Samanya Gyan

राजस्थान के पशु संसाधन सिंचाई व नदी से संबंधित प्रश्न उत्तर

राजस्थान के खनिज पशु संसाधन सिंचाई व नदी से संबंधित प्रश्न उत्तर

राजस्थान में नौकरियों की भर्तियों की परीक्षा में अक्सर राजस्थान के पशु संसाधन सिंचाई व नदी से संबंधित प्रश्न उत्तर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं और यह प्रश्न उत्तर सिर्फ राजस्थान के सामान्य ज्ञान से संबंधित नहीं बल्कि उसके दूसरे क्षेत्र से संबंधित होते हैं जैसे की पशु संसाधन सिंचाई व नदी इत्यादि इन क्षेत्रों से संबंधित नीचे आपको कुछ और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो की अक्सर राजस्थान की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं तो इनप्रश्न उत्तर को ध्यानपूर्वक याद करें और अगर यह राजस्थान के पशु संसाधन सिंचाई व नदी से संबंधित प्रश्न उत्तर से संबंधित प्रश्न उत्तर आपको फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें .

1.राजस्थान में लौह के जमाव मुख्यतः पाए जाते हैं .
उत्तर. उत्तरी पूर्वी और दक्षिण पूर्वी भाग में
2.उदयपुर में स्थित काल गुमान क्षेत्र किस खनिज उत्पादन के लिए विश्व प्रसिद्ध है.
उत्तर.पन्ना
3.राजस्थान में यूरेनियम का उत्पादन किन जिले में होता है.
उत्तर. डूंगरपुर , बांसवाड़ा, एवं किशनगढ़
4.जस्ता के लिए सुपर स्मेल्टर संयंत्र की स्थापना राजस्थान में ब्रिटिश सहयोग से कहां पर की गई है.
उत्तर. चंदेरिया (चित्तौड़गढ़ )
5.टंगस्टन उत्पादन राजस्थान में कहां किया जाता है.
उत्तर. डेगाना
6.राजस्थान में मैंगनीज का प्रमुख उत्पादक जिला कौन सा है.
उत्तर. बांसवाड़ा
7. भारत में कुल पशुधन का कितना प्रतिशत राजस्थान में पाया जाता है.
उत्तर. 11.2 प्रतिशत
8.गुजरात में पाई जाने वाली गिर नस्ल की गायों को राजस्थान में किस नाम से जाना जाता है .
उत्तर. रेंडा
9.गायों की राजस्थान में पाई जाने वाली नदियों में कौन शामिल है.
उत्तर. कांकरेंज, संचौरी , थारपारकर, मालवी
10. नाली नस्ल की भेड़े मुख्यत किन जिलों में पाई जाती है.
उत्तर. गंगानगर एवं बीकानेर

11. विदेशी भेड़ों को प्रजनित करने हेतु कहां प्रजनन केंद्र स्थापित किए गए है.
उत्तर. चूरु, भीलवाड़ा, झुंझुनू, जयपुर
12. पशुओं की संख्या की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है.
उत्तर. द्वितीय
13. भारत में किस पक्षी अभयारण्य को विश्व धरोहर की सूची में सम्मिलित किया गया है.
उत्तर. घना पक्षी अभयारण्य
14.आकल वुड फासिल पार्क किस राष्ट्रीय उद्यान का एक भाग है.
उत्तर. सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य (अलवर )
15.राजस्थान में घोषित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन है .
उत्तर. रणथम्भौर वन्यजीव अभयारण्य उदयपुर
16.गजनेर अभयारण्य (बीकानेर) में कौन प्रवासी पक्षी प्रमुखता से आते हैं.
उत्तर. इंपीरियल सेंड ग्राउज
17. घड़ियालो की संख्या वृद्धि के लिए किस अभयारण्य की स्थापना की गई है .
उत्तर. जवाहर सागर अभयारण्य (कोटा)
18. स्कूल ऑफ डेजर्ट साइंस नामक संस्था की स्थापना कहां की गई है.
उत्तर. जोधपुर
19. केवला देव घाना पक्षी अभयारण्य किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है.
उत्तर. आगरा बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग
20. इंपीरियल सेंड ग्राउज ( तिलोर) नामक प्रवासी पक्षी किन देशों से राजस्थान में आते हैं
उत्तर. ब्लूचिस्तान एवं पाकिस्तान

21.राजस्थान में संचित क्षेत्र कुल कृषि योग्य क्षेत्र का कितना प्रतिशत है .
उत्तर. 25%
22. राज्य में सबसे अधिक एवं सबसे कम संचित क्षेत्रफल वाला जिले कौन से है.
उत्तर. श्रीगंगानगर एवं जैसलमेर
23. राज्य में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग की स्थापना किस वर्ष की गई.
उत्तर. 1991 में
24. राजस्थान में तालाब से सिंचाई किए जाने वाले क्षेत्र स्थित है.
उत्तर. दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी भाग में
25. राजस्थान राज्य के दो सबसे प्रसिद्ध तलाब कौन से है जिनसे नहर निकालकर सिंचाई की जाती है.
उत्तर. उदयसागर एवं राजसमंद
26. राज्य में तालाबों द्वारा सींचे जाने वाले क्षेत्र का अधिकतम क्षेत्र (22 प्रतिशत )किस जिले में है.
उत्तर. भीलवाड़ा
27. गंगनहर का निर्माण 1927 ई. में बीकानेर रियासत के किस राजपूत नरेश द्वारा कराया गया
उत्तर. महाराजा श्री गंगा सिंह
28. गंगनहर लिंक चैनल का निर्माण इंदिरा गांधी नहर से गंगनहर में जलापूर्ति के लिए किया गया है इसका उद्गम स्थल कहां है.
उत्तर. लौहगढ़ ( हरियाणा )
29.यमुना नदी के पानी का मानसून काल में उपयोग करने के लिए हरियाणा और राजस्थान सरकार द्वारा संयुक्त रुप से किस नहर का निर्माण किया जा रहा है.
उत्तर. गुडगांवा नहर
30.उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के संयुक्त उपयोग वाली भरतपुर नहर किस नदी से जल प्राप्त करती है .
उत्तर. यमुना नदी

31. चंबल घाटी परियोजना के अंतर्गत किन-किन बांधों का निर्माण किया गया है.
उत्तर. गांधी सागर बांध, राणा प्रताप सागर बांध एवं जवाहर सागर बांध
32. चंबल घाटी परियोजना से किन किन राज्य से लाभांवित किया जाता है.
उत्तर. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश
33. रावी और व्यास नदियों का जल उपयोग करने के लिए व्यास परियोजना के अंतर्गत किन राज्यों की भागीदारी है.
उत्तर. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
34. माही बजाज सागर परियोजना का विस्तार किन राज्यों में है.
उत्तर. राजस्थान एवं गुजरात
35. उदयपुर जिले के कोटडा तहसील में निर्मित सेई परियोजना को किस नदी के जल से मिलाया जा रहा है.
उत्तर. जवाई नदी

36. इंदिरा गांधी नहर कहां तक ले जायी जाएगी .
उत्तर. गदरा रोड (बाड़मेर)
37. इंदिरा गांधी नहर हरिके बांध से किन दो नदियों के संगम स्थल से निकाली गई है.
उत्तर. सतलुज और व्यास
38. रावी एवं व्यास नदी के जल के बंटवारे पर 1986 में भारत सरकार द्वारा किस आयोग का गठन किया गया था .
उत्तर. इराड़ी आयोग
39.भाखड़ा नांगल परियोजना एवं व्यास परियोजना में किस राज्य की भागीदारी नहीं है.
उत्तर. गुजरात
40. करौली जिले के गुरला गांव के निकट पांच नदियों भद्रावती, बट खेड़ा, ऊंटा,माची तथा मैसावट के संगम पर कौन सी परियोजना स्थापित की गई है.
उत्तर. पाचना परियोजना

ऊपर आपको राजस्थान के पशु संसाधन सिंचाई व नदी,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान राजस्थान के खनिज के प्रश्न राजस्थान जीके राजस्थान इतिहास सामान्य ज्ञान राजस्थान का इतिहास, से संबंधित प्रश्न उत्तर ग्रामीण जीवन में दुधारू पशु का महत्व पशुपालन पर निबंध पशुपालन का महत्व सिंचाई की परिभाषा सिंचाई का महत्व सिंचाई के आधुनिक साधन सिंचाई के तरीके से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए जो अगर आपको फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *