Admit Card

CAT 2017 Admit Card Download

CAT 2017 Admit Card Download

CAT 2017 Admit Card इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर 25 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.CAT परीक्षा के call letter आप ऑनलाइन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी. CAT Admit Card 2017 मैं आपको इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी अपने एडमिट कार्ड में मिलेगी .

अपने एडमिट कार्ड के साथ में अपना एक फोटो ID जरूर लेकर आएं क्योंकि इसके बिना आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. CAT 2017 Call Letter डाउनलोड कैसे करें के बारे में आपको पूरी जानकारी नीचे दी गई है.

CAT 2017 Admit Card Download

जिस भी उम्मीदवार ने अपना आवेदन पत्र सही तरह से जमा करवा उस का CAT 2017 Call letter इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा अगर किसी भी उम्मीदवार के आवेदन पत्र में कोई भी गलती हुई तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा. यह परीक्षा 26 नवंबर को होने वाली है और CAT Admit Card इसके ठीक 1 महीने पहले 25 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और ID याद रखना है क्योंकि CAT 2017 Hall Ticket इसके बिना डाउनलोड नहीं किया जाएगा नीचे आपको कुछ साधारण से स्टेप दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपना CAT 2017 Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले उम्मीदवार को CAT की official website पर जाना है – iimcat.ac.in
  • वहां पर आपको “Download CAT Admit Card 2017” पर क्लिक करना है
  • और फिर आपको अपना User ID और Password भरना है
  • और फिर “Login” के Button पर क्लिक करना है और अपना admit card डाउनलोड करना है
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद में इसका printout लेना ना भूले.

Download CAT 2017 Admit Card – Click Here

Note :- अगर कोई उम्मीदवार अपना पासवर्ड भूल गया है तो वहां पर आपको “Forget Password” का ऑप्शन दिया जाएगा उस पर क्लिक करके अपना पासवर्ड दोबारा भाई और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

कैट 2017 परीक्षा की Important Dates

Events Dates
कैट 2017 प्रवेश पत्र जारी की तारीख 25th October 2017
CAT 2017 Exam Date 26th November 2017
CAT 2017 Result Declaration Date जनवरी 2018 का दूसरा सप्ताह में

कैट प्रवेश पत्र 2017 महत्वपूर्ण जानकारी

जैसा की हमने बताया आपके एडमिट कार्ड पर आपको आपके बारे में कुछ जानकारी दी जाएगी आप को यह जानकारी अच्छे से चेक करनी है कि यह जानकारी बिल्कुल सही है या नहीं.

  1. उम्मीदवार का नाम
  2. उम्मीदवार का DOB
  3. परीक्षा समय और तिथि
  4. परीक्षा केंद्र का पता
  5. उम्मीदवार का वर्ग (जनरल / एससी / एसटी / डीए)
  6. पंजीकरण संख्या
  7. टेस्ट सिस्टम नंबर

इस पोस्ट में आपको 25 अक्टूबर 2017 को जारी होने वाले CAT Admit Card के बारे में बताया गया है .तो आप भी CAT 2017 Hall Ticket इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से 25 अक्टूबर को डाउनलोड करें अगर इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Tags :-  cat admit card print out cat admit card is blank cat admit card photo cat admit card lost cat admit card not received cat admit card cat admit card 2017 cat admit card problem cat admit card attested cat admit card black and white afcat admit card cat 2015 admit card not available cat admit card colour or black and white

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *