Solved Paper

हरियाणा पुलिस के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

हरियाणा पुलिस के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

हरियाणा पुलिस विभाग में अलग-अलग पद पर हर साल बहुत सारी नौकरियां निकलती है. और इन नौकरियों के लिए परीक्षाएं भी होती है तो अगर आप भी हरियाणा पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अच्छे मटेरियल की जरूरत है जो कि आपको यह परीक्षा पास करने में मदद कर सके. इस पोस्ट में आप को Haryana Police Constable Question Paper In Hindi haryana police question paper pdf 2017 haryana police constable question paper in hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न हर बार Haryana Police की परीक्षा में पूछे जाते है तो इन्हें ध्यान से पढ़े .यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

एचएससीसी हरियाणा पुलिस कांस्टेबल हल प्रश्न पत्र हिंदी में

1.हरियाणा राज्य में देवी रक्षक योजना कब आरंभ की गई. उत्तर. 2 अक्टूबर 2003
2.हरियाणा में कौन सी झील स्थित है. उत्तर. दमदमा झील, कोटला झील, खलीलपुर झील
3.एक व्यक्ति अपने घर से नगर की तरफ 5 कि.मी. प्रति घंटा की गति से चले तो 15 मिनट जल्दी पहुंच जाता है तथा 4 कि.मी. प्रति घंटा की गति से चले तब 15 मिनट देर से पहुंचता घर से नगर की दूरी कि.मी. में. उत्तर. 10 कि.मी.
4.राज्य के महाधिवक्ता को कौन नियुक्त करता है. उत्तर. राज्यपाल
5.वनों में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई का परिणाम क्या होगा. उत्तर. क्षेत्र विशेष में वर्षा की काफी कमी
6.हरियाणा में राज्यपाल के रूप में सर्वाधिक कार्यकाल किसका रहा. उत्तर. बी.एन. चक्रवर्ती
7.कार्बन क्रेडिट की संकल्पना किससे अद्भुत हुई.उत्तर. क्योटो प्रोटोकॉल
8.हरियाणा का दूसरा राज्यपाल कौन था. उत्तर. बी. एन. चक्रवर्ती
9.घनाभ की भुजाओं को क्रमश : 2 गुना 3 गुना व 2 गुना कर दिया गया है अब नए घनाभ का आयतन हो जाएगा पहले से. उत्तर. 12 गुना
10.Bone of countention. Ans. that cause quarrel

11. हरियाणा के किस स्थान में थर्मल पावर स्टेशन स्थित है. उत्तर. हिसार
12.हरियाणा की कौन सी लोकसभा सीट सामान्य वर्ग में आती है.उत्तर. महेंद्रगढ़
13.हरियाणा संवाद पत्रिका का संबंध किस विभाग से है. उत्तर. लोक संपर्क
14.हरियाणा राज्य में कहां कल्पना चावला की याद में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है. उत्तर. करनाल
15.हरियाणा के……… तथा………. जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है .उत्तर. फरीदाबाद, हिसार
16.किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया. उत्तर. आर्य समाज ,हिंदू महासभा, जनसंघ पार्टी
17.पारितंत्र में ऊर्जा का पिरामिड कैसा होता है. उत्तर. सीधा
18.एक बेलन में से बड़े से बड़ा शंकु काटने के बाद बेलन व शेष भाग के आयतन का अनुपात . उत्तर. 3 : 2
19.भिवानी बॉक्सिंग क्लब की स्थापना किसने की थी. उत्तर .जगदिश सिंह
20.To hit the right nail on the lid men. Ans.To do the right thing

21.किस जिले में कालेसर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है. उत्तर. यमुनानगर में
22.एक राशि में से A को 1 रु., B को 65 पैसे C को 35 पैसे मिलते हैं यदि C का भाग 28 रुपए हो तो राशि. उत्तर. 160 रु.
23.गणगौर का त्योहार किस माह में मनाया जाता है. उत्तर. मार्च-अप्रैल
24.ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरा किस स्थान पर है. उत्तर. महम
25.सत कुंभ होता किस जिले में आता है. उत्तर. सोनीपत
26.पृथ्वी सूर्य से ऊर्जा प्राप्त करती है उसे कहते हैं. उत्तर. इसोलेशन
27.ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब कौन थे. उत्तर. लाला मुरलीधर
28.विश्व के किस बायोम को प्रमुख अन्य भंडार तथा दुग्ध व्यवसाय के स्रोतस्थल ऊष्मा प्राप्त है. उत्तर. शीतोष्ण घास बायोम
29.पंजाब का शेर अथवा पंजाब केसरी से कौन सुप्रसिद्ध है. उत्तर. लाल लाजपत राय
30.15 लीटर मिश्रण में एल्कोहल व पानी का अनुपात 1 : 4 है इसमें 3 लीटर पानी और मिलाया जाए तो नया अनुपात.उत्तर. 1 : 5
31.लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना हरियाणा राज्य में कब लागू की गई. उत्तर. 1 जनवरी, 2006
32.औरंगजेब के शासनकाल के दौरान 1669 में धार्मिक नीति के विरोध कौन सा विद्रोह हुआ था. उत्तर. जाट
33.संविधान का कौन सा संशोधन राजनीतिक दल बदल से संबोधित है. उत्तर. 52 वा
34.पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय जो पहले उच्च न्यायालय कहलाता था की स्थापना हुई. उत्तर. 1884
35.सिंधु सभ्यता के अवशेषों हेतु प्रसिद्ध मितावली अवस्थित है .उत्तर. भिवानी जिले में

36.एक बेलन और शंकु के आधार तथा ऊंचाई समान है तो उनके आयतनों का अनुपात. उत्तर. 3 : 1
37.ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली सुप्रसिद्ध कवि का जन्म वर्ष है. उत्तर. 1837
38.हरियाणा उच्च न्यायालय कहां कार्यरत है. उत्तर. चंडीगढ़
39.एक चुनाव में विजेता ने 55% वोट लेकर विपक्षी को 800 मतों से हराया चुनाव में कुल कितने मत पड़े. C8,000
40.पलवल को हरियाणा के 21वे जिले का दर्जा किस वर्ष मिला. उत्तर. 2008 में
41.A strom on a tea cup is. Ans. A quarrel about nothing
42.जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के निम्न जिलों में से किसका शहरी बाल लिंगनुपात उच्चतम है .उत्तर. मेवात
43.2011 जनगणना के अनुसार किस जिले में महिला साक्षरता दर न्यूनतम है.उत्तर. मेवात
44.कौन सा लोक नृत्य हरियाणा राज्य का है. उत्तर. धमाल
45.वायुमंडल में किस घटक से O3 की हानि होती है. उत्तर. नाइट्रोजन ऑक्साइड तथा CFC
46.निम्न सभी का अवतरण शिवालिक पर्वतमालाओं से हुआ है, सिवाय. उत्तर .युमना
47.Kick the bucket. Ans. to pay the bill.
48.300 ग्राम मिश्रण मैं 40% चीनी है कितनी चीनी और मिलाई जाए कि चीनी का भाग 50% हो जाए. उत्तर. 60 ग्राम.
49.मकर सक्रांति पर्व किस महीने में आता है. उत्तर. जनवरी
50.औधोगिक क्रांति के क्या कारण है. उत्तर. प्रदूषण वृद्धि का, पारिस्थितिक असंतुलन

51.पहली सीएनजी डेमू ट्रेन हरियाणा राज्य में कहां से कहां तक चलाई गई. उत्तर. रेवाड़ी से रोहतक
52.मृदा प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है. उत्तर. उर्वरकों तथा कीटनाशकों का अत्यधिक प्रयोग
53.कौन सा परितंत्र प्राकृतिक है. उत्तर. घास का स्थल
54.हरियाणा में नगर निगम की संख्या (2011 जनगणना तक) कितनी है. उत्तर. 9
55.हैदराबाद में स्थित हुसैन सागर झील किस जीव की विधि से नष्ट हुई. उत्तर. जलकुंभी
56.अभी हरियाणा के मुख्यमंत्री है. उत्तर. मनोहर लाल खट्टर
57.एक परीक्षा में 65% विद्यार्थी हिंदी में पास और 40% गणित में फेल हुए यदि कुल फेल विद्यार्थी 600 हो तथा दोनों विषयों में 15% फेल हो तो कुल परीक्षार्थी कितने हैं. उत्तर. 1000
58.जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनघनता निम्नतम है. उत्तर. सिरसा
59.A hard nut to crack. Ans. a problem that cannot be solved easily
60.1.5 मी. चौड़े और 2.1 मी. व्यास के रोलर द्वारा 500 चक्करों में कितने बड़े मैदान की मिट्टी को दबाया जा सकता है. उत्तर. 4950 मी.2
61.हरियाणा में किस जिले में वन्यीकरण हेतु विशेष ध्यान दिया जाता है. उत्तर. कुरुक्षेत्र
62.लोकहित के मामलों पर सलाह और चर्चा के लिए छह क्षेत्रीय (जोनल) परिषदों की स्थापना की गई हरियाणा राज्य किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है.उत्तर. उत्तरी क्षेत्र
63.21 से.मी.व्यास की गेंद में कितनी हवा आएगी. उत्तर. 4851 से.मी.3
64.हरियाणा को कितने प्रशासनिक संभागों में बांटा गया है. उत्तर. चार संभाग
65.बासमती चावल के उत्पादन के लिए प्रसिद्वि पाकर हरियाणा का कौन सा जिला धान का कटोरा कहा जाने लगा. उत्तर. करनाल

66.2016 – 17 का केंद्रीय बजट वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने लोकसभा में कब पेश किया. उत्तर. 29 – 02 – 2016
67.स्वचालित वाहनों में पेट्रोल के जलने पर वायु प्रदूषण होता है क्योंकि इसमें. उत्तर. C2 C3 नाइट्रोजन ऑक्साइड तथा हाइड्रोकार्बन बनते है
68.साइना नेहवाल का जन्म किस जिले में हुआ था. उत्तर. हिसार
69.हरियाणा का अधिकतम भाग मैं किस मृदा का प्रधान्य का है.उत्तर. रेतीली- दुम्मटी मृदा
70.वायुमंडल का क्षेत्र जिसमें बादलों का बनना बिजली कड़कना तूफानों एवं आंधियों का होना पाया जाता है इसे क्या कहते हैं. उत्तर. क्षोभमंडल
71.पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे. उत्तर. न्यायामूर्ति रामलाल
72.किस राज्य की राजधानी हरियाणा की थानेश्वर सिटी थी. उत्तर. हर्षवर्धन
73.प्रसिद्ध स्मारक किशोरी महल कहां स्थित है. उत्तर. होडल
74.प्रसिद्ध पुस्तक पृथ्वीराज रासो किसने लिखी. उत्तर. चंदरबरदाई
75.हरियाणा सरकार ने नई उद्योग नीति कब लागू की. उत्तर. वर्ष 2005
76.हरियाणा में 2011 जनगणना के अनुसार जनसंख्या का कितना प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत है.उत्तर. 65.12 प्रतिशत
77.वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड मुख्यत किस से बनी है. उत्तर. जीवो के श्वसन से
78.हरियाणा विधान सभा में कुल कितनी सीटे हैं. उत्तर. 90

इस पोस्ट में आपको Haryana Police Constable GK Important Question Important questions of Haryana Police हरियाणा पुलिस के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर hssc police question paper, hssc police exam paper, haryana constable model paper के बारे में बताया गया है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके पूछे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *