Mock Test

HTET ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी

UP VDO ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी

UP VDO Mock Test In Hindi – जो उम्मीदवार UP VDO के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट ,मॉडल पेपर इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी भी अच्छे से हो जाती है . और उन्हें अंदाजा भी हो जाता है पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में वदो ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी ,ग्राम विकास अधिकारी ऑनलाइन टेस्ट ,ग्राम विकास अधिकारी प्रैक्टिस सेट Vdo Online Test Series से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप दिए है .इन्हें आप अच्छे से करे

1. “फूल’ का पर्यायवाची नहीं है?
◉ सुमन
◉ पुष्प
◉ तनुजा
◉ कुसुम
Answer
तनुजा

2. अविकारी शब्द क्या होता है?

◉ संज्ञा
◉ सर्वनाम
◉ अव्यय
◉ विशेषण
Answer
अव्यय

3. ”ईश्वर तुम्हें दीघार्यु दे”अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताएँ।

◉ प्रश्नवाचक वाक्य
◉ विस्मयवाचक वाक्य
◉ इच्छावाचक वाक्य
◉ निषेधवाचक वाक्य
Answer
इच्छावाचक वाक्य

4. हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है?

◉ 32
◉ 34
◉ 33
◉ 36
Answer
33

5. उचित विकल्प चुनें, उच्च कुल में पैदा व्यक्ति

◉ धनी
◉ सवर्ण
◉ श्रेष्ठ
◉ कुलीन
Answer
कुलीन

6. दिन रात अध्ययन करके भी वह प्रथम स्थान न प्राप्त कर सका। नीचे दिए गए विकल्पों में से इस वाक्य में रेखांकित शब्द की वर्तनी शुद्ध कीजिये।

◉ आध्यन
◉ अध्ययन्
◉ अध्ध्यन
◉ अद्ध्यन
Answer
अध्ययन्

7. “श्री गणेश’ का विलोम शब्द है?

◉ श्री राधा
◉ इति श्री
◉ विनाश
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
इति श्री

8. हिन्दी की आदि जननी क्या है?

◉ पालि
◉ संस्कृत
◉ अपभ्रंश
◉ प्राकृत
Answer
संस्कृत

9. उचित विकल्प चुनें, जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो।

◉ इन्द्रजेय
◉ इन्दु
◉ इन्द्रजीत
◉ जितेन्द्रिय
Answer
इन्द्रजीत

10. किस रस को रसराज कहा जाता है?

◉ वीर रस
◉ हास्य रस
◉ श्रृंगार रस
◉ शांति रस
Answer
श्रृंगार रस

11. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?

◉ 14 अक्टूबर
◉ 14 सितम्बर
◉ 11 जून
◉ 15 सितम्बर
Answer
14 सितम्बर

12. ‘कर्कश” का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों में से चुनें।

◉ कठोर
◉ विवेकी
◉ मधुर
◉ विन्रम
Answer
मधुर

13. मन रे तन कागद का पुतला। लागै बूंद बिनसि जाय छिन में,गरब करे क्या इतना॥ इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?

◉ भक्ति रस
◉ श्रृंगार रस
◉ करुण रस
◉ शांत रस
Answer
शांत रस

14. जिस छन्द में चार चरण और प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती है वह कहलाता है?

◉ दोहा
◉ सोरठा
◉ रोला
◉ चौपाई
Answer
चौपाई

15. “कल्पवृक्ष’ का पर्यायवाची है?

◉ पारिजात
◉ कल्पतरु
◉ देववृक्ष
◉ ये सभी
Answer
ये सभी
निर्देश प्र०सं० (16-20) : निम्नलिखित काव्यांश को पढ़िए और उनके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।
कुछ भी बन, बस कायर मत बन
ठोकर मार, पटक मत माथा
तेरी राह रोकते पाहन
कुछ भी बन,बस कायर मत बन
ले-देकर जीना, क्या जीना?
कब तक गम के आँसू पीना?
मानवता ने तुझको सींचा
बहा युगों तक खून पसीना!
16. कवि क्या करने की प्रेरणा दे रहा है?
◉ गम के आँसू पीने की
◉ आत्म समर्पण की
◉ रुकावटों को ठोकर मारने की
◉ कुछ भी न बनने की
Answer
रुकावटों को ठोकर मारने की
17. इन पंक्तियों में कायर का अर्थ है?
◉ सहज
◉ समझौतावादी
◉ चालाक
◉ दुष्ट
Answer
समझौतावादी
18. ”कुछ भी बन बस कायर मत बन” कवि ने क्यों कहा है?
◉ कुछ भी बनना आसान है।
◉ कुछ भी बनना मुश्किल है।
◉ कायर मनुष्य का जीवन व्यर्थ है।
◉ कायर मनुष्य अच्छा नहीं होता
Answer
कायर मनुष्य का जीवन व्यर्थ है।
19. पाहन शब्द का पर्यायवाची है?
◉ मेहमान
◉ पैर
◉ पत्थर
◉ पर्वत
Answer
पत्थर
20. कवि के अनुसार किस प्रकार का जीवन व्यर्थ है?
◉ आदर्शवादी
◉ समझौतावादी
◉ खून-पसीना बहाकर
◉ रुकावटों को ठोकर मारना
Answer
समझौतावादी
21. निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल शब्द को चिन्हित कीजिये।
◉ समस्या
◉ खेद
◉ कठिनाई
◉ जटिलता
Answer
खेद

22. “राजपुत्र” में कौन-सा समास है?

◉ तत्पुरुष
◉ द्विगु
◉ द्वन्द्व
◉ कर्मधारय
Answer
तत्पुरुष
23. इस समास में पहला पद संख्यावाचक होता है?
◉ अव्ययीभाव
◉ द्विगु
◉ द्वन्द्व
◉ कर्मधारय
Answer
द्विगु
24. जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो उसे कौन सा समास कहते हैं?
◉ संबंध तत्पुरुष
◉ कर्मधारय
◉ अव्ययीभाव
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अव्ययीभाव
25. दिए गए विकल्पों में से निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि कौन हैं?
◉ सूरदास
◉ कबीर
◉ तुलसीदास
◉ केशव
Answer
कबीर

26. ”पृथ्वीराज रासो’ किस काल की रचना है?

◉ आदिकाल
◉ रीतिकाल
◉ भक्तिकाल
◉ आधुनिक काल
Answer
आदिकाल
27. भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘‘राजभाषा” के रूप में स्वीकार किया गया है?
◉ अंग्रेजी
◉ उर्दू
◉ हिन्दी
◉ तमिल
Answer
हिन्दी
28. “कामायनी’ महाकाव्य के रचियता कौन हैं?
◉ सूरदास
◉ प्रेमचंद
◉ जयशंकर
◉ कबीरदास
Answer
जयशंकर
29. दो वर्षों के मेल से होने वाले विकार या परिवर्तन को कहते हैं?
◉ संधि
◉ समास
◉ उपसर्ग
◉ प्रत्यय
Answer
संधि

30. हिन्दी शब्दकोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है?

◉ क
◉ छ
◉ त्र
◉ ज्ञ
Answer

31. ”सत्याग्रह’ का सही संधि-विच्छेद है?

◉ सत्या + ग्रह
◉ सत + आग्रह
◉ सत्य + ग्रह
◉ सत्य + आग्रह
Answer
सत्य + आग्रह

32. “मिठास’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग है?

◉ मीठा
◉ ठास
◉ आस
◉ प्यास
Answer
आस

33. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?

◉ सर्वोतम
◉ संसरिक
◉ सच्चिदानन्द
◉ कीर्ती
Answer
सच्चिदानन्द

34. ”अक्ल का दुश्मन” मुहावरे का अर्थ है?

◉ मित्र
◉ महापंडित
◉ महामूर्ख
◉ शत्रु
Answer
महामूर्ख

35. दिवसावसान का समय मेघमय आसमान से उतर रही है। वह संध्या-सुन्दरी परी सी धीरे-धीरे-धीरे इन पंक्तियों में कौन सा अलंकार है?

◉ रूपक
◉ उपमा
◉ श्लेष
◉ मानवीकरण
Answer
मानवीकरण

36. ”खग जाने खग ही की भाषा” लोकोक्ति का उचित अर्थ, नीचे दिए विकल्पों में से बताइएँ।

◉ पक्षियों की तरह बोलना
◉ पक्षियों की भाषा न जानना
◉ पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं
◉ समान प्रवृत्ति वाले लोग एक-दूसरे को सराहते हैं
Answer
समान प्रवृत्ति वाले लोग एक-दूसरे को सराहते हैं

37. उपसर्ग का प्रयोग होता है?

◉ शब्द के आदि में
◉ शब्द के मध्य में
◉ शब्द के अन्त में
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
शब्द के आदि में
38. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय व अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे?
◉ चक्रवती राजगोपालचारी
◉ लार्ड माउण्ट बैटन
◉ नरसिम्हा चारी
◉ रामास्वामी सी. आर.
Answer
चक्रवती राजगोपालचारी

39. भारत में राष्ट्रपति अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले अपना त्यागपत्र किसको सौंपते हैं?

◉ मुख्य न्यायाधीश
◉ उपराष्ट्रपति
◉ प्रधानमंत्री
◉ लोकसभा अध्यक्ष
Answer
उपराष्ट्रपति

40. वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में कितने ग्राम पंचायत हैं?

◉ लगभग 25000
◉ लगभग 32000
◉ लगभग 42000
◉ लगभग 52000
Answer
लगभग 52000

41. कम्प्यूटर में निम्न में से कौन सी इनपुट डिवाइस नहीं हैं?

◉ माउस
◉ प्रिंटर
◉ की-बोर्ड
◉ स्कैनर
Answer
प्रिंटर

42. कम्प्यूटर प्रणाली में CD-ROM द्वारा क्या दर्शाया जाता है?

◉ ऑप्टिकल डिस्क
◉ मैग्नेटिक ऑप्टिकल डिस्क
◉ मैग्नेटिक डिस्क
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
ऑप्टिकल डिस्क

43. भारत का सबसे दक्षिणी छोर कौन सा है?

◉ इन्दिरा कौल
◉ गुहार मोती
◉ किबिथू
◉ इंदिरा पाईंट
Answer
इंदिरा पाईंट

44. आधुनिक हिन्दी साहित्य का पिता किसे माना जाता है?

◉ मुंशी प्रेमचंद
◉ भारतेन्दु हरीशचन्द्र
◉ भीष्म साहनी
◉ देवकी नंदन पंत
Answer
भारतेन्दु हरीशचन्द्र

45. किस शहर को अभी तक “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित नहीं किया गया है?

◉ जींद
◉ करनालकरनाल
◉ अलीगढ़
◉ मुज्जफरनगर
Answer
अलीगढ़

46. स्वतंत्र भारत में उत्तर प्रदेश के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष कौन थे?

◉ पुरूषोत्तम दास टण्डन
◉ मदन मोहन वर्मा
◉ दरबारी लाल शर्मा
◉ नफीसुल हसन
Answer
पुरूषोत्तम दास टण्डन

47. किसी विधानसभा में भारत के संविधान के अनुसार कम से कम और अधिक से अधिक कितने सदस्य हो सकते हैं?

◉ 30 एवं 272
◉ 80 एवं 540
◉ 54 एवं 333
◉ 60 एवं 500
Answer
60 एवं 500

48. निम्न में से किसने भारत के 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है?

◉ जस्टिस टी. एस. ठाकुर
◉ जस्टिस धनंजय चन्द्रचूड़
◉ जस्टिस संजय किशन कौल
◉ जस्टिस एन. वी. रमन
Answer
जस्टिस टी. एस. ठाकुर

49. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष में हुई है?

◉ 1941
◉ 1940
◉ 1937
◉ 1935
Answer
1935

50. निम्न में से सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन सा है?

◉ चीन
◉ ब्राजील
◉ कनाड़ा
◉ भारत
Answer
चीन

51. मानव रक्त में प्लाज्मा की लगभग कितनी मात्रा होती है?

◉ 26-30%
◉ 55-60%
◉ 70-75%
◉ 80-85%
Answer
55-60%

52. ”लोहे की एक छोटी गोली पानी में डूब जाती है जबकि जहाज (जलयान) पानी पर तैरता है।” यह सिद्धान्त निम्न में से किस वैज्ञानिक के सिद्धान्त पर आधारित है?

◉ अल्बर्ट आइंस्टाइन
◉ ब्लेज पास्कल
◉ न्यूटन
◉ आर्कमिडिज
Answer
आर्कमिडिज

53. एक एकड़ में कितने वर्ग गज होते हैं?

◉ 4840 वर्ग गज
◉ 4550 वर्ग गज
◉ 5248 वर्ग गज
◉ 4482 वर्ग गज
Answer
4840 वर्ग गज

54. निम्न में से कम्प्यूटर नेटवर्क में क्या अद्वितीय नहीं होता है?

◉ आई.पी. पता
◉ कम्प्यूटर का नाम
◉ वर्कग्रुप का नाम
◉ यह सभी
Answer
वर्कग्रुप का नाम

55. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल की कम्प्यूटर फाइल को किस प्रकार नाम दिया जाता है?

◉ .Doc
◉ .Xls
◉ .Pmt
◉ .Xml
Answer
.Xls

56. किस राज्य सरकार द्वारा सबसे पहले किसानों के लिए प्रमाणित बीज पर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की सुविधा आरम्भ की गयी है?

◉ मध्य प्रदेश
◉ उत्तर प्रदेश
◉ पंजाब
◉ केरल
Answer
उत्तर प्रदेश

57. उत्तर प्रदेश राज्य का राज्य पक्षी कौन सा है?

◉ मोर
◉ हंस
◉ कोयल
◉ सारस
Answer
सारस

58. निम्न में से कौन सा एक कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?

◉ Linux
◉ MS-DOS
◉ MS-Word
◉ Unix
Answer
MS-Word

59. निमोनिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?

◉ फेंफड़े
◉ क्लोम
◉ यकृत
◉ आंत
Answer
फेंफड़े

60. पंडित शिवकुमार शर्मा का सम्बन्ध संगीत के किस वाद्य से है?

◉ तबला
◉ शहनाई
◉ सारंगी
◉ सन्तूर
Answer
सन्तूर

61. भारत में जहाँगीर का शासनकाल क्या था?

◉ 1605 – 1627 ई.
◉ 1627 – 1658 ई.
◉ 1658 – 1707 ई.
◉ 1707 – 1748 ई.
Answer
1605 – 1627 ई.

62. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन सा है?

◉ पद्म श्री
◉ पद्म विभूषण
◉ अशोक चक्र
◉ भारत रत्न
Answer
अशोक चक्र

63. हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड” में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाये गये किस अभियान के लिये दर्ज किया गया?

◉ स्वच्छ भारत
◉ क्लीन यू.पी. ग्रीन यू. पी.
◉ वन रक्षण
◉ बाघ बचाओं
Answer
क्लीन यू.पी. ग्रीन यू. पी.

64. निम्न में से किसने कभी भी भारत के उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार नहीं संभाला?

◉ मोरारजी देसाई
◉ देवी लाल
◉ वी.पी. सिंह
◉ लाल कृष्ण आड़वाणी
Answer
वी.पी. सिंह

65. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?

◉ 21 जुलाई
◉ 27 जुलाई
◉ 11 जुलाई
◉ 27 अगस्त
Answer
11 जुलाई
66. एक दर्पण में देखने से पता चलता है कि एनालॉग घड़ी (सुईयों वाली) में 1 बजकर 30 मिनट समय है तो बताओ कि सही समय क्या है?
◉ 10 बजकर 30 मिनट
◉ 6 बजकर 30 मिनट
◉ 6 बजकर 10 मिनट
◉ 4 बजकर 30 मिनट
Answer
10 बजकर 30 मिनट

67. एक पिता ने अपने पुत्र के जन्म दिवस पर कुछ लड़के व लड़कियों को बुलाया। लड़कों की संख्या लड़कियों से 2 कम थी। पिता ने सभी लड़कों को 10 और सभी लड़कियों को 20 उपहार स्वरूप दिये। यदि कल 280 खर्च हुये तो लड़कों की संख्या बताओ।

◉ 8
◉ 10
◉ 12
◉ 14
Answer
8

68. अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को यदि वर्णमाला में उसके क्रमांक के समान मल्य दिया जाये तो निम्न लिखित में से किसके सभी अक्षरों के मूल्यों का योग सर्वाधिक होगा? HEART, LIVER, LUNGS, TEETH

◉ HEART
◉ LIVER
◉ LUNGS
◉ TEETH
Answer
LUNGS

69. दी गयी संख्याओं की श्रृंखला में एक संख्या गलत है। उस गलत संख्या का पता लागाओः 17, 19, 23, 29, 33, 37, 41

◉ 17
◉ 33
◉ 23
◉ 41
Answer
33

70. एक झुंड में कुछ गाय, बैल एवं 45 मुर्गियाँ हैं। प्रति 15 जानवरों पर एक ग्वाला रखवाली करता है। बैलों की संख्या गायों से दुगुनी है। यदि कुल सिरों की संख्या पैरों की संख्या से (ग्वाला सहित) 186 कम है तो वहाँ कितने ग्वाले हैं?

◉ 6
◉ 8
◉ 10
◉ 12
Answer
6

71. एक फोटो की ओर संकेत करते हुए विनोद ने कहा, ”यह मेरी पत्नी की माता की एक मात्र पुत्री की पुत्री है।” विनोद का फोटो वाली लड़की से क्या सम्बन्ध है?

◉ चाचा
◉ पिता
◉ भाई
◉ दादा
Answer
पिता

72. एक समूह में, 7 व्यक्ति अंग्रेजी बोल सकते हैं, 15 व्यक्ति हिन्दी बोल सकते हैं और 6 व्यक्ति पंजाबी बोल सकते हैं। इस समूह में केवल 1 व्यक्ति तीनों भाषा बोल सकता है और 2 व्यक्ति केवल 2 भाषाएँ बोल सकते हैं। समूह में कुल कितने व्यक्ति हैं?

◉ 23
◉ 24
◉ 25
◉ 26
Answer
24

73. चार छात्राएं एक चौकोर मेज के चारों तरफ बैठी हैं। मंजू,अंजू के दांई ओर बैठी है तथा वीना, कमला के बांई ओर बैठी हैं कौन सी दो छात्राएँ आमने सामने बैठी हैं जबकि कमला, अंजू के बांई ओर है।

◉ वीना और मंजू
◉ मंजू और अंजू
◉ कमला और वीना
◉ मंजू और कमला
Answer
मंजू और कमला

74. एक 18 सेमी के ठोस घन से यदि 3 सेमी के छोटे-छोटे घन बनाये जायें तो कुल कितने घन बनेंगे?

◉ 216
◉ 24
◉ 124
◉ 6
Answer
216

75. यदि किसी माह की 23वीं तारीख को रविवार है तो 2 सप्ताह और 4 दिन पहले कौन सा दिन था?

◉ सोमवार
◉ मंगलवार
◉ बुद्धवार
◉ बृहस्पतिवार
Answer
बुद्धवार

76. एक घड़ी 4:30 का समय दिखा रही है। यदि मिनट कीसुई पूर्व दिशा की ओर है तो घण्टे की सुई की दिशा क्या होगी?

◉ दक्षिण-पूर्व
◉ दक्षिण-पश्चिम
◉ उत्तर-पूर्व
◉ उत्तर
Answer
उत्तर-पूर्व

77. यदि ‘+’ का अर्थ घटाना हो, ‘:’ का अर्थ जोड़ना हो,’|◉ ‘ का अर्थ गुणा करना हो और ‘X’ का अर्थ भाग देना हो तो निम्नलिखित समीकरणों में से कौन सा सही है?

◉ 56 + 12 X 34 – 12 = 102
◉ 8 ÷ 44 – 5 + 25 = 203
◉ 112 X 44 – 12 + 10 = 46
◉ 9 ÷ 64 – 2 X 6 = 54
Answer
8 ÷ 44 – 5 + 25 = 203

78. A तथा B ने एक बिन्दु से विपरीत दिशाओं में चलना आरम्भ किया। दोनों 5 किमी चलकर अपने दायें मुड़े और 7 किमी चले। उसके बाद वह फिर दायें मुड़ गये और 5 किमी चले। परिणाम स्वरूप दोनों अब एक दूसरे से कितनी दूरी पर है?

◉ 10 किमी
◉ 12 किमी
◉ 14 किमी
◉ 17 किमी
Answer
14 किमी

79. एक परीक्षा में 5 छात्र A, B, C, D और E उपस्थित हुए।यदि C को B से 5 अंक कम मिले, D को B से 10 अंक अधिक मिले और A से 20 अंक कम मिले एवं E को B से 22 अंक अधिक मिले हों और B को कुल 40 अंक मिले हों तो A को कितने अंक मिले?

◉ 52
◉ 60
◉ 64
◉ 70
Answer
70

इस पोस्ट में आपको Online Tests For UPSSSC-VDO Test Gram Panchayat Adhikari Mock Test Vdo Online Test Pdf Upsssc Vdo Online Test Series UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Free Mock Tes UPSSSC VDO Free Online Model Paper & Practice Sets UP Gram Vikas Adhikari Online Exam Quiz से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है.इसेaHTET ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी

HTET Online Free Mock Test In Hindi – Haryana Teachers Eligibility Test के लिए बहुत सारे उम्मीदवार परीक्षा देते हैं. लेकिन हर बार HTET के अंदर कोई ना कोई बदलाव किया जाता है.अगर कोई उम्मीदवार HTET की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उन्हें अपनी तैयारी मॉडल टेस्ट प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है.इसलिए इस पोस्ट में Mock Test For Htet In Hindi ,HTET Online Mock Test Series HTET Online Mock Test Papers In Hindi से संबंधित काफी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न ऑनलाइन टेस्ट में दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से पढ़े ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

भाग I बाल विकास व शिक्षाशास्त्र

1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सतत् व व्यापक मूल्यांकन के लिए सही नहीं है?
◉ यह एक विद्यालय आधारित मूल्यांकन है
◉ यह विद्यार्थियों में तनाव को कम करता है
◉ इसमें नम्बरों के स्थान पर ग्रेड का प्रयोग होता है
◉ इससे शिक्षकों पर बोझ बढ़ जाता है
Answer
इससे शिक्षकों पर बोझ बढ़ जाता है

2. समूह शिक्षण’ है?

◉ संसाधनों, रुचि व विशेषता का इष्टतम उपयोग करने हेतु शिक्षकों के समूहों द्वारा शिक्षण है
◉ शिक्षकों की अनुपलब्धता से निबटने का एक उपाय है
◉ स्कूल में शिक्षकों के समूहों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करता है
◉ विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार छोटे समूहों में बाँटकर शिक्षण है
Answer
संसाधनों, रुचि व विशेषता का इष्टतम उपयोग करने हेतु शिक्षकों के समूहों द्वारा शिक्षण है

3. आपके अनुसार, शिक्षण है?

◉ एक प्रक्रिया
◉ एक कला
◉ एक कौशल
◉ (2) और (3)
Answer
(2) और (3)

4. अधिगम का सबसे उपयुक्त कार्य है?

◉ व्यक्तिगत समायोजन
◉ सामाजिक व राजनीतिक चेतना
◉ व्यवहार परिवर्तन
◉ स्वयं को रोजगार के लिए तैयार करना
Answer
व्यवहार परिवर्तन

5. निम्न में से कौन पुनर्बलन का एक प्रकार नहीं है?

◉ सकारात्मक शाब्दिक पुनर्बलन
◉ शारीरिक दण्ड
◉ नकारात्मक शाब्दिक पुनर्बलन
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं

6. फ्रोबेल ने निम्न में से किस खेल पर प्रमुख बल दिया?

◉ गेंद का खेल
◉ ब्लॉक का खेल
◉ आकृतियों का खेल
◉ ये सभी
Answer
गेंद का खेल

7. बाल अन्तर्बोध (एपरसेप्शन) परीक्षण का निर्माण किसने किया?

◉ मरे
◉ बेलक
◉ रॉबर्ट
◉ रोजनविंग
Answer
बेलक

8. जब बालक सीखने के लिए तैयार होता है, तब वह जल्दी व प्रभावशाली तरीके से सीखता है। यह सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया है?

◉ थॉर्नडाइक द्वारा
◉ स्किनर द्वारा
◉ पावलॉव द्वारा
◉ कुर्ट लेविन द्वारा
Answer
थॉर्नडाइक द्वारा

9. एक व्यक्ति वैधानिक रूप से दृष्टिबाधित है, यदि उसका विजन क्षेत्र 20° है, तो उसकी विजुअल एक्यूइटी

◉ अत्यधिक उपयुक्त सुधार के साथ, ठीक आँख में 6/6 से कम है
◉ अत्यधिक उपयुक्त सुधार के साथ, ठीक आँख में 6/7 से कम है
◉ अत्यधिक उपयुक्त सुधार के साथ, ठीक आँख में 6/30 से कम है
◉ अत्यधिक उपयुक्त सुधार के साथ, ठीक आँख में 6/60 से कम है
Answer
अत्यधिक उपयुक्त सुधार के साथ, ठीक आँख में 6/60 से कम है

10. ”ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ परिणाम था

◉ कोठारी आयोग का
◉ राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना, 2005
◉ राष्ट्रीय शैक्षिक योजना, 1986
◉ राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना, 2000
Answer
राष्ट्रीय शैक्षिक योजना, 1986

11. प्रोजेक्ट शिक्षण विधि किससे सम्बन्धित है?

◉ फ्रोबेल
◉ जॉन डीवी
◉ आर्मस्ट्रांग
◉ मैक्ड्यू गल
Answer
जॉन डीवी

12. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस वर्ष लागू किया गया था?

◉ 1990
◉ 1993
◉ 1998
◉ 2000
Answer
1993

13. एक प्रभावी शिक्षक वह है, जो कर सकता है?

◉ कक्षा पर नियन्त्रण
◉ कम समय में अधिक सूचना देना
◉ विद्यार्थियों को सीखने के लिए अभिप्रेरित करना
◉ दत्तकार्य को ध्यानपूर्वक जाँचना
Answer
विद्यार्थियों को सीखने के लिए अभिप्रेरित करना

14. एक सजीव कक्षा स्थिति में निम्नलिखित में सबसे अधिक सम्भावित है?

◉ कभी कभार हँसी का शोर
◉ पूर्णरूप से शान्ति
◉ शिक्षक-छात्र वार्ता
◉ विद्यार्थियों के बीच तेज आवाज में वार्तालाप
Answer
शिक्षक-छात्र वार्ता

15. वह कथन जो वैयक्तिक विभिन्नता के सन्दर्भ में सत्य नहीं है, वह है?

◉ व्यक्ति विशेष प्रकार में भिन्न होते हैं
◉ व्यक्ति विशेष कोटि में भिन्न होते हैं
◉ व्यक्ति विशेष प्रकार व कोटि दोनों में भिन्न होते हैं
◉ व्यक्ति विशेष न तो कोटि और न ही प्रकार में भिन्न होते हैं
Answer
व्यक्ति विशेष प्रकार व कोटि दोनों में भिन्न होते हैं

16. एक शिक्षक को कक्षा में कार्य करना चाहिए?

◉ प्रगतिशील भूमिका में
◉ प्रभुत्ववादी भूमिका में
◉ प्रजातान्त्रिक भूमिका में
◉ प्रभावशाली भूमिका में ई
Answer
प्रजातान्त्रिक भूमिका में

17. व्यक्तित्व का समाजशास्त्रीय प्रकार का सिद्धान्त’ दिया गया?

◉ हिप्पोक्रेटस के द्वारा
◉ क्रेचमर के द्वारा
◉ शेल्डन के द्वारा
◉ स्प्रेजर के द्वारा
Answer
स्प्रेजर के द्वारा

18. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम का क्षेत्र नहीं है।

◉ संज्ञानात्मक
◉ भावात्मक
◉ क्रियात्मक
◉ आध्यात्मिक
Answer
आध्यात्मिक

19. व्यक्तिगत विभिन्नताओं का क्षेत्र है?

◉ लिंग-भेद
◉ शारीरिक रचना
◉ मानसिक योग्यताएँ
◉ ये सभी
Answer
ये सभी

20. एक शिक्षक की सबसे महत्त्वपूर्ण चुनौती है?

◉ विद्यार्थियों से उनका गृहकार्य करवाना
◉ शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आनन्दप्रद बनाना
◉ कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
◉ प्रश्न-पत्र तैयार करना
Answer
शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आनन्दप्रद बनाना

21. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के क्रियान्वयन के बाद कक्षा-कक्ष

◉ अप्रभावित है, क्योंकि शिक्षा का अधिकार विद्यालय में कक्षा की औसत आयु को प्रभावित नहीं करता
◉ जेण्डर के अनुसार अधिक समजातीय है
◉ आयु के अनुसार अधिक समजातीय है
◉ आयु के अनुसार अधिक विषमजातीय है
Answer
आयु के अनुसार अधिक समजातीय है

22. मानव आवश्यकताओं का पदानुक्रम किसने दिया?

◉ थॉर्नडाइक
◉ मास्लो
◉ गिल्फोर्ड
◉ कॉफ्का
Answer
मास्लो

23. समावेशी शिक्षा से तात्पर्य है?

◉ नियमित विद्यालयों में सभी प्रकार के बालकों का बिना किसी भेदभाव के स्वागत करना
◉ शिक्षण का एक विशेष तरीका, जिससे सभी बालक सीख सकें
◉ कड़ी दाखिला प्रक्रिया को बढ़ावा देना
◉ शिक्षण के लिए विशेष विद्यालयों का प्रयोग करना
Answer
नियमित विद्यालयों में सभी प्रकार के बालकों का बिना किसी भेदभाव के स्वागत करना

24. ‘जोन ऑफ प्रॉक्सिमल डेवलपमेण्ट (ZPD)’ का प्रत्यय दिया गया?

◉ बण्डुरा द्वारा
◉ पियाजे द्वारा
◉ स्किनर द्वारा
◉ वाइगोत्स्की द्वारा
Answer
वाइगोत्स्की द्वारा

25. प्रयोगात्मक विधि को सर्वप्रथम प्रस्तावित किया?

◉ जुडे ने
◉ राइस एवं कार्नमैन ने
◉ विलहेल्म वुण्ट ने
◉ कोलिन्स व ड्रेवर ने
Answer
विलहेल्म वुण्ट ने

1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *