Mock Test

भौतिक विज्ञान के क्वेश्चन आंसर

भौतिक विज्ञान के क्वेश्चन आंसर

जो भी विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं चाहे वह किसी भी प्रकार की हो उनके लिए भौतिक विज्ञान के बारे में ज्ञान होना बहुत जरूरी क्योंकिं भौतिक विज्ञान के बारे आज परीक्षाओं में काफी प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए जो भी उम्मीदवार भौतिक विज्ञान के बारे में प्रश्न उत्तर ढूंढ रहे हैं उनके लिए इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11th भौतिक विज्ञान के सवाल 1000 भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान Pdf भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है. इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है ?
⚪हाइड्रोजन
⚪ऑक्सीजन
⚪नाइट्रोजन
⚪लौह
Answer
ऑक्सीजन

2. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की और जाते हैं तो G का मान

⚪बढ़ता है
⚪वही बना रहता है
⚪घटता है
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
बढ़ता है

3. जब ध्वनि तरंग चलती है तो वे अपने साथ क्या ले जाती हैं

⚪द्रव्यमान
⚪ध्वनि
⚪ऊर्जा
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
ऊर्जा

4. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका क्या कारण है ?

⚪प्रकीर्णन
⚪व्यतिकरण
⚪अपवर्तन
⚪प्रकाश
Answer
अपवर्तन

5. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा ?

⚪ उत्तल लेंस
⚪उत्तल दर्पण
⚪अवतल लेंस
⚪अवतल दर्पण
Answer
अवतल लेंस

6. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदहारण है ?

⚪अनुनाद
⚪अपवर्तन
⚪व्यतिकरण
⚪परावर्तन
Answer
अनुनाद

7. विद्युत् मोटर किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है

⚪ओम का नियम
⚪लेन्ज का नियम
⚪फैराडे के नियम
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
फैराडे के नियम

8. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है ?

⚪न्यूटन
⚪नील्स बोर
⚪रदरफोर्ड
⚪जे एल वेयर्ड
Answer
न्यूटन

9. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है ?

⚪65 डिग्री
⚪95 डिग्री
⚪ 98 डिग्री
⚪99 डिग्री
Answer
98 डिग्री

10. ट्रान्जिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है

⚪सिलिकॉन
⚪रजत
⚪एलुमिनियम
⚪ताँबा
Answer
सिलिकॉन

11. एक जूल में कितने कैलोरी होते हैं

⚪0.25
⚪0.41
⚪0.24
⚪0.76
Answer
0.24

12. टेलिस्कोप का आविष्कारक किसे माना जाता है ?

⚪जॉन्सन
⚪रदरफोर्ड
⚪गैलीलियो
⚪न्यूटन
Answer
गैलीलियो

13. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है ?

⚪ऑफसेट प्रिंटिंग
⚪वोटिंग मशीन
⚪रेलवे संकेतन
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
ऑफसेट प्रिंटिंग

14. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?

⚪ व्यतिकरण का
⚪प्रकीर्णन का
⚪अपवर्तन का
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
व्यतिकरण का

15. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगे किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परवर्तित होती है ?

⚪नेत्र तारा में
⚪ रेटिना से
⚪ लेन्स से
⚪कॉर्निया से
Answer
रेटिना से

16. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती ?

⚪ऊष्मा
⚪ध्वनि
⚪प्रकाश
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
ध्वनि

17. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है

⚪निकिल
⚪एलुमिनियम
⚪बिस्मथ
⚪ये सभी
Answer
निकिल

18. चुम्बकीय सूई किस तरफ संकेत करती है ?

⚪उत्तर
⚪आकाश
⚪पूर्व
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर

19. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है ?

⚪बाघ
⚪गोरिल्ला
⚪बन्दर
⚪चिम्पान्जी
Answer
बाघ

20. निम्न में कौन विधुत अचुम्बकीय है ?

⚪कोबाल्ट
⚪क्रोमियम
⚪तांबा
⚪निकिल
Answer
तांबा

21. वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है ?

⚪सोनार
⚪आल्टीमीटर
⚪रडार
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
सोनार

22. रडार का आविष्कारक कौन था ?

⚪रॉबर्ट वाटसन
⚪फ्लेमिंग
⚪ऑस्टिन
⚪न्यूटन
Answer
रॉबर्ट वाटसन

23. ध्वनि नहीं गुजर सकती है ?

⚪वायु से
⚪ निर्वात से
⚪स्टील से
⚪जल से
Answer
निर्वात से

24. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?

⚪चली हुई गोली
⚪खिंचा हुआ धनुष
⚪चलता हथौड़ा
⚪बहता हुआ पानी
Answer
खिंचा हुआ धनुष

25. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को क्या कहते हैं ?

⚪रेक्टीफायर
⚪ट्रान्सफार्मर
⚪ट्रान्समीटर
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
रेक्टीफायर

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *