Course

CCC Exam Form Online Registration कैसे करे

CCC Exam Form Online Registration कैसे करे

दोस्तों हमने आपको इससे पहले दो पोस्ट में बात की CCC क्या होती है और यह किस तरह की जाती है और इसके बारे में पूरी जानकारी और दूसरी पोस्ट में हमने आपको सीसीसी के रिजल्ट को कैसे देखे उसके बारे में बताया था मैं आशा करता हूं वह दोनों पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आई होगी तो आज हमें आप को इस पोस्ट में CCC के बारे में एक और बढ़िया और रोचक जानकारी देने वाला हूं जो कि शायद आपको बहुत पसंद आएगी तो दोस्तों CCC के बारे में वैसे तो आप सब जान ही चुके होंगे.

लेकिन यदि हमारी वेबसाइट पर कोई नया visitor आया है. तो उसके लिए हम बता भी देते हैं कि CCC एक ऐसा कंप्यूटर कोर्स होता है जो की सरकार के द्वारा चलाया गया है और यह एक सरकारी कंप्यूटर कोर्स है जिसके अंदर आप को कंप्यूटर की बेसिक चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है और आपको कंप्यूटर Basic के काम कर सकते हैं जैसे आप इसके अंदर कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के काम से करते हैं और कंप्यूटर की हिस्ट्री चेक करना कंप्यूटर में सॉन्ग चला ना कुछ और काम आपको इस कोर्स में सिखाए जाते हैं फिर इस कोर्स के लिए आपको ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ता है तो यदि आप उस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आप को सरकार द्वारा एक डिप्लोमा मिलता है जो कि आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट जॉब के लिए कंपनियां किसी भी ऑफिस में दिखा कर आप बड़ी ही आसानी से जॉब पा सकते हैं और सीसीसी कंप्यूटर डिप्लोमा का आपके लिए और भी बहुत फायदे होते हैं.

तो आज हम आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर सीसीसी कंप्यूटर कोर्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई किस तरह किया जाता है उसके बारे में जानकारी देंगे जी हां दोस्तों अगर आप दुकान के ऊपर जाते हैं तो वहां पर आपको ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने पैसे देने पड़ते हैं इसलिए अगर आप भी अपने पैसे बचाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई जाने वाली इस पोस्ट को पूरी तरह से और ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर आप इसके अंदर दी गई जानकारी से घर बैठकर ही ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और उसके लिए आपको कोई दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा तो नीचे आप इस जानकारी को पढ़िए.

Registration करते समय किन बातों को ध्यान में रखे

दोस्तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि सीसीसी एक कंप्यूटर कोर्स आज के समय में बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि जब भी किसी भी तरह तरह की सरकारी या प्राइवेट जॉब के लिए आप अगर जाते हैं तो उसमें सबसे पहले आपसे कंप्यूटर डिप्लोमा ही मांगा जाता है अगर आपके पास यह कंप्यूटर डिप्लोमा है तो आप की ही तरह की सरकारी या प्राइवेट कंपनी में इसको दिखा सकते हैं इस कंप्यूटर कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना पड़ेगा तो हम बताएंगे.

जब आप ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करते हैं तो उससे भी चीज का प्रबंध आपको ही करना पड़ता है जब आप ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको इस फार्म की फीस भी देनी पड़ती है CCC के ऑनलाइन फॉर्म की फीस यंही पर आप को 590 रूपए देनी पड़ती है वैसे तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन सीसीसी फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले तो आपके पर्सनल कागज जरूरी होती है जैसे कि आप का address, Identification, details. डिटेल और पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग या डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड जैसी सी चीजें होनी चाहिए.

Identification,डिटेल के अंदर सबसे ज्यादा जरुरी आपको आपका आधार कार्ड नंबर होता है इसके अलावा आपको कुछ और भी चीजें चाहिए होती है जैसे पासपोर्ट साइज फोटो और उल्टे हाथ का गुंठे का निशान और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी और अगर आपके पास यह चीजें हैं तो आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन आपको सबसे ज्यादा जरूरी बात का ध्यान रखना होता है सबसे जरुरी बात यह है कि जब आप इन तीनों को क्यों को अलग अलग सेकंड करते हैं तो इनका फाइल का साइज सिर्फ 50KB तक ही होना चाहिए इससे ज्यादा इन का साइज नहीं होना चाहिए.

इन फाइल के साथ साथ आपको एक बात और जरूरी ध्यान में रखनी पड़ेगी आप यह मत सोचना कि अगर आपने आज फॉर्म अप्लाई कर दिया तो अगले महीने में ही आपका एग्जाम हो जाएगा लेकिन यह बात गलत है अगर आप इस महीने में फॉर्म अप्लाई करते हैं तो इस महीने को छोड़कर आपको 2 महीने बाद एग्जाम देना पड़ेगा या नहीं अब दिसंबर महीना चल रहा है तो आप को फरवरी में एग्जाम देना पड़ेगा.

अब आपको यह पता तो चल गया होगा कि हमें ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करते समय किस किस बात का ध्यान रखना पड़ेगा और क्या-क्या चीज हमारे लिए जरूरी होगी अब हम आगे बढ़ते हैं जहां पर हम ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करेंगे.

CCC Exam Form Online Registration Kaise Karte Hai

ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको NIELIT की वेबसाइट पर जाना है वहां आपको एक बार मिलेगा उसमें आपको 7 ऑप्शन मिलेंगे.

  • फिर आपको हमारे एक ऑप्शन मिलेगा दूसरे नंबर पर Apply Online के लिए उसके ऊपर आपको क्लिक करना है
  • ऑनलाइन अप्लाई के ऊपर क्लिक करते ही है दो बार ओपन होंगे उसमें से आपको दूसरा बार जिसIT literacy programme लिखा होगा.उसके अंदर आपको Course on Computer Concepts (CCC) करना है.
  1. CCC को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने Step By Step Instructions For Filling CCC Examination Form गाइड आएगी और फिर उसके बाद आपको नीचे Declaration checkbox फिर आपको उसके ऊपर क्लिक करके I Agree & Proceed बटन के ऊपर क्लिक करना है.
  2. अब आगे आते ही आपको एक CCC परीक्षा एप्लीकेशन का फार्म मिलेगा जिसके अंदर आपको बहुत ही सावधानी से और सुरक्षा के साथ भरना है इसलिए हमने आपको इस फार्म को भरने के लिए अलग अलग तरह से स्टेट्स के हिसाब से बताया है और पूरी डिटेल में हम आपको नीचे बताएंगे कि किस तरह से आपको भरना है.
  3. शुरू में आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल के बारे में भरना है.

फिर आप Applicant’s Personal Details भरनी है. इसमें आपको सबसे पहले gender (Mr./Ms.) select फिर अपना name, parents name, date of birth, category or occupation आदि चीज़े भरनी है.

  1. Contact details आपको अपना मोबाइल नंबर और यदि आप ही हो ईमेल ID यूज करते हैं तो ईमेल ID डालनी है
  2. Address Details के अन्दर आपको local address, city, state, district or pin codeये सभी चीज़े डालनी है.
  3. Educational details आपको अपनी सारी highest educational qualification भरनी है. और फिर year of passing भरे.
  4. Examination details में ही direct सेल्क्ट रहने दे. और फिर exam cycle भरके exam month भरे,
  5. यदि आप परीक्षा का सथान बनना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं इसके लिए आप परीक्षा स्थान 1 पर अपना स्टेट राज्य और अपना शहर भर के उसके बाद परीक्षा स्थान दो में अपना राज्य सिलेक्ट करें और फिर अपने शहर को सेलेक्ट करें और आप यह ध्यान में रखें कि आप अपने नजदीकी शहर को भी सेलेक्ट करें
  6. Identification Details इसके अंदर सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और फिर उसके बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर और उल्टे हाथ के अंगूठे की स्कैन की हुई एक एक कॉपी को अपलोड करना है फिर अंतिम जगह पर आपको captcha नंबर को डालना है.
  7. Declaration इसके अंदर आप को टिक को सिलेक्ट करना है फिर उसके बाद आपको पूरे फार्म को एक बार देखना है कि आपने सारी जानकारी सही सही भरी है और यदि आपने सही जानकारी भरी है तो फिर आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें
  8. अब आपके सामने आपका पूरा CCC परीक्षा का आवेदन किया हुआ फार्म दिखाई देगा जिससे एक बार आप रिव्यू करके आप को सबसे नीचे अंतिम सबमिट बटन के ऊपर क्लिक करना है.
  9. अब आपके सामने CCC परीक्षा आवेदन के फार्म अप्लाई किया है. उसकी फीस भरनी है, उसके बारे में कुछ डिटेल दिखाई देगी जहां पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करने का एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है फिर से ऑनलाइन लिंक के ऊपर क्लिक करें
  10. फिर आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट भरने वाली डिटेल में डेबिट कार्ड की जानकारी करनी है और ऑनलाइन पेमेंट को पूरा करना है पेमेंट होने के बाद आपके सामने CCC ऑनलाइन पेमेंट प्रतिक्रिया पृष्ठ दिखाई देगा.जिस पर आप की पेमेंट डिटेल दिखाई देगी यानि फिर आपका CCC कोर्स एग्जाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

अब आपका ऑनलाइन CCC फॉर्म अप्लाई हो गया है उसके बाद आपको CCC की किताब लेनी है और फिर आप उसके पढ़ाई कर सकते हैं और जब आपकी एग्जाम डेट हो गई उसे तीन चार दिन पहले आप NIELIT की वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर यानि एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और फिर आप एग्जाम दे सकते हैं आपको रोल नंबर यानि एडमिट कार्ड के ऊपर ही आपका आप का एग्जाम सेंटर आपको मिलेगा वहां पर जाकर आप निश्चित ही एग्जाम दे सकते हैं.

तो दोस्तो आज हमने आपको CCC के ऑनलाइन एग्जाम और फॉर्म भरने , CCC Exam Form Online Registration कैसे करे ccc exam result ccc exam result 2022 ccc exam paper ccc exam online ccc online form 2022 last date ccc ka form kaise bhare ccc course syllabus ccc online form 2022 date सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म 2022 सीसीसी रिजल्ट 2022 सीसीसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ccc online registration fee ccc exam admit card ccc exam apply के बारे में जानकारी दी और इसके बारे में और भी कुछ महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी आप को बताई है यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूले और यदि आपको इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव होतो आप नीचे हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

23 Comments

  1. Sir,kya CCC ka form Academy se registration karvaane ke Baad ham dekh sakte hain ki hamara registration ho Chuka hai

  2. Sir,kya CCC ka form Academy se registration karvaane ke Baad ham dekh sakte hain ki hamara registration ho Chuka hai

  3. Sir main phle ccc ka paper diya tha per pass nhin ho payi dobara apply kaise kar sakte hain

  4. Sir main phle ccc ka paper diya tha per pass nhin ho payi dobara apply kaise kar sakte hain

  5. Sir mera registration ho gya tha lekin left hand ka thump nhi scan hua tha mera admit Cord aayega please sir reply me

  6. Sir mere CCC ka form bharte time Maine apna Right hand ka thumb Laga diya sir isase koi problem to nhi hogi please reply agar hogi to mujhe batayen Mai double bhar Dunga sir please answer

  7. Gd evenig sir, mujhe ccc ka corsh karna hai par english week hai koi dikkat to nahi hogi iski bajah se plz batayn sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *