Solved Paper

HTET Previous Year Solved Paper In Hindi

HTET Previous Year Solved Paper In Hindi

Haryana Teachers Eligibility Test के लिए बहुत सारे उम्मीदवार परीक्षा देते हैं. लेकिन हर बार Haryana Teachers Eligibility Test के अंदर कोई ना कोई बदलाव किया जाता है . या किसी कारणवश इसकी एग्जाम डेट में बदलाव किया जाता है. तो इस पोस्ट में हम आपको HTET 2019 Dates HTET Notification 2018-2019 HTET PGT, TGT, PRT Exam Date | Online Application Form Date HTET Date announcement के बारे में बताने वाले है .

2018-19 का Haryana Teachers Eligibility Test (HTET) नवंबर दिसंबर में होने वाला है. Hoax की खबर के मुताबिक HTET का एग्जाम अब की बार HSSC के अंतर्गत करवाया जाएगा लेकिन इसके बाद Director of Secondary Education, Haryana इस बात को नकारते हुए कहा कि पिछली साल की तरह HTET का एग्जाम Haryana Board of School Education के अंतर्गत ही करवाया जाएगा.इस पोस्ट में आपको HTET पिछला साल का हल पत्र HTET Previous Year Solved Paper In Hindi
htet solved question paper 2014 in hindi htet 2014 question paper level 3 hbse htet 2011 answer key htet question paper 2015 htet question paper june 2016 htet solved question paper 2015 के बारे में बताया जायेगा .

एचटीएटी हल पेपर Htet Solved Paper In Hindi
HTET Solved Question Papers – HTET हल प्रश्न पत्र
HTET साॅल्वड पेपर HTET Old Question Papers In Hindi

HTET Previous Year Solved Paper In Hindi

1. मानव मस्तिष्क की क्रियाओं का परीक्षण किस यंत्र द्वारा किया जाता है.
उत्तर. इलेक्ट्रॉएनसिफोलोग्राम
2. जोशी सामान्य मानसिक क्षमता परीक्षण है.
उत्तर. शाब्दिक बुद्धि परीक्षण
3. एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति द्वारा विकल्प चुनने समायोजन करने तथा अपनी समस्याओं का समाधान करने में दी गई सहायता कहलाती है.
उत्तर. मार्गदर्शन
4.ऑलपोर्ट ने अपने व्यक्तित्व सिद्धांत में व्यक्तित्व को किस रूप में माना है.
उत्तर. जीव में केंद्रित
5. बालक को आनंद प्रदान करने वाली…… द्वारा नैतिक शिक्षा देनी चाहिए.
उत्तर. सरल कहानियां
6. बालक में समाजीकरण के विकास का मुख्य उद्देश्य क्या है.
उत्तर. सामाजिक समूह के प्रतिमानों को विकसित करना
7. 7 वर्ष तक के बालक बालिकाओं की एक मुख्य विशेषता है.
उत्तर. लिंग विभेद पर ध्यान नहीं देते है
8. भाषा को परिभाषित करने के लिए उपयुक्त है.
उत्तर.अनुभवों को प्रकट करने का उत्तम उपाय
9. आपकी कक्षा का एक बालक अल्पकालीन स्मृति की समस्या से ग्रस्त है उसकी स्मृति कितनी अवधि हो सकती है.
उत्तर. 20 सेकंड
10. बालक में उत्पन्न वह दशा है जो किसी निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए उसमें निश्चित व्यवहार को स्पष्ट करती है.
उत्तर. अभिप्रेरक

11. बालकों को गृह कार्य देने का मुख्य उद्देश्य क्या है.
उत्तर. कक्षा अधिगम को सुदृढ़ करने के लिए
12. पूर्व माध्यमिक कक्षा में बालक बहुत क्रियाशील होते हैं ऐसी स्थिति में शिक्षक को क्या करना चाहिए.
उत्तर. उन की क्रियाशीलता का अध्ययन करेंगे
13. अधिगम के प्रयत्न और भूल विधि में सबसे अधिक महत्वपूर्ण तत्व है.
उत्तर. अधिकाधिक अभ्यास
14. जब बालक आपको देखकर बिल्कुल आप की तरह व्यवहार प्रकट करता तो इसे आप क्या कहेंगे.
उत्तर. अनुकरण
15. एक प्रतिभाशाली बालक आपके द्वारा दिए गए कार्यों में बिल्कुल रुचि नहीं ले रहा है इस स्थिति में आप क्या करेंगे.
उत्तर. उसे विद्यालय के उपरांत रुककर कार्य समाप्त करने का आदेश देंगे
16. बालक के विकास का निर्धारण करने के लिए उपयुक्त तरीका है.
उत्तर. बालक की आवश्यकता तथा वातावरण दोनों की जटिल संरचना के द्वारा
17. कवि स्वयंभू किस भाषा के कवि है.
उत्तर. अपभ्रंश
18. ज्ञानदीप किसकी रचना है.
उत्तर. शेख नबी
19. स्वयंभू छंद के रचयिता है.
उत्तर. स्वयंभू
20. महावीर प्रसाद द्विवेदी ने सरस्वती पत्रिका का संपादन कार्य कब संभाला.
उत्तर. 1983 ई.
21. भाव विलास किसकी रचना है.
उत्तर. देव

22. युग युग से……… रूढ़ संस्कारों को भी विनष्ट करने में पर्याप्त समय लगेगा.
उत्तर. विहित
23. जहां देखने सुनने में तो निंदा सी प्रतीत होती है पर होती है प्रशंसा वहां कौन सा अलंकार होता है.
उत्तर. व्याजस्तुति
24. गीतांजलि के रचयिता है.
उत्तर. रवींद्रनाथ टैगोर
25. भारत दुर्दशा किसकी कृति है.
उत्तर. भारतेंदु हरिश्चंद्र
26. जनमेजय का नागयज्ञ के रचनाकार है.
उत्तर. प्रसाद
27. नदी के द्वीप के रचयिता है.
उत्तर. अज्ञेय
28. विनय पत्रिका किसकी कृति है.
उत्तर. तुलसीदास
29. भूख प्यासा में समास बताइए.
उत्तर. द्वंद्व
30. क्रिया के कार्य का फल जिस पर पड़ता है, वह कारक कहलाता है.
उत्तर. कर्म

31. स्वर यंत्र में श्वास के अज्ञात से जन्म होता है.
उत्तर. पूर्ण ध्वनियों का
32. भाषा शिक्षण में परंपरागत उद्योतन सामग्री के रूप में बहुत अधिक सहायक किसे समझा जाना चाहिए.
उत्तर. पाठ्य-पुस्तक
33. श्रोता के मनोभावों को सर्वाधिक प्रभावित करने वाली साहित्य की सबसे उपयुक्त विद्या किसे माना जाता है.
उत्तर. पघ
34. उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है.
उत्तर. समस्याओं के कारण की सही पहचान पर
35. जैन धर्म एवं बौद्ध धर्म में क्या समानता है.
उत्तर. पशु बलि का विरोध
36. उत्तर वैदिक काल के सबसे महत्वपूर्ण देवता कौन थे.
उत्तर. प्रजापति
37. सिकंदर के आक्रमण के समय मगध में किस वंश का शासन था.
उत्तर. नंद वंश
38.सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किस शासक ने प्रारंभ किया था.
उत्तर. मोहम्मद बिन तुगलक
39. तालीकोटा का युद्ध कब प्रारंभ हुआ था.
उत्तर. 25 जनवरी 1565
40. नील आंदोलन की शुरुआत सर्वप्रथम बंगाल के किस जिले में हुई थी.
उत्तर. नडीया

41. वे कौन से तत्व थे, जिन्होंने भारतीय राष्ट्रवाद के उत्थान में सहायता की.
उत्तर. आर्थिक शोषण, बौद्धिक पुनर्जागरण, समाचार पत्र एवं प्रेस
42. किस वायसराय का काल शिष्टमण्डलों, भूलों तथा आयोगों के नाम से जाना जाता है.
उत्तर. लॉर्ड कर्जन
43.सन 1943 में सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज का गठन कहां किया गया.
उत्तर. सिंगापुर
44. भारत छोड़ो आंदोलन के समय किसने कांग्रेस रेडियो का प्रसारण किया.
उत्तर. ऊषा मेहता
45. सोयाबीन में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है.
उत्तर. ग्लिसिनीन
46. किस रोग से पीड़ित रोगी को कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा लेने को मना किया जाता है.
उत्तर. मधुमेह
47.कुकिंग गैस किन गैसों का मिश्रण होती है.
उत्तर. ब्यूटेन प्रोपेन
48. एजोला क्या है. उत्तर . जैव उर्वरक
49.इकोमार्क का संकेत चिह्न क्या है.
उत्तर. मिट्टी का घड़ा
50.प्रतिवर्ष विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है.
उत्तर. 21 मार्च

51. ब्लैक होल क्या है.
उत्तर. अनन्त रूप से सघन पिण्ड
52.राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश संसद के आगामी अधिवेशन के शुरू होने के कितने दिनों बाद तक प्रभावी रह सकता है.
उत्तर. 6 सप्ताह
53.भारत में नए राज्य के गठन का अधिकार किस में निहित है.
उत्तर. संसद
54. लैपीज किस क्षेत्र से संबंधित स्थलाकृति है.
उत्तर. कार्स्ट
55. भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग कौन सा है.
उत्तर. हथकरघा उद्योग
56.लाई जनजाति किस देश में पाई जाती है .
उत्तर. म्यांमार
57.नामदफा अभ्यारण किस राज्य में अवस्थित है.
उत्तर. अरुणाचल प्रदेश
58.आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है.
उत्तर. समवर्ती सूची
59. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां है.
उत्तर. मुंबई
60.मी एंड डैड के नाम से कौन सा खिलाड़ी जाना जाता है.
उत्तर. जावेद मियांदाद

61. डबल फाल्ट शब्द किस खेल से संबंधित है.
उत्तर. टेनिस
62. कौन सी पुस्तक अमर्त्य सेन द्वारा रचित नहीं है.
उत्तर. एशियन ड्रामा
63. मेट्रोपॉलिटन योजना समिति का गठन कितने निर्वाचित सदस्य द्वारा होता है.
उत्तर. दो-तिहाई
64. कौन सा एक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का विभाग नहीं है.
उत्तर. लेखा विभाग
65.कोंकण रेलमार्ग की कुल दुरी कितनी है.
उत्तर. 760 किमी
66. डच ईस्ट इंडीज` का वर्तमान नाम क्या है.
उत्तर. मलेशिया
67. खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी कहां स्थित है.
उत्तर. कोलकाता
68. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना कब हुई थी.
उत्तर. सन 1873
69. अंतर्राष्ट्रीय संस्था फिडे किस खेल से संबंधित है.
उत्तर. शतरंज
70. किस फसल के लिए काली मिट्टी सर्वोत्तम है.
उत्तर. कपास

71. अंतर्राष्ट्रीय अपराधिक पुलिस संगठन का मुख्यालय कहां है.
उत्तर. पेरिस
72. सरदार सरोवर परियोजना से किन किन राज्यों को लाभ प्राप्त होता है.
उत्तर. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात
73. रक्त का शोधन कौन करता है.
उत्तर. गुर्दे
74. केंद्र सरकार के खर्चो पर नियंत्रण करने का एकमात्र अधिकार किसको है.
उत्तर. संसद
75. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई थी.
उत्तर. सन 1946
76. राष्ट्रीय आय क्या है.
उत्तर. आय का कुल योग
77. मिट्टी के मैदानों पर कौन सा टूर्नामेंट खेला जाता है.
उत्तर. फ्रेंच ओपन
78. सत्यशोधक समाज का संस्थापक कौन था.
उत्तर. ज्योतिराव फुले
79. रेफ्रिजरेटर में प्रयुक्त होने वाली गैस कौनसी है.
उत्तर. क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
80. ब्रिटिश सरकार ने किस की देखभाल के लिए साइमन कमीशन को नियुक्त किया था.
उत्तर. संवैधानिक विकास
81. बिरजू महाराज किस से संबंधित है. कत्थक
82. पहले कॉमन वेल्थ क्रीडाएं कहां आयोजित हुई थी.
उत्तर. कनाडा
83. पायरिया रोग किस शरीरांग को प्रभावित करता है.
उत्तर. मसूड़ा
84. प्राथमिक कक्षा में सामाजिक अध्ययन को नाम दिया गया है.
उत्तर. पर्यावरण अध्ययन
85. सामाजिक अध्ययन शिक्षण की सबसे प्राचीन विधि है.
उत्तर. व्याख्यान विधि

इस पोस्ट में आपको HTET पिछला साल का हल पत्र HTET Previous Year Solved Paper In Hindi htet solved question paper 2014 in hindi htet 2014 question paper level 3 hbse htet 2011 answer key htet question paper 2015 htet question paper june 2016 htet solved question paper 2015 के बारे में बताया गया है.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *