नौकरी

Haryana Police Constable/SI Exam Pattern Syllabus 2021 in hindi

Haryana Police Constable/SI Exam Pattern Syllabus 2021 in hindi

Haryana HSSC Constable, SI Recruitment 2020 के लिए 6400 पदों पर अधिसूचना जारी की है .इसलिए जो उम्मीदवार Haryana HSSC Constable, SI की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .यहाँ हमने Haryana HSSC Constable, SI Exam Pattern Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार Haryana HSSC Constable, SI Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में Haryana HSSC Constable, SI Exam Pattern Syllabus 2021 के बारे बताएँगे .

अगर आप पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको हरियाणा पुलिस सिलेबस को बड़े ध्यान से जांचना होगा.हरियाणा ने Police Constable/SI की भर्ती के लिए 6400 Vacancies जारी की है .यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए है .इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की परीक्षा के लिए अच्छे तैयारी हो जाती .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा .

Haryana Police Constable/SI Exam Pattern Syllabus

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने के एक या दो महीने बाद आयोजित की जाएगी .इसलिए उम्मीदवार की बड़ी संख्या में इसके लिए आवेदन कर रहे है और इसके Exam Pattern और Syllabus खोज कर रहे है .उम्मीदवार को परीक्षा की तैयारी करने के लिए पहले इसका Exam Pattern और Syllabus को ध्यान से देखना चाहिए. इसलिए, हमने Haryana HSSC Constable, SI Exam Pattern Syllabus 2019 के बारे में नीचे बताया गया है ,जिससे उम्मीदवार को इसकी परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी .इसलिए परीक्षा देने से पहले एक बार इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखे .यह उम्मीदवार को परीक्षा में उच्चतम अंक लाने के लिए सहायता करेगा.

Haryana Police Constable/SI Exam Pattern 2021

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न का हमें पता होना बहुत जरूरी है . जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी .आज हम आपको यहाँ Haryana Police Constable/SI Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे .हरियाणा कर्मचारी चयन आयोगऑनलाइन मोड में कांस्टेबल परीक्षा आयोजित की है.इसलिए लिखित चरण की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा को clear करना होगा .इसके बाद Document Verification होगा .इसके बाद अतिम परिणाम मेरिट लिस्ट और Interview पर होगा . नीचे उम्मीदवार को तालिका में Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बतया गया है .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डालिए .

Knowledge Test Subjects No of Questions Marks Duration
General studies 100 MCQ 80 Marks 90 Minutes
General Science
Current Affairs
General Reasoning
Mental Aptitude
Numerical Ability
Agriculture
Animal husbandry

Important Points for Haryana Police Constable/SI Written Exam

जो उम्मीदवार इसके लिए परीक्षा दे रहे है उन्हें नीचे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए है , जिससे उम्मीदवार को इसकी परीक्षा के बारे में जानकरी मालूम होगी .इसलिए उम्मीदवार को परीक्षा से पहले एक बार जरुर पढना चाहिए .

  • कुल परीक्षा 80 अंक की होगी .
  • परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएँगे
  • परीक्षा का समय 90 मिनट (1 घंटे 30 मिनट) का होगा .
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 0.80 अंक दिए जाएंगे
  • Negative marking होगी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काट लिए जाएँगे  .
  • पेपर में शामिल विषय और उनके दिए गए अंक उपर दिए गए तालिकाओं में दिखाए गए हैं.

Haryana Police Constable/SI 2021 Syllabus

Haryana Police Constable/SI 2020 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएँ. हम यंहा पर Haryana Police Constable/SI 2020 के परीक्षा एग्जाम के बारे में आपको जानकारी देंगे. जो आपकी Haryana Police Constable/SI 2020 एग्जाम में हेल्प करेगा .उम्मीवार को सलाह दी जाती है एग्जाम से पहले उम्मीदवार को इसका सिलेबस देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार को एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .इसलिए हमने यहाँ आपको एग्जाम के सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे बताई गई है .इसलिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले .

General Studies

इस खंड में हरियाणा के इतिहास, संस्कृति, भूगोल, भारतीय संविधान, अर्थव्यवस्था, भारत और हरियाणा के राजनीतिक ज्ञान, हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी, पांच साल की योजना के बारे में जागरूकता के बारे में प्रश्न पूछे जाएँगे.

Agriculture

इस खंड में हरियाणा की कृषि की जानकारी आएगी और इसमें सब्जियों और फलों, मृदा, फसल उत्पादन, उर्वरता, मिट्टी की उर्वरता, सिंचाई और नियंत्रण, मिट्टी का प्रकार, बागवानी आदि के तथ्य शामिल हैं.

Animal Husbandry.

इसमें पशु चिकित्सक, पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी, पशु चिकित्सा, पशु चिकित्सा फार्माकोलॉजी और विष विज्ञान, पशु चिकित्सा, पशु चिकित्सा एनाटॉमी, पशु चिकित्सा, पशु चिकित्सा माइक्रोबायोलॉजी, पशु स्वास्थ्य के पशु स्वास्थ्य के रोग विज्ञान के रोग विज्ञान के प्रसूति एवं प्रसूतिशास्त्र से प्रश्न पूछे जाएंगे.

Reasoning

इसमें सवाल एनालॉगिस, रिलेशनशिप अवधारणाओं, स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन, कोडिंग-डिकोडिंग, समानताएं और अंतर, अंकगणित संख्या श्रृंखला, निर्णय लेने, अंजीर श्रृंखला, अंकगणितीय तर्क, समस्या-समाधान, मौखिक और चित्रात्मक वर्गीकरण, दिशा-निर्देश, विश्लेषण और निर्णय से पूछा जाएगा , भेदभाव, दृश्य मेमोरी, डेटा दक्षता आदि पर होगा.

Current Affairs

इस खंड में भारत में भारतीय राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, खेल, सांस्कृतिक घटनाओं, अंतरराष्ट्रीय आयोजनों, भारत में भाग लेने, कृषि आदि के बारे में वर्तमान घटनाओं पर विचार किया जाएगा.

Numerical Ability

इस खंड में अंकगणित, एचसीएफ, एलसीएम, अंश, लाभ और हानि, अनुपात, औसत, प्रतिशत, छूट, समय और काम, दूरी, तालिकाओं, सरलीकरण इत्यादि जैसे अंकगणितीय और संख्यात्मक क्षमताएं शामिल है .

General Science

स खंड में प्रश्न भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, जूलॉजी, वनस्पति विज्ञान, पद्धति, प्रौद्योगिकी, सिद्धांतों, वैज्ञानिक अनुसंधान भारतीय राजनीति, भूगोल – भारत और हरियाणा, भारतीय संविधान, अर्थशास्त्र – भारत और हरियाणा, पर्यावरण अध्ययन, आईटी और अंतरिक्ष आदि से आते है.

Haryana Police Constable/SI 2021 Selection Procedure

जो उम्मीदवार Haryana Police Constable/SI 2021 के लिए आवेदन कर रहे उसे जो कटऑफ के अनुसार अंक प्राप्त करेंगे,उन्हीं के आधार प्र चुना जाएगा .उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के बाद  अगली स्टेज के लिए बुलया जाएगा .इसलिए  नीचे उम्मीदवार को नीचे बताया गया है कि  उनका चयन किस तरह से होगा .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डाले

  • Written examination
  • Physical Test (PMT & PST)
  • Documentation Verification
  • Merit List

Haryana Police Constable/SI के एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

यदि किसी उमीदवार ने Haryana Police Constable/SI 2020 के लिए आवेदन किया है और एग्जाम की तैयारी करना चाहता है तो हम आपको कुछ टिप्स देते है जो आपको काम आ सकती है तो नीचे देखिये

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आप नियमित रूप से महत्वपूर्ण विषयों के पाठ्यक्रमों, समाचार पत्रों आदि को पढना शुरु करना चाहिए |
  • और एक study plan बनाये और तैयारी Reasoning  सेक्शन से शुरु करनी चाहिए .
  • एक टाइम पे एक ही सब्जेक्ट पे ध्यान से पढ़ाई करनी चाहिए .
  • और उमीदवार की daily Current Affairs को पढना चाहिए .
  • syllabus पूरा होने के बाद अच्छे से  सभी टॉपिक को revise  करना चाहिए.
  • आपको पिछले प्रश्न पत्र से अभ्यास करना चाहिए वो निकाल के देखने चाहिए .
  • बेहतर स्कोर करने के लिए अधिक से अधिक नकली परीक्षण और ऑनलाइन परीक्षण श्रृंखला को हल करने का प्रयास करें.

इस प्रकार से आप इस एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

Haryana Police Constable/SI 2021 Exam Pattern Syllabus

हमने इस पोस्ट में Haryana Police Constable/SI Exam Pattern Syllabus 2020 की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके के  लिए Haryana Police Constable/SI Exam Pattern Syllabus 2021 बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले Haryana Police Constable/SI Exam Pattern Syllabus 2020 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस इस पोस्ट में आपको Haryana Police Syllabus 2021 in Hindi Haryana Police Syllabus 2021 Haryana Police Constable/SI Exam Pattern Syllabus 2020 haryana police constable syllabus 2020 pdf  हरियाणा पुलिस कांस्टेबल / एसआई 2020 सिलेबस हरयाणा पुलिस सिलेबस इन हिंदी हरियाणा पुलिस एग्जाम सिलेबस हरयाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस haryana police syllabus pdf haryana police si exam pattern haryana police syllabus 2021 pdf download   download haryana police new syllabus के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *