Answer KeysSolved Paper

Haryana Sub Inspector Question paper – 2 December 2018 (Male)

Haryana Sub Inspector Question paper – 2 December 2018 (Male)

HSSC Haryana Police Sub Inspector (Male) exam paper 02 December 2018 (Answer Key) Morning shift HSSC SI Question Paper PDF – 2nd December 2018 – एचएसएससी हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर (एसआई) पुरुष उम्मीदवार परीक्षा 02 दिसंबर 2018 को आयोजित की है .जिस भी उम्मीदवार ने हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी है .उसे यहाँ HSSC Sub Inspector (SI) Question Paper ( Morning Shift) का उपलब्ध किया गया है .आप यहाँ से अपने पेपर की उत्तर कुंजी देख सकते है .

पद एवं विभाग :— उप निरीक्षक (Sub Inspector) – हरियाणा पुलिस
परीक्षा आयोजक :— HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक :— 02/12/2018 (10:30 AM to 12 PM)
कुल प्रश्न :— 100

Haryana Police SI Question paper 2 December 2018 – in English 

HSSC Sub Inspector (Male) Exam Paper 2018 – First Shift

1. उस समबाहु त्रिभुज की परित्रिज्या (से.मी. में) क्या होगी जिसकी भुजा 9 से.मी. है ?
(A) 3√3
(B) 3√3/2
(C) √3
(D) 3√3/4

उत्तर. –– B

2. श्रृंखला 2,36,15, 42, ? में लुप्त संख्या ज्ञात करें।
(A) 84
(B) 123
(C) 94
(D) 60

उत्तर. –– B

3. हरियाणवी लोककथाओं के अनुसार, गूग्गापीर को का रक्षक माना जाता है।
(A) मानव
(B) पक्षी
(C) गाय
(D) सर्प

उत्तर. ––  D

4. मोबाईल फोन में जी.पी.आर.एस. ______ के लिए प्रयुक्त होता है।
(A) एस.एम.एस. भेजने
(B) डाटा संप्रेषण
(C) ध्वनि संप्रेषण
(D) उक्त में से कोई नहीं

उत्तर. –– B

5. श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला त्यौहार है।
(A) गूग्गा नवमी
(B) सांझी
(C) तीज
(D) गोवर्धन पूजा

उत्तर. –– C

6. डी.एन.ए. के वॉटसन और क्रिक मॉडल हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य है ?
(A) कुंडली में गहरे, चौडे बडे खाँचे और छिछले संकिर्ण छोटे खाँचे हैं।
(B) दोनों तंतु प्रतिसमानांतर चलते हैं।
(C) प्रत्येक 34A° पर एक पूर्ण घुमाव होता है।
(D) 3 हाइड्रोजन बंधो के द्वारा थायमिन के साथ एडेनिन संगठित हो सकता है और 2 हाइड्रोजन बंधो के द्वारा साइटोसिन के साथ ग्वानिन संगठित हो सकता है।

उत्तर. –– D

7. निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक मानकीकृत संस्था नहीं है ?
(A) ISO
(B) ISI
(C) IEEE
(D) ANSI

उत्तर. –– B

8. हाल ही में वैध गर्भपात पर निम्नलिखित में किया में जनमत संग्रह हुआ ?
(A) स्पेन
(B) इटली
(C) फिनलैंड़
(D) आयरलैंड

उत्तर. ––  D

9. एक पारंपरिक पंजाबी मौखिक कथा-वर्णन है, जो दक्षिण एशिया में अरब प्रायद्वीप के प्रवासियों द्वारा आयी।
(A) रासलीला
(B) कटक
(C) गुग्गा
(D) किस्सा

उत्तर. –– C

10. यदि A और B सममित आव्यूह है, तो AB – BA है
(A) शून्य आव्यूह
(B) सममित आव्यूह
(C) तिरछी-सममित आव्यूह
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. –– B

11. दक्षिण एशिया में लहसुन की भली का प्राचीनतम साक्ष्य यहाँ पाया गया था जो परिपक्व हड़प्पा काल का था।
(A) बाबरकोट
(B) भिरड़ाना
(C) बालू
(D) फरमाना

उत्तर. ––  C

12. ऑनलाइन लेनदेन के संदर्भ में BHIM का मतलब है
(A) भारत इंटरफेस फॉर मनी
(B) भारत इमीडिएट मनी ट्रान्सफर
(C) भारत इंटरफेस फॉर मोबाइल मनी
(D) भारत इंटरनेट फॉर मनी

उत्तर. ––  A

13. महाराणा प्रताप _____ के ऐतिहासिक युद्ध में मुगलों के खिलाफ लडे।
(A) चित्तौड़गढ़
(B) हल्दीघाटी
(C) मेवाड़
(D) लाहौर

उत्तर. ––  B

14. द्विआधारीय संख्या 10100101 का दशमलव समतुल्य है
(A) 128
(B) 165
(C) 156
(D) 135

उत्तर. –– B

15. संघीय प्रणाली की एक आवश्यक विशेषता है
(A) शक्तियों का पृथक्करण
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) शक्तियों का केंद्रीकरण
(D) राज्यों की तानाशाही

उत्तर. ––  B

16. अतिचालकता हेतु वांछित अत्यंत निम्न तापमान प्राप्त करने के लिए क्रायोस्कोपी में _____ प्रयुक्त होता है
(A) आर्गन
(B) नियॉन
(C) क्रिप्टॉन
(D) हीलियम

उत्तर. –– D

17. समरूपता पूर्ण करें
महासागर : जल : : हिमनदी : ?
(A) पहाड़
(B) गुफा
(C) बर्फ
(D) रेगिस्तान

उत्तर. ––  C

18. हाल ही में भारत का पहला 3D तारामंडल निम्नलिखित में से किस नगर में उद्घाटित किया गया है ?
(A) नेहरु तारामंड़ल, दिल्ली
(B) स्वामी विवेकानंद तारामंड़ल, मैंगलोर
(C) तारा मंदिर, पोरबंदर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. ––  A

19. विश्व विरासत स्थलों में से एक काल्का-शिमला रेल्वे वर्ष ____में बनी।
(A) 1989
(B) 1906
(C) 1898
(D) 1888

उत्तर. ––  C

20. अपसंदर्भन हेतु प्रयुक्त ऑपरेटर है।
(A) *
(B) &
(C) →
(D) >>

उत्तर. –– D

21. यदि प्रत्येक प्लेट पर दो भिन्न अंकों के बाद 3 भिन्न अंक आते हैं, तो ऑटोमोबाईल लाइसेंस प्लेटे कितने तरीकों से बनाई जा सकती है ?
(A) 468000
(B) 39000
(C) 260
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. ––

22. ई. पू. 487 में प्रथम बौद्ध समिति राजगृह में हुई।
इसकी अध्यक्षता _____ ने की।
(A) मोग्गालीपुत्त तिस्सा
(B) महाकस्सप
(C) वसुमित्र
(D) महासंघिक

उत्तर. –– B

23. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में से किस जिले की सीमा 2 राज्यों से लगती है ?
(A) यमुनानगर
(B) रेवाड़ी
(C) महेंद्रगढ़
(D) चरखी दादरी

उत्तर. ––  A

24. (x + a)51 – (x – a)51 के विस्तारण में सरलीकरण के बाद पदों की कुल संख्या है।
(A) 102
(B) 25
(C) 26
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. –– C

25. 2125 को 11 से विभाजित करने पर शेष क्या होगा ?
(A) 7
(B) 10
(C) 8
(D) 26

उत्तर. –– B

26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पैराग्राफ फॉर्मेटिंग नहीं है ?

(A) एलाइनमेंट
(B) इंडेंटेशन
(C) लाइन स्पेसिंग
(D) अंडरलाइन स्टाईल

उत्तर. –– D

27. आई.पी.सी. में _____ के तहत जालसाज़ी को परिभाषित किया गया है।
(A) धारा 468
(B) धारा 463
(C) धारा 465
(D) धारा 467

उत्तर. –– B

28. यदि ‘CENTRE’ को ‘CNRCNR’ लिखा जा सकता है, तो उसी कट में ‘HAPPY’ कैसे लिखा जा सकता है ?
(A) YHPYA
(B) HPYHP
(C) AHPYA
(D) HPYAP

उत्तर. –– B

29. ______ संश्लेषण में क्योलिन बनाने हेतु प्राथमिक अमीन और एल्डीहाइड को सल्फ्यूरिक आम्ल के साथ गर्म किया जाता है।
(A) स्क्रौप
(B) डॉइबनर-मिलर
(C) डफ
(D) नॉर क्यूनोलिन

उत्तर. –– C

30. फतेहाबाद जिले का नाम इसके नामस्त्रोतीय मुख्यालय कस्बे पर पड़ा है जिसकी नींव ______ द्वारा14 वीं सदी में अपने बेटे फतेह खान के नाम पर रखी गई थी।
(A) गियासुद्दिन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) उक्त में से कोई नहीं

उत्तर. –– C

31. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का भौगोलिक लक्षण नहीं है ?
(A) निम्न शिवालिक पहाड़ियाँ
(B) बागर भूभाग
(C) यमुना घग्गर मैदान
(D) चंबल घाटी

उत्तर. –– D

32. सीरीया की राजधानी है।
(A) मौज़ेल
(B) काबुल
(C) दमास्कस
(D) तेल अवीव

उत्तर. –– C

33. पुस्तक ‘आई डू व्हाट आई डू’ ______द्वारा लिखी गई है।
(A) रघुराम राजन
(B) उर्जित पटेल
(C) अरविंद सुब्रमणियम
(D) अरविंद पनगाढ़िय

उत्तर. –– A

34. वायुमंडल की परत जहाँ विद्युत चालकता होती है।
(A) समतापमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) आयनमंडल
(D) मध्यमंडल

उत्तर. –– C

35. ______ प्रकार लॉजिकल मान को दर्शाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है।
(A) इनम
(B) कॅर
(C) डबल
(D) बूल

उत्तर. –– D

36. यदि a, b, c, d, e माध्य m और मानक विचल s वाली पर्यवेक्षण हैं, तो पर्यवेक्षण kx1, kx2, kx3 kx4, kx5 का मानक विचलन है
(A) k+s
(B) s/k
(C) ks
(D) s

उत्तर. ––

37. (3 + 2x)99 के विस्तारण में गुणांकों का योग क्या है ?
(A) 599
(B) 399
(C) 299
(D) 699

उत्तर. ––

38. _____की स्थापना बाबर द्वारा 1526 में इब्राहिम लोदी को हराने के बाद हिंदुस्तान के सिंहासन पर विजय की स्मृति में की गई।
(A) शाह कलंदर मस्जिद
(B) काबुली बाग
(C) लाल किला
(D) मयूर सिंहासन

उत्तर. ––  B

39. का मान है।
(A) 0 या 3
(B) 3
(C) 3 1/3
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. –– B

40. हरियाणा में 2 राष्ट्रीय उद्यान हैं। उनमें से एक सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान है। दूसरा है।
(A) भिंड़ावास राष्ट्रीय उद्यान
(B) कालेसर राष्ट्रीय उद्यान
(C) नाहर राष्ट्रीय उद्यान
(D) छिलछिला राष्ट्रीय उद्यान

उत्तर. –– B

41. निम्नलिखित में से कौन-सी फंक्शन कुँजी एक टॉगल कुंजी की भाँति संदर्भित मोड के परिवर्तन के लिए प्रयुक्त होती है ?
(A) F2
(B) F8
(C) F4
(D) F6

उत्तर. –– A

42. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा घोषित कानून देश में सभी न्यायालयों पर बाध्यकारी है। कौन-सा अनुच्छेद इससे संबंधित है ?
(A) 214
(B) 226
(C) 141
(D) 324

उत्तर. –– C

43. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम अरावली की पहाडियों में नहीं है ?
(A) साहिबी नदी
(B) बेड़च नदी
(C) दोहन नदी
(D) चेनाब नदी

उत्तर. –– D

44. कॉम्प्टन शिफ्ट निम्नलिखित में से किस निर्भर है ?
(A) आपतित विकिरण
(B) प्रकीर्णन पदार्थ की प्रवृति
(C) प्रकीर्णन का कोण
(D) आवृत्ति का आयाम

उत्तर. –– C

45. हरियाणा का यह जिला 1 नवंबर 1989 को करनाल जिले से निकाला गया। 24 जुलाई 1991 को इसे फिर से करनाल जिले में मिला दिया गया। 1 जनवरी 1992 को यह पुन: एक पृथक जिला बन गया। यह कौन-सा जिला है ?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) पानीपत
(D) कुरुक्षेत्र

उत्तर. ––  C

46. रानीखेत एक ____ है?

(A) विषाणु रोग
(B) गोल कृमी रोग
(C) प्रोटोजोआ रोग
(D) कवक रोग

उत्तर. –– A

47. कौन-सा प्राथमिक पोषक तत्त्व है ?
(A) सल्फर
(B) कोबाल्ट
(C) सोडियम
(D) पोटेशियम

उत्तर. –– D

48. ग्रेट बैरियर रीफ _____ में स्थित है।
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड़
(C) सऊदी अरब
(D) न्यूजीलैंड

उत्तर. –– A

49. एच.सी.वी. का मतलब है
(A) हेवी कॅश व्हेइकल
(B) हेवी कमर्शियल व्हेइकल
(C) हँड कमर्शियल व्हेइकल
(D) हेवी कन्सोलिडेटेड व्हेइकल

उत्तर. –– B

50. जब 1966 में हरियाणा का निर्माण हुआ, तब बंसीलाल सरकार द्वारा ______ दूसरी राजभाषा को घोषित किया गया था।
(A) पंजाबी
(B) हिंदी
(C) हरियाणवी
(D) तमिल

उत्तर. –– A

51. वास्तविक x हेतु यदि cosፀ = x + 1/x है, तो
(A) ፀ न्यूनकोण है।
(B) ፀ समकोण है।
(C) ፀ अधिककोण है।
(D) ፀ का मान संभव नहीं है।

उत्तर. –– D

52. वर्ष _____ में चंड़ीगढ़ को भारत का पहला धूम्ररहित नगर घोषित किया गया ।
(A) 2002
(B) 2004
(C) 2007
(C) 2018

उत्तर. –– C

53. जिस प्रकार ‘मेंढक’ से ‘साँप’ से संबंधित है, उसी प्रकार ‘मेंढक’ से क्या संबंधित है ?
(A) मक्खी
(B) अजगर
(C) टैडपोल
(D) कीड़ा

उत्तर. –– A

54. डिसिनेप्सिस या सजातीय गुणसूत्रों का वियुग्मन _____ चरण में आरंभ होता है।
(A) डाइकाइनेसिस
(B) एनाफ़ेज
(C) डिप्लोटीन
(D) ज़ाइगोटीन

उत्तर. –– D

55. मोहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को निम्नलिखित में से किस स्थान पर हराया ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पानीपत
(C) रोहतक
(D) तरौरी

उत्तर. –– D

56. कथन T&&T II F&&T ______ है, जहाँ T सत्य है और F असत्य है।
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) तटस्थ
(D) कोई नहीं

उत्तर. ––

57. राज्य का कार्यकारी प्रमुख है।
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

उत्तर. –– B

58. सबसे छोटा धनात्मक पूर्णाक n कौन-सा है जिसके लिए (1 + i)2n = (1 – i)2n है ?
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 0

उत्तर. ––

59. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है ?
(A) अनुच्छेद 214- उच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान
(B) अनुच्छेद 227 – प्रत्येक उच्च न्यायालय अभिलेख का न्यायालय है
(C) अनुच्छेद 76 – सर्वोच्च न्यायालय के पास मूल प्राधिकार क्षेत्र है।
(D) अनुच्छेद 131 – महालेखाकार का कार्याल

उत्तर. –– A

60. श्रृंखला को पूर्ण करनेवाले लुप्त अक्षर ज्ञान करे।
l_n_m//m_n_l
(A) mnmn
(B) mnnm
(C) mnmm
(D) nmmn

उत्तर. ––

61. आम के उपवनों का अस्तित्व निम्नलिखित में से किस नगर के साथ अपना नाम जोड़ता है ?
(A) बैंगलोर
(B) अंबाला
(C) अमरनाथ
(D) चेन्नई

उत्तर. ––  B

62. 1 और 566 के बीच 3 या 5 से कितने पूर्णाक विभाज्य हैं ?
(A) 264
(B) 263
(C) 262
(D) 254

उत्तर. –– A

63. श्रृंखला अनुनादी परिपथ के गुणवत्ता कारक अनुनादी आवृत्ति (fo) और बैंड चौड़ाई (f2) _____ समीकरण द्वारा संबंधित हैं।
(A) Q= f0(f2 -f1)
(B) Q= f2 – f1/f0
(C) f0= Q(f2 – f1)
(D) Qf0 = 1/(f2 – f)

उत्तर. ––

64. भारत सरकार ने 23अप्रैल, 1966 को अध्यक्षता में विद्यमान राज्य पंजाब के विभाजन और नए राज्य हरियाणा की सीमाएँ निर्धारित करने हेतु आयोग बनाया।
(A) न्यायमूर्ति जे.सी. शाह
(B) न्यायमूर्ति एम. काटजू
(C) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(D) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई

उत्तर. –– A

65. वह शब्द चुनिए जो समूह में अन्य शब्दों से कम मिलता है।
(A) मेत्तूर
(B) आसवान
(C) हीराकुंड
(D) सतलुज

उत्तर. –– A

66. बाणभट्ट के ‘हर्षचरित’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) इसका प्रथम अध्याय लेखक के जीवन परिवार को समर्पित है।
(B) पाँचवा अध्याय हर्षवर्धन के पूर्वजों से संबंधित है।
(C) छठा और सातवाँ अध्याय हर्षवर्धन के युद्ध विजयों से संबंधित है।
(D) अंतिम अध्याय विंध्य के जंगलों में रह विभिन्न धार्मिक संप्रदायों का विवरण देता है

उत्तर. –– B

67. यदि 35 1/x = 7 1/y = 5 1/z, तो y + z =
(A) 35
(B) x
(C) 1/x
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. –– B

68. नीति आयोग के अध्यक्ष है
(A) वित्तमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री

उत्तर. –– C

69. 3 कि.ग्रा. का भार लटकाने पर एक उर्ध्वाधर स्प्रिंग 3 से.मी. खिचती है जब 2.45 कि.गा का एक भार स्प्रिंग से लटकाया जाएगा, तब स्प्रिंग के दोलन की अवधि क्या होगी ?
(A) 0.415s
(B) 0.315s
(C) 0.215s
(D) 0.115s

उत्तर. ––

70. ______ को उर्दू काव्य के समीक्षा का पहला घोषणापत्र माना जाता है।
(A) मुकद्दम-ए-शेरो-शायरी
(B) यादगार-ए-गालिब
(C) हयात-ए-सादी
(D) वो नबियों में रहमत लकाब पानायवाला

उत्तर. ––

71. sin50°/sin130° का मान है
(A) -1
(B) 1
(C) 0
(D) परिभाषित नहीं किया जा सकता

उत्तर. –– B

72. 18 वें एशियाई खेल, 2018 में हरियाणा ने 18 पदको के साथ भारतीय राज्यों के चार्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया । ये खेल कहाँ हुए ?
(A) मलेशिया
(B) दिल्ली
(C) इंडोनेशिया
(D) चीन

उत्तर. ––  C

73. दूध के निकलने के लिए उत्तरदायी हार्मोन है।
(A) ऑक्सीटॉसिन
(B) ACH
(C) LH
(D) इनमें से कोई

उत्तर. ––  D

74. यदि दो घटनाएँ स्वतंत्र हैं, तो
(A) ये परस्पर अनन्य होंगी
(B) इनकी प्रायिकताओं का योग 1 के बराबर होना चाहिए।
(C) (A) और (B) सही हैं।
(D) उक्त में से कोई सही नहीं है।

उत्तर. ––

75. वर्तमान में, हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या है।
(A) 25
(B) 29
(C) 32
(D) 36

उत्तर. ––  B

76. मूल श्रृंखला का अनुसरण करते हुए दी गई संख्या से आरंभ कर श्रृंखला पूर्ण करें । (ii) के स्थान पर क्या आएगा ?
105 53 27 14 7.5 4.25
85 (i) (ii) (iii) (iv) (v)
(A) 9.5
(B) 11.5
(C) 9
(D) 11

उत्तर. ––

77. ______ या HTTP वेब अनुप्रयोगों को जोड़ने के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय प्रोटोकॉल है ।
(A) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) हायर टेक्स्ट ट्रांसफर
(C) हायर ट्रांसफर ऑफ टेक्स्ट प्रोटोकॉल
(D) हायेस्ट टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल

उत्तर. ––  A

78. कला और सांस्कृतिक विरासत न्यास (TAACHT) ने विश्व के पहले विभाजन संग्रहालय की स्थापना, टाउन हॉल, अमृतसर, पंजाब, भारत में की । इस न्यास के अध्यक्ष हैं।
(A) किश्वर देसाई
(B) प्रीति सिंह
(C) सुनीता जैन
(D) उक्त में से कोई नहीं

उत्तर. –– A

79. हरियाणा की पहली सशस्त्र बल तैयारी संस्था ____ में स्थापित की जाएगी
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) चंड़ीगढ़
(D) हिसार

उत्तर. –– B

80. अधिकाँश प्रजनन कार्यक्रमों में, मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित में से किन विशेषताओं की किस्म विकसित करना है ?
(A) सुसुप्तता
(B) उच्च उपज योग्यता
(C) बेहतर गुणवत्ता
(D) परिपक्वता तिथि में परिवर्तन

उत्तर. –– C

81. भिन्न संख्यात्मक युग्म चुनिए
(A) (16, 18)
(B) (56, 63)
(C) (96, 108)
(D) (86, 99)

उत्तर. ––

82. माँटेस्क्यू ने लिखा ‘निरंतर अनुभव हमें दर्शाते हैं कि शक्ति संपन्न प्रत्येक व्यक्ति इसका दुरूपयोग करता है और तब तक अपना प्राधिकार चलाता है जब तक उसे सीमित न किया जाए ।, यह ____ पुस्तक उसे लिया गया है ।
(A) सोशल कॉन्ट्रैक्ट
(B) लेवायथन
(C) द रिपब्लिक
(D) द स्पिरिट ऑफ लॉज़

उत्तर. ––  D

83. ________ एल्गोरिथम विडियो आँकड़ों को बाइटस की संख्या घटाने के लिए संपीड़ित कर देता है ताकि वह सरलता से संप्रेषित हो सके और फिर असंपीडित कर देता है ।
(A) VoIP
(B) MPEG
(C) ETHERNET
(D) LAN

उत्तर. –– B

84. मानवी रक्त वर्ग AB का जीनोटाइप क्या है ?
(A) IA IB
(B) ॥
(C) IA IA
(D) IB i

उत्तर. –– B

85. स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल नगरों की संख्या है।
(A) 99
(B) 100
(C) 199
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. ––  B

86. _______ को हरियाणा का पहला सूफी कवि माना जाता है।

(A) शेख मुहम्मद तुर्क
(B) शाह गुलाम जिलानी
(C) शाह मुहम्मद रमज़ान शहीद
(D) उक्त में से कोई नहीं

उत्तर. –– C

87. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) फातिमा बीवी
(B) रामा पॉल
(C) सुजाता मनोहर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. –– A

88. हाल ही में, निम्नलिखित में से किस राज्य ने बिना सरकार को सूचित किए राज्य में जाँच और आप के लिए केंद्रीय जाँच ब्यरो (सी.बी.आई.) का दी गई ‘आम’ सहमति वापस ले ली है?
(A) कर्नाटक
(B) पंजाब
(C) दिल्ली
(D) आंध्रप्रदेश

उत्तर. –– D

English Language

Select the correct expression and fill in the blanks :
89. The plaintiff was _____ when the suit was dismissed.
(A) put on
(B) put up with
(C) put out
(D) put in

उत्तर. ––

90. He has ______ the world a great deal.
(A) knocked up
(B) knocked about
(C) knocked down
(D) knocked in

उत्तर. ––

Identify the figure of speech in the following sentence :
91. “Milton ! thou should’st be living at this hour.”
(A) Oxymoron
(B) Euphemism
(C) Simile
(D) Apostrophe

उत्तर. ––

92. “The child is the father of the man.”
(A) Hyperbole
(B) Epigram
(C) Antithesis
(D) Metaphore

उत्तर. ––

Fill in the blank with appropriate preposition selecting from the given options :
93. Indulgence _____drink is one of the roads to ruin.
(A) to
(B) with
(C) in
(D) for

उत्तर. –– C

94. The Motor Vessel Victoria is bound ______ Naples.
(A) by
(B) through
(C) to
(D) for

उत्तर. –– D

हिन्दी भाषा

95. “माँ बच्चे को दूध पिलाती है” इस वाक्य का कर्मवाच्य रूप है
(A) माँ से बच्चे को दूध पिलाया जाता है।
(B) माँ बच्चे को दूध पिलायेगी।
(C) माँ बच्चे को दूध पिला रही है।
(D) माँ ने बच्चे को दूध पिलाया।

उत्तर. –– A

96. राजा की सभा = “राजसभा” यह कौन सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययी भाव
(D) बहुव्रीहि

उत्तर. –– B

97. शब्द किसे कहते हैं ?
(A) एक या एक से अधिक वर्णों के समूहों को
(B) ध्वनि की लघुत्तम इकाई को
(C) एक या अनेक वर्णों से मिलकर बनी हुई सार्थक ध्वनियों को
(D) एक या एक से अधिक ध्वनि समूहों को

उत्तर. –– C

98. ‘लड़का’ शब्द का भाववाचक संज्ञा का रूप है
(A) लड़के
(B) लड़कपन
(C) लड़की
(D) लड़कियाँ

उत्तर. –– B

99. ‘तारे गिनना’ मुहावरे का अर्थ है।
(A) हार मानना
(B) क्रोध बढ़ाना
(C) अधिकार रखना
(D) नींद न आना

उत्तर. –– D

100. कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) राम ने कहानी सुनी है।
(B) राम ने कहानी सुनता था।
(C) राम ने कहानी सुनता है।
(D) राम ने कहानी सुनेगा।

उत्तर. –– A

Haryana Police SI Question paper 2 December 2018 – (Evening Shift)

इस पोस्ट में आपको HSSC SI Answer Key – 2nd December 2018 Haryana Sub Inspector (SI) Question Paper PDF (Both Shift) HSSC SI Question Paper PDF – 2nd December 2018 हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर उत्तर कुंजी 02 दिसंबर 2018 Haryana Police SI Answer Key {2 December} 2018 Haryana Police Sub Inspector (Male) paper के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *