Solved Paper

आरएससीआईटी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

आरएससीआईटी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

RSCIT important question answer – अगर कोई विद्यार्थी RSCIT की परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो ,उसे यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा से संबंधित जानकारी जरुर होनी चाहिए .इसलिए जो उम्मीदवार RSCIT की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rscit कंप्यूटर महत्वपूर्ण सवाल rscit important question pdf RSCIT Model Paper 2019 RS-CIT परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न से संबंधित काफी  प्रश्न उत्तर दिए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

प्रश्न. माऊस है एक….. ?

उत्तर. Input Device

प्रश्न. अगर एक कम्प्युटर में एक से अधिक प्रोसेसर है, तो उसे कहा जाता है ?

उत्तर. Multiprocessor

प्रश्न. ”.com” domain किसका प्रतिनिधित्व करता है ?

उत्तर. Commercial domain

प्रश्न. एमएस एक्सेल मैं पंक्ति ओर स्तम्भ से मिलने को आप क्या कहते है ?

उत्तर. सेल

प्रश्न. खुले हुए विंडोज को मिनीमाइज करने हेतु किस संक्षिप्त कीज़ का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. Windows+M

प्रश्न. पहली पीढी का कम्प्युटर इनमे से किस पर आधारित था ?

उत्तर. Vacume Tubes and Magnetic Drum

प्रश्न. एक मेगा बाइट किस मान के बराबर होता है ?

उत्तर. 1024 किलो बाइट

प्रश्न. WWW का पूरा नाम है ?

उत्तर. World Wide Web

प्रश्न. पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में हाइपरलिंक को इन्सर्ट करने हेतु किस संक्षिप्त कीज़ के संयोग का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. Ctrl+K

प्रश्न. QWERTY पाया जाता है ?

उत्तर. की-बोर्ड लेआउट में

प्रश्न. एक बाइट कितने बिट्स क बराबर है ?

उत्तर. 8 बिट्स

प्रश्न. विंडोज 7 है ?

उत्तर. ऑपरेटिंग सिस्टम

प्रश्न. विंडोज में किसी भी फ़ाइल अथवा फोंल्डर को पूर्ण रूप से मिटाने हेतु, दबाया (press) जाता है ?

उत्तर. Shift+Delete+Enter

प्रश्न. जो समान्य रूप से अवांछित जंक ईमेल का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?

उत्तर. स्पेम

प्रश्न. उपग्रह आधारित संचार में, वीसैट का क्या अर्थ है ?

उत्तर. Very Small Aperture Terminal

प्रश्न. HTML का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. वेब विकास हेतु

प्रश्न. एक्सेल मैं फॉर्मूला किस संकेत से शुरू होता है ?

उत्तर. =

प्रश्न. वाई-फाई का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर. Web Fidelity

प्रश्न. दशमलव संख्या का आधार होता है ?

उत्तर. 10

प्रश्न. कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का घटक है ?

उत्तर. Arithmeatik Logic Unit, Control unit

प्रश्न. ALU का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर. Arithmetic Logic Unit

प्रश्न. एक विशेषज्ञ प्रणाली से ज्ञानाधार (Knowledge base) में शामिल है फैक्ट्स (facts) और ______________ ?

उत्तर. Analysis

प्रश्न. पावर पॉइंट दृश्य जो कि केवल टेक्स्ट (शीर्षक ओर बुलेट) को दर्शाता है?

उत्तर. आउटलाइन व्यू (Outline view)

प्रश्न. Swap space स्थित हो सकती है –

उत्तर. अलग डिस्क विभाजन

प्रश्न. प्राथमिक कुंजी –

उत्तर. प्रत्येक रिकॉर्ड को विशिष्ट रूप से पहचानती है|ऑटो नंबर प्राथमिक कुंजी का एक उदाहरण है|दोहराया नही जा सकता

प्रश्न. ‘स्क्रीन रेजोल्यूशन’ का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. डिस्प्ले के रूप में परिवर्तित करने हेतु

प्रश्न. MS Excel में चयनित सेल्स का फिल्टेरिंग किया जाता है ?

उत्तर. Ctrl+Shift+L

प्रश्न. इनमें से दो कम्प्युटरो के बीच संवाद के लिए आवश्यक है ?

उत्तर. संचार हार्डवेयर|प्रोटोकॉल|संचार सॉफ्टवेयर

प्रश्न. कोन-सा उपकरण एक फोन लाइन पर डिजिटल डाटा भेजने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. (Modem) मॉड़म

प्रश्न. ‘विंडोज मीडिया प्लेयर’ का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. आडिओ व विडियो फ़ाइल को रन (चलाने) करने हेतु

प्रश्न. स्टोरेज युक्ति (Storage device) USB का विस्तारित रूप है ?

उत्तर. Universal Serial Bus

प्रश्न. MS पावर पॉइंट 2010 में डेकोरेटिव टेक्स्ट को इन्सर्ट करने हेतु ………. का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. Word Art

प्रश्न. DBMS का विस्तारित रूप है ?

उत्तर. डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम

प्रश्न. कम्प्यूटर में आंकड़े संग्रहित करने के संदर्भ में निम्न में से कौन सबसे बड़ी इकाई है ?

उत्तर. गीगाबाइट (Gb)

प्रश्न. कम्प्युटर के मामले मे GUI का पूरा नामे क्या है ?

उत्तर. Graphical User Interface

प्रश्न. ‘स्पीकर’ है ?

उत्तर. Output Device

प्रश्न. एक कम्प्यूटर में फंक्शन कीज की कुल संख्या होती है ?

उत्तर. 12

प्रश्न. MS वर्ड में Ctrl+Return का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. Page Break

प्रश्न. आई. एस. पी. का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर. Internet Service Provider

प्रश्न. कौन-सा टोपोलोजी नेटवर्क नही है ?

उत्तर. Spider

प्रश्न. असेंम्ब्ली भाषा किस स्तर की भाषा है ?

उत्तर. निम्न स्तर की प्रोग्रामिंग भाषा

प्रश्न. Calibri है ?

उत्तर. Font

प्रश्न. MS Excel में किसी फंक्शन को इन्सर्ट करने हेतु निम्न में से किस शॉर्ट कट कीज़ का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. Shift+F3

प्रश्न. वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो को शुरू करने हेतु शॉर्टकट कीज़ है ?

उत्तर. Shift+F5

प्रश्न. एक एल्गोरिदम को सबसे बेहतर रूप में वर्णित किया जा सकता है ?

उत्तर. एक समस्या को सुलझाने के लिए पद आधारित प्रक्रिया

प्रश्न. आस्की कोड प्रत्येक करेक्टर स्टोर करने के लिए __________ बिट्स का उपयोग करता है।

उत्तर. 8

प्रश्न. टेलीफोन नेटवर्क की तारो पर डेटा प्रसारण से इंटरनेट प्रदान करने की तकनीक इनमे से कौन-सी है ?

उत्तर. डी. एस. एल.

प्रश्न. MP3 है ?

उत्तर. आडियो कार्य से संबन्धित

प्रश्न. यूनिकोड है ?

उत्तर. 16 बिट कोड

प्रश्न. कम्प्यूटर के मध्य आपसी आंकड़े हस्तांतरण हेतु प्रयोग में आने वाले नियम …….. कहलाते है ?

उत्तर. प्रोटोकॉल

प्रश्न. किसी टेक्स्ट के स्ट्राइक थ्रू का तात्पर्य है ?

उत्तर. टेक्स्ट के बीचों बीच एक रेखा खींचना

प्रश्न. वेब साइड का मुख्य पेज कहलाता है ?

उत्तर. होम पेज

प्रश्न. किस रूप में डेटा कम्प्युटर में संग्रहीत किया जाता है ?

उत्तर. Binary

प्रश्न. किसी भी चयनित टेक्स्ट को रेखांकित करने के लिए, दबाया (press) जाता है ?

उत्तर. Ctrl+U

प्रश्न. लिनक्स (Linux)क्या है ?

उत्तर. ऑपरेटिंग सिस्टम

प्रश्न. एसएमपीएस(SMPS) का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर. switch mode power supply

प्रश्न. किसी एक चलते हुए प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम पर जाने (switch) हेतु दबाया (press) जाता है ?

उत्तर. Alt+Tab

प्रश्न. अगर एक कम्प्युटर अन्य कम्प्युटर को डेटाबेस सेवाएं प्रदान करता है , तो उसे किस रूप में जाना जाएगा ?

उत्तर. Database server

प्रश्न. MS पावरप्वाइन्ट में स्लाइड शो को शुरू करने हेतु शॉर्टकट कीज़ है ?

उत्तर. F5

प्रश्न. रेंडम एक्सैस मेमोरी एक प्रणाली है ?

उत्तर. अस्थायी

प्रश्न. MS पेंट में किसी भी तस्वीर को ………. फॉरमेंट में सुरक्षित नही किया जा सकता ।

उत्तर. AVI

प्रश्न. ”Refresh” करने हेतु key का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. F5

प्रश्न. कोन-सा ऑपरेशन रेम के द्वारा सम्पन्न होता है ?

उत्तर. रीड एंड राइट

प्रश्न. उपयोगकर्ता से डेटा प्राप्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

उत्तर. Form

इस पोस्ट में आपको RSCIT मॉडल पेपर इन हिंदी आरएससीआईटी के प्रश्न उत्तर आरएससीआईटी के क्वेश्चन RSCIT कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न RSCIT Exam Important Questions vmou rscit question paper rscit question paper last year rscit old question paper in hindi rscit question paper with answers pdf से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है.  तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *