Samanya Gyan

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ का नारा किसने दिया

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ का नारा किसने दिया

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ का नारा अटल बिहारी वाजपई ने दिया.इस पोस्ट में हमने आपको भारत कि स्वत्रंता के बाद किसने कौन सा नारा दिया कौन सा नारा किसने दिया? कब दिया, क्यों दिया, कहा दिया,कौन सा नारा दिया गया था के बारे में बताया है .जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है .यह आपके सामन्य ज्ञान के लिए भी बहुत आवश्यक है . इसलिए इस पोस्ट को आप ध्यान से देखे .अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करें.

परिक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रमुख नारे

नीचे हमने कुछ प्रसिद्ध नारे दिए है जो अक्सर एग्जाम में भी पूछे जाते है.
1. भारत छोड़ो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था .
2. दिल्ली चलो का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
3. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है यह नारा राम प्रसाद बिस्मिल ने दिया था .
4. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा यह इकबाल ने दिया था .
5. स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा बाल गंगाधर तिलक ने दिया था .
6.जय हिंद का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था .
7. वंदे मातरम् का नारा बंकिमचंद्र चटर्जी ने दिया था.
8. आराम हराम है का नारा जवाहरलाल नेहरू ने दिया था.
9. करो या मरो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था.
10. इंकलाब जिंदाबाद का नारा भगत सिंह ने दिया था.
11. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
12. अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था.
13. “मारो फ़िरंगी को” का नारा  मंगल पांडे ने दिया.
14.“वेदों की ओर लौटो” का नारा दयानंद सरस्वती ने दिया .

इस पोस्ट में आपको ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ का नारा किसने दिया ?जय जवान जय किसान जय विज्ञान निबंध जय जवान जय किसान Essay जय जवान जय किसान In Hindi जय जवान जय किसान निबंध Jai Jawan Jai Kisan Jai Vigyan Slogan Was Given By Jai Jawan Jai Kisan Jai Vigyan Said By Jai Jawan Jai Kisan Jai Vigyan Essay Jai Jawan Jai Kisan Jai Vigyan Slogan Jai Jawan Jai Kisan Essay In Hindi से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *