विज्ञान

विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

विज्ञान के बारे में हमे स्कूल से ही पढ़ाया जाता है .आज बहुत सी ऐसी परीक्षा है जिसमे केवल विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है .अगर आप एक विद्यार्थी और किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको विज्ञान से संबंधित जानकारी होनी चाहिए .क्योंकि आज सभी परीक्षाओं विज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए अगर कोई उम्मीदवार विज्ञान से संबंधित प्रश्न ढूढ़ रहे ,उन्हें इस पोस्ट में विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर Pdf विज्ञान के प्रश्न जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए है .यह प्रश्न हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है तो इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .अगर यह प्रश्न आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे .

1. दो वेक्टर जिनका मान अलग है ?
⚪उनकी दिशा अलग होगी
⚪उनका परिणाम शून्य होगा
⚪ उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता

2. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है ?

⚪लोहा में
⚪वायु में
⚪जल में
⚪पारा में
Answer
लोहा में

3. भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया

⚪न्यूटन
⚪नील्स बोर
⚪आइन्स्टीन
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
आइन्स्टीन

4. ध्वनि नहीं गुजर सकती है ?

⚪वायु से
⚪ निर्वात से
⚪स्टील से
⚪जल से
Answer
निर्वात से

5. किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है

⚪तारे का दुरी
⚪ तारे का ताप
⚪तारे का भार
⚪तारे का आकर
Answer
तारे का ताप

6. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को क्या कहते हैं ?

⚪रेक्टीफायर
⚪ट्रान्सफार्मर
⚪ट्रान्समीटर
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
रेक्टीफायर

7. बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?

⚪घट जाता है
⚪बढ़ जाता है
⚪अपरिवर्तित रहता है
⚪ पहले घटता है फिर बढ़ता है
Answer
घट जाता है

8. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग होगा ?

⚪काला
⚪श्याम
⚪सफेद
⚪मैजेन्टा
Answer
सफेद

9. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?

⚪ व्यतिकरण का
⚪प्रकीर्णन का
⚪अपवर्तन का
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
व्यतिकरण का

10. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं

⚪वाष्पन
⚪गलन
⚪क्वथन
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
गलन

11. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?

⚪चांदी
⚪तांबा
⚪सोना
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
चांदी

12. विद्युत् मोटर किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है

⚪ओम का नियम
⚪लेन्ज का नियम
⚪फैराडे के नियम
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
फैराडे के नियम

13. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है ?

⚪बाघ
⚪गोरिल्ला
⚪बन्दर
⚪चिम्पान्जी
Answer
बाघ

14. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?

⚪मुद्रा प्रचलन
⚪मनोविज्ञान
⚪ध्वनि
⚪जनसंख्या
Answer
ध्वनि

15. कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है

⚪सूक्ष्म तरंगे
⚪रेडियो तरंगे
⚪एक्स किरणें
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
एक्स किरणें

16. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा ?

⚪ उत्तल लेंस
⚪उत्तल दर्पण
⚪अवतल लेंस
⚪अवतल दर्पण
Answer
अवतल लेंस

17. रडार का आविष्कारक कौन था ?

⚪रॉबर्ट वाटसन
⚪फ्लेमिंग
⚪ऑस्टिन
⚪न्यूटन
Answer
रॉबर्ट वाटसन

18. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तित करता है

⚪आल्टरनेटर
⚪कन्डेन्सर
⚪ट्रान्सफ़ॉर्मर
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
आल्टरनेटर

19. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है ?

⚪65 डिग्री
⚪95 डिग्री
⚪ 98 डिग्री
⚪99 डिग्री
Answer
98 डिग्री

20. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है ?

⚪न्यूटन
⚪नील्स बोर
⚪रदरफोर्ड
⚪जे एल वेयर्ड
Answer
न्यूटन

21. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?

⚪लोहा
⚪यूरेनियम
⚪ताँबा
⚪ये सभी
Answer
यूरेनियम

22. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ?

⚪संवेग
⚪ऊर्जा
⚪ ऊर्जा और संवेग दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
ऊर्जा

23. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?

⚪प्रकीर्णन
⚪विक्षेपण
⚪विवर्तन
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रकीर्णन

24. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है

⚪भाप
⚪गर्म हवा
⚪सूर्य की किरणें
⚪ ये सभी
Answer
भाप

25. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है

⚪हरा
⚪बैंगनी
⚪लाल
⚪नारंगी
Answer
बैंगनी

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *