Mock Test

JNVST Class 6 परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

JNVST Class 6 परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर class 6 pdf in hindi – जो उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम क्लास 6 की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में JNVST Class 6 के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो Navodaya Class VI Entrance की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की JNVST Class 6 के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में  JNVST Class 6 Previous Year question paper ,navodaya question paper 2023 class 6 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े

एक वर्गाकार पार्क की भुजा 100 मी. है। पार्क का परिमाप है?
• 1000 मी.
• 400 मी.
• 200 मी.
• 800 मी.
Answer
400 मी.
9680 X 10 X 14 X 0 X 8 से परिणाम मिलता है :
• 561260
• 642976
• 912040
• शून्य
Answer
शून्य
12 कि.ग्रा. आलुओं का मूल्य ₹ 360 है। 8 कि.ग्रा. आलुओं का मूल्य है?
• ₹ 180
• ₹ 240
• ₹ 300
• ₹ 120
Answer
₹ 240
एक हॉल की विमाएँ 4.8 मी. X 3.6 मी. हैं। 1.2 मी. भुजा वाली कितनी वर्गाकार टाइलें उसके फर्श को पाट सकती हैं?
• 26
• 12
• 40
• 20
Answer
12
¾ + ⅘ + 8/25 का दशमलव समतुल्य है?
• 1.870
• 18.70
• 187.0
• 1870.0
Answer
1.870
यदि 7.71 + 7.071 + 7.0071 + ….. = 21.79581, है, तो लुप्त संख्या है :
• 7.00711
• 7.00177
• 0.00771
• 0.070071
Answer
0.00771
एक आयताकार पार्क की विमाएँ 100 मी. X 60 मी. हैं। एक 2 मी. चौड़ा पथ पार्क के चारों ओर बनाया गया है। पथ का क्षेत्रफल (वर्ग मी. में) है
• 324
• 656
• 675
• 780
Answer
656
वह बड़ी-से-बड़ी संख्या प्राप्त कीजिए, जिससे यदि 1277 और 1368 को भाग किया जाय, तो प्रत्येक स्थिति में 3 शेष बचे।
• 68
• 77
• 91
• 97
Answer
91
यदि 3.65 X 0.5 = 1.825 है, तो 365 X 0.5 का मान है?
• 182.5
• 18.25
• 1.825
• 365
Answer
182.5
6 के प्रथम 5 गुणजों का योग है?
• 90
• 54
• 30
• 84
Answer
90
एक पुस्तक ₹ 150 में खरीदी गई तथा ₹ 180 में बेची गई। उस पर लाभ प्रतिशत है?
• 20%
• 25%
• 30%
• 33%
Answer
20%
अंकों 7, 2, 4, 8 तथा 0 से बनने वाली बड़ी-से-बड़ी पाँच अंकीय संख्या, जब एक अंक एक ही बार प्रयोग हो, है?
• 80742
• 87042
• 87420
• 87402
Answer
87420
श्रेणी 1, 2, 4, 8, …. का अगला पद है?
• 12
• 16
• 10
• 11
Answer
16
एक बस 8 घंटे में 400 किमी. की दूरी तय करती है। बस की औसत चाल है।
• 30 किमी./घंटा
• 50 किमी./घंटा
• 50 ½ किमी./घंटा
• 60 किमी./घंटा
Answer
50 किमी./घंटा
एक राशि 25% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज पर कितने समय में अपने से तीन गुनी हो जायेगी?
• 4 वर्ष
• 6 वर्ष
• 8 वर्ष
• 10 वर्ष
Answer
8 वर्ष
(641664 ÷ 16) को सरल करने पर प्राप्त होता है?
• 4104
• 40104
• 41404
• 41004
Answer
40104
17/25 का प्रतिशत रूप है?
• 34%
• 68%
• 17%
• 25%
Answer
68%
144 का ¾ = गुना, 96 के ⅔ = गुने से कितना अधिक है?
• 20
• 44
• 54
• 64
Answer
44
6 के प्रथम पाँच गुणजों के योग से आनेवाली संख्या के दहाई तथा इकाई के स्थानों पर आये अंकों का अंतर है?
• 6
• 7
• 8
• 9
Answer
9
11 तथा 21 के लिए निम्न में से क्या सत्य है?
• दोनों भाज्य संख्याएँ हैं
• दोनों सम संख्याएँ हैं
• दोनों सह-अभाज्य हैं
• दोनों 3 के गुणज हैं
Answer
दोनों सह-अभाज्य हैं
13 के प्रथम 7 गुणजों का योग किसके निकटतम है?
• 360
• 365
• 370
• 375
Answer
365
23208 X 254 X 0 X 126 = ?
• 15351470
• 189765
• 0
• 232080
Answer
0
दो व्यक्ति प्रातः 7:30 बजे एक-दूसरे की ओर चलना आरंभ करते हैं। यदि उनकी चालें 4किमी./घंटा तथा6 किमी./घंटा हैं एवं प्रारंभ में उनके बीच की दूरी 25 किमी. है, तो वे कितने बजे आपस में मिलेंगे?
• 8:30 प्रातः
• 9:30 प्रातः
• 10:00 प्रातः
• 10:30 प्रातः
Answer
10:00 प्रातः
114 तथा 95 का ल.स. (LCM) है?
• 570
• 950
• 1140
• 5700
Answer
570
राजेश का भार राम के भार से 5 किग्रा. कम है तथा नेहा का भार राम के भार से 3 किग्रा. अधिक है। यदि तीनों का कुल भार 103 किग्रा. है, तो राम का भार है?
• 34 किग्रा.
• 38 किग्रा.
• 33 किग्रा.
• 35 किग्रा.
Answer
35 किग्रा.

 Jawahar Navodaya Vidyalaya Solved Paper For Class 6th 
 Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Practice Test in Hindi    
Jawahar Navodaya Vidyalaya Mock Test Series in Hindi 
 जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न 

अनुच्छेद-1

पृथ्वी के भाग सदा गतिशील रहते हैं। पूरे पर्वत और महाद्वीप भी चलते रहते हैं। हमें इसका अनुभव इसलिए नहीं होता है कि हम भी इस गति के साथ चल रहे होते हैं। पृथ्वी की पपड़ी के भाग एक-दूसरे को धक्का देते हैं। अगर ये भाग आसानी से नहीं बढ़ें तो पृथ्वी वहाँ मुड़ जाती है और पृथ्वी के पूरे खंड तत्काल चार या पाँच फीट तक खिसक जाते हैं। इससे पैदा हुई विशाल कंपनों को भूकंपीय तरंगें कहा जाता है जिन्हें हम भूकंप के रूप में अनुभव करते हैं। हल्के भूकंप में बरतन खड़खड़ा सकते हैं या छत पर लगी रोशनियाँ झूल सकती हैं। बड़े भूकंप में भवन गिर सकते हैं। बहुत बड़े भूकंपों से भूस्खलन होता है और सुनामी नाम की विशाल समुद्री लहरें आती हैं जो बहुत हानि करती हैं।

सुनामी आने का कारण है?
• छोटे भूकंप
• बड़े भूकंप
• ज्वारीय लहरें
• विशाल लहरें
Answer
बड़े भूकंप
जब धरती के तल पर भूकंपीय तरंगों का अनुभव होता है, तो इसे कहते हैं?
• भूकंप
• भूभ्रंश
• महाद्वीपीय गति
• भूस्खलन
Answer
भूकंप
उपरोक्त अनुच्छेद में प्रयुक्त ‘तत्काल’ का अर्थ है?
• केवल एक समय
• देर से
• कुछ दूरी पर
• तुरंत
Answer
तुरंत
हमें महाद्वीपों की गति का अनुभव क्यों नहीं होता?
• केवल पृथ्वी के कुछ भाग गति करते हैं
• वे बहुत कम चाल से चलते हैं
• हम भी उन्हीं के साथ चल रहे होते हैं
• वे तभी चलते हैं जब हम सोए होते हैं
Answer
हम भी उन्हीं के साथ चल रहे होते हैं
एक छोटे भूकंप में इनमें से क्या होने की संभावना सबसे कम है?
• कैबिनेट में रखे बरतन खड़खड़ाते हैं
• धरती थोड़ी झूलती है
• बड़े भवन गिर जाते हैं
• छत पर लगी रोशनियाँ झूलती हैं
Answer
छत पर लगी रोशनियाँ झूलती हैं

अनुच्छेद-2

सिंड्रेला भागकर बगीचे में गई और अपनी देवी माँ के लिए एक सबसे अच्छा कदू ले आई। वह हैरान थी कि इससे उसे बॉल में जाने की मदद कैसे मिलेगी। देवी माँ ने कदू का भीतरी भाग खुरच कर निकाल दिया और अब केवल उसका छिलका ही बच गया। उसके बाद उसने उसे अपनी जादू की छड़ से छुआ तो कदू सोने का चमकता रथ बन गया। उसके बाद उसने चूहे दानी में देखा जहाँ छह जिंदा चूहे थे। ज्यों ही उसने उन चूहों को जादू की छड़ से छुआ, वे छह सुंदर घोड़ों में बदल गए। इन बहुत ही सुंदर भूरे चितकबरे घोड़ों से एक रथ तैयार हो गया।

देवी माँ थी –
• सिंड्रेला की देखभाल के लिए रखी एक आया
• एक धनी और दयालु महिला जिसने सिंड्रेला को गोद लिया था
• जादुई शक्ति वाली परी
• सिंड्रेला की सौतेली माँ
Answer
जादुई शक्ति वाली परी
सिंड्रेला बॉल में जाना चाहती थी-इसका अर्थ है वह
• बाजार जाकर बॉल खरीदना चाहती थी
• दूसरे को चिढ़ाकर मस्ती करना चाहती थी
• नाच पार्टी में जाना चाहती थी
• उस बॉल को उठाना चाहती थी जिसे कुछ शैतान बच्चों ने बगीचे में फेंक दिया था
Answer
नाच पार्टी में जाना चाहती थी
देवी माँ ने जादू की छड़ी से सिंड्रेला के लिए एक सुंदर रथ बना दिया, ताकि
• सिंड्रेला राजकुमारी-सी बनकर पार्टी में जा सके
• वह उसमें सैर-सपाटा कर सके
• लोग उसका मजाक उड़ाएँ
• सिंड्रेला को फिर कभी पैदल न चलना पड़े
Answer
सिंड्रेला राजकुमारी-सी बनकर पार्टी में जा सके
देवी माँ ने सिंड्रेला से एक अच्छा बड़ा कद्दू मंगवाया, क्योंकि
• वह उसे कदू से बना सुंदर व्यंजन पकाना सिखाना चाहती थी
• वह उसे अपनी जादुई शक्ति से रथ में बदल देना चाहती थी
• वह सिंड्रेला को उसकी दयालुता के लिए भेंट देना चाहती थी
• वह इसे बाजार में बेचकर सिंड्रेला को रुपए देनाचाहती थी
Answer
वह उसे अपनी जादुई शक्ति से रथ में बदल देना चाहती थी
देवी माँ ने कदू का भीतरी भाग खुरच कर निकाल दिया-इसका अर्थ है?
• उसने कद्दू का छिलका उतार दिया
• कदू के छोटे टुकड़े कर दिए
• कद्दू को पका लिया
• कदू का गूदा निकाल दिया और बाहरी भाग वैसा ही बना रहा
Answer
कदू का गूदा निकाल दिया और बाहरी भाग वैसा ही बना रहा

अनुच्छेद-3

मेरा गुप्त, प्रिय स्थान कोई सुंदर भवन या कोई यादगार जगह नहीं था। यह न कोई उद्यान था, न मनोरंजन पार्क या नदी तट, यह तो एक नाले का पाइप था जो लंबी घास से घिरा और ढंका था। में इसे कोई नाम नहीं दे सकता, बस इतना कह सकता हूँ कि मैं इसे प्यार करता था और इसे छिपने की स्वर्गीय जगह कहता था। रोज लंच की छुट्टी के समय आधे घंटे मैं और मेरा प्रिय मित्र नाले के पाइप पर जाते और वहाँ बैठते थे। यह बढ़िया जगह थी क्योंकि यह शांत और सुंदर थी। एक दिन एक अध्यापक ने हमें देख लिया और पाइप पर हमारा जाना बंद कर दिया गया। यह बड़ा दुखदायी था। अब लंच टाइम वैसा नहीं रहा, हमारे चारों ओर शोरगुल था। मैं सोचता हूँ काश, हमारे अध्यापक को हमारा पता न चला होता।

आपके विचार से अध्यापक ने उनका नाले के पाइप पर जाना बंद क्यों किया होगा?
• वह उन्हें दंड देना चाहता था
• वह नहीं चाहता था कि बच्चे खुश रहें
• नाले के पाइप पर जाना सुरक्षित न था
• शोरगुल के बीच लंच करना अच्छा है
Answer
नाले के पाइप पर जाना सुरक्षित न था
लेखक ने इसे अपना प्रिय स्थान क्यों कहा है?
• इसके चारों ओर लम्बी घास थी
• यह नदी के किनारे था
• वहाँ वह अपने मित्र के साथ छुपन-छिपाई खेलता था
• यह सुंदर और शांत स्थान था
Answer
यह सुंदर और शांत स्थान था
क्या हुआ जब अध्यापक को गुप्त स्थान का पता चल गया?
• अध्यापक भी उनके साथ नाले के पाइप तक आया
• अध्यापक ने उनके नाले के पाइप तक आने पर ध्यान नहीं दिया
• वे स्कूल से फिर से नाले के पाइप पर नहीं जा सके
• उनके लिए स्कूल में लंच टाइम को मनोरंजक बना दिया गया
Answer
वे स्कूल से फिर से नाले के पाइप पर नहीं जा सके
लेखक अपनी गुप्त जगह को कहता है?
• लंबी घास से घिरा नाले का पाइप
• स्कूल से छिपने की जगह
• छिपने की स्वर्गीय जगह
• एक मनोरंजन पार्क
Answer
छिपने की स्वर्गीय जगह
वाचक का गुप्त और प्रिय स्थान था?
• स्कूल
• मनोरंजन पार्क
• नदी तट
• नाले का पाइप
Answer
नाले का पाइप

अनुच्छेद-4

कठफोड़वा एक प्रकार का पक्षी है। उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को छोड़कर यह सर्वत्र पाया जाता है। कठफोड़वे की 200 से अधिक प्रजातियाँ हैं। दो सबसे बड़े कठफोड़वे, इंपीरियल वुडपेकर और आइबरी-बिल्ड वुडपेकर अब प्रायः विलुप्त हो चुके हैं। लकड़ी में छेद करने के लिए कठफोड़वे की चोंच बड़ी तीखी होती है और इसकी पूँछ छोटी तथा कड़ी होती है, जो उन्हें पेड़ के तने से और शाखाओं से चिपकने में सहायक होती है। कठफोड़वे की बड़ी लंबी जीभ होती है जो पेड़ के भीतर गहराई से कीड़े निकालने में मदद करती है। प्रायः कठफोड़वे दिखाई पड़ने से पहले पेड़ों पर जोर से आवाज करते सुनाई पड़ते हैं। कठफोड़वे हानिकारक भी हो सकते हैं यदि वे कभी मकानों पर खुदाई करने लगें।

कठफोड़वे नहीं पाए जाते हैं?
• भारत में
• ऑस्ट्रेलिया में
• अफ्रीका में
• श्रीलंका में
Answer
ऑस्ट्रेलिया में
‘आइवरी-बिल्ड वुडपेकर’
• विलुप्त हो गए हैं
• न्यूजीलैंड में मिलते हैं
• सारी दुनिया में मिलते हैं
• आमतौर पर पेड़ों पर मिलते हैं
Answer
विलुप्त हो गए हैं
‘विलुप्त’ पशु वे हैं, जो
• विशिष्ट हैं
• मुश्किल से मिलते हैं
• नष्ट हो गए हैं
• प्यारे होते हैं
Answer
नष्ट हो गए हैं
कठफोड़वे की जीभ लंबी क्यों होती है?
• ताकि वे पेड़ों पर खुदाई कर सकें
• ताकि वे धरती पर से कीड़े उठा सकें
• ताकि वे पेड़ों के अंदर से कीड़े पा सकें
• ताकि वे बीजों को खा सकें
Answer
ताकि वे पेड़ों के अंदर से कीड़े पा सकें
अनुच्छेद में ‘खुदाई करना’ का आशय है?
• कीड़े ढूँढना
• छेद करना
• अभ्यास करना
• नियमित रहना
Answer
छेद करना

अनुच्छेद – 5

रतन कुमार का जन्म एक छोटे किसान के परिवार में हुआ था। उसे खेती करना पसंद नहीं था, इसलिए उसने मुंबई में बसने का निर्णय लिया। उसने डॉक्टरी की पढ़ाई की और एक अमीर महिला से शादी कर ली। उसकी प्रैक्टिस अच्छी नहीं चली, इसलिए उसने एक जहाज में सर्जन का पद संभाल लिया। उसकी पत्नी चाहती थी कि वह मुंबई में ही रहे। जब उसके पति का जहाज पूर्वी अफ्रीका की ओर रवाना हुआ, तो वह बीमार पड़ गई। समुद्री यात्रा के सातवें दिन जहाज एक तूफान में फँस गया। यह कोई बड़ा जहाज नहीं था, इसलिए शक्तिशाली लहरों का सामना न कर सका और नष्ट हो गया।

रतन कुमार मुंबई चला गया, क्योंकि
• वह फिल्मों में काम करना चाहता था
• वह एक किसान का लड़का था
• उसे खेती करना पसंद न था
• वह अपने पिता से खुश नहीं था
Answer
उसे खेती करना पसंद न था
वह डॉक्टर बन गया
• जब उसकी पत्नी बीमार पड़ी
• क्योंकि उसकी पत्नी अमीर थी
• क्योंकि उसका पिता किसान था
• अपनी आजीविका के लिए
Answer
अपनी आजीविका के लिए
जब वह जहाज के साथ चला गया, तो उसकी पत्नी
• दुखी हो गई
• प्रसन्न हुई
• बीमार पड़ गई
• चकित हुई
Answer
बीमार पड़ गई
उसकी पत्नी चाहती थी कि वह मुंबई में ही रहे
• क्योंकि वह अमीर थी
• क्योंकि वह चाहती थी कि वह फिल्मों में काम करे
• ताकि वह डॉक्टर बन सके
• ताकि उसे जहाज पर काम मिल जाए
Answer
क्योंकि वह अमीर थी
उसने जहाज पर काम करना स्वीकार कर लिया,क्योंकि
• वह एक डॉक्टर था
• उसकी प्रैक्टिस अच्छी नहीं चल रही थी
• उसे खतरनाक काम पसंद थे
• उसकी पत्नी बड़ी झगड़ालू थी
Answer
उसकी प्रैक्टिस अच्छी नहीं चल रही थी

Navodaya Class 6 Question Paper In Hindi 
JNVST Previous Year Question Papers with Solutions 
जवाहर नवोदय विद्यालय साल्व्ड पेपर 2023 इन हिंदी 

इस पोस्ट में आपको jawahar navodaya vidyalaya sample paper class 6, navodaya entrance exam model papers for class 6th ,नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर class 6 ,जवाहर नवोदय विद्यालय नमूना पत्र 2023 ,jnvst sample paper class 6 ,jnvst 2024 question paper class 6, jnvst class 6 question paper with answer ,jnvst class 6 model paper, से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है.  इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *