Solved Paper

Haryana PGT Fine Arts Question Paper

Haryana PGT Fine Arts Question Paper

Hssc हर साल  PGT , TGT के लिए नौकरी निकलता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार आवेदन करते है और उनकी परीक्षा की तैयारी करते है . जो विद्यार्थी PGT की तैयारी कर रहे है,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है ,उन्हें पता भी चल जाता है की PGT की परीक्षाओं में किस तरह के प्रश्न आते है .PGT भर्ती के लिए किसी एक विशेष विषय की परीक्षा देनी पड़ती है. जैसे की हिंदी, विज्ञान, इतिहास Fine Arts इत्यादि जो उम्मीदवार PGT Fine Arts के प्रश्न ढूढ़ रहे ,उन्हें इस पोस्ट में  Hssc PGT Fine Arts Solved Question Papers दिया गया है .इस Solved Paper में जो प्रश्न वह पहले भी Hssc PGT परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आएँगे .इसलिए आप इस पेपर को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे

यदि 6 कृषि मजदूर 40 एकड़ खेत को 30 दिन में काटते हैं, तो 18 मजदूर 12 दिन में कितने एकड़ खेत को काटेंगे ?

उत्तर.48

पिंकी और श्वेता संयुक्त रूप से एक व्यवसाय आरंभ करते हैं। यदि पिंकी र 7,000, 12 माह के लिए तथा श्वेता र 12,000, 7 माह के लिए निवेश करती है, तो कुल लाभ र 2,730 में पिंकी का हिस्सा

उत्तर. 1,365

एक प्राणी जो मुकुलन द्वारा पुनरुत्पादित हो सकता है –

उत्तर. हाइड्रा

रासायनिक अभिक्रिया की दर निर्भर नहीं करती है।

उत्तर. दबाव पर

‘बार’ किसकी इकाई है ?

उत्तर.: वायुमण्डलीय दाब की

बहुत ही अल्प समय-अंतराल को शुद्धता से मापा जाता है।

उत्तर.परमाणविक घड़ियों द्वारा

English

When her husband was the office, she sat down the window.
(Fill in the blanks)

Answer.at ; near

Choose the word which is most nearly the synonyms in meaning :
FUROR

Answer. Excitement

Choose the word that best expresses the groups of word out of four alternatives : One who is engaged in fighting a battle or war.

Answer. Belligerent

Pick out the correct alternative that complete sentence which is changed into indirect narration:
He said to me, “You can teach me.”

Answer.He told me that I could teach him.

We to Srinagar for our summer vocation last year.

Answer. went

हिन्दी

‘रामानुज’ शब्द में कौन-सा समास है ?

उत्तर., तत्पुरुष

‘सूक्ति’ में सन्धि है

उत्तर.दीर्घ सन्धि

अगर-मगर करना – मुहावरे का अर्थ है।

उत्तर.बहाने बनाना

बीती विभावरी जाग री ।।अम्बर-पनघट में डूबो रही तारा-घट ऊषा-नागरी । उक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

उत्तर.रूपक

हरियाणा के किस नगर के गौरव गान तथा सामर्थ्य की चर्चा
चीनी यात्री ह्वेनसांग द्वारा लिखित पुस्तक में हुई है ?

उत्तर.धानेश्वर

हरियाणा का कौन सा स्थान स्वाधीनता सेनानी लाल लाजपत राय के राजनीतिक तथा साथ ही साथ सामाजिक गतिविधियों का स्थल था ?

उत्तर. हिसार

सम्राट हर्षवर्धन के किस पूर्वज राजा ने थानेश्वर नगर के समीप थानेश्वर महादेव मंदिर बनवाया था ?

उत्तर.पुनिया भूति

निम्न सभी आधुनिक युग के कवि माने गए हैं, सिवायः

उत्तर.मस्तराम के

अलबरूनी की प्राचीन पुस्तक ‘किताब-उल-हिन्द’ में निम्न में से किस झील का नामोल्लेख हुआ है ?

उत्तर. ब्रह्म सरोवर ।

पंचकुला प्रसिद्ध है –

उत्तर.इलेक्ट्रॉनिक के लिए

बासमती चावल उत्पादन के लिए सुप्रसिद्ध हरियाणा का कौन सा जिला “धान का कटोरा’ से जाना जाता है ?

उत्तर.करनाल

राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्तियाँ कौन करता है ?

उत्तर. राज्यपाल

| _के बनसंतोर वन में एक हाथी पुनर्वास एवं अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया जा रहा है ।

उत्तर.यमुनानगर ।

हरियाणा में पुरुषों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी कहलाती है।

उत्तर. खंडवा |

निम्नलिखित में से कौन या युग्म सही सुमेलित है ?

उत्तर. सुमन बाला – हॉकी

प्रसिद्ध व्यक्ति यशपाल शर्मा का संबंध इससे है।

उत्तर.: सिनेमा

सरस्वती चीनी मिल स्थित है।

उत्तर.यमुनानगर जिले में

जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा का जनसंख्या घनत्व 573 व्यक्ति/वर्ग किमी है। आर्थिक सर्वेक्षण हरियाणा 201415 अनुसार हरियाणा में

उत्तर. 6841 गाँव है ।।

17वें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता ?

उत्तर.योगेश्वर दत्त

कपिल देव की कप्तानी में किस वर्ष भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता था ?

उत्तर.1983

हरियाणा में ‘वीर चक्र प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है (फरवरी 2014 घोषणा अनुसार) ?

उत्तर.50 लाख ।

वर्तमान में हरियाणा का राज्यपाल कौन है ?

उत्तर. श्री कप्तान सिंह सोलंकी

हरियाणा राज्य से राज्य सभा के लिए कितने सदस्यों का आवंटन किया गया है ?

उत्तर.5

‘बाऊहाउस’ कला स्कूल था –

उत्तर. जर्मनी में

सिस्टीन चैपल सीलिंग चित्रांकित की गई थी

उत्तर. माइकल एंजिलो द्वारा

किसने प्रसिद्ध सूरजमुखी (सनफ्लावर्स) चित्रों की श्रृंखलाएँ चित्रांकित की थी ?

उत्तर. विन्सेन्ट वान गोंग

 किस प्रकार चित्रांकन रंग सूखे चूर्ण पिगमेंट्स को पीसकर शुद्ध जल में बनाया जाता है, सुखाकर और प्लास्टर के साथ सेट किया जाता है। सामान्यतः एक दीवार का स्थायी हिस्सा बन सके।

उत्तर.फ्रेस्को

रोमान्टीसिज्म बल देता है।

उत्तर.कल्पना व मनोभाव पर

किसने लिखा है कि ‘‘स्केच मानस की एक स्थिति के अलावा कुछ व्यक्त नहीं करता है जहाँ आप उस क्षण रहे थे ?

उत्तर. जॉन कॉन्स्टेबल

1846 में किसने लिखा कि “रोमान्टोसिज्म सही माने में न तो विषम की पसंदगी पर अवस्थित रहता है और न ही सटीक सत्य पर, किन्तु महसूस करने के एक ढंग में रहता है?

उत्तर. चार्ल्स बाउडेलेअर

उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्ध में वह कला आंदोलन जिसने फ्रेंच चित्रकला को रूपांतरित किया, कहलाता है।

उत्तर.प्रभाववाद

उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्ध में फ्रेंच चित्रकला को रूपांतरित करने वाले आंदोलन के प्रणेता कौन थे ?

उत्तर.क्लॉउड मोनेट

प्रभाववादियों की कृति को आज मान्यता मिल रही है, उनके
(a) स्थापित शैलियों को खारिज करने में आधुनिकता के मृर्त प्रतिरूपण के लिए ।
(b) नई टेक्नालॉजी व विचारों के समावेशन के लिए ।
(c) आधुनिक जीवन के चित्रण के लिए
(d) ये सभी ।

उत्तर. ये सभी ।

वह शैली जिसमें उद्देश्य को उनके बुनियादी रूप में निरावृत्त किया जाकर कला को कम से कम रेखाओं, आकारों तथा रंगों में घटित किया जाता है, कहते हैं।

उत्तर.न्यूनतमवाद

घनवाद (क्यूबिज्म) जो कि बीसवीं सदी के आरम्भ में एक सार्वजनिक प्रभावकारी दृश्य कला शैली रही है, की रचना की थी।

उत्तर.पाब्लो पिकासो तथा ज्यॉर्ज बराक द्वारा

घनवादी (क्यूबिस्ट) चित्रकारों ने
(a) विरासत में मिली इस अवधारणा कि कला को प्रकृति का प्रतिरूपण करना चाहिए, खारिज किया
(b) विश्वास किया कि उन्हें दृष्टिकोण, मॉडलिंग तथा अग्र-लघुकरण की पारम्परिक तकनीक को नहीं अपनाना चाहिए
(c) वस्तुओं को ज्यामितिक रूपों में घटित तथा विभाजित किया और फिर उन्हें एक उथले उच्चावच जैसे अवकाश के | भीतर पुनः पंक्तिबद्ध कर दिया
(d) ये सभी ।

उत्तर.ये सभी ।

फ्रांसिस्को गोया किस कला-ऐतिहासिक आंदोलन से जुड़े थे?

उत्तर. रोमान्टीसिज्म ।

सामान्य वस्तुओं से बनाई गई कलाकृति जो आमतौर पर कलात्मक नहीं मानी जाती है, कहलाती है ।

उत्तर.बुनियादी कला

कार्य जिसमें गति, वास्तविकता अथवा काल्पनिक एक सार्थक विमा के रूप में शामिल हो, को संदर्भित किया जाता है।

उत्तर.गत्यात्मक कला

गत्यात्मक कला का जनक कौन माना जाता है ?

उत्तर.एलेक्जेंडर काल्डर

ड्रिप पेंटिंग की अपनी विशिष्ट शैली के लिए कौन जाना जाता है ?

उत्तर.पॉल जेक्सन पोलोक

घनवाद शब्द-निर्माण किया गया था, निम्न के द्वारा :

उत्तर. लूइस वॉक्सेलस

अतियथार्थवाद की लाक्षणिकता लक्षित होती है
(a) आश्चर्यजनक बिम्ब विधान से
(b) गहन प्रतीकात्मकता से
(c) परिष्कृत चित्रांकन तकनीक और यथा-परिपाटी का तिरस्कार
(d) ये सभी ।

उत्तर. उपरोक्त सभी

अतियथार्थवाद का जन्म 1920 के आरम्भ तथा 1910 की अंतिम बेला में एक

उत्तर. साहित्यिक आंदोलन की तरह हुआ था ।।

कला में पद इम्पेस्टो का प्रयोग निम्न की व्याख्या के लिए हुआ है :

उत्तर.गाढ़े संव्यूतित पेंट

 क्या एक्रॉइलिक रंगों के लिए सही नहीं है ?

उत्तर.ये एक्राइलिक की अन्य परतों के मिलाने पर पुनःविलयित होते हैं ।

वाटर-कलर पेंट में गर्म-एरेबिक’ का उपयोग बाइन्डर की तरह किया जाता है, क्योंकि यह ।

उत्तर. आर्द्रता रखता है और जल में घुल जाता है ।

निम्न में से कौन सा पिगमेंट्स का एक प्राथमिक रंग नहीं है?

उत्तर.हरा ।

किसी शुद्ध रंग पिगमेन्ट्स में काला मिलाने पर आपको मिलेगा ?

उत्तर.शेड

पुस्तक “द प्रिंट मेकिंग बाइबल : ए कम्पलीट गाइड टू मैटेरियल्स एण्ड टेक्नीक्स’ लिखी गई है।

उत्तर.एन डी आर्की यूज तथा हेबे वर्नोन-मोरिस द्वारा

CMYK में K किसके अर्थ में है, जो अधिकांश प्रिंटिंग के लिए एक मानक रंग मॉडल है ?

उत्तर.काला

कोई भी बहुरंगी बिम्ब पुनर्णत्पादित किया जा सकता है, केवल चार रंगों के अनुमुद्रण द्वारा

उत्तर. पीला, मैजेन्टा, नीला और काला

निम्न में से क्या रीलिफ प्रिंटिंग की एक प्रक्रिया नहीं है ?

उत्तर.लिथोग्राफी

महर्षि वाल्मीकि के नाम पर संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा अक्टूबर 2015 में कौन से मुख्यमंत्री ने की ?

उत्तर.मनोहर लाल खट्टर

भारत की किस बैंक ने सर्वप्रथम विदेश में अपनी शाखा की स्थापना की ?

उत्तर.एस.बी.आई.

प्रतिवादी को समन पेश करने जाने पर वह अपने निवासस्थान से अनुपस्थित पाया गया और पर्याप्त समय में उसके निवास-स्थान पर लौटने की कोई सम्भावना नहीं है। ऐसी स्थिति में इनमें से किसे समन दिया जा सकता है ?

उत्तर.वयस्क पुत्र

सर्वप्रथम कब और किसके द्वारा अशोक के अभिलेखों का अर्थ निकाला गया ?

उत्तर.1837 – जैम्स प्रिंसेप

भारत और पाकिस्तान के मध्य उनके मानक समय के लिए अक्षांश अंतर क्या है ?

उत्तर.7.5″

संबंधित अक्षर समूह का चयन कीजिए ।
AYBZ: CWDX:: EUFV:?

उत्तर.GSHT

दिये गये विकल्पों में से विषम अक्षर चुनिये ।।

उत्तर.GIMQ

दिये गये अक्षरों को इस क्रम से लगाया जाय कि वो एक अर्थपूर्ण शब्द बने तो उस शब्द का आखिरी अक्षर क्या होगा?
LIBNARJA

उत्तर.L

X और Y भाई-भाई हैं। R, Y का पिता है S, T का भाई है। और X का मामा है। T का R से क्या संबंध है ?

उत्तर.पत्नी

एक परीक्षा में, 52% प्रत्याक्षी अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए, 42% गणित में तथा 17% दोनों में अनुत्तीर्ण हुए। दोनों विषयों में उत्तीर्ण होने वालों को संख्या है :

उत्तर.23%

एक छात्रावास में 400 विद्यार्थियों के लिए 40 दिनों का प्रावधान है। 10 दिनों के पश्चात् 50 विद्यार्थियों का एक बैच छात्रावास में आता है। पुनः 10 दिनों के बाद 50 विद्यार्थियों के 3 बैच अपनी वार्षिक परीक्षाएँ समाप्त होने से छात्रावास छोड़कर चले गए हों, तो बचा हुआ प्रावधान कितने समय तक रह सकेगा ?

उत्तर.25 दिन

इस पोस्ट में आपको hssc pgt question paper 2016 htet 2011 question paper with answers PGT Fine Arts (Mwt) Screening Exam Question Paper 2016 HTET Level 3 PGT Fine Arts Question Paper Download PDF-Hindi हरियाणा पीजीटी फाइन आर्ट्स प्रश्न पत्र up tgt art question paper in hindi DSSSB PGT Fine Arts Question Paper Download PDF pgt कला हल प्रश्न पत्र pgt कला को प्रश्न पत्र हल pgt कला हिंदी में पेपर हल से संबंधित Solved Paper दिया गया है .इस Solved Paper में जो प्रश्न है वह हर बार  HSSC TGT Paper में आते रहते है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *