Mock Test

Economics GK Questions and Answers in Hindi

Economics GK Questions And Answers In Hindi

Economics के बारे में हमे 11th क्लास से पढ़ाया जाता है .अगर आप एक विधार्थी हो और परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,जिसमे Economics से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है .उन उम्मीदवारों को Economics GK से संबंधित जानकरी होना बहुत जरूरी है .इसलिए परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Economics Gk In Hindi Pdf इकोनॉमिक्स इन हिंदी पीडीएफ Indian Economy In Hindi Pdf भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिया गया है .यह प्रश्न हर बार परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1. स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थपना कब हुई थी ?
⚪1954 ई.
⚪1964 ई.
⚪1974 ई.
⚪ 1984 ई.
Answer
1974 ई.

2. राष्ट्रीय योजना समिति की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई ?

⚪1938 ई.
⚪1988 ई.
⚪1949 ई.
⚪1955 ई.
Answer
1949 ई.

3. नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढाचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी ?

⚪दो
⚪तीन
⚪ चार
⚪पाँच
Answer
चार

4. भारत में योजना से सम्बन्धित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है ?

⚪जवाहरलाल नेहरू
⚪मुम्बई के उद्योगपतियों को
⚪ एम. विश्वेश्वरैया
⚪श्री मन्न नारायण
Answer
एम. विश्वेश्वरैया

5. प्रथम कृषि गणना कब की गई थी ?

⚪1948 में
⚪ 1990 में
⚪1976 में
⚪1970 में
Answer
1970 में

6. निम्नलिखित में आर्थिक विकास की बेहतर माप कौन-सी है ?

⚪ प्रयोज्य आय
⚪सकल घरेलू उत्पाद
⚪ प्रति व्यक्ति आय
⚪निवलराष्ट्रीय उत्पाद
Answer
प्रति व्यक्ति आय

7. अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमें मुद्रा स्फीति के साथ मन्दी की स्थिति होती है, कहलाती है ?

⚪इन्फ्लेशन
⚪रिफ्लेशन
⚪स्टेगफ्लेशन
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
स्टेगफ्लेशन

8. उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?

⚪सहज
⚪वैज्ञानिक
⚪व्यवहारिक
⚪उपयुक्त तीनों
Answer
उपयुक्त तीनों

9. पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है ?

⚪डेनमार्क
⚪जर्मनी
⚪सं. रा. अ.
⚪स्पेन
Answer
सं. रा. अ.

10. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?

⚪नासिक
⚪ मुम्बई
⚪ देवास
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
देवास

11. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी ?

⚪ 1969 ई.
⚪1971 ई.
⚪1975 ई.
⚪ 1982 ई.
Answer
1969 ई.

12. भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?

⚪1 अप्रैल 1942 को
⚪8 अप्रैल 1951 को
⚪6 अप्रैल 1948 को
⚪1 अप्रैल 1955 को
Answer
6 अप्रैल 1948 को

13. भारतीय रिर्जव बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है, क्रय और विक्रय ?

⚪स्वर्ण का
⚪सरकारी बॉन्डों का
⚪विदेशी मुद्रा का
⚪ वाणिज्यिक बिलों का
Answer
सरकारी बॉन्डों का

14. फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्द्रीय बैंक है ?

⚪सं. रा. अमेरिका
⚪जर्मनी
⚪फ्रांस
⚪अन्य
Answer
सं. रा. अमेरिका

15. उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी ?

⚪द्वितीय
⚪तृतीय
⚪चतुर्थ
⚪सातवीं
Answer
द्वितीय

16. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी ?

⚪नरसिंहम समिति
⚪ खुसरो समिति
⚪फेरवानी समिति
⚪ रंगराजन समिति
Answer
खुसरो समिति

17. उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा किस देश में हुई थी ?

⚪चीन
⚪जापान
⚪इंगलैंड
⚪संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका

18. नरसिंहम रिपोर्ट का संबंध किसके पुनर्गठन से है ?

⚪आय कर
⚪ बैंकिंग संस्थान
⚪विक्रय कर
⚪बीमा उद्योग
Answer
बैंकिंग संस्थान

19. नायक समिति का सम्बन्ध किससे है ?

⚪ कुटीर उद्योगों से
⚪लघु उद्योगों से
⚪भारी उद्योगों से
⚪ये सभी
Answer
लघु उद्योगों से

20. इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?

⚪ विश्वास
⚪ शिक्षा
⚪चुकाने की क्षमता
⚪ऋण की अवधि
Answer
शिक्षा

21. ‘एल. के. झा समिति’ ने किस कर का सुझाव दिया था?

⚪D. M.A.T.
⚪V.A.T.
⚪M.O.D.V.A.T.
⚪M.A.N.V.A.T.
Answer
M.A.N.V.A.T.

22. मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की ?

⚪मार्शल
⚪हैन्सन
⚪क्राउथर
⚪क्रोउमर
Answer
क्रोउमर

23. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विश्व की 100 कम्पनियों में भारत की एकमात्र कम्पनी कौन-सी है ?

⚪विप्रो
⚪बी. एस. एन. एल.
⚪ इन्फोसिस
⚪रिलायंस
Answer
विप्रो

24. निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

⚪अमेरिका
⚪भारत
⚪चीन
⚪रूस
Answer
भारत

25. मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?

⚪ 126
⚪127
⚪129
⚪128
Answer
126

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *