Samanya Gyan

भारत के आधुनिक इतिहास के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न modern history questions

भारत के आधुनिक इतिहास के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न modern history questions

आज हम आपको इस जानकारी में भारत के आधुनिक इतिहास से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे.जो आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत आवश्यक और इनके बारे में अक्सर एग्जाम में भी पूछा जाता है .आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम में समान्य ज्ञान के सेक्शन में भारत के आधुनिक इतिहास से सबंधित बहुत से प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आपको भारत के आधुनिक इतिहास के बारे में जानकारी होनी चाहिए .इसलिए इस पोस्ट में आधुनिक इतिहास के प्रश्न उत्तर इतिहास के प्रश्न उत्तर 2018 ,Modern History Questions and Answers से संबंधित काफी प्रश्न उत्तर दिए गए .जो हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .

भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
(1) लॉर्ड कैनिंग
(2) लॉर्ड कर्जन
(3) लॉर्ड वेवल
(4) लॉर्ड माउंटबेटन

Answer
लॉर्ड कैनिंग
प्लासी की जंग के बाद सिराजुद्दौला को मार दिया गया और को नवाब बनाया गया।
(1) मीर जाफर
(2) मीर कासिम
(3) हैदर अली
(4) टीपू सुल्तान

Answer
मीर जाफर
श्रीरंगपट्टनम की संधि के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे ब्रिटिश को सौंप दिया गया था?
(1) मैसूर
(2) हम्पी
(3) कन्नूर
(4) मालाबार

Answer
मालाबार
किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय ब्रिटिश राज्य में किया गया?
(1) लॉर्ड डलहौजी
(2) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(3) लॉर्ड एलनबरो
(4) लॉर्ड हेस्टिंग्स

Answer
लॉर्ड एलनबरो
लॉर्ड मैकॉले साधारणतया भारत में लाने से संबंधित हैं।
(1) सेना में एकता
(2) आर्थिक सुधार
(3) अंग्रेजी शिक्षा
(4) आधुनिक तकनीकें

Answer
अंग्रेजी शिक्षा
निम्नलिखित में से भारतीय महाविद्यालय अधिनियम, 1904 के पारित होने के दौरान भारत के वायसराय कौन थे?
(1) लॉर्ड डफरिन
(2) लॉर्ड लैंसडाउन
(3) लॉर्ड मिंटो
(4) लॉर्ड कर्जन

Answer
लॉर्ड कर्जन
निम्नलिखित में से किस कार्य का श्रेय लॉर्ड डलहौजी को नहीं दिया जाता है?
(1) पंजाब का विलय
(2) बंगाल का विलय
(3) मैसूर का विलय
(4) सतारा का विलय

Answer
मैसूर का विलय
निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लॉर्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई?
(1) बंगाल विभाजन
(2) भारत लोक सेवा मंडल का गठन
(3) अकाल आयोग का गठन
(4) हंटर आयोग का गठन

Answer
हंटर आयोग का गठन
निम्नलिखित में से कौन-सी घटना वारेन हेस्टिंग्स के काल से संबंधित नहीं है?
(1) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
(2) रोहिल्ला युद्ध
(3) चेतसिंह की घटना
(4) हेलबरी कॉलेज की स्थापना

Answer
हेलबरी कॉलेज की स्थापना
निम्नलिखित में से कौन-सी घटना वायसराय लॉर्ड लिटन के समयकाल की नहीं मानी जाती है?
(1) अफगान युद्ध
(2) बर्मा युद्ध
(3) आर्स एक्ट
(4) प्रेस एक्ट

Answer
बर्मा युद्ध
निम्नलिखित में से किस निर्णायक युद्ध ने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था?
(1) प्लासी का युद्ध
(2) बक्सर का युद्ध
(3) वांडीवाश का युद्ध
(4) पानीपत का तीसरा युद्ध

Answer
बक्सर का युद्ध
‘संगौली की संधि’ अंग्रेजों और के बीच की गई।
(1) गोरखा
(2) बंगाल के नवाब
(3) अवध के नवाब
(4) मराठा

Answer
गोरखा
प्रथम-आंग्ल सिख युद्ध के समय भारत का गवर्नर जेनरल कौन था?
(1) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(2) लॉर्ड हार्डिंग
(3) लॉर्ड डलहौजी
(4) लॉर्ड कैनिंग

Answer
लॉर्ड हार्डिंग
निम्नलिखित में से किसके द्वारा बंगाल का स्थायी मालगुजारी बंदोबस्त शुरू किया गया था ?
(1) क्लाइव
(2) हेस्टिंग्स
(3) वेलेजली
(4) कॉर्नवालिस

Answer
कॉर्नवालिस
भारत में प्रथम तार (टेलीग्राफ) सेवा कब प्रारम्भ हुई?
(1) 1853
(2) 1875
(3) 1884
(4) 1900

Answer
1853
भारतीय सिविल सेवा किस गवर्नर जनरल/वायसराय के शासन के दौरान आरंभ की गई थी?
(1) डलहौजी
(2) कर्जन
(3) बेन्टिक
(4) कॉर्नवालिस

Answer
कॉर्नवालिस
भारतीय स्वाधीनता बिल लंदन में हाउस ऑफ कॉमन्स में पहली बार किस दिन पेश किया गया था ?
(1) 10 अगस्त 1947
(2) 1अगस्त 1947
(3) 14 जुलाई 1947
(4) 4 जुलाई 1947

Answer
4 जुलाई 1947
औपनिवेशिक काल के दौरान, निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन सा था, जिसमें मुख्यतः ब्रिटिश पूँजी का निवेश किया जाता था ?
(1) आधार-संरचना
(2) उद्योग
(3) कृषि
(4) सेवाएँ

Answer
कृषि
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन काल में सदर-दीवानी-अदालत की स्थापना किसने की थी?
(1) लेजली
(2) वारेन हेस्टिंग्स
(3) डलहौजी
(4) कॉर्नवालिस

Answer
वारेन हेस्टिंग्स
मॉर्ले-मिंटो सुधार किस वर्ष में पारित हुआ था ?
(1) 1917
(2) 1902
(3) 1909
(4) 1912

Answer
1909
ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान ‘भारत का आर्थिक अपवाह’ का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था?
(1) डब्ल्यू. सी. बैनर्जी
(2) दादाभाई नौरोजी
(3) गोपालकृष्ण गोखले
(4) गाँधीजी

Answer
दादाभाई नौरोजी
अंग्रेजों ने भारत में रेलवे किस उद्देश्य से शुरू की थी?
(1) भारत में भारी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए
(2) ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
(3) दुर्भिक्ष की स्थिति में खाद्यान्न पहुँचाने के लिए
(4) ताकि भारतीय देश में मुक्त रूप से घूम सकें

Answer
ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
19वीं शताब्दी में भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के पतन का कारण बताया गया था :
(1) केवल ब्रिटिश निर्माण उद्योगों से प्रतिस्पर्धा
(2) केवल भारतीय रियासतों का समाप्त हो जाना
(3) केवल विदेशी शासन की स्थापना
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित स्थानों में से किसमें रैयतवाड़ी बदोबस्त लागू किया गया था ?
(1) उत्तर प्रदेश और पंजाब
(2) उत्तर पश्चिमी प्रान्त और पंजाब
(3) मद्रास और बम्बई
(4) बंगाल और बिहार

Answer
मद्रास और बम्बई
निम्नलिखित में से किसने बंगाल में सरकार की द्वैध प्रणाली समाप्त की?
(1) क्लाइव
(2) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(3) स्पेन्सर
(4) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स

Answer
लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
भूमि की पट्टेदारी की रैयतवाड़ी प्रणाली से किस स्थिति का सन्दर्भ है?
(1) रैयत वह भूस्वामी है जो अपने कब्जे की भूमि का निर्धारित लगान स्वयं ही सरकार को अदा करता है।
(2) रैयत वह दखली काश्तकार है जो अपने कब्जे की भूमि का लगान जमींदार को अदा करता है।
(3) वह व्यक्ति जो जमींदार द्वारा पट्टे पर प्राप्त भूमि पर काश्त करता है और उसके बदले में जमींदार को किराया देता है।
(4) भूमि का स्वामित्व सामूहिक होता है और उस पर सहकारी आधार पर काश्त की जाती है।

Answer
रैयत वह भूस्वामी है जो अपने कब्जे की भूमि का निर्धारित लगान स्वयं ही सरकार को अदा करता है।
भारत की स्वतंत्रता के समय तक विद्यमान मद्रास प्रेसीडेन्सी (प्रदेश) को किसने स्थापित किया था?
(1) सर थॉमस मुनरो
(2) लॉर्ड हेस्टिांज
(3) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(4) लॉर्ड वेलेजली

Answer
सर थॉमस मुनरो
भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसने आरम्भ की?
(1) कर्जन
(2) मैकाले
(3) डलहौजी
(4) बेन्टिक

Answer
मैकाले
अलीगढ़ में स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति कौन थे?
(1) अब्दुल गफ्फार खान
(2) राजकुमारी अमृत कौर
(3) हाकिम अजमल खान
(4) सर सैयद अहमद खान

Answer
हाकिम अजमल खान
किस वायसराय के कार्यकाल के दौरान भारत की राजधानी कलकत्ता में स्थानान्तरित होकर दिल्ली बनी?
(1) लॉर्ड केनिंग
(2) लॉर्ड हार्डिंग
(3) लॉर्ड लिटन
(4) लॉर्ड क्लाइव

Answer
लॉर्ड हार्डिंग
भारत में प्रथम रेलवे लाइन निम्नलिखित में से किसने बिछवाई थी?
(1) विलियम डडले
(2) रोजर स्मिथ
(3) जॉर्ज क्लार्क
(4) वारेन हेस्टिंग्स

Answer
जॉर्ज क्लार्क
भारत में डाक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?
(1) लॉर्ड डलहौजी
(2) लॉर्ड वेलेजली
(3) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(4) लॉर्ड बैंटिक

Answer
लॉर्ड डलहौजी
निम्नलिखित में से किस एक्ट ने मुसलमानों के लिए अलग मतदाताओं (सामुदायिक प्रतिरूप) की पेशकश की?
(1) 1892 एक्ट
(2) एक्ट ऑफ 1909
(3) 1919 का संशोधन
(4) 1935 का भारत सरकार एक्ट

Answer
एक्ट ऑफ 1909
भारत में बजट व्यवस्था का आरम्भ किस वॉयसराय के काल में हुआ?
(1) कैनिंग
(2) डलहौज़ी
(3) रिपन
(4) एल्गिन

Answer
कैनिंग
निम्नलिखित में वह अधिनियम कौन सा है जिसके द्वारा सभी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों के लिए अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाया गया था?
(1) पिट्स इण्डिया एक्ट, 1784
(2) एजुकेशनल डिस्पैच, 1854
(3) मैकालेज मिनट, 1835
(4) रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
Answer
मैकालेज मिनट, 1835
भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले किसके समय में हुई थी?
(1) मैकॉले
(2) वारेन हेस्टिंग्स
(3) लॉर्ड कैनिंग
(4) लॉर्ड विलियम बेंटिंक

Answer
लॉर्ड कैनिंग
कलकत्ता विश्वविद्यालय किस शैक्षिक रिपोर्ट के माध्यम से अस्तित्व में आया था ?
(1) मैकॉले का कार्यवृत्त
(2) हंटर आयोग
(3) चार्टर अधिनियम
(4) वुड का डिस्पैच

Answer
वुड का डिस्पैच
अंग्रेजों ने भरत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम कब बनाया था?
(1) 1813
(2) 1833
(3) 1835
(4) 1844

Answer
1835
ब्रिटिश सरकार ने कम्पनी के कार्यों में हस्तक्षेप किया और 1773 ई. में एक अधिनियम पारित किया, जिसका नाम था
(1) नियामक अधिनियम
(2) पिट्स इंडिया अधिनियम
(3) चार्टर अधिनियम
(4) कम्पनी अधिनियम

Answer
नियामक अधिनियम
निम्नलिखित में से कौन शिक्षा कार्यवृत्ति की रचना के लिए विख्यात हुआ ?
(1) लॉर्ड एल्गिन
(2) लॉर्ड मैकाले
(4) सैडलर
(2) इनमें से कोई नहीं

Answer
लॉर्ड मैकाले
बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे
(1) वारेन हेस्टिंग्ज
(2) सर विलियम जोन्स
(3) सर जेम्स मैकिनटॉश
(4) जेम्स प्रिन्सेप

Answer
सर विलियम जोन्स
सांप्रदायिक निर्वाचन-क्षेत्रों की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई?
(1) 1892 का भारतीय काउंसिल अधिनियम
(2) 1909 के मिंटो-मोर्ले सुधार
(3) 1919 के मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(4) 1935 का भारत सरकार अधिनियम

Answer
1909 के मिंटो-मोर्ले सुधार
भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम था –
(1) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(2) सरोजिनी नायडू
(3) लाला लाजपत राय
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
भारत की शासन-व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्त्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था?
(1) 1861 का भारतीय परिषद् अधिनियम
(2) 1892 का भारतीय परिषद् अधिनियम
(3) 1909 का भारतीय परिषद् अधिनियम
(4) 1919 का भारत सरकार अधिनियम

Answer
1892 का भारतीय परिषद् अधिनियम
निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘सती प्रथा’ पर रोक लगाई गई थी?
(1) वारेन हेस्टिंग्स
(2) लॉर्ड वेलेजली
(3) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(4) लॉर्ड डलहौजी
Answer
लॉर्ड विलियम बैंटिक
निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से ‘साइमन कमीशन’ का गठन किया गया था ?
(1) भारत में विधान-मंडलों की समीक्षा करना
(2) आगे और सुधार करने के लिए भारत की उपयुक्तता की समीक्षा करना
(3) वाइसराय की स्थिति (पद) की समीक्षा करना
(4) भारत के लिए एक संविधान की समीक्षा करना

Answer
आगे और सुधार करने के लिए भारत की उपयुक्तता की समीक्षा करना
वाइसराय द्वारा नियुक्त किए गए हंटर कमीशन ने निम्नलिखित में से किसके विषय में तहकीकात की थी?
(1) बारदोली सत्याग्रह
(2) खिलाफत आन्दोलन
(3) जलियांवाला बाग त्रासदी
(4) चौरी चौरा काण्ड

Answer
जलियांवाला बाग त्रासदी
स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था
(1) अभि शंकर
(2) गौरी शंकर
(3) दया शंकर
(4) मूल शंकर

Answer
मूल शंकर
ब्रिटिश क्राउन ने ईस्ट इंडिया कंपनी से भारत पर प्रभुसत्ता किस वर्ष में प्राप्त की?
(1) 1857
(2) 1858
(3) 1859
(4) 1860

Answer
1858
1909 के इंडियन कौंसिल्स ऐक्ट का एक अन्य नाम है
(1) मॉन्टेग्यू घोषणा
(2) मॉन्टेग्यू चेम्स्फोर्ड सुधार
(3) मॉर्ले-मिन्टो सुधार
(4) रॉलेट ऐक्ट

Answer
मॉर्ले-मिन्टो सुधार
‘ब्रह्म समाज’ के संस्थापक थे:
(1) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(2) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(3) राजा राममोहन राय
(4) स्वामी विवेकानन्द

Answer
राजा राममोहन राय
राजा राममोहन राय ने किसके विरुद्ध एक ऐतिहासिक आंदोलन का आयोजन किया था?
(1) जाति प्रथा
(2) सती की कुप्रथा
(3) समाज में महिलाओं की अपमानजनक स्थिति
(4) व्यर्थ के धार्मिक अनुष्ठानों का पालन

Answer
सती की कुप्रथा
‘द्वैध शासन’ किस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट द्वारा लागू किया गया था?
(1) 1909 के
(2) 1919 के
(3) 1935 के
(4) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं

Answer
1919 के
“आर्य समाज” की स्थापना किसने की थी?
(1) स्वामी दयानंद सरस्वती
(2) स्वामी विवेकानंद
(3) केशवचंद्र सेन
(4) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

Answer
स्वामी दयानंद सरस्वती
किस अधिनियम की महत्वपूर्ण विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी?
(1) 1935
(2) 1919
(3) 1909
(4) 1858

Answer
1935
पश्चिमी भारत के किस धार्मिक सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था?
(1) गोपाल हरि देशमुख
(2) आर.जी. भंडारकर
(3) महादेव गोविंद रानाडे
(4) बी.जी. तिलक

Answer
गोपाल हरि देशमुख
‘सर्वेन्ट्स ऑफ इन्डिया सोसाइटी’ के संस्थापक कौन थे?
(1) जी.के. गोखले
(2) एम.जी. रानाडे
(3) बी.जी. तिलक
(4) बिपन चन्द्र पाल

Answer
जी.के. गोखले
“वापस वेदों की ओर” का आह्वान किया गया था
(1) स्वामी विवेकानंद द्वारा
(2) स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा
(3) अरविंद घोष द्वारा
(4) राजा राम मोहन राय द्वारा

Answer
स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा
स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय झंडे का डिजाइन निम्नलिखित में से किसने बनाया था ?
(1) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(2) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(3) महात्मा गाँधी
(4) पिंगली वेंकैया

Answer
पिंगली वेंकैया
बर्मा ब्रिटिश भारत से कब अलग हुआ?
(1) 1932
(2) 1939
(3) 1935
(4) 1942

Answer
1935
दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद कौन था ?
(1) सर एडवर्ड लुटियन्ज
(2) हर्बर्ट बेकर्स
(3) रॉबर्ट टोर टसेल
(4) ऐन्टोनिन रेमंड

Answer
हर्बर्ट बेकर्स
भारत में निम्नलिखित में से वह स्थल/स्मारक कौन-सा है जो यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल नहीं है ?
(1) एलोरा की गुफाएँ
(2) काशी विश्वनाथ मन्दिर
(3) कुतुब मीनार
(4) मानस वन्य प्राणी अभयारण्य

Answer
काशी विश्वनाथ मन्दिर
वह राष्ट्रीय नेता कौन था जिसने अंडमान के सेलुलर जेल की दीवारों पर भारत का इतिहास लिखा था?
(1) नंदलाल बोस
(2) अम्बेदकर
(3) वीर सावरकर
(4) ज्योतिबा फुले

Answer
वीर सावरकर
भारत में किस शहर/नगर में मुहम्मद अली जिन्ना के नाम का मीनार है?
(1) मुंबई
(2) अलीगढ़
(3) कालीकट
(4) गुंटूर

Answer
गुंटूर
“रॉयल सोसायटी ऑफ लंदन” का फैलो बनने वाला सबसे पहला भारतीय कौन था?
(1) श्रीनिवास रामानुजम
(2) ए० सी० वाडिया
(3) सी. वी. रमन
(4) पी० सी० महालानोबिस

Answer
ए० सी० वाडिया
निम्नलिखित में से किस नेता की हत्या नहीं की गई थी?
(1) महात्मा गाँधी
(2) लियाकत अली खाँ
(3) मुहम्मद अली जिन्ना
(4) लॉर्ड लूई माउंटबेटन

Answer
मुहम्मद अली जिन्ना
अगस्त 2005 में मोचित फिल्म ‘मंगल पाण्डे’ का विषय क्या है?
(1) जलियाँवाला बाग का हत्याकाण्ड
(2) भारत पर अंग्रेजों के कब्जे के विरुद्ध नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का संघर्ष
(3) 1857 में भारतीय स्वतंत्रता का पहला युद्ध
(4) भारत और पाकिस्तान का विभाजन

Answer
1857 में भारतीय स्वतंत्रता का पहला युद्ध
भारत सरकार अधिनियम, 1919 को एक और नाम से भी जाना जाता है। वह है :
(1) मॉर्ले-मिंटो सुधार
(2) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(3) रेग्युलेटिंग ऐक्ट
(4) पिट्स इंडिया ऐक्ट

Answer
मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
प्रसिद्ध क्रान्तिकारी गीत ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है….’ की रचना किसने की थी?
(1) भगत सिंह
(2) खुदीराम बोस
(3) चन्द्रशेखर आजाद
(4) रामप्रसाद बिस्मिल

Answer
रामप्रसाद बिस्मिल
अमर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के रचयिता हैं
(1) रवींद्रनाथ टैगोर
(2) शरत्चंद्र चट्टोपाध्याय
(3) बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
(4) सुरेंद्रनाथ बंदोपाध्याय

Answer
बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
किस वर्ष बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने आनंदमठ लिखा?
(1) 1858
(2) 1892
(3) 1882
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
1882
“इंडिया विन्स फ्रीडम” आत्मकथा है
(1) अब्दुल कलाम आजाद की
(2) मुहम्मद अली की
(3) जाकिर हुसैन की
(4) सैयद अहमद खाँ की

Answer
अब्दुल कलाम आजाद की
निम्नलिखित में से कौन से युग्म का मिलान सही नहीं है ?
(1) लॉर्ड डलहौजी -राज्य-अपहरण-नीति
(2) लॉर्ड मिन्टो – इंडियन कौंसिल्स ऐक्ट 1909
(3) लॉर्ड वेलेजली – सहायक संधि
(4) लॉर्ड कर्जन – वर्नाकुलर प्रेस ऐक्ट, 1878

Answer
लॉर्ड कर्जन – वर्नाकुलर प्रेस ऐक्ट, 1878
भारत में ‘प्रांतीय स्वायत्तता’ शुरू की गई थी:
(1) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 द्वारा
(2) भारत सरकार अधिनियम, 1919 द्वारा
(3) भारत सरकार अधिनियम, 1935 द्वारा
(4) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 द्वारा

Answer
भारत सरकार अधिनियम, 1935 द्वारा
निम्नलिखित में से किसको लॉर्ड कर्जन का सबसे उपयोगी और महत्वपूर्ण सुधार माना जा सकता है, विशेषतः अविभाजित पंजाब प्रांत में रहने वाले लोगों के सम्बन्ध में?
(1) शैक्षिक सुधार
(2) पुलिस सुधार
(3) औद्योगिक सुधार
(4) कृषि सुधार
Answer
कृषि सुधार

इस पोस्ट में हमने आपको  इतिहास के प्रश्न उत्तर pdf भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर pdf भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी pdf  modern indian history mcq pdf modern indian history quiz modern history questions in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं . यदि यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *