Mock Test

फिटर ट्रेड क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

फिटर ट्रेड क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

आईटीआई से फिटर ट्रेड का डिप्लोमा पा सकते हैं. यह डिप्लोमा 2 साल में आप पूरा कर सकते हैं और दसवीं कक्षा के बाद में आप Iti में एडमिशन ले सकते हैं. तो जो विद्यार्थी फिटर ट्रेड से अपना डिप्लोमा कर रहा है उन विद्यार्थियों के लिए आज इस पोस्ट में हम फिटर थ्योरी आईटीआई क्वेश्चन पेपर दे रहे हैं जो कि उसकी परीक्षा में मदद करेगा और उसके सामान्य ज्ञान के लिए भी यह जानकारी बहुत जरूरी है. तो जिसमें विद्यार्थी ने फिटर ट्रेड से डिप्लोमा किया है या कर रहा है उसके लिए यह जानकारी बहुत फायदेमंद है. इसे बड़े ध्यानपूर्वक पढ़ें

1. उच्च परिशुद्धता वाले मापन उपकरणों के लिए स्टैण्डर्ड तापमान है।
⚪15°C
⚪30°C
⚪20°C
⚪45°C
Answer

2. एसीटिलीन के लिए निम्न में से होज पाइप का प्रयोग होता है

⚪लाल होज पाइप
⚪काला होज पाइप
⚪ भूरा होज पाइप
⚪सफेद होज पाइप
Answer
लाल होज पाइप

3. निम्न प्रकार की वाल्व ऐसी है जिसका प्रयोग पानी के बहाव को एक तरफा ले जाने के लिए किया जाता है, इसे चैक वाल्व भी कहते है :

⚪ नोन रिर्टन वाल्व
⚪गेट वाल्व
⚪ग्लोब वाल्व
⚪निडल वाल्व
Answer
नोन रिर्टन वाल्व

4. कम दाब वाला संयंत्र निम्न में से गैस का उपयोग करता है :

⚪ 0-10kg/Cm
⚪ 0-17kg/Cm
⚪ 0-017kg/Cm
⚪0-0017kg/Cm
Answer
0-017kg/Cm

5. गीली ग्राइंडिंग की अपेक्षा, सुखी ग्राइंडिंग का प्रयोग निम्न में से किया जाता है:

⚪ अधिक
⚪कम
⚪बराबर
⚪उपरोक्त से कोई नहीं
Answer
अधिक

6. निम्न में से ज्वाइंट वाले कैलीपर में स्क्रू और नट लगा होता है :

⚪मजबूत जोड़
⚪दृढ़ जोड़
⚪स्प्रिंग जोड़
⚪उपरोक्त सभी
Answer
स्प्रिंग जोड़

7. ब्राउन तथा शार्प सेल्फ होल्डिंग टेपर निम्न में से साइज तक मिलते

⚪BIS
⚪BST से BS10
⚪ BS6 से BS40
⚪BSI से BS18
Answer
BSI से BS18

8. सेल्लूलोज की निम्न में से विशेषता है :

⚪चीमड़ापन
⚪रसायन रोधता
⚪पारदर्शी सतह
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

9. सीसे की प्राप्ति का मुख्य अयस्क है ।

⚪लेड-कार्बोनेट
⚪लेड-सल्फेट
⚪लेड-सल्फाइड
⚪ये सभी
Answer
लेड-सल्फाइड

10. फोर्मिंग मशीन में निम्न में से संख्या में रोल्स लगे होते हैं

⚪दो
⚪चार
⚪पांच
⚪तीन
Answer
तीन

11. सोल्डरन आयरन का हैड किस धातु का बना होता है?

⚪कास्ट आयरन
⚪माइल्ड स्टील
⚪कॉपर
⚪ ब्रास
Answer
कॉपर

12. हार्ड की हुई बेलनाकार पिन किस माप के टालरेन्स में मिलती है?

⚪M7
⚪M5
⚪M6
⚪M8
Answer
m6

13. उच्च गति इस्पात के औजारों के ऊष्मा उपचार हेतु निम्न में से तापमान होता है :

⚪850°C से 950°C
⚪950°C से 1050°C
⚪700°C से 1000°C
⚪1100°C से 1300°C
Answer
1100°C से 1300°C

14. ट्राई स्क्वेयर का प्रयोग निम्न में से डिग्री का कोण चैक करने के काम आता है :

⚪ 60°
⚪459
⚪90°
⚪180°
Answer
90°

15. तरल पदार्थों के परिवहन का श्रेष्ठतम साधन क्या है?

⚪पाइप
⚪ टैंकर
⚪वायुमान
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
पाइप

16. धातु को खुरदरा करने के लिए निम्न में से को तेजी से चलाया जाता

⚪मशीन
⚪स्पिंण्डल
⚪पहिए
⚪ड्रेसर
Answer
ड्रेसर

17. अधिकतर कटिंग औजार निम्न में से धातु के बनाए जाते हैं :

⚪हाई कार्बन स्टील
⚪पीतल
⚪हाई स्पीड स्टील
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
हाई कार्बन स्टील

18. प्लेन बीयरिंग का दूसरा नाम निम्न में से बताइए।

⚪थ्रस्ट बीयरिंग
⚪जर्नल बीयरिंग
⚪सॉलिड बीयरिंग
⚪रोलर बीयरिंग
Answer
थ्रस्ट बीयरिंग

19. इस्पात की गैस कटिंग के लिए पूर्व तप्तन तापक्रम निम्न में से होता

⚪800°
⚪700°
⚪500°
⚪900°
Answer
900°

20. धातु चादर जोड़ में बॉडी की तली को जोड़ने के लिए कौन से सीवन का प्रयोग करते हैं?

⚪चढाव जोड़
⚪ इकहरी सीवन
⚪सीवन
⚪ दोहरी सीवन
Answer
इकहरी सीवन

21. निम्न में से किस सेण्टर (Center) का प्वॉइण्ट (Point) आगे से नुकीला नहीं होता है?

⚪टिप्ड सेण्टर (Tipped Center)
⚪बॉल सेण्टर (Ball Center)
⚪पाइप सेण्टर (Pipe Center)
⚪रिवर्स सेण्टर (Reverse Center)
Answer
पाइप सेण्टर (Pipe Center)

22. रेल पटरियाँ सामान्यत: निम्नलिखित की बनी होती हैं।

⚪माइल्ड स्टील
⚪मध्यम कार्बन स्टील
⚪उच्च कार्बन स्टील
⚪0.8% से 0.9% कार्बन वाली मिश्रधातु स्टील
Answer
उच्च कार्बन स्टील

23. आक्सीजन गैस सिलिंडर में गैस भंडारण की क्षमता निम्न में से होती

⚪4m
⚪10m
⚪7m
⚪9m
Answer
7m

24. दस्ती रेती का प्रयोग निम्न में से डिग्री कोण वाली सतह को रेतने में किया जाता है :

⚪60°
⚪120°
⚪130°
⚪90°
Answer
90°

25. ऊष्मा उपचार विधि द्वारा क्लैम्प को निम्न में से संक्रियाँ युक्त.कर दिया जाता है :

⚪टेपर
⚪कठोरीकरण
⚪फोर्ज ‘
⚪मशीनन
Answer
मशीनन

26. पिग आयरन में निम्न में से कार्बन की मात्रा होती है :

⚪6%
⚪9%
⚪3%
⚪4%
Answer
4%

27. स्प्रिंग कैलीपर में स्प्रिंग का प्रयोग निम्न में से किया जाता है :

⚪जोड़ने के लिए –
⚪संकुचन
⚪अलग करने के लिए
⚪उपरोक्त सभी
Answer
संकुचन

28. स्टील रूल का अल्प माप निम्न में से होता है :

⚪0.5 मि. मी. या 1/64”
⚪ 0.01 इन्च
⚪0.02 मि. मी.
⚪1/1000 मि. मी.
Answer
0.5 मि. मी. या 1/64”

29. निम्न में से लिफ्ट चार पहिए की गाड़ी होती है :

⚪चैन होस्ट
⚪फ्रोर्क लिफ्ट
⚪ स्पिर गीयर
⚪डिफेशियल
Answer
फ्रोर्क लिफ्ट

30. डिल ग्राइण्डिंग गेज का कोण निम्न में से होता है :

⚪59”
⚪ 121°
⚪ 1180
⚪1240
Answer
121°

31. वामावर्त तकनीक में ब्लो पाइप तथा पूरक छड़ वैल्डिंग रेखा से निम्न में से का कोण बनाते हैं:

⚪ 10° से 20°
⚪ 50° से 40°
⚪20° से 30°
⚪60° से 30°
Answer
60° से 30°

32. एक ग्रेड निम्न में से मिनट के बराबर होता है :-

⚪100 मिनट
⚪50 मिनट
⚪ 60 मिनट
⚪90 मिनट
Answer
100 मिनट

33. निम्न में से युक्ति को प्रयोग कार्य-खंडों को आपस में जोड़ने के लिये किया जाता है :

⚪फ्लक्स
⚪ड्रिफ्ट
⚪रिवेट
⚪पंच
Answer
रिवेट

34. श्रृंड चेजर निम्न में से किस्म का एक प्रैडिंग औजार है

⚪सिंगल प्वाइंट
⚪ डबल प्वाइंट
⚪मल्टी- प्वाइंट
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
मल्टी- प्वाइंट

35. यदि हाई कार्बन स्टील में 30% से अधिक कोबाल्ट मिला दिया जाए। तो वह निम्न में से बन जाता है:

⚪हाई स्पीड स्टील –
⚪स्थायी चुंबक
⚪क्रोमियम स्टील
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
स्थायी चुंबक

36. निम्न में से कर्तन गति को व्यक्त किया जाता है :

⚪इंच प्रति मिनट
⚪सेंटीमीटर प्रति मिनट
⚪फुट प्रति मिनट
⚪ मीटर प्रति मिनट
Answer
मीटर प्रति मिनट

37. वह फिट जिसमें कभी अवकाश तो कभी व्यतिकरण प्राप्त होता निम्न में से कहलाता है

⚪अंर्तकालीन फीट
⚪व्यतिकरण फीट
⚪व्यतिकरण
⚪न्यूनतम व्यतिकरण
Answer
अंर्तकालीन फीट

38. श्रिंकेज विधि में हाउजिंग की हीटिंग चेम्बर या हाट प्लेट पर कितने तापमान पर गर्म किया जाता है

⚪100°C से 110°C
⚪ 50°C से 75°C
⚪ 200°C से 250°C
⚪100°C से 130°C
Answer
100°C से 130°C

39. डॉट पंच का इस्तेमाल निम्न में से किया जाता है :

⚪मार्किंग को पक्का करने हेतु
⚪पट्टों में
⚪ड्रिल करने के लिए
⚪गोल जॉब का केन्द्र निकालने हेतु
Answer
गोल जॉब का केन्द्र निकालने हेतु

40. एक ऐठित ड्रिल में कौन-सा रेक कोण बनता है?

⚪हैलिक्स कोण
⚪लिप क्लीयरैन्स कोण
⚪बिन्दु कोण
⚪चीजल एज कोण
Answer
बिन्दु कोण

41. रीमर (Reamer) में साधारणतः सम संख्या (Evennumber) में कटिंग एजेज (Cutting Edges) होती है ताकि

⚪व्यास आसानी से मापा जा सके
⚪उत्पादन आसानी से किया जा सके।
⚪उत्पादन लागत कम हो सके
⚪रीमिंग आसानी से हो सके
Answer
व्यास आसानी से मापा जा सके

42. बेलनाकार जॉब की सतह की चमकदार फिनिशिंग किस विधि द्वारा की जाती है –

⚪होनिंग
⚪स्पॉट फेसिंग
⚪रीमिंग
⚪ उपरोक्त सभी
Answer
स्पॉट फेसिंग

43. वर्नियर हाइट गेज के साइज को प्रदर्शित किया जाता है?

⚪बीम की लम्बाई से
⚪बीम की ऊँचाई से
⚪वर्नियर स्केल की लम्बाई से
⚪वर्नियर स्केल की ऊँचाई से
Answer
बीम की ऊँचाई से

44. स्पलेश लुब्रीकेशन का दूसरा नाम निम्न में से है:

⚪ लुब्रीकेटर
⚪रिंग आयलिंग
⚪उपरोक्त दोनों
⚪ कोई नहीं
Answer
रिंग आयलिंग

45. फोर्स फीड का दूसरा नाम निम्न में से है

⚪लुब्रीकेटर
⚪ रिंग आयलिंग
⚪उपरोक्त दोनों
⚪कोई नहीं
Answer
लुब्रीकेटर

46. गैल्वेनाइजिंग करते समय लोहे पर किस धातु की परत चढ़ाई जाती

⚪पीतल की
⚪तांबे की
⚪जस्ते की
⚪उपरोक्त सभी
Answer
पीतल की

47. निम्न में से आदेशात्मक चिन्ह सही है:

⚪धुम्रपान करना चाहिए
⚪मशीन पर गार्ड का प्रयोग करें
⚪विस्फोट का खतरा न होना।
⚪उपरोक्त में से कोई
Answer
मशीन पर गार्ड का प्रयोग करें

48. बड़े आकार की फ्लैट सतहों को स्क्रैप करने में प्रयोग किया जाने वाला औजार है।

⚪ट्राइएंगुलर स्क्रैपर
⚪दें हैण्डिल स्क्रैपर
⚪हाफ राउण्ड स्क्रैपर
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
दें हैण्डिल स्क्रैपर

49. जनरल उद्देश्य हैवी डयूटी कार्य के लिए निम्न में से वाइस का प्रयोग करते है:

⚪बैंच वाइस
⚪फिक्स वाइस
⚪ड्रिल वाइस
⚪मशीन वाइस
Answer
बैंच वाइस

50. यदि माइक्रोमीटर का थिम्बल जीरो डेटम लाईन से आगे बढ़ जाए तो निम्न में से त्रुटि होती है :

⚪ऋणात्मक
⚪धनात्मक
⚪ दोनों ही
⚪कोई भी नहीं
Answer
धनात्मक

इस पोस्ट में आपको Iti Fitter Question Paper In Hindi Pdf Iti Fitter Model Question Paper Pdf In Hindi Fitter Trade Theory Question Papers Pdf Iti Fitter Question And Answer In Hindi Pdf Fitter Theory Questions And Answers In Hindi Pdf आईटीआई फिटर क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी आईटीआई फिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी आई टी आई मॉडल पेपर Fitter आईटीआई फिटर ट्रेड थ्योरी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड इन हिंदी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं इसलिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और यह देश के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *