नौकरी

आईबीपीएस क्लर्क 2017 परीक्षा पैटर्न पाठ्यक्रम Exam Pattern Syllabus

आईबीपीएस क्लर्क 2017 परीक्षा पैटर्न पाठ्यक्रम Exam Pattern Syllabus

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसके पैटर्न और उसके सिलेबस के बारे में पता होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप किसी परीक्षा को बड़ी आसानी से पास करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उसके पूरे पैटर्न को समझिए कि आपको किस तरह के प्रशन दिए जाएंगे और फिर आप को उसके सिलेबस के हिसाब से उसकी तैयारी करनी चाहिए. IBPS Clerk Recruitment की परीक्षा दो भागों में बाटी गई है Preliminary और Main. उम्मीदवार को इन दोनों परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य है सभी उम्मीदवार का इस भर्ती में सिलेक्शन हो सकता है.

IBPS Clerk Recruitment Exam IBPS क्लर्क की भर्ती में Preliminary परीक्षा में English Language, Quantitative Aptitude और Reasoning Ability से संबंधित आप से प्रश्न पूछे जाएंगे. और Main परीक्षा में आपसे General/ Financial Awareness, Reasoning Ability & Computer Aptitude, General English और Quantitative Aptitude से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.Preliminary परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 100 अंकों के होंगे.इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी अगर आपने 4 सवालों के गलत जवाब दिए तो आपका एक सही जवाब का अंक काट लिया जाएगा.

आईबीपीएस क्लर्क 2017 परीक्षा पैटर्न

IBPS Clerk 2017 Preliminary Exam Pattern

Subjects Total Questions Marks Time
English Language 30 30 1 घंटा
Numerical Ability 35 35
Reasoning Ability 35 35
Total 100 100

IBPS Clerk 2017 Mains Exam Pattern

Subjects Total Questions Marks Exam Language Total Time Allotted
General/ Financial Awareness 50 50 English & Hindi 35 मिनट
General English 40 40 English only 35 मिनट
Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60 English & Hindi 45 मिनट
Quantitative Aptitude 50 50 English & Hindi 45 मिनट
Total 190 200 160 मिनट

 

IBPS Clerk Syllabus आईबीपीएस क्लर्क 2017 पाठ्यक्रम

जैसा की हमने बताया कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसके सिलेबस के अनुसार आपको तैयारी करनी पड़ेगी तो नीचे आपको IBPS Clerk सिलेबस दिया गया है और इसी के आधार पर आप अपनी तैयारी करें.

IBPS Clerk Prelims Exam Syllabus

विषय नाम विषय
अंग्रेजी भाषा
  • परीक्षण बंद करें
  • वाक्यों में त्रुटियां,
  • पारित समझ,
  • वाक्य सुधार,
  • वाक्यों को सही करें।
Quantitative Aptitude
  • क्रमांतरण और संयोजन
  • संभावना
  • समय और काम
  • दूरी, समय और गति
  • नावें और स्ट्रीम
  • औसत
  • अनुपात
  • साझेदारी
  • क्षेत्रमिति
  • सरलीकरण
  • शृंखला
  • सरल और कम्पाउंड ब्याज
  • पाइप और टाउन
  • ट्रेनें
  • प्रतिशत
  • मिश्रण
  • एलसीएम-एचसीएफ
  • लाभ और हानि
  • उम्र और इतनी आगे की समस्याएं
Logical Reasoning
  • वर्णक्रमानुसार परीक्षण कोडिंग
  • डिकोडिंग
  • समानता
  • वर्गीकरण
  • दिशा भावना
  • रक्त संबंध
  • शब्द गठन
  • बैठने की व्यवस्था
  • syllogisms
  • असमानता
  • वक्तव्य और निष्कर्ष
  • वक्तव्य और आकलन
  • वक्तव्य और कार्रवाई का कोर्स
  • वक्तव्य और तर्क,
  • इनपुट और आउटपुट
  • पहेलियाँ और डेटा दक्षता

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम IBPS Clerk Main Exam Syllabus

विषय नाम विषय
Logical Reasoning
  • Alphabetical test coding
  • Sitting arrangement
  • Input and output
  • Puzzles & Data sufficiency.
  • Statement and conclusion
  • Analogy
  • word formation
  • Statement and assumption
  • Classification
  • Blood Relation
  • Decoding
  • Inequalities
  • direction sense
  • Syllogisms
  • Statement and argument,
  • Statement and course of action
Quantitative Aptitude
  • औसत
  • ट्रेनें
  • प्रतिशत
  • मिश्रण
  • क्रमांतरण और संयोजन
  • संभावना
  • समय और काम
  • दूरी, समय और गति
  • नावें और स्ट्रीम
  • LCM-HCF
  • अनुपात
  • साझेदारी
  • क्षेत्रमिति
  • सरलीकरण
  • शृंखला
  • सरल और कम्पाउंड ब्याज
  • पाइप और टाउन
  • लाभ और हानि
  • उम्र और इतनी आगे की समस्याएं
कंप्यूटर ज्ञान
  • कंप्यूटर की पीढ़ियों
  • कंप्यूटर का मूल
  • इंटरनेट ज्ञान
  • प्रोटोकॉल
  • नेटवर्क मूल बातें (लैन और वान
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • शॉर्टकट्स और मूल ज्ञान एमएस शब्द
  • एमएस एक्सेल
  • एमएस पावर प्वाइंट
  • कंप्यूटर शॉर्टकट्स और इसके आगे।
सामान्य ज्ञान
  • कंप्यूटर का मूल
  • बुनियादी इंटरनेट ज्ञान
  • बैंकिंग शर्तें,
  • आरबीआई कार्य,
  • वित्तीय मौद्रिक नीतियां
  • प्रोटोकॉल
  • नेटवर्क मूल बातें (लैन और वान,
  • कृषि ,
  • कंप्यूटर का मूल
  • बुनियादी इंटरनेट ज्ञान
  • प्रोटोकॉल
  • नेटवर्क मूल बातें (लैन और वान
  • बैंकिंग का इतिहास,
अंग्रेजी भाषा
  • परीक्षण बंद करें
  • वाक्यों में त्रुटियां,
  • वाक्यों को सही करें।
  • पारित समझ,
  • वाक्य सुधार

इस पोस्ट में आपका आईबीपीएस क्लर्क 2017 परीक्षा पैटर्न पाठ्यक्रम Exam Pattern Syllabus के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *