Solved Paper

दिल्ली पॉलिटेक्निक एंट्रेंस टेस्ट के प्रश्न उत्तर

दिल्ली पॉलिटेक्निक एंट्रेंस टेस्ट के प्रश्न उत्तर

जो विद्यार्थी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है उसके लिए पॉलिटेक्निक 1 सबसे आसान और सुनहरा मौका होता है. जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा के बाद में ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहता है वह पॉलिटेक्निक में अपना एडमिशन करवा कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कदम रख सकता है. लेकिन पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने से पहले एक डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट होता है जिसे पास करने के बाद में ही विद्यार्थी को पॉलिटेक्निक में एडमिशन दिया जाता है. तो अगर आप भी पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे हैं.

तो आपको इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करनी पड़ेगी. हर साल लाखों उम्मीदवार इस टेस्ट के लिए आवेदन पत्र देते हैं और इस टेस्ट को भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इस टेस्ट को पास नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें इस टेस्ट से संबंधित अच्छी जानकारी और पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं मिलती. इसीलिए उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में हम कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जो कि पॉलिटेक्निक के एग्जाम में पूछे जा सकते हैं.

Delhi polytechnic entrance exam question paper In Hindi

1. 2-4 डी का सुरक्षित उपयोग किस फसल में किया जाता है . उत्तर . गेहूं
2. स्वपोषी पोषण के लिए क्या आवश्यक है. उत्तर . कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल, क्लोरोफिल, सूर्य का प्रकाश
3. मस्तिष्क में क्या उत्तर दायी होते हैं. उत्तर . सोचने के लिए, हृदय स्पंदन के लिए, शरीर का संतुलन बनाने के लिए
4. दिल का दौरा किस कारण से होता है. उत्तर . हृदय में रक्त की आपूर्ति में कमी
5. हमारे शरीर में पाए जाने वाला एरिओलार उत्तक एक प्रकार का…….. है. उत्तर . संयोजी उत्तक
6. कोशिका के चारों और प्लाज्मा झिल्ली होती है ये झिल्लियाँ किसकी बनी होती है.उत्तर . लिपिड तथा प्रोटीन
7. परागकोश क्या होते हैं. उत्तर . परागकण
8. इकाइनोडर्मेटा वर्ग के जंतुओं की त्वचा कैसी होती है. उत्तर . कांटेदार
9.लेश्मानिया (कालाजार) व्याधि का कारक…….. होता है. उत्तर . प्रोटोजोआ
10.किस उत्तक के नख,खुर और सींग बने होते हैं.उत्तर . किरेटीन के

11.कुकुरमुत्ता (मशरूम) की खेती किसमें उपयोगी नहीं होती . उत्तर . शस्य रोगों के जैविक नियंत्रण में
12.ब्लू बेबी सिंड्रोम नामक बीमारी किससे होती है. उत्तर . पेयजल में नाइट्रेट की अधिकता
13. नाभिक के अलावा कोशिका में किस में डीएनए होता है. उत्तर . माइटोकांड्रिया
14. प्रोलैक्टिन हार्मोन किस ग्रंथि द्वारा स्रावित किया जाता है. उत्तर . पीयूष ग्रंथि
15. क्षार धातुओं के लक्षण होते हैं. उत्तर . उष्मा तथा विधुत के सुचालक, उच्च ऑक्सीकरण विभव, उच्च गलनांक
16. जूल का 298 K पर pH मान क्या है. उत्तर . 7
17. कौन कमरे के ताप पर जलकर गैसीय ऑक्साइड देता है. उत्तर सल्फर
18. नाभिकीय ऊर्जा किससे प्राप्त होती है. उत्तर . न्यूट्रॉन के टूटने से
19. कार्बनिक यौगिक में मुख्य पाए जाने वाले तत्व कौन से है. उत्तर .C , H ,O
20.कार्बन मोनोऑक्साइड को हाइड्रोजन के साथ,Ni की उपस्थिति में 300 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करने पर कौन सी गैस प्राप्त होती है .उत्तर . मेथेन

21. यौगिकों के जोड़े में कौनसे जोड़े में ऐलिफैटिक और एरोमेटिक दोनों प्रकार के योगिक है. उत्तर . आइसोब्यूटेन ,क्लोरोबेंजीन
22.किसी धातु के क्लोराइड में 60% क्लोरीन है तो धातु का तुल्यांकी भार कितना होगा. उत्तर . 23.67
23. दाल पकाते समय दाल गलाने के लिए कौन सी विधि उपयुक्त है. उत्तर . पानी उबलने के बाद दाल और नमक एक साथ डालना
24.अमोनिया गैस सोडियम के साथ क्रिया करके क्या बनाती है. उत्तर . सोडामाइड
25. कौन सा योगिक पानी में घुलनशील नहीं है. उत्तर . MgCO3
26. CuSO4 के घोल में 50 मिली एंपियर धारा 9650 सेकंड तक प्रवाहित की गई है,Cu की मात्रा विक्षेपित हुई.उत्तर . 0.159 ग्राम
27.एक योगिक का वाष्प घनतव 45 है इस कारण सूत्र क्या होगा. उत्तर .C3H6O3
28.एक निर्जल पदार्थ का अणुभार 64 है तथा क्रिस्टलीय अवस्था में अणुभार 100 है क्रिस्टलीय पदार्थ के एक अणु में जल के अणुओं की संख्या कितनी होगी.उत्तर . 2
29. पोटेशियम डाइक्रोमेट में क्रोमियम की ऑक्सीकरण संख्या क्या है. उत्तर . + 6
30. एक विद्युत धारा 5.6 लीटर हाइड्रोजन को NTP पर विस्थापित करती है इस धारा से Ag की विस्थापित होने वाली मात्रा है.(Ag का तुल्यांकी भार = 108). 54 ग्राम

31. C4H6 आणविक सूत्र वाले यौगिक में क्या है. उत्तर . एक त्रिबन्द या दो द्विबन्द
32. किसी तरंग का तरंगदैर्ध्य 20 मी तथा आवर्तकाल 0.5 सेकंड है तो तरंग की चाल क्या होगी. उत्तर . 40 मी/से
33. वे पदार्थ जो उत्प्रेरक की शक्ति को बढ़ा देते हैं क्या कहलाते हैं. उत्तर . उत्प्रेरक वर्द्वक
34. यदि समतल दर्पण को 20 डिग्री घुमाया जाए तो परावर्तित किरण कितने डिग्री घूमेगी. उत्तर . 40 डिग्री
35. गतिमान आवेश पर चुंबकीय क्षेत्र में कार्यरत बल किसके बराबर होता है उत्तर . qvBsin ?
36.चोक कुंडली क्या होता है. उत्तर . उच्च प्रेरकत्व और कम प्रतिरोध
37. उत्ताममापी किसके लिए प्रयुक्त किया जाता है.उत्तर . उच्च ताप मापने के लिए
38. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या कहलाता है. उत्तर . सौर सेलें
39. दूध को मथने से क्रीम के अलग होने का कारण क्या है. उत्तर . अपकेंद्री बल
40. वह उपकरण कौन सा है जिसका प्रयोग पवन के बल एवं वेग के मापन के लिए किया जाता है. उत्तर . एनीमोमीटर

41. क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए ताकि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तक जा सके. उत्तर . क्षैतिज से 45 डिग्री का कोण
42. कोई तैराक ऊंचाई से पानी में कूदने से पूर्व अपना शरीर सिकोड़ लेता है जिससे कि. उत्तर . जड़त्व आघूर्ण घट जाए
43. जब कोई पिंड किसी पृष्ठ पर गतिमान होता तो कार्यकारी घर्षण बल को क्या कहते हैं. उत्तर . गतिज घर्षण
44. कौन सी राशि सदिश होती है. उत्तर .भार
45. एक चार अवयवों के समुच्चय के कितने उचित समुच्चय बनाए जा सकते है. उत्तर .
46. 4 ग्राम तथा 16 ग्राम द्रव्यमान के दो पिंड समान गति ऊर्जा से गति कर रहे है. उनके रेखीय संवेगों का अनुपात क्या है.उत्तर 1 : 2
47. एक ही माध्यम में दो तरंगों द्वारा सचरित उर्जाओं का अनुपात 9 : 16 है इन तरंगों के आयमो में अनुपात क्या होगा.उत्तर . 3 : 4
48. लेंज का नियम किसके संरक्षण पर आधारित है. उत्तर . ऊर्जा के संरक्षण पर
49. एक समांतर श्रेणी के प्रथम 4 पदों का योग 56 है अंतिम 4 पदों का योग 112 है यदि इसका प्रथम पद 11 हो तो पदों की संख्या कितनी है.उत्तर . 11
50. दस सत्य तथा असत्य प्रश्नों के उत्तर कितने प्रकार से दिए जा सकते हैं. उत्तर . 1024

इस पोस्ट में आपको delhi polytechnic question paper 2016 pdf in hindi delhi polytechnic entrance exam books free download delhi polytechnic question paper 2017 pdf delhi polytechnic entrance exam syllabus delhi polytechnic question paper 2018 pdf download in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जोकि पॉलिटेक्निक एंट्रेंस टेस्ट में पूछे जा सकते हैं अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *