये का भेदभाव
Answer
बाहर से कुछ और भीतर से कुछ और

6. कौनसा शब्द ‘आँख’ का पर्यायवाची नहीं है?

⚪चक्षु
⚪लोचन
⚪दृष्टि
⚪अक्षि
Answer
दृष्टि

7. निम्नलिखित वाक्यों में कौनसा वाक्य अशुद्ध है?

⚪कृपया शान्त रहिए
⚪अब आप घर चले जाओ
⚪मुझे अभी जाना होगा
⚪कल आपसे बातें होंगी
Answer
अब आप घर चले जाओ

कोवलन को व्यापार में घाटा हो गया. सारी पूँजी डूब गई. उसकी पत्नी कण्णगी ने कहा, “हिम्मत मत हारिए. मेरे गहने बेचकर फिर से व्यापार कीजिए.’ यह कहकर उसने अपनी एक पायल कोवलन को दे दी. कोवलन पायल बेचने बाजार गया. जौहरी ने देखा तो उसकी आँखें चमक गईं. कोवलन को बातों में उलझाकर उसने राजा को खबर कर दी और सैनिक उसे पकड़कर राजा के पास ले गए. राजा ने फैसला सुना दिया-‘जो पायल तुम बेच रहे थे, वह महारानी की है. तुमने चोरी की है, इसलिए तुम्हें फाँसी दी जाती है.’
कोवलन बार-बार कहता रहा कि वह पायल उसकी पत्नी कण्णगी की है. उसने चोरी नहीं की. वह निर्दोष है. पर किसी ने उसकी एक न सुनी. कण्णगी को यह समाचार मिला तो वह दौड़ी दौड़ी राजदरबार में आई और बोली, “हे राजन, आपने अन्याय किया है. यह पायल मेरी है.”
राजा ने जब उसकी एक न सुनी तो उसने रानी से पूछा, “रानी जी, आपकी पायल के अन्दर क्या था ?
” रानी ने कहा, “उसमें मोती भरे थे.” कण्णगी ने कहा, “अब इस पायल को तोड़कर देखिए.”
पायल तोड़ी गई, तो उसके अन्दर मोती नहीं, लाल मणिक भरे थे. कण्णगी ने अपने पैर से दूसरी पायल निकालकर राजा-रानी की ओर फेंकी और चुनौती देती हुई बोली, “जरा इसे तोड़कर देखिए. मेरी दोनों पायलों में लालमणिक ही मिलेंगे.”
दूसरी पायल को तोड़ा गया. कण्णगी की सच्चाई प्रमाणित हो गई. राजा-रानी शर्मिंदा हुए. उन्होंने कण्णगी और कोवलन से क्षमा माँगी और अनेक बहुमूल्य उपहार देकर उन्हें विदा किया.

8. राजा ने कोवलन को सजा सुनाई, क्योंकि

⚪कोवलन चोर था
⚪कोवलन व्यापारी था
⚪राजा कोवलन को चोर मानता था
⚪कोवलन ने रानी की पायल चुराई थी
Answer
राजा कोवलन को चोर मानता था

9. राजा-रानी लज्जित क्यों हुए?

⚪उन्होंने अपराध किया था
⚪उन्होंने निरपराध कोवलन को अपराधी माना
⚪उनकी चाल पकड़ी गई
⚪उन्होंने कण्णगी की पायलें तोड़ दीं
Answer
उन्होंने निरपराध कोवलन को अपराधी माना

10. इस कहानी का शीर्षक होगा?

⚪कोवलन की चोरी
⚪कण्णगी की सच्चाई
⚪राजा का अपराध
⚪रानी की पायल
Answer
कण्णगी की सच्चाई

11. कण्णगी ने कोवलन को पायल क्यों दी?

⚪मरम्मत करवाने के लिए
⚪बेचकर व्यापार करने के लिए
⚪राजा को लौटाने के लिए
⚪सँभालकर रखने के लिए
Answer
बेचकर व्यापार करने के लिए

अनुभाग-II गणित

12. तीन क्रमागत सम संख्याएँ, जिनका योग 90 है, में से सबसे बड़ी संख्या है?

⚪28
⚪30
⚪32
⚪42
Answer
32

13. √225 + √0.000225 का मान है –

⚪15.15
⚪15.015
⚪1.5015
⚪150.15
Answer
15.015

14. किसी गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल 36???? सेमी2 है. इसका आयतन (सेमी2 में) है?

⚪9
⚪18
⚪36????
⚪45????
Answer
36????

15. (3×2 + X – 4) के गुणनखण्ड हैं –

⚪(X – 1) (3x + 4)
⚪(X – 2) (3x + 2)
⚪(X – 1) (3x – 4)
⚪(X – 2) (3x – 2)
Answer
(X – 1) (3x + 4)

16. X का वह मान, जो समीकरण 4x – (3x – 5) = 4x – 7 का हल है, हैं –

⚪8
⚪- 4
⚪4
⚪- 8
Answer
4

17. (1 + Α – B)2 – (1 – Α + B)2 बराबर है?

⚪2(Α + B)
⚪2(Α – B)
⚪4(Α + B)
⚪4(Α – B)
Answer
4(Α – B)

18. 8×3 + 27 बराबर है –

⚪(2×2 +3) (4x+9)
⚪(2×2 +3) (4x-9)
⚪(2x + 3) (4×2 – 6x + 9)
⚪(2r+3) (4×2 + 6x – 9)
Answer
(2x + 3) (4×2 – 6x + 9)

19. यदि किसी बेलन की त्रिज्या दोगुनी कर दी जाए, लेकिन ऊँचाई वही रहे, तो नये बने बेलन तथा मूल बेलन के आयतन में अनुपात है?

⚪1 : 4
⚪4 : 1
⚪2 : 1
⚪1 : 2
Answer
4 : 1

20. यदि किसी गोले की त्रिज्या में 50% बढ़ोतरी कर दी जाए, तो उसका आयतन हो जाएगा?

⚪1½ गुना
⚪2¼ गुना
⚪3⅜ गुना
⚪8 गुना
Answer
3⅜ गुना

21. वह छोटी से छोटी संख्या जिससे 675 को भाग देने पर भागफल एक पूर्ण घन हो, निम्न है?

⚪5
⚪9
⚪25
⚪27
Answer
25

22. यदि किसी घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल 864 वर्ग सेमी है, तो उसका आयतन है?

⚪36 घन सेमी
⚪216 घन सेमी
⚪1296 घन सेमी
⚪1728 घन सेमी
Answer
1728 घन सेमी

23. यदि एक वृत्त का क्षेत्रफल तथा परिधि संख्यात्मक रूप से समान हैं, तो उसकी त्रिज्या है?

⚪2 इकाई
⚪3 इकाई
⚪4 इकाई
⚪6 इकाई
Answer
2 इकाई

24. – 13824 का घनमूल है?

⚪18
⚪- 18
⚪24
⚪- 24
Answer
– 24

25. यदि एक वृत्त का व्यास तिगुना कर दिया जाए, तो उसका क्षेत्रफल होगा?

⚪3 गुना
⚪6 गुना
⚪9 गुना
⚪27 गुना
Answer
9 गुना

26. एक शंकु एवं एक बेलन का एक ही आधार है और उनके आयतन भी समान हैं. उनकी ऊँचाइयों में अनुपात है?

⚪2 : 3
⚪3 : 2
⚪1 : 3
⚪3 : 1
Answer
3 : 2

27. यदि X = 0.5 तथा Y = 03, तो (X + Y)2 – (X2 + Y2) का मान है –

⚪1.5
⚪- 03
⚪.015
⚪.15
Answer
– 03

28. किसी वर्ग का क्षेत्रफल 59536 वर्ग मीटर है. उसकी एक भुजा की लम्बाई है?

⚪484 मी
⚪384 मी
⚪244 मी
⚪144 मी
Answer
244 मी

अनुभाग – III सामान्य विज्ञान

29. किसी चुम्बक को सल्फर पॉउडर तथा लोह रेतन के मिश्रण में फेरा जाता है. लोह रेतन

⚪केवल चुम्बक के उत्तर ध्रुव से ही चिपकेगी
⚪केवल चुम्बक के दक्षिण ध्रुव से ही चिपकेगी
⚪चुम्बक के दोनों ध्रुवों से समान (बराबर) मात्रा में चिपकेगी
⚪चुम्बक के सभी भागों से समान मात्रा में चिपकेगी
Answer
चुम्बक के दोनों ध्रुवों से समान (बराबर) मात्रा में चिपकेगी

30. मिट्टी को उलटने पलटने और पोला करने की प्रक्रिया कहलाती है?

⚪कटाई
⚪सिंचाई
⚪जुताई
⚪बुआई
Answer
जुताई

31. दर्पण और आपतित किरण के बीच 60° का कोण हो, तो परावर्तन कोण का मान होगा?

⚪30°
⚪60°
⚪0°
⚪90°
Answer
30°

32. वह समूह चुनिए जिसमें सभी रबी फसलें हों

⚪गेहूँ, चना, सोयाबीन, मूंगफली
⚪मटर, सरसों, चना, गेहूँ
⚪कपास, गेहूँ, मटर, सरसों
⚪धान, मक्का , मटर, गेहूँ
Answer
मटर, सरसों, चना, गेहूँ

33. निम्नलिखित में असत्य कथन चुनिए

⚪सजातीय ध्रुव एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं
⚪छड़ चुम्बक के सदैव दो ध्रुव होते हैं
⚪यदि हम किसी चुम्बक को बहुत से टुकड़ों में तोड़ें (विभाजित करें), तो प्रत्येक टुकड़ा सम्पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
⚪स्वतन्त्रतापूर्वक लटका चुम्बक सदैव पूर्व-पश्चिम दिशा में ठहरता है
Answer
स्वतन्त्रतापूर्वक लटका चुम्बक सदैव पूर्व-पश्चिम दिशा में ठहरता है

34. ज्ञात पदार्थों में कठोरतम पदार्थ है –

⚪सोना (गोल्ड)
⚪प्लेटिनम
⚪हीरा (डायमण्ड)
⚪गन मेटल
Answer
हीरा (डायमण्ड)

35. नाइट्रोजन की सबसे अधिक प्रतिशत मात्रा वाला नाइट्रोजन युक्त उर्वरक है?

⚪अमोनियम सल्फेट
⚪अमोनियम नाइट्रेट
⚪कैल्सियम नाइट्रेट
⚪यूरिया
Answer
अमोनियम नाइट्रेट

36. वर्षा होने के पश्चात् इन्द्रधनुष किस कारण से घटित होता है?

⚪परावर्तन
⚪विवर्तन
⚪अपवर्तन
⚪वर्ण विक्षेपण
Answer
वर्ण विक्षेपण

37. निम्नलिखित में से किस प्रकार की ऊर्जा सूर्य से व्युत्पन्न नहीं होती?

⚪भूतापीय ऊर्जा
⚪महासागरीय तरंग ऊर्जा
⚪महासागरीय तापीय ऊर्जा
⚪पवन ऊर्जा
Answer
पवन ऊर्जा

38. किसी धातु का वह गुण जिसके कारण वह पतले तारों में खींचा जा सकता है, कहलाता है?

⚪चालकता
⚪तन्यता
⚪भंगुरता
⚪आघातवर्ध्यता
Answer
आघातवर्ध्यता

39. आयरन, एल्युमिनियम, जिंक तथा कॉपर में सबसे अधिक अभिक्रियाशील तथा सबसे कम अभिक्रियाशील धातुएँ क्रमशः हैं?

⚪जिंक, कॉपर
⚪एल्युमिनियम, आयरन
⚪एल्युमिनियम, कॉपर
⚪आयरन, एल्युमिनियम
Answer
जिंक, कॉपर

40. मानव विकास का आरम्भ कहाँ से हुआ?

⚪एशिया
⚪अमरीका
⚪अफ्रीका
⚪यूरोप
Answer
अफ्रीका

41. पर्वतारोही जब ऊँचे पर्वत पर चढ़ता है, तो उसकी नाक से खून आने लगता है, इसका कारण है

⚪उच्च वायु दाब और निम्न रक्त दाब
⚪उच्च वायु दाब और उच्च रक्त दाब
⚪निम्न वायु दाब और निम्न रक्त दाब
⚪निम्न वायु दाब और उच्च रक्त दाब
Answer
निम्न वायु दाब और उच्च रक्त दाब

42. स्टेनलेस स्टील क्या है?

⚪एक तत्व
⚪एक यौगिक
⚪आयरन, कार्बन तथा निकेल का विषमांगी मिश्रण
⚪आयरन, क्रोमियम तथा निकेल का समांगी मिश्रण
Answer
आयरन, क्रोमियम तथा निकेल का समांगी मिश्रण

43. वायु प्रदूषण को कम रखने के लिए नीचे दिए गए ईंधनों में से किसको सरकार द्वारा वाहनों में प्रयोग करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है?

⚪रसोई गैस (एलपीजी)
⚪संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी)
⚪बायोगैस
⚪डीजल
Answer
संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी)

44. नीचे दिए गए कथनों में से कौनसा कथन हीरे (डायमण्ड) तथा ग्रेफाइट के विषय में सत्य है?

⚪दोनों विद्युत् के अच्छे चालक हैं
⚪दोनों को तीन विमीय सुदृढ़ संरचना है
⚪दोनों कार्बन के अपरूप हैं
⚪दोनों अत्यधिक रासायनिक रूप से अभिक्रियाशील है
Answer
दोनों कार्बन के अपरूप हैं

45. H2SO4 में सल्फर की संयोजकता है?

⚪1
⚪2
⚪3
⚪4
Answer
2

46. त्वचा कैंसर की घटनाओं में वृद्धि का कारण है –

⚪ओजोन क्षय
⚪अम्लीय वर्षा
⚪प्रसाधनों का अधिक प्रयोग
⚪वायुमण्डल में सीसे के कण
Answer
ओजोन क्षय

47. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत नहीं है?

⚪सौर ऊर्जा
⚪जीवाश्मी ईंधन से ऊर्जा
⚪पवन ऊर्जा
⚪बायोमास (जैव मात्रा) से ऊर्जा
Answer
जीवाश्मी ईंधन से ऊर्जा

48. एक आयताकार गुटका विभिन्न सतहों को छूते हुए मेज पर रखा गया है. विभिन्न अवस्थाओं में गुटका मेज पर लगाता है?

⚪समान प्रणोद व असमान दाब
⚪समान प्रणोद व समान दाब
⚪असमान प्रणोद व समान दाब
⚪असमान प्रणोद व असमान दाब
Answer
असमान प्रणोद व असमान दाब

49. विद्युत् बल्बों के तन्तु बनाने में उपयोग होने वाली धातु है –

⚪टंगस्टन
⚪एल्युमिनियम
⚪कॉपर
⚪आयरन
Answer
टंगस्टन

50. स्थायी चुम्बक बनाने में कौनसा पदार्थ प्रयोग में लाया जाता है?

⚪स्टेनलेस स्टील
⚪टंगस्टन के साथ स्टील
⚪कोबाल्ट के साथ स्टील
⚪मैंगनीज के साथ स्टील
Answer
स्टेनलेस स्टील

51. नीचे दिए गए धातुओं के समूहों में से किसमें ऐसी धातुएँ हैं, जो आघातवर्ध्य और तन्य दोनों गुण दर्शाती

⚪सोना (गोल्ड) और चाँदी (सिल्वर)
⚪सोना और सोडियम
⚪एल्युमिनियम और कैल्सियम
⚪चाँदी तथा पारद (मरकरी)
Answer
सोना (गोल्ड) और चाँदी (सिल्वर)

52. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक है?

⚪ऐम्पियर
⚪वोल्ट
⚪जूल
⚪कूलॉम
Answer
कूलॉम

53. निम्न पदार्थों में से कौनसा पदार्थ तत्व नहीं है?

⚪स्वर्ण
⚪रजत
⚪कांस्य
⚪ताँवा
Answer
कांस्य

54. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है –

⚪शून्य
⚪10 सेमी और 20 सेमी के बीच
⚪अनन्त
⚪उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
अनन्त

55. एक ही प्रकार के परमाणुओं से बना शुद्ध पदार्थ है –

⚪मिश्रधातु
⚪यौगिक
⚪तत्व
⚪विलयन
Answer
तत्व

56. निम्नलिखित में से प्राकृतिक रेशों का समूह कौनसा है?

⚪कपास, रेशम, ऊन, जूट
⚪नाइलॉन, रेशम, रेयॉन, कपास
⚪ऊन, रेयॉन, रेशम, पॉलिएस्टर
⚪टेरीलीन, नाइलॉन, रेशम, ऊन
Answer
कपास, रेशम, ऊन, जूट

57. वैद्युत फ्यूज होता है?

⚪कम गलनांक व उच्च प्रतिरोध का तार
⚪कम गलनांक व कम प्रतिरोध का तार
⚪उच्च गलनांक व उच्च प्रतिरोध का तार
⚪उच्च गलनांक व कम प्रतिरोध का तार
Answer
कम गलनांक व उच्च प्रतिरोध का तार

58. भारी बोझ उठाते समय कुली अपने सिर पर एक कपड़े को गोल लपेट कर रख लेते हैं. ऐसा करके वे

⚪अपने सिर के बोझ के सम्पर्क क्षेत्रफल को बढ़ा लेते हैं, जिससे दाब कम हो जाता है
⚪अपने सिर से बोझ के सम्पर्क क्षेत्रफल को कम कर लेते हैं, जिससे बल घट जाता है
⚪बोझ के प्रभावी भार को कम कर लेते हैं
⚪आराम अनुभव करने लगते हैं, क्योंकि कपड़ा अपेक्षाकृत कोमल होता है
Answer
अपने सिर के बोझ के सम्पर्क क्षेत्रफल को बढ़ा लेते हैं, जिससे दाब कम हो जाता है

59. सीमेन्ट के व्यापारिक निर्माण के लिए निम्नलिखित में से कौनसा मूल अवयव नहीं है?

⚪कैल्सियम कार्बोनेट
⚪एल्युमिनियम ऑक्साइड
⚪आयरन ऑक्साइड
⚪जिप्सम
Answer
जिप्सम

60. काँच को लाल रंग प्रदान करने के लिए जिस लवण का उपयोग किया जाता है, वह है?

⚪कोबाल्ट ऑक्साइड
⚪फेरिक ऑक्साइड
⚪क्यूप्रस ऑक्साइड
⚪क्रोमियम ऑक्साइड
Answer
कोबाल्ट ऑक्साइड

इस पोस्ट में आपको Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 9 Paper नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Pdf In Hindi Class 9 जवाहर एनवीएस 9 वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा पेपर ,9वीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र हल JNV Entrance Test Class VI, IX Old Papers JNVST 2020 Jnvst Class 9 Sample Paper ,Navodaya Vidyalaya Mock Test Class 9 ,Model Papers- Class 6th, 9th JNVST Class IX Previous Year Question Paper JNV Model Question Paper 2020-21 Class 9 Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण है टेस्ट दिया गया है अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *