Mock Test

हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए फ्री मोक टेस्ट

हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए फ्री मोक टेस्ट

इस साल HSSC द्वारा हरयाणा पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों पर हजारों नौकरियां निकाली गई हैं. जिनके लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र दिया है और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. हरयाणा पुलिस परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार Online Practice Test For Haryana Police Exam In Hindi Online Practice Test For HP Police In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ढूंढ रहे हैं जिससे कि वह परीक्षा को पास कर सकें. तो हरियाणा पुलिस की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में हरियाणा पुलिस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं. इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और इनके अलावा हमारी वेबसाइट पर रेलवे परीक्षा के मॉक टेस्ट दिए गए हैं. जिनसे कि आप अपनी हरियाणा पुलिस परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं.

1. 250 मीटर लंबाई की एक ट्रेन एक खंभे को 12 सेकंड में पार करती है तो उस ट्रेन की प्रति घंटा गति किलोमीटर में है .
• 7.5
• 75
• 25
• 50
Answer
75

2. निम्न में से कौन-सा बिंदु तीसरे वित्तपाद में आता है .

• P(+2,-3)
• Q(+2,-3)
• S(+2,-3)
• R(+2,-3)
Answer
R(+2,-3)

3. मानव शरीर में रक्त संचरण की खोज किसने की.

• जोसेफ लिस्टर
• एंड्रीज वेसालियस
• विलियम हार्वे
• रॉबर्ट हुक
Answer
विलियम हार्वे

4. सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग का पैतृक गांव किस जिले में है.

• भिवानी
• हिसार
• सोनीपत
• झज्जर
Answer
झज्जर

5. हरियाणा में विवाह में पंचायती रुपया किसे दिया जाता है.

• बड़ी पुत्रवधू को
• छोटी बालिका को
• सफाई कर्मचारी को
• गांव के सम्मानित वृद्ध को
Answer
गांव के सम्मानित वृद्ध को

6. वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2016 किस शहर में आयोजित हुआ .

• फरीदाबाद
• पंचकूला
• गुड़गांव
• चंडीगढ़
Answer
गुड़गांव

7. आदि बद्री का संबंध किस पवित्र नदी से माना जाता है.

• मारकंडा
• गंगा
• सरस्वती
• यमुना
Answer
सरस्वती

8. रिकेट्स बीमारी किसके अभाव से होती है.

• विटामिन डी
• विटामिन बी
• विटामिन सी
• विटामिन ए
Answer
विटामिन डी

9. चारे के घरनी की एक निश्चित संख्या 35 पशुओं को 12 दिन के लिए पर्याप्त है यदि हर पशुओं के प्रति दिन 8 घरनी चारा दिया जाता है वही मक्खी गिरने 42 पशुओं को रोजाना प्रति पशु को 5 घरनी देने से कितने दिनों के लिए प्राप्त होगी.

• 15
• 16
• 14
• 13
Answer
16

10. न्यूट्रॉन की खोज किसने की.

• रदरफोर्ड
• बोहर
• चैडविक
• न्यूटन
Answer
चैडविक

11. .दाहिने हाथ का शंख किस लेखक की रचना है.

• सादुल्ला
• कृष्ण गोस्वामी
• गुलाम हुसैन शाह
• जैतराम
Answer
गुलाम हुसैन शाह

12. किसी डॉक्यूमेंट को यूज़र द्वारा दिए गए नाम को कहते हैं.

• प्रोग्राम
• फाइल नेम
• रिकॉर्ड
• डाटा
Answer
फाइल नेम

13. सौर परिवार में निम्न में से कौन सा ग्रह सूर्य से अधिकतम दूरी पर है.

• यूरेनस
• वरुण
• शनि
• गुरु
Answer
वरुण

14. विज्ञापन नामपटक और सजावटी रोशनी में आमतौर पर किस गैस का प्रयोग किया जाता है .

• हाइड्रोजन
• नाइट्रोजन
• नियोन
• क्लोरीन
Answer
नियोन

15. प्रकाश संश्लेषण मुख्य रूप से किस का कार्य है.

• पत्ता
• फल
• मूल
• तना
Answer
पत्ता

16. साल 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल कहां आयोजित होंगे.

• इटली
• जापान
• चीन
• अमेरिका
Answer
जापान

17. रेगिस्तान रहित महाद्वीप है.

• ऑस्ट्रेलिया
• एशिया
• यूरोप
• अफ्रीका
Answer
यूरोप

18. विकलांग नागरिकों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा है.

• दिव्यांग
• अपाहिज
• सक्षम
• असक्षम
Answer
दिव्यांग

19. के. चंद्रशेखर राव किस राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री है.

• तेलंगाना
• आंध्र प्रदेश
• महाराष्ट्र
• कर्नाटक
Answer
तेलंगाना

20. खनिज संसाधनों में किस जिले की प्रमुखता है.

• महेंद्रगढ़
• फतेहबाद
• भिवानी
• गुड़गांव
Answer
महेंद्रगढ़

21. मास्टर चंदगीराम का किस खेल से संबंध है.

• मुक्केबाजी
• पैदल चाल
• कुश्ती
• हॉकी
Answer
कुश्ती

22. समुद्र में ज्वार भाटे का कारण है.

• चंद्र का आकर्षण
• सूर्य का आकर्षण
• चंद्र और सूर्य दोनों का आकर्षण
• चंद्रमा और सूर्य के आकर्षण के बीच का विशेषक
Answer
चंद्र और सूर्य दोनों का आकर्षण

23. मुर्रा किसकी एक किस्म है .

• सूअर
• भैंस
• भेड़
• बकरी
Answer
भैंस

24. निम्नलिखित में से कौन-सा अति प्राचीन नगर नहीं है.

• रोहतक
• सोनीपत
• पंचकूला
• अग्रोहा
Answer
पंचकूला

25. महिला साक्षरता दर किस जिले में सर्वाधिक है.

• गुड़गांव
• अंबाला
• करनाल
• फरीदाबाद
Answer
गुड़गांव

26. यदि दो त्रिज्याओ का अनुपात 3:2 है तो उनके आयतन का अनुपात है

• 9 : 4
• 27 : 8
• 8 : 27
• कोई नहीं
Answer
27 : 8

27. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को आमतौर पर कैसे जानते है.

• सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
• सिंगल यूजर एप्लीकेशन प्रोग्राम
• मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
• जनरल एप्लीकेशन
Answer
मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम

28. अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में आकाश कैसा दिखता है.

• नीला
• काला
• बैंगनी
• लाल
Answer
काला

29. वनस्पति के द्वारा शोषण किया गया अतिरिक्त जल ज्यादातर किसके द्वारा हवा में विलीन होता है.

• फूलों की पंखड़ी
• पत्ते की निचली सतह
• पत्ते के ऊपरी सतह
• तना
Answer
पत्ते के ऊपरी सतह

30. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री न्यायमूर्ति है.

• एच. एल. दत्तू
• टी.एस. ठाकुर
• अनीता आर. दवे
• दीपक मिश्रा
Answer
टी.एस. ठाकुर

31. क्रैओजेनिक्स का मतलब क्या है.

• बहुत अधिक तापमान का अध्ययन
• बहुत निम्न तापमान का अध्ययन
• जीवाशम का अध्ययन
• जीवाणुओं का अध्ययन
Answer
बहुत निम्न तापमान का अध्ययन

32. कोहिनूर पत्र के संपादक कौन से स्वतंत्रता सेनानी थे.

• श्रीराम शर्मा
• नेकीराम शर्मा
• चंद्रभानु गुप्त
• बालमुकुंद गुप्त
Answer
बालमुकुंद गुप्त

33. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत में किस अभियान को प्रारंभ किया.

• सामाजिक समरसता
• बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
• जनजाति जागरण
• युवा जागरण
Answer
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

34. निम्न में से किस अभाव में रतौधी जैसी आंखों की बीमारियां होती है.

• विटामिन A
• विटामिन B
• प्रोटीन
• कार्बोहाइड्रेटस
Answer
विटामिन A

35. दो या अधिक कंप्यूटरों को जानकारी बांटने के लिए आपस में जोड़े जाने को कहते हैं.

• नेटवर्क
• रूटर
• सर्वर
• पाइपलाइन
Answer
नेटवर्क

हरियाणा पुलिस परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन हरियाणा में पुलिस परीक्षा की परीक्षा हिंदी में ऑनलाइन हरियाणा पुलिस परीक्षा परीक्षा हिंदी में ऑनलाइन हरियाणा पुलिस परीक्षा परीक्षा हिंदी में Online Haryana Police Exam Practice Set In Hindi Online Haryana Police Exam Practice Test In Hindi Online Haryana Police Exam Test In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि काफी बार हरियाणा पुलिस की परीक्षाओं में पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या फिर कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *