विज्ञान

Class 10th Science Chapter 11 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार

Class 10th Science Chapter 11 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार

NCERT Solutions for Science Class 10th Chapter 11 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार – जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा में पढ़ रहे है ,अगर वह अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 11 (मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार) का सलूशन दिया गया है. इस NCERT Solutions for class 10 Science chapter 11 Human Eye and Colourful World की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. अगर आप इस सलूशन को PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आपको इसका डाउनलोड लिंक भी दिया गया है.अगर आपको यह सलूशन पसंद आए तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे

पाठ्य-पुस्तक के प्रश्न  (Textual Questions)

प्रश्न 1. नेत्र की समंजन क्षमता से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- नेत्र के लैंस की वह क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है,जो समंजन कहलाती है। इसी के कारण नेत्र अल्पतम दूरी और दूर-बिंदु को नियोजित कर पाता है। सामान्य अवस्था में नेत्र की समंजन क्षमता चार डायोप्टर होती है।
प्रश्न 2. निकट दृष्टिदोष का कोई व्यक्ति 1.2 m से अधिक दूरी पर रखी वस्तुओं को सुस्पष्ट नहीं देख सकता। इस दोष को दूर करने के लिए प्रयुक्त संशोधन लैंस किस प्रकार का होना चाहिए ?
उत्तर- अवतल लैंस।
प्रश्न 3. मानव नेत्र की सामान्य दृष्टि के लिए दूर बिंदु तथा निकट बिंदु नेत्र से कितनी दूरी पर होते हैं ? ।
उत्तर- किसी वस्तु को निकट की वस्तु को आराम से सही देखने के लिए वस्तु को नेत्रों से कम-से-कम  25 cm दूर रखना होगा। एक सामान्य नेत्र 25 cm से अनंत दूरी तक रखी सभी वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है।
प्रश्न 4. अंतिम पंक्ति में बैठे किसी विद्यार्थी को श्यामपट्ट पढ़ने में कठिनाई होती है। वह विद्यार्थी किस दृष्टिरोग से पीड़ित है ? इसे किस प्रकार संशोधित किया जा सकता है ?
उत्तर-  इस अवस्था में विद्यार्थी निकट दृष्टि रोग (मायोपिया) से पीड़ित है। उसे उचित क्षमता के अवतल लैंस से सुधरा जा सकता है।

अभ्यास के प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 1. मानव नेत्र अभिनेत्र लैंस की फोकस दूरी को समयोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को कसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है|
(a) जरा-दूरदृष्टिता
(b) समंजन
(c) निकट-दृष्टि
(d) दीर्घ-दृष्टि

उत्तर- (b) समंजन।

प्रश्न 2. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं, वह है
(a) कॉर्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) दृष्टिपटल

उत्तर- (d) दृष्टिपटल।

प्रश्न 3. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए दर्शन की अल्पतम दूरी होती है, लगभग|
(a) 25 m
(b) 2.5 cm
(c) 25 cm
(d) 2.5 m.

उत्तर- (c) 25 cm.

प्रश्न 4. अभिनेत्र लैंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है
(a) पुतली द्वारा
(b) दृष्टिपटल द्वारा
(c) पक्ष्माभी द्वारा
(d) परितारिका द्वारा

उत्तर- (c) पक्ष्माभी द्वारा।

प्रश्न 5. किसी व्यक्ति को अपनी दूर की दृष्टि को संशोधित करने के लिए – 5.5 डाइऑप्टर क्षमता के लैंस की आवश्यकता है। अपनी निकट की दृष्टि को संशोधित करने के लिए उसे + 1.5 डाइऑप्टर क्षमता के लैंस की आवश्यकता है। संशोधित करने के लिए आवश्यक लैंस की फोकस दूरी क्या होगी
(i) दूर की दृष्टि के लिए
(ii) निकट की दृष्टि के लिए

उत्तर- (i) दूर की दृष्टि को संशोधित करने के लिए लैंस की क्षमता

P1 = – 5.5 D

इस भाग की फोकस दूरी,

f1 = 1/P = 1/-5.5 m=
-10/55m
= -2/11 m = -200/11 m = -18.2 cm

(ii) निकट दृष्टि के लिए फोकस दूरी

f2 = 1/p2 =1/1.5=10/15
f2 = ⅔ मी.
= 200/3 सेमी .

f2 = +66.7 सेमी .

1 2Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *