विज्ञान

धातु एवं अधातु से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब

धातु एवं अधातु से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब

धातु एवं अधातु के बारे में हमें विज्ञान के अंतर्गत पढ़ाया जाता है धातु एवं अधातु से संबंधित जानकारी परीक्षाओं में भी पूछी जाती है. अगर आप विज्ञान परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो आपको धातु एवं अधातु के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. जो विद्यार्थी धातु एवं अधातु से संबंधित जानकारी पाना चाहता है. उसके लिए इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं. जो कि पहले विज्ञान की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1.तन्यता क्या है.?
उत्तर.धातुओं का वह गुण जिसके कारण उनके पतले और लंबे तार बनाए जाते हैं.
2.आधातववर्ध्यता क्या है.?
उत्तर.धातु का वह गुण जिसके कारण उन्हें पीटकर पतली चादरो में परिवर्तित किया जा सकता है.
3.चालकता किसे कहते हैं.?
उत्तर.धातुओं द्वारा उष्मा या विद्युत को गुजरने देना चालकता कहलाता है.
4. खनिज क्या है.?
उत्तर.धातुयुक्त पदार्थो को खनिज कहते हैं. जिनसे धातुओ में विभिन्न विधियों द्वारा प्राप्त की जा सकती है.
5.धातुओं धात्विक या धातुकर्म किसे कहते हैं.?
उत्तर.धातुओं को उनके अयस्को से निकालना तथा उनको उपयोग हेतु विशुद्ध करने को धातुओं कहते है.

6.अयस्क किसे कहते हैं.?
उत्तर.जिस खनिज से धातु प्राप्त करना सरल एवं आर्थिक रुप से लाभदायक हो उसे ऐसे कहते हैं.
7.गैंग किसे कहते है.?
उत्तर.पृथ्वी से निकाले गए अयस्को के साथ अवांछनीय पदार्थ गैंग कहलाते है.
8.भर्जन किसे कहते हैं.?
उत्तर.सांद्रित अयस्को को वायु में गर्म करके ऑक्साइडो में बदलने की प्रक्रिया को भर्जन कहते हैं.
9.अपचयन क्या है.?
उत्तर.धातुओं को यौगिकों से प्राप्त करने की प्रक्रिया है.
10.परिष्करण किसे कहते हैं.?
उत्तर.अशुद्ध धातु से विशुद्ध धातु प्राप्त करने की प्रक्रिया को परिष्करण कहते हैं.

11.मिश्र धातु किसे कहते हैं.?
उत्तर. किसी धातु के किसी अन्य धातु अथवा अधातु के साथ मिश्रण को मिश्र धातु कहते हैं.
12. अपररूपता किसे कहते हैं.?
उत्तर. जिस गुण के कारण अधातुएं में विभिन्न रूपों में पाई जाती है. उन्हें अपरूपता कहते हैं.
13. वल्कनीकरण किसे कहते हैं.?
उत्तर. सल्फर को प्राकृतिक रबड़ के साथ मिश्रित करने की प्रक्रिया वल्कनीकरण कहलाती आती है.
14.धातुमल किसे कहते हैं.?
उत्तर. गैंग तथा प्रदावक के परस्पर पर मिलने के फल स्वरुप प्राप्त पदार्थ धातुमल कहलाता है.
15.प्रदावक किसे कहते हैं.?
उत्तर.गैंग को द्र्विणीय पदार्थ में बदलकर धातु से अलग करने के लिए प्रयोग में लाया गया पदार्थ प्रदावक कहलाता है.
16.निस्तापन क्या है.?
उत्तर.अयस्क को वायु की उपस्थिति में गर्म करने का प्रक्रम निस्तापन कहलाता है.
17.प्रगलन किसे कहते हैं.?
उत्तर.फर्णित अयस्क में डालकर मिलाकर वात्याभट्टी में प्रगलित कर धातुमल तैयार करने का प्रक्रम प्रगलन कहलाता है.
18. धातुएं क्या है.?
उत्तर.धातुएं वे तत्त्व है. जो इलेक्ट्रॉन खाकर धनात्मक आयन बनाते हैं.
19. अधातु क्या है.?
उत्तर. अधातु तत्व है. जो इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर ऋणआत्मक आयन बनाती है.
20.धत्विकी धातुकर्म किसे कहते हैं.?
उत्तर.अयस्क से लेकर शुद्धिकरण तक की प्रक्रिया को धात्विक धातुकर्म कहते हैं.

21.संरस किसे कहते हैं.?
उत्तर. जब मिश्र धातु में पारा एक भाग के रूप में प्रयुक्त किया गया हो तो उसे संरस कहते हैं.
22.धातुक्षय किसे कहते हैं.?
उत्तर. किसी धातु की सतह के वायु,पानी या किसी अन्य पदार्थ से प्रभावित होने को धातुक्षय कहते हैं.
23.रणनीति धातुएं किसे कहते हैं.?
उत्तर.वे धातु जो देश की अर्थव्यवस्था और रक्षा के लिए आवश्यक मानी जाती है. उन्हें रणनीति धातुए करते हैं.
24.विद्युत धनात्मक तत्व किसे कहते हैं.?
उत्तर.वे तत्व जो इलेक्ट्रॉन खो कर धनात्मक आवेश युक्त आयन बनाते हैं. उन्हें विद्युत धनात्मक तत्व कहते हैं.
25.विद्युत ऋणआत्मक तत्व किसे कहते हैं.?
उत्तर.वे तत्व जो इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर ऋणआत्मक आयन बनाते हैं. उन्हें विद्युत ऋणआत्मक तत्व कहते हैं.

26.अभिक्रियाशीलता श्रेणी किसे कहते हैं.?
उत्तर.धातुएं को उनकी घटती हुई अभिक्रिया शीलता के क्रम में एक खड़े स्तंभ में व्यवस्थित करने को धातुओ की अभिक्रियाशीलता श्रेणी कहते हैं.
27.विस्थापन अभिक्रिया किसे कहते हैं.?
उत्तर. अधिक क्रियाशीलता धातु कम क्रियाशील धातु को उसके लवण से विस्थापित करने वाली क्रियाओं को विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं.
28.उत्प्रेरक किसे कहते हैं.?
उत्तर.वह पदार्थ जो समय क्रिया में भाग न लेते हुए रासायनिक अभिक्रिया की दर को बढ़ाते या घटाते हैं. उन्हें उत्प्रेरक कहते हैं.
29.वर्धक किसे कहते हैं.?
उत्तर. उत्प्रेरकों की क्षमता बढ़ाने बालों को वर्धक कहते हैं.
30. श्रृंखलन किसे कहते हैं.?
उत्तर. समान परमाणुओं के द्वारा आबंध बनाने की विशेष क्षमता श्रृंखलन कहलाती है.

विज्ञान की परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में महत्वपूर्ण सवाल धातु एवं अधातु धातु अधातु में अंतर बताये धातु और अधातु pdf धातु और अधातु इन हिंदी धातु और अधातु में अंतर क्या है अधातु के उदाहरण अधातु के उपयोग अधातुओं के नाम से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *