Mock Test

उत्तर प्रदेश पुलिस मोक टेस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस मोक टेस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इसके प्रैक्टिस सेट से तैयारी करनी चाहिए. ताकि मुझे इसकी परीक्षा का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास हो सके और वह परीक्षा देते समय ज्यादा अच्छे से परीक्षा कर पाए. उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर Up Police Practice Set In Hindi Online दिए जा रहे हैं. जिनका अभ्यास करके वह अपने रेलवे की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं. अगर आप फ्री में Online Uttar Pradesh Exam Practice Set In Hindi में देना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दिया गया मॉक टेस्ट आपके लिए बिल्कुल फ्री है और फायदेमंद है अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इस मॉक टेस्ट का लाभ उठा सकें.

1. संसद व विधानसए जिन विषयों पर कानून बना सकती है उनका उल्लेख किस अनुसूची है.
• प्रथम
• द्वितीय
• सप्तम
• नवम
Answer
सप्तम
2. निम्न में से किस संविधान की कुंजी की संज्ञा दी गई है.
• मौलिक अधिकार
• नीति निर्देशक तत्व
• उद्देशिका
• मौलिक कर्तव्य
Answer
उद्देशिका
3. योजना आयोग अध्यक्ष कौन होता है.
• गृहमंत्री
• प्रधानमंत्री
• राष्ट्रपति
• उपराष्ट्रपति
Answer
प्रधानमंत्री
4. सूचना का अधिकार 2005 लागु होता है.
• संपूर्ण भारतवर्ष में
• जम्मू कश्मीर और पंजाब के अंतरिक्त संपूर्ण भार में
• जम्मू कश्मीर अतरिक्त संपूर्ण भारत में
• कोई नहीं
Answer
जम्मू कश्मीर अतरिक्त संपूर्ण भारत में
5. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्राप्त की जा सकती है.
• जन्म से
• वंशानुक्रम से
• देशीकरण से
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
6. लोकहित वाद दायर किया जा सकता है.
• किसी व्यक्ति द्वारा
• जिसके मूल अधिकारों का अतिक्रमण हुआ है
• किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
• सरकार द्वारा
Answer
किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
7. इनमें से कौन सी सेवा अखिल भारतीय सेवा मानी जाती है.
• भारतीय वन सेवा
• भारतीय कृषि सेवा
• भारतीय उद्योग सेवा
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
भारतीय वन सेवा
8. साधारण विधेयक किस सदन से पहले प्रस्तुत किया जाता है.
• लोकसभा में
• राज्यसभा में
• किसी भी सदन में
• इनमें से कोई नहीं
Answer
किसी भी सदन में
9. सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगने पर कितने समय में सूचना उपलब्ध कराना आवश्यक है
• 30 दिन
• 48 दिन
• 7 दिन
• 70 दिन
Answer
30 दिन
10. किस शिक्षण संस्था में धार्मिक शिक्षा दी जा सकती है.
• राजकीय विद्यालय
• राजकीय महाविद्यालय
• राज्य द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालय
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
11. मानव अधिकारों का प्रथम सम्मेलन (अंतर्राष्ट्रीय) किस देश में आयोजित किया गया था.
• वियना
• तेहरान
• वाशिंगटन डी सी
• बगदाद
Answer
तेहरान
12. अंतर्राष्ट्रीय विधि के क्षेत्र है.
• अंतर्राष्ट्रीय सिंधिया
• अंतर्राष्ट्रीय रूढ़ियां
• न्यायिक विनिश्चय
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
13. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत हिरासत की अधिकतम अवधि क्या है.
• 12 महीने
• 6 महीने
• 3 महीने
• 30 दिन
Answer
12 महीने
14. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्य दिए गए हैं.
• 10
• 11
• 12
• 13
Answer
11
15. किसी जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में अधिसूचित करने का अधिकार किसे है.
• संसद
• विधानसभा
• राष्ट्रपति
• सर्वोच्च न्यायालय
Answer
राष्ट्रपति
16. राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति किस अनुच्छेद में प्राप्त है.
• अनुच्छेद 213 में
• अनुच्छेद 214 में
• अनुच्छेद 123 में
• अनुच्छेद 413 में
Answer
अनुच्छेद 213 में
17. साइबर अपराध में दंड का प्रावधान किस विधि के अंतर्गत दिया गया है.
• सूचना का अधिकार अधिनियम
• सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम
• भारतीय दंड संहिता
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम
18. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 संबंधित है.
• धर्म की स्वतंत्रता से
• निजी स्वतंत्रता से
• आर्थिक समानता से
• सामाजिक स्वत्रंता से
Answer
धर्म की स्वतंत्रता से
19. भारत का गणतंत्र का अर्थ है.
• सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है
• भारत में संसदीय शासन व्यवस्था
• भारत में वंशानुगत शासन नहीं
• भारत राज्यों का संघ है
Answer
भारत में वंशानुगत शासन नहीं
20. प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार किससे संबंधित है.
• शरीर से
• संपत्ति से
• शरीर में संपत्ति दोनों से
• इनमें से कोई नहीं
Answer
शरीर में संपत्ति दोनों से
21. भारत के राष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया है.
• संसद में महाभियोग
• प्रधानमंत्री द्वारा महाभियोग
• उप राष्ट्रीय द्वारा महाभियोग
• इनमें से कोई नहीं
Answer
संसद में महाभियोग
22. समवर्ती सूची के अंतर्गत विषय पर किसे विधि बनाने का अधिकार है.
• संघ
• राज्य
• संघ एवं राज्य
• राष्ट्रपति
Answer
संघ एवं राज्य
23. किस मामले में आत्मरक्षा का अधिकार उपलब्ध नहीं होगा.
• लोक सेवक द्वारा किया गया कार्य
• आपराधिक अतिचार को रोकने में
• जंगम संपत्ति की रक्षा में
• उपरोक्त सभी
Answer
लोक सेवक द्वारा किया गया कार्य
24. भारत की केंद्रीय मंत्रिपरिषद उत्तरदायी है.
• राष्ट्रपति के प्रति
• लोकसभा के प्रति
• सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
• प्रधानमंत्री के प्रति
Answer
लोकसभा के प्रति
25. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों का संवैधानिक उपचार प्रदान करता है.
• अनुच्छेद 136
• अनुच्छेद 142
• अनुच्छेद 14
• अनुच्छेद 32
Answer
अनुच्छेद 32
26. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट संबंधित है.
• असंज्ञेय अपराध से
• केवल संज्ञेय अपराध से
• असंज्ञेय अथवा संज्ञेय अपराध से
• इनमें से कोई नहीं
Answer
केवल संज्ञेय अपराध से
27. दहेज लेना और देना किस विधि के अंतर्गत अपराध है.
• दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961
• घरेलू हिंसा अधिनियम
• भारतीय दंड संहिता
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961
28. आत्मरक्षा का अधिकार है.
• अपने शरीर के प्रति अपराध से प्रतिरक्षा
• दूसरे के शरीर की प्रतिरक्षा
• चोरी लूट आदि अपराध से प्रतिरक्षा
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
29. महिला की लज्जा भंग करने से संबंधित हमला दंडनीय है.
• भारतीय दंड संहिता में
• दंड प्रक्रिया संहिता में
• भारतीय संविधान में
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
भारतीय दंड संहिता में
30. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है.
• प्रधानमंत्री
• उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश
• उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
• उच्चतम न्यायालय का पूर्व मुख्य न्यायाधीश
Answer
उच्चतम न्यायालय का पूर्व मुख्य न्यायाधीश

इस पोस्ट में आपको Up Police Test Paper In Hindi ,Online Uttar Pradesh Paper Test In Hindi,Test Paper For Up Police In Hindi Online Up Police Test Paper In Hindi हिंदी में उत्तर प्रदेश पुलिस टेस्ट पेपर, हिंदी में ऑनलाइन उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर परीक्षा, हिंदी में उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए टेस्ट पेपर हिंदी में ऑनलाइन उत्तर प्रदेश पुलिस टेस्ट पेपर से संबंधित टेस्ट दिया गया है. आप इस टेस्ट को देकर अपनी तैयारी का पता लगा सकते हैं कि परीक्षा के लिए आपकी तैयारी कितनी हो चुकी है जितने ज्यादा सवाल यहां पर आप ठीक करेंगे उतनी ज्यादा तैयारी आपकी हो गई है और अगर आप की तैयारी कम हुई है तो रेलवे संबंधित हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी दी गई है उन्हें पढ़ें आपकी तैयारी अच्छे से हो जाएगी.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *